देवघर/संवाददाता। बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन का दो दिवसीय जेनरल काउंसिल मीटिंग का आयोजन 13 और 14 मई को नंदन पहाड़ स्थित शिल्पग्राम ऑडिटेरियम में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी यूनियन के सदस्यों ने एक प्रेसवर्ता क२ा दी। बताया कि दोनों राज्यों के सभी जिले से 250 जेनरल काउंसिल सदस्य जिला इकाई एक यूनिट पदाधिकारी गण एवं लगभग 65 विभिन्न कंपनी में कार्यरत विक्रय संवर्धन कर्मचारी मीटिंग में भाग लेंगे। कहा कि यूनियन के राज्याध्यक्ष असीम हलदर के द्वारा झंडोतोलन के साथ आरंभ किया जायेगा। मौके पर मुख्य वक्ता ज्ञान शंकर मजूमदार होंगें। बताया कि यह मीटिंग मुख्य रूप से 10 मांगों को लेकर किया जा रहा है। मौके पर महामंत्री शशि प्रकाश, उपाध्यक्ष देवाशिष, सचिव मनोज कुमार चौधरी, महासचिव शशि प्रकाश, संयुक्त महा सचिव केडी प्रताप, अनुपम कुमार, पंकज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
गोलीबारी कांड : सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य सड़क पर झौंंसागढ़ी के पास गुरुवार की देर शाम को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोेलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों की पहचान को लेकर शुक्रवार को नगर थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास एवं शहर के कई इलाकों में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी थी। वहीं तकनीकी सेल के सहारे अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, एसआई रविन्द्र सिंह, एएसआई मनोज पासवान सदलबल शुक्रवार की सुबह सबसे पहले घटनास्थल पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।
क्या है पूरा मामला : बताते चलें कि गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे के आसपास एक बाइक पर सवार दो अपराधी मंदिर मोड़ कि ओर से झौंसागढ़ी स्थित नंदी भवन के पास पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस दौरान अपराधियों ने करीब सात राउंड फायरिंग किया। सूत्रों ने बताया कि अपराधी एक बाइक से दो अपराधी नंदी भवन के पास पहुंचे और बाइक को रोक दिया और गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज करने के बाद नंदी हाउस को टारगेट करते हुए दोनों अपराधी आराम से फायरिंग कर बाइक से फरार हो गये। गोली चलते ही भयभित होकर सड़क के दोनों तरफ के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान का शटर गिरा दिया।