- आज पुस्तकालय चार मंजिला बन चुका है और देवघर के लिए वरदान साबित हो रहा है : रीता
देवघर/नगर संवाददाता। गुरुवार को महिला समाजसेवी सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया डॉ अंबेदकर पुस्तकालय देवघर पहुंची और ज्ञान दान राशि के रूप में 11000 रुपए का अंशदान देते हुए प्रतिवर्ष इतनी राशि का अंशदान देने की घोषणा की। बता दें कि नगर निगम की पूर्व जोनल चेयरमैन सह वार्ड नंबर-3 की निर्विरोध पार्षद चुने जाने वाली रीता चौरसिया पुस्तकालय पहुंचने के बाद अध्यनरत छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। पीएम नरेंद्र मोदी नया भारत का निर्माण करने के लिए युवक व युवतियों पर विशेष ध्यान दिया है। जिससे आज नये भारत व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर के सपनों का भारत की झलक देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है। देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति के रूप में विराजमान है। वहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर महिलाओं के लिए मुक्तिदाता है, उनकी प्रेरणा आप सबों के साथ है। आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। आप जब नि:संकोच मुझसे सीधे संपर्क कर सकती हैं। मौके पर पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद लंकेश व सदस्य राजकुमार वर्णवाल से मिलकर ज्ञानदान की राशि समर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे पति शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरके चौरसिया प्रारंभ से इस पुस्तकालय से जुड़े हुए है। आज हमें यह देख कर खुशी हो रही है कि यह पुस्तकालय चार मंजिला बन चुका है और देवघर के लिए वरदान साबित हो रहा है।
-शिव शक्ति महायज्ञ का सातवां दिन
श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों आकर्षक झांकी से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी के यज्ञ मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ के सातवां दिन रात्रि में श्रीधाम वृंदावन से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन एवं आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। मौके पर कलाकार उत्कर्ष पांडेय, प्रशांत वाजपेयी व लकी वाजपेयी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत, कृष्णा कृष्णा मुकुंद जनार्दनाए… भजन से किया। उसके बाद उन्होंने चारों धाम से निराला ब्रज धाम दर्शन कर लो… भजन के साथ झांकी की प्रस्तुति की। जिसमे भगवान श्री कृष्ण के साथ गोपियां नित्य करती है। जिसे देखकर उपस्थित श्रोतागण भावविभोर हो गए। साथ ही उन्होंने मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है कृष्ण मेरा प्यारा गोविंद बड़ा प्यारा है…, तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा…, राधा रानी को हमारी श्यामा प्यारी को…सहित कई भजन के साथ आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार, पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव के अलावे सभी यज्ञ समिति के सदस्य गण व बड़ी संख्या दर्शक उपस्थित थे।
युवक तीन दिन से लापता, थाना में की गई शिकायत
चितरा/संवाददाता। चितरा के पांडेय टोला निवासी भोलानाथ पांडेय का 30 वर्षीय पुत्र योगेश्वर पांडेय पिछले तीन दिनों से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिलने पर लापता युवक के पिता भोलानाथ ने चितरा थाना में लिखित शिकायत की है। लिखित आवेदन के अनुसार योगेश्वर बीते 29 मई दोपहर को घर से निकला, जो फिर अभी तक वापस घर नहीं आया है। बताया कि लापता युवक योगेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं है। इस संबंध युवक के खोजबीन के लिए थाना में लिखित आवेदन देकर पीड़ित पिता ने बरामदगी की गुहार लगाया है।
भाजपा कार्यकर्ता के गृह प्रवेश पूजा में पहुंचे विधायक
मारगोमुंडा/संवाददाता। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मार्गोमुंडा निवासी संतोष बरनवाल के गृह प्रवेश में भाजपा के कई नेता मार्गोमुंडा पहुंचे। जहां मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सह देवघर विधायक नारायण दास सहित जिला महामंत्री अधिर भैया, जिला उपाध्यक्ष सचिन रवानी, प्रखंड अध्यक्ष गुलाब मंडल के अलावे क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता पहुंचकर उन्हें बधाई दी।
आदिवासी किशोरी की अपहरण की शिकायत
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 11 वर्षीय किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब है। गुरुवार को लापता किशोरी के पिता ने बुढ़ई थाना में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि पिछले माह 25 मई को उनकी बेटी दोपहर एक बजे घर में रखे कपड़ा और पैसे लेकर चली गई और गुम हो गई है। घर वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गयी। रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। वह हिंदी भाषा नहीं समझती हैं। सिर्फ अपनी मातृभाषा संथाली को समझ पाती है। इस मामले में उन्होंने अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई है।
20 सूत्री अध्यक्ष ने बालू समस्या को लेकर डीएमओ को सौंपा पत्र
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष इश्तियाक मिर्जा ने बालू की समस्याओं को लेकर जिला खनन पदाधिकारी को पत्र सौंपा। बताया कि सारठ के रानीगंज घाट जो जेएसएमडीसी द्वारा संचालित है। सारठ और पालोजोरी प्रखंड के लिए सिर्फ इसी घाट से बालू का उठाव होता है। वहीं इनका कहना है कि इस घाट से बालू का उठाव कर यार्ड में ठेकेदार द्वारा स्टॉक किया जा रहा है। यही एक घाट है जिसके बालू से सारठ और पालोजोरी प्रखंड के विकास का काम हो रहा है तथा ग्रामीण भी इसी घाट के बालू से अपने घरो में काम कर रहे है। वहीं 10 जून से एनजीटी लागू हो जाने के बाद बालू का उठाव बंद हो जाएगा। ऐसे में रानीगंज के बालू स्टॉक यार्ड से पूर्व की भांति ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव कराया जाय ताकि क्षेत्र में विकास काम बाधित नहीं हो। साथ ही ट्रक और हाइवा से बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह डीएमओ से किया है।