सारवां/संवाददाता। प्रखंडस्तरीय स्टेडियम सारवां में युवा कला संस्कृति खेल कूद विभाग के निर्देश पर प्रखंडस्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख फुकनी देवी ने किया। पहला मुकाबला 17 वर्ष आयु वर्ग के कस्तूरबा गांधी विद्यालय व बैजनाथपुर मार्डन एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें एक गोल से कस्तूरबा विद्यालय ने मैच जीता। बालक वर्ग में प्लस टू सारवां व प्लस टू लखोरिया बीच मुकाबला हुआ। जिसमें लखोरिया ने सारवां को एक गोल से परास्त किया। मौके पर शिक्षक बशिष्ठ सिंह कुशवाहा व कपिलदेव के साथ प्रमुख द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। संचालन में संयोजक भोला यादव, उप संयोजक प्रमोद यादव, माही देव, मधु, रेखा, राहित आदि ने अहम योगदान दिया।
गायब बुलेट देवीपुर से बरामद
सारवां/संवाददाता। सारवां पुलिस द्वारा विगत दिन भंडारो से चोरी हुए बुलेट मोटरसाइकिल को देवीपुर थाना क्षेत्र के बेहरोन गांव के समीप ईंट भट्ठे के पास से बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने बताया कि विगत दिन भंडारो के रामानुज पांडे द्वारा घर के दरवाजे पर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा अगल-बगल के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। बुलेट लावारिस हालत में बेहरोन गांव के समीप इंर्ट भट्ठे के समीप खड़ी पायी गयी।
छापेमारी अभियान में 3.5 टन अवैध कोयला पकड़ाया
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस कोलियरी की सुरक्षा में तैनात इसीएल सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ व चितरा पुलिस द्वारा कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए संयुक्त रूप शनिवार की सुबह खून गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे लगभग 3.5 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व अनूप कुमार ने कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कोलियरी के महाप्रबंधक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि खून गांव व आसपास रात के अंधेरे में कोयला चोरी कर जमा कर रखा था। सूचना मिलते ही टीम गठित कर संयुक्त रूप से करवाई की गई। कहा कोयला जब्त करने के बाद कोयला का वजन कराया गया और 10 नंबर कोल डंप में जमा करा दिया गया। इस मौके पर चितरा थाना के एएसआई बी के रविदास, सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे।
एसडीओ के घर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
मधुपुर/संवाददाता। शहर के कुंडु बंगला स्थित चित्रगुप्त कॉलोनी में निवासी बिहार में पदस्थापित एसडीओ नीरज सिन्हा के घर बीती रात चोरो ने हजारों रुपए का जेवरात चुरा लिया। एसडीओ नीरज सिन्हा बिहार के बैशाली जिले के मन्हार अनुमंडल में एसडीओ के पद पर पदस्थापित हैं। इनका आवास मधुपुर के चित्रगुप्त कॉलोनी मोहल्ला में है। शुक्रवार की रात चोर मुख्य द्वार का दीवार फांदकर अंदर घुसे। घर के ग्रिल और गेट में लगे ताला तोड़कर कमरा में प्रवेश किये। घर के ऊपरी फ्लोर के कमरे में रखे अलमीरा के लॉकर को तोडा और जेवरात चुरा लिया । गृहस्वामी घर पर नही थे। गृह स्वामी प्रदीप सिन्हा अपने पुत्र एसडीओ नीरज सिन्हा के यहां गए थे। उनकी पत्नी भी बिहार में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित है। घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी के मामा मुरारी सिन्हा ने इसकी सूचना थाना को दी। चोर द्वारा कितने का आभूषण चुराया गया है। घर के लोग आने पर ही इसका मूल्यांकन करेंगे। सूचना पर मधुपुर एसडीपीओ विनोद रवानी, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा घटनास्थल पहुुंचकर जांच पड़ताल किये। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
दोआब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष को दी गयी श्रद्धांजलि
देवीपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के देवीपुर बाजार में डाकबंगला परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को दोआब क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी, पत्रकार राजेंद्र झा उन्मुक्त के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों ने स्व. झा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया। साथ ही उनके द्वारा किये गये संघर्ष के बारे बारी-बारी से गिना कर याद किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार, जय प्रकाश सिंह, अविनाश महतो, प्रधान संघ अध्यक्ष वरुण राय, राजेश वर्णवाल, सुशील कुमार मोदी, सत्यवान कुमार, राजेश मंडल, डाङ्म रवि शंकर झा, डॉ. चंदन कुमार, हरेराम मंडल, रवि भारती, रिंकू पांडेय, अमन कुमार आर्य, मुकेश आर्य, आनंद झा, अजीत झा, कपिलदेव मंडल, गुलाब मंडल, उत्तम सिंह, पप्पू झा, राकेश झा, पप्पू रमानी, गोपाल सिंह, रंजीत सिंह आदि के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।
दमगढ़ा विस्थापित मोर्चा ने की बैठक, कमिटी का किया विस्तार
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी स्थित दमगढ़ा विस्थापित मोर्चा द्वारा सामूहिक रूप से बैठक आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से कमिटी का विस्तार किया गया। इस मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष गोकुल चंद्र महतो, सचिव वरुण सिंह, सहायक सचिव संदीप शंकर, संगठन मंत्री सौदागर महतो व बाबू बिंदास, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद राय, सहायक कोषाध्यक्ष विकास महतो,कार्यकारी अध्यक्ष नारायण राय, संयुक्त सचिव पूर्व मुखिया श्याम बाउरी व श्रीमंत मिर्धा, उपाध्यक्ष हरीकिशोर कोल, राम प्रसाद कोल व मनोज भोक्ता को मनोनीत किया गया। साथ ही नवगठित कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से मांग किया गया कि यहां के पर्चाधारी विस्थापितों को नौकरी व जमीन का मुआवजा तिलैया पावर ग्रिड के तर्ज पर दिया जाय। आउटसोर्सिंग में मिलने वाली नौकरियों में से दमगढ़ा खनन से प्रभावित दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और भूमिहीन वर्ग के 75 प्रतिशत को रोजगार दिया जाय, यहां के प्रभावित विस्थापितों को रोजगार देने के लिए दमगढ़ा में कोलडंप बनाई जाय, साथ ही नियोजन नीति के तहत विस्थापितों एवं कोलियरी प्रभावितों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाय। मौके पर कार्यकारिणी सदस्य नवल राय, योगेश राय, संजय शर्मा,विमल राय, गुड्डू चौधरी, बद्री दास, ध्रुव तिवारी, पिंटू शर्मा, राजेश महतो, मुन्ना भांड़, रविंद्र महतो, परशुराम कोल, मोहन दास, भगलू बाउरी, किशन दास सहित अन्य उपस्थित थे।
सिकदारडीह में पुलिस-पब्लिक मीटिंग जनसभा का आयोजन
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ पंचायत के सिकदारडीह गांव में पुलिस-पब्लिक जनसभा का आयोजन किया गया। जहां आपसी समन्वय स्थापित करने को लेकर थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमे मुख्य रूप से जमुआ पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी, पंचायत समिति सदस्य बबलू कुमार, बबलू महतो, चितरा थाना के एएसआई सच्चिदानंद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस आमजनों की समस्याओं को सुलझाने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है। आप सभी बेझिझक पुलिस को अपना मित्र समझते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराएं। पुलिस हर संभव आपकी समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करेगी। कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहती है.। इस मौके पर अजय कुमार महतो, प्रवीण कुमार, विक्रम कुमार महतो, राजकुमार महतो, दीपक कुमार महतो, विकास महतो सहित दर्जनों उपस्थित थे।