जांच में बेहतर इलाज के लिए दो रोगियों को किया गया रेफर
देवघर/नगर संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेद दिवस पर देवघर डेंटल क्लिनिक परिसर में डॉक्टर दंपति की ओर से बुधवार को नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर की अगुवाई कर रहे जाने माने डेंटल चिकित्सक डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित शिविर में 40 लोगों का नि:शुल्क जांच किया गया। जिसमें कई का उपयुक्त इलाज किया गया। साथ ही दो ऐसे मरीज थे जिनमें गंभीर बीमारी के संकेत मिल रहे थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। साथ ही उन्हें उन इलाजरत को जहां तक संभव हो मदद करने की बात कही। उन्होंने ने लोगों को समाजिक दायित्व को याद कराते हुए बताया कि 31 मई पूरा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाता है। इस अवसर पर शहर को नशा मुक्त रखने के लिए एक अभियान की जरूरत है। इसके तहत तरह तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जरूरत है। जिसमें नशा से होने वाले बीमारियों की जानकारी दी जाय ताकि लोग अपने आप को नशा से मुक्त रख सके। वही शिविर में सहयोग देने पहुंची उनकी धर्मपत्नी डॉ पूजा राय ने बताया कि आजकल युवाओं के बीच नशा का एक प्रचलन के रुप बड़ी तेजी से घर कर रहा है, जो कि बुरा है और उनके जान के लिए भी घातक है। शासन प्रशासन को चाहिए कि तम्बाकू की खेती पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दे। सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर कड़ी निगरानी की जाय। साथ ही आर्थिक जुर्माना पर कड़ाई के साथ वसूल हो ताकि लोग श अपने आप को इससे दूर रख सके। शिविर की सफलता में पिंटू यादव, अन्नु नरौने, दिलीप चक्रवर्ती, रामबाबू ठाकुर समेत कई लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।