सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बाजार झौंसागढ़ी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में लूटपाट करने की नीयत से आए अपराधियों की मनसा विफल हो गयी। बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा जब पिस्टल से फायर करने का प्रयास किया गया तो फायर ही नहीं हुआ। उसके बाद वह फरार हो गए। मामले को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि दिन के 11:30 बजे के आसपास तीन नकाबपोश अपराधी बैंक में घुस गए। पहले एक थैला कुर्सी पर रखा और उसमें से कुछ सामान निकाला। इसके उपरांत कैश काउंटर के पास हवा में दो फायर करने का प्रयास किया जो नहीं हुआ। दूसरे अपराधी ने भी शाखा के मुख्य गेट पर भी फायरिंग करने का प्रयास किया लेकिन गोली नहीं चली। सारी कोशिश नाकाम होने के बाद सभी अपराधी बैजनाथपुर की ओर भाग गये। सारा मामला बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जानकारी मिलते है नगर थाना पुलिस बैंक शाखा पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
इरफान अंसारी की विधायकी समाप्त होनी चाहिए : किशोरी
देवघर/नगर संवाददाता। नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने कहा कि जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने फिल्म के बहाने तोड़फोड़ की धमकी दी है। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष को सोशल मीडिया में जारी उसके वीडियो के आधार पर स्वत: संज्ञान लेकर उसकी विधायकी रद्द करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए इरफान अंसारी ने अनेक हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया है। इसके अलावा लाखों रुपये की ब्लैक मनी के साथ कोलकाता में गिरफ्तार हुआ था। विधायक इरफान अंसारी द्वारा केरल स्टोरी नामक फिल्म का विरोध करना यह बतलाता है कि उसके संबंध लव जिहादियों एवं उसके पाकिस्तानी आकाओं से हैं। वह समाज के सामने सच्चाई नहीं आने देना चाहते हैं और गजवा-ए-हिंद के लिए काम कर रहा है। नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने चेतावनी दी है कि अगर इरफान अंसारी और उसके गुंडों ने किसी तरह की तोड़फोड़ मचायी तो उसका मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा।