पाकुड़/संवाददाता। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से 26 नवंबर, 2024 से देशव्यापी चलाई जा रही संविधान रक्षक अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शहर स्थित कांग्रेस भवन में सोमवार देर शाम विधायक निशात आलम ने कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। नव निर्वाचित विधायक निसात आलम ने उपस्थित कांग्रेस जनों को कहा कि कांग्रेस की ओर से 26 नवंबर, 2024 से 26 दिसंबर, 2024 तक चलाई जा रही देश व्यापी संविधान रक्षक अभियान महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें सभी कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने संविधान के महत्व की जानकारी दी। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं की समस्याओं से भी रू ब रू हुई। बिजली, पानी, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या शामिल थी। वहीं बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार ने विधायक को आश्वस्त किया कि अभियान की सफलता में सभी कार्यकर्ता तन मन से लगे रहेंगे। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनसारुल हक, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, एएस गांगुली, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास, पप्पू गंगवानी, रामविलास महतो, कृष्ण यादव, नगर अध्यक्ष वंशराज गोप सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
-मशरूम व्यवसाय कर आय में की जा सकती है वृद्धि : विरेंद्र
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से आयोजित 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को वरिष्ठ संकाय आरसेटी अमित कुमार बर्धन और पलाश, जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक, आजीविका विरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिए। बर्धन ने दीदियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने दीदियों को व्यवसाय करने के लिए यथासंभव बैंक से सहायता करने की बात कही। प्रशिक्षण का लाभ उठा कर व्यवसाय शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्ध होना जरूरी है। विरेंद्र कुमार ने कहा कि मशरूम की खेती व्यवसाय है, जिसकी मांग बाजार में बहुत अधिक है। इसका व्यवसाय कर आय में वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने मशरूम से संबंधित विभिन्न प्रकार की तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ आरसेटी की ओर से प्रतिनियुक्त अधिकारी अरुणनाथ तिवारी और विजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षक स्नेहली हेंब्रम थी। समापन कार्यक्रम के मौके पर संकाय बापी दास, कार्यालय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद थे।
जख्मी बाइक चालक की स्थिति बनी है चिंताजनक
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य सड़क स्थित नारायणगढ़ गांव के पास सोमवार को बाइक-साइकिल की आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक की पहचान पाकुड़िया थाना क्षेत्र के दलदली गांव निवासी 30 वर्षीय जुनास हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर भिजवाया। डॉ. अपूर्वा हर्ष ने स्वास्थ्य कर्मी ज्योतिष पासवान और अजय कुमार के साथ जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कर सिर में लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। जख्मी के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार जुनास हेम्ब्रम घर से बाइक से पाकुड़ जा रहा था। इसी दौरान नारायणगढ़ के पास एक साइकिल चालक के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक चालक जख्मी होकर सड़क पर गिर गया। इस घटना में साइकिल चालक को भी हल्की चोट लगी है। उसका नाम-पता नहीं चल पाया है। डॉक्टर के अनुसार जख्मी व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसकी स्थिति चिंताजनक है।
मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने किया सड़क जाम
-ग्रामीणों ने डंपर जाम कर उचित मुआवजा की मांग की
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के पोखरिया कोल माइंस रोड किनारे बाइपास सड़क सुनटोला के पास सड़क पर गई जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में मुआवजा की मांग को लेकर रैयतों ने सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार सुनटोला निवासी कुछ रैयतों के बीच अपनी जमीन बाइपास सड़क निर्माण के दौरान ली गई थी, जिसका मुआवजा कुछ रैयतों को मिला और कुछ को मिलने की बात को लेकर आपस में ही विवाद हो गया और यह मामला माइंस सड़क तक पहुंच गया और फिर ग्रामीणों ने डंपर जाम कर उचित मुआवजा की मांग करने लगे। वहीं जाम की खबर सुनते ही एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, सीआई उपेंद्र यादव समेत अन्य पुलिस बल जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या को गहनता से सुनी। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया। दोनों पक्षों के लोग अपनी जमीन होने का दावा करते रहे। समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था और प्रशासन दोनों पक्ष के लोगों के साथ सफल वार्ता का प्रयास जारी रखे थे।
अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया गया नोटिस
हिरणपुर/संवाददाता। अंचल प्रशासन लिट्टीपाड़ा ने सोमवार को हिरणपुर बाजार के अन्य जगहों में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को नोटिस थमाया। अतिक्रमण को लेकर बीते रविवार को प्रशासन ने बाजार स्थित सुभाष चौक से वन विभाग कार्यालय तक सड़क की दोनों ओर दामिन डाक बंगला परिसर के अतिक्रमण को, दो बुलडोजर से हटाया गया। अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया के नेतृत्व में कर्मियों ने मिशन पथ, बाजार की सभी गलियों में स्थित दुकानों में जाकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया। कहा कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्रशासन की ओर से हटा दिया जाएगा। उधर सरकारी नाला के ऊपर बनाये गए अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया। बहरहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मची हुई है। हिरणपुर बाजार को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किये जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
एमडीएम मद की राशि का किया गया अंकेक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में सोमवार से सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का अंकेक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। रांची से आए अंकेक्षण दल ने 2020-21, 2021-22 और 2022-23 में एमडीएम राशि की आय व व्यय का लेखा जांच की गई। सोमवार को हिरणपुर, हाथकाठी, बरमसिया सहित 24 विद्यालयों की जांच की गई। जिसमें एमडीएम पंजियों में अंकित आय- व्यय का मिलान किया गया। बीईईओ रफीक आलम ने कहा कि बीते तीन वर्षों की एमडीएम मद की राशि का अंकेक्षण किया जा रहा है। बारी-बारी से सभी विद्यालयों का अंकेक्षण होगा।
पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में पुत्र घायल
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। प्रखंड के लखी मंदिर टोला के रहने वाले लक्ष्मण भगत और उनके पुत्र राजू भगत में विवाद हो गया। इस विवाद में राजू भगत घायल हो गया। वहीं राजू भगत ने थाना में लिखित रूप से शिकायत दी है। उसने उल्लेख किया है कि अपने घर के छत पर काम करवा रहा था तभी अचानक उनके पिता लक्ष्मण भगत, लक्ष्मी देवी, चांद बाबू उनके घर में घुस गए और गाली-गलौज, धक्का-मुक्की करते हुए काम बंद करवाने लगे। वह कुछ समझ पाता तब तक लक्ष्मण भगत और रोशन कुमार उन्हें पीछे से आकर पकड़ लिया। बगल में रखे लोहे के रॉड से चांद बाबू कुमार ने सिर में प्रहार कर दिया। जिससे वह लहू-लुहान हो गया और उनके गले से करीब 10 ग्राम सोने का चेन चांद बाबू ने छीन लिया। आवेदन में उल्लेख किया है कि जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने आई तो उसे भी सभी लोगों ने पकड़ कर मारपीट करते हुए गाली-गलौज किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
-694 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच
पाकुड़/संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डिस्ट्रक्टि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पाकुड़ एवं डिस्ट्रक्टि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जहां 694 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। मेडिकल टीम ने विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें खानपान समेत कई आवश्यक सलाह दी। साथ ही बच्चों को नि:शुल्क दवा भी दिया। उपायुक्त ने डिस्ट्रक्टि सीएम गर्ल्स स्कूल में लग रही कक्षाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने चौथी कक्षा में जाकर बच्चों को अंग्रेजी एवं गणित विषय का पाठ पढ़ाया। उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों से अंग्रेजी से संबंधित सवाल भी किए। बच्चों ने सवाल का सही से जवाब दिए। उपायुक्त ने बच्चों का जवाब सुन कर बच्चों को बधाई दी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, प्रधानाध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे।
जांच के क्रम में सभी पेट्रोल पंप की गुणवत्ता सही पायी गयी
पाकुड़/संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार जिले के तीन पेट्रोल पंप जिसमें मदनलाल गौरी शंकर पेट्रोल पंप पियादापुर, रिलायंस पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटर अंबेडकर चौक पाकुड़ का निरीक्षण जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, जिला माप तौल पदाधिकारी आलोक कुमार, पणन सचिव संजय कश्यप, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम के संयुक्त दल ने तीनों पेट्रोल पंप की जांच की। जांच के क्रम में सभी पेट्रोल पंप की गुणवत्ता सही पायी गयी। साथ ही सभी पेट्रोल पंप से सैम्पल संग्रह किया गया जिसका अग्रेतर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।