- झांसा देकर दोनों को कार में बिठकार दिया घटना को अंजाम
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक के पास झांसे में लेकर एक मजदूर दंपति से 11 हजार नगद, मोबाइल एवं आधार कार्ड की ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डहरनी निवासी अजय महतो ने आवेदन देकर नगर थाना में शिकायत की है। कहा है कि दोनों पति-पत्नी लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं। शनिवार को लुधियाना से चलकर अकाल तख्त एक्सप्रेस से जसीडीह स्टेशन पर उतरा। जैसे ही स्टेशन के गेट के बाहर निकला एक अनजान व्यक्ति ने उससे सारी जानकारी ले ली। अनजान व्यक्ति ने उससे कहा कि वह भी गोड्डा के मखानी जाएगा। उससे कहा कि एक मुखिया की मौत हो गई है, इसलिए गाड़ी बंद है। अनजान व्यक्ति ने उसे झांसे में ले लिया और उसने अपनी गाड़ी को सरकारी गाड़ी बताते हुए बैठा लिया। उक्त वाहन में पहले से दो व्यक्ति सवार थे। जब सत्संग चौक के पास पहुंचा तो अनजान ने कहा कि कितना रुपया पैसा और कागजात है जमा करो उसकी जांच कराना है। कहा है कि उसके और उसकी पत्नी के पास 11 हजार नकद दो आधार कार्ड और एक मोबाइल था उसे दे दिया। उपरांत दोनों को वहीं पर उतार कर एक काला बैग थमाते हुए कहा कि वे सभी जांच कराकर लौट रहा है। काफी देर इंतजार करने के बाद जब नहीं लौटा तो उसने काले बैक को खोल कर देखा। बैग में दो बोतल पानी और एक रुमाल में बांधा हुआ पेपर था। तब उसे ठगी कर लिए जाने का एहसास हुआ। उपरांत वह थाना पहुंचा और इसकी शिकायत दी। नगर पुलिस आवेदन लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
- बैंक खाता व क्रेडिट कार्ड बंद हो जाने की बात कहकर करते थे ठगी
देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पथरड्डा ओपी क्षेत्र से छह साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। इनके पास से छह मोबाइल और 14 फर्जी सिम बरामद किए गए हैं। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि यह सभी अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक का पदाधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम, खाता व क्रेडिट कार्ड बंद होने एवं उसे चालू कराने के लिए सीरियल कॉल करते थे। उपरांत उपभोक्ता को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी कर लेते थे। बताया कि गिरफ्तार सुभाष दास पूर्व में भी दो मामले में जेल जा चुका है। उनके पास से जब्त हुए मोबाइल में 10 क्राइम लिंक पाए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार : जेल गए साइबर अपराधियों में रविकांत महरा, दीनानाथ सुमन, देवराज कुमार दास, उपेंद्र कुमार दास, विवेक कुमार दास सभी ग्राम बरदेही थाना पथरअड्डा ओपी तथा सुभाष दास ग्राम लखनुआ थाना मधुपुर का रहने वाले है।
श्रद्धालु के वाहन का लॉक तोड़कर 20 हजार नकद, एटीएम व आधार कार्ड की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित आनंद मार्ग पथ पर खड़ी एक श्रद्धालु के वाहन का लॉक खोलकर उसमें रखे बैग की चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बिहार के रोहतास जिला के दिनारा थाना क्षेत्र के नौवां गांव निवासी प्रियांशु कुमार चंदू ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा कि 22 तारीख की सुबह 2:45 बजे देवघर बाबा मंदिर दर्शन करने आया था। निजी वाहन को नाका पर तैनात पुलिस के निर्देश पर नगर निगम ऑफिस परिसर के पास आनंद मार्ग पथ पर वाहन को खड़ी कर दर्शन के लिए चला गया। जब वापस लौट कर आया तो देखा कि वाहन के गेट के लॉक के साथ छेड़छाड़ किया हुआ है। वाहन के अंदर रखे तीन मोबाइल, कपड़ा सहित बैग पर्स जिसमें 20 हजार नकद, एटीएम एवं आधार कार्ड की चोरी कर ली गई है। आवेदन लेकर नगर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
39 पीस कछुआ के साथ तीन हिरासत में
- पूछताछ करने में जुटी वन विभाग की टीम
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा मुख्य गेट गौरीपुर के पास एयरपोर्ट की पुलिस ने कछुआ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ कर कुंडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इनलोगों के पास से 39 पीस कछुआ बरामद किया गया है। इधर कुंडा पुलिस द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम कुंडा थाना पहुंचकर बरामद कछुआ को जब्त कर धराये तीनों तस्कर से पूछताछ करने में जुटी है। कछुआ के साथ हिरासत में लिये गये लोगों का नाम रूबीलाल मुर्मू, चरण मुर्मू और बिरासल हांसदा है जो देवीपुर थाना क्षेत्र के बिहराकटा के रहने वाला है। वन विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतने सारे कछुआ को कहां लेकर जा रहे थे। बताया जाता है कि शनिवार को बोरे में भरकर ये सभी एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब इनकी जांच की तो बोरे में कछुआ बरामद किया गया। एयरपोर्ट पुलिस ने इसकी जानकारी कुंडा थाना पुलिस को दी। इधर वन विभाग की टीम बरामद कछुए की जांच में जुट गयी है।
महिला के खाते से 9320 रुपए उड़ाये
देवघर/संवाददाता। दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबधा निवासी एक महिला से 9320 रुपए की साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर निशा कुमार पति राहुल कुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। कहा है कि उसके पति जसीडीह एसओ में पोस्टमैन के रूप में कार्यरत हैं। वह भी पति के साथ देवघर में ही रहती है। उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे अपने झांसे में लेकर बैंक का डिटेल ले लिया और ग्रामीण बैंक के खाता से दो बार में 9320 रूपये की अवैध निकासी कर लिया। इधर साइबर थाना पुलिस आवेदन लेकर छानबीन में जुट गयी है।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 22 पुलिसकर्मी निलंबित
देवघर/संवाददाता। श्रावणी मेला के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले 22 पुलिस कर्मियों को एसपी सुभाष चन्द्र जाट के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। निलंबित हुए पुलिसकर्मियों में सअनि सुशांत लकड़ा गढ़वा जिला बल, सअनि उग्रीव पासवान रांची जिलाबल, सअनि अक्षयवर राम, सिमडेगा जिलाबल, आरक्षी सुमंत यादव बोकारो जिलाबल, आरक्षी सत्येंद्र कुमार रांची जिलाबल, आरक्षी अमित गौरव देवघर जिलाबल, हवलदार अनुज कुमार सिमडेगा जिलाबल, आरक्षी शम्भू कुमार गिरीडीह जिलाबल, आरक्षी पप्पू कुमार यादव जेप-03 गोविंदपुर धनबाद, आरक्षी सुखनाथ प्रधान लोहरदगा जिलाबल, आरक्षी चंदन कुमार सांडिल्य बोकारो जिला बल, आरक्षी फैयाज अहमद, विशेष शाखा, आरक्षी मो शाहीद अंसारी धनबाद जिला बल, आरक्षी अरशद अजीज गिरिडीह जिलाबल, आरक्षी अशोक कुमार दिग्वार सिमडेगा जिलाबल, आरक्षी पतरस मलतो जेप-5, आरक्षी विनोद कुमार महतो प्रशिक्षण केंद्र नेतरहाट, आरक्षी दुखराज ऊराव धनबाद जिला बल, आरक्षी बिरसु उरांव बोकारो जिलाबल, आरक्षी उमेश कुमार बोकारो जिला बल, आरक्षी बुदीराम बास्की जामताड़ा जिलाबल, आरक्षी अनुज कुमार सिमडेगा जिलाबल का नाम शामिल है।
दवा का ओवरडोज लेने पर महिला गंभीर
देवघर/संवाददाता। दवा का ओवरडोज लेने से एक महिला गंभीर हो गयी। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का नाम मीना देवी पति लोचन दास है जो गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पतरोडीह की रहने वाली है। बताया जाता है कि पारिवारिक विवाद में आवेश में आकर उसने घर में रखे दवाई का ओवरडोज ले लिया। जिससे उसकी हालत गंभीर होने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिये पहले महेशमुंडा स्थित सीएचसी ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया। परिजन उसे शनिवार की शाम को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।