-जिला क्रिकेट अंडर-16 टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम संत जेवियर स्कूल बी के बीच मैच खेला गया। माही स्पोर्ट्स येलो ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 01 विकेट पर 211 रन बनाए। आदित्य ज्ञान ने 101 और शोएब अंसारी ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली। संत जेवियर स्कूल बी के गेंदबाज आयुष राज ने 01 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी संत जेवियर स्कूल बी की टीम 18.5 ओवर में 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई। मीत कुमार ने 12, भारत भूषण ने नाबाद 21 व शिवम ने 13 रनों की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स येलो के गेंदबाज उमर फारूक, तौसीफ अंसारी, देव तुरी ने 2-2 व वमीक नईम व विष्णु ने 1-1 विकेट लिया। माही स्पोर्ट्स येलो ने 110 रनों से जीत हासिल की। माही स्पोर्ट्स येलो के खिलाड़ी आदित्य ज्ञान को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सूर्या स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के ऑर्थोपैडिक सर्जन डॉ. सुमन ने आदित्य ज्ञान को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग अशफाक आलम और प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, अमित तिवारी, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, जुनैद सहित अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि 29 नवंबर को महतो बागान बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच मैच खेला जाएगा।
पत्नी ने पति पर कार्रवाई की लगाई गुहार
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के चानन, छोटा लोहंडा निवासी लक्ष्मी कुमारी ने थाना में आवेदन देकर पति वीर कुमार मुंडा पर उनकी पैतृक जमीन बेच कर 30 लाख रुपया हड़प लेने की शिकायत की है। आवेदन में बताया कि उसका विरोध करने पर उसके पति ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर उसका हाथ काट दिया था। 26 नवंबर को ससुर नरेश मुंडा व उसके भाई राजकुमार मुंडा अपने सहयोगियों के साथ आकर केस उठा लेने की बात कहते हुए केस नहीं उठाने पर जान से मार देने की धमकी दी। उसके भाई लक्ष्मण मुंडा के साथ भी मारपीट की और उसे भी जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने व जान व माल रक्षा की गुहार लगाई है।
दीपिका पांडेय को मंत्री बनाने की मांग
साहिबगंज/संवाददाता। युवा कांग्रेस के संयोजक सह महागामा विधानसभा प्रभारी संतोष स्वर्णकार ने कांग्रेस आला कमान से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह को कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार में दीपिका पांडेय सिंह को अल्प समय के लिए कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया था। कुछ ही महीनों में झारखंड के हर जाति, वर्ग के लोगों के लिए उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। उनके कार्यकाल में कांग्रेस एवं झारखंड सरकार को मजबूती एवं लोकप्रियता मिली।
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए निकली जागरुकता रैली
साहिबगंज/संवाददाता। जिले में पिछले डेढ़ साल में लगभग 221 बाल विवाह रुकवाने वाली गैर सरकारी संगठन मंथन ने गुरुवार को जिले भर में जागरुकता रैली निकाली। रैली में बाल विवाह पीड़िताओं, सरकारी अफसरों, पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शामिल आमलोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। अभियान में तीस हजार, पाच सौ छप्पन लोग शामिल हुए। सभी हितधारकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे।
शैक्षणिक संस्थानों में प्रेरणाप्रद कक्षा आयोजित करेगा गायत्री परिवार
साहिबगंज/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार दिसंबर में जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रेरणाप्रद कक्षाएं आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिला भर के विद्यालय, महाविद्यालय में सघन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिला समन्वयक राजकिशोर राय ने बताया कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के संरक्षण में स्थापित देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से तीन बहनों एवं तीन भाइयों की दो टोलियां शैक्षणिक संस्थानों में प्रेरणाप्रद कक्षाएं लेंगी। अभियान को सफल बनाने में उपजोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह, संजीत कुमार चौधरी, हरिहर प्रसाद मंडल, सत्यदेव प्रसाद सिंह, शिवशंकर निराला, सरिता पोद्दार, संगीता कुमारी, करुणामई भारती लगे हैं।
लोजपारा की ओर से मनाया गया स्थापना दिवस
साहिबगंज। संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का 25वां स्थापना दिवस शहर के गुल्ली भट्टा स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान के नेतृत्व में मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काट कर पार्टी की नीति और सिद्धांत पर चर्चा की। साथ ही चतरा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी को मिली जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिला करके खुशी का इजहार किया। मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप पासवान, नगर अध्यक्ष नितेश गुप्ता, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रीता पासवान, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रचना देवी, आईटी सेल के जिला अध्यक्ष विकास स्वर्णकार, जिला सचिव अनिल प्रामाणिक, किसान मोर्चा के जिला सचिव विंध्याचल निषाद व अन्य मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नवयुवक गंभीर
राजमहल/तीनपहाड़। संवाददाता। बभनगामा-बोरियो मुख्य सड़क पर बभनगामा गांव के समीप गुरुवार को बाइक दुर्घटना में दो नवयुवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। तीनपहाड़ थाना पुलिस ने लहूलुहान अवस्था में दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। मिली जानकारी के अनुसार छोटा खुटहरी निवासी केशव राय का पुत्र दीपक राय (20) और छोटा पड़रिया निवासी बटेश्वर यादव का पुत्र पिंटू कुमार यादव (20) दोनों एक मोटरसाइकिल में सवार होकर गोड्डा से वापस घर लौट रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों दोनों का इलाज कर रहे हैं। तीनपहाड़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जन वितरण दुकानदारों के साथ डीएसओ ने की बैठक
राजमहल/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में डीएसओ झुनू मिश्रा ने प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों के साथ गुरुवार को बैठक की। इस दौरान सीओ सह प्रभारी बीडीओ युसूफ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड बनाने को लेकर उनके आधार कार्ड का कलेक्शन करने, सभी कार्डधारियों का या उसके मेंबर का बायोमेट्रिक, ई-केवाईसी कराने, नवंबर के राशन का वितरण सहित अन्य विभागीय निर्देश डीलरों को दिया गया। मौके पर अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे। इधर डीएसओ ने तालझारी प्रखंड कार्यालय सभागार में भी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक की। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम सुमन प्रसाद, एजीएम अब्दुल सलाम सहित सभी डीलर उपस्थित थे।
अवैध खनन मामले में दूसरे दिन भी सीबीआई ने की जांच-पड़ताल
साहिबगंज/मंडरो/संवाददाता। अंचल क्षेत्र के दामिन भिट्ठा मौजा स्थित पत्थर व्यवसायी संजय जायसवाल के जय माता दी स्टोन वर्क के लीज माइंस पर सीबीआई की 06 सदस्यीय टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ अवैध खनन की जांच को लेकर पहुंची। इस दौरान सीबीआई की टीम ने लीजधारक संजय जायसवाल के लीज से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर माइंस क्षेत्र की मापी का मिलान किया। बताया जाता है कि सीबीआई की टीम आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले गई।
सीआरएम टीम ने दूसरे दिन अस्पतालों का किया निरीक्षण
-सहिया, ग्रामीणों और अस्पताल में इलाजरत मरीजों से ली जानकारी
पंच टीम/साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए साहिबगंज पहुंची कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने दूसरे दिन गुरुवार को अलग-अलग बंट कर काम किया। एक टीम सिविल सर्जन कार्यालय व अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की। वहीं दूसरी टीम बरहेट सीएचसी, आयुष्मान, आरोग्य मंदिर, पचकठिया एससी, फुलबंगा पीएचसी, कुपोषण उपचार केंद्र व अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा कर वहां स्वास्थ्य कार्यक्रमों, सेवाओं का अवलोकन किया। वहीं अस्पतालों में इलाजरत मरीजों व ग्रामीण इलाकों में सहिया व ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा की। तीसरी टीम करणपुरातो व वृंदावन आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन, और वित्तीय प्रबंधन जैसे कई विषयों की जानकारी ली।
सदर अस्पताल की घंटों की जांच-पड़ताल
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने देर रात सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने आईपीडी, ओपीडी, मॉड्यूलर ओटी, जेनरल ओटी, सभी महिला-पुरुष वार्ड, बर्न वार्ड, अस्पताल परिसर, एक्सरे रूम, जांच घर, अल्ट्रासाउंड, एआरटी, ब्लड बैंक व अन्य व्यवस्था की घंटों जांच-पड़ताल की। इस दौरान मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली।
कौन-कौन थे निरीक्षण में
निरीक्षण में सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, सीआरएम टीम में तमिलनाडु की डॉ. प्रिया वसंथा कुमारी, जयपुर के डॉ. रतन वर्मा, डॉ. मनप्रीत सिंह, डॉ. दीक्षा महाजन, डॉ. मिथुन दत्ता, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अंकुर पुनिया, राज्य स्तरीय टीम में एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ. कमलेश कुमार, एनएचएम स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अनिमा किस्कू, गुंजन खालको, मनीर अहमद, सुमित रंजन, सागर दास, अतिंद्र उपाध्याय, देवाशीष जाना, डॉ अनुज कुमार मंडल शामिल थे।
किसान खेतों में अनाज के साथ अब करेंगे बिजली उत्पादन
साहिबगंज/संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में गुरुवार को पीएम कुसुम योजना घटक पांच पर आधारित किसानों के लिए जागरुकता कार्यशाला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉ. बीके मेहता की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन कौशल इंडिया के प्रशिक्षक संजय कुमार सिंह, कृविकें वैज्ञानिक डॉ. बीके मेहता, विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार, वैज्ञानिक डॉ. माया कुमारी सहित अन्य ने किया। विद्युत अभियंता ने कहा कि किसान अपने खेतों में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन कर सकते हैं। वहीं विद्युत विभाग को भी बिजली बेच सकते हैं। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। मौके पर किसान शंकर महतो, अजय मंडल, मिट्ठू कुमार भगत, माला साहा, अजय कुमार, प्रमिला हेंब्रम, देवव्रत साहा सहित अन्य मौजूद थे।