पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ
5 दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार, श्रद्धालुओं में उल्लास
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के जेरुवाडीह गांव स्थित नव निर्मित काली मंदिर में आयोजित शतचंडी यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 201 महिला एवं कन्या माथे पर कलश लेकर ढोल, नगाड़े, शंख, जय मां काली के उद्घोष के साथ कलश शोभा यात्रा में शामिल हुई। कलश शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर संपूर्ण जेरुवाडीह गांव का भ्रमण करते हुए डढ़वा नदी के जिंदा बांध के तट पर पहुंची, जहां विद्वान पंडित आचार्य विनोद पांडेय की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी का पवित्र जल कलश में भरा गया। कलश में पवित्र जल भरने के बाद शोभा यात्रा पुन: गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंची जहां यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश को प्रतिष्ठित कराया गया। इसके साथ ही विधिवत रूप से यज्ञ का शुभारंभ हो गया।
जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि संपूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से मां काली का नया मंदिर बनाया गया है। ऐसे में नव निर्मित मंदिर में मां की पिंडी को प्रतिष्ठित करने के लिए शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है। इस दौरान गुरुवार से सोमवार तक प्रत्येक दिन संध्या में विद्वान पंडितों द्वारा भक्तों को हरि कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं इस दौरान जिधर से भी कलश शोभा यात्रा गुजरी उधर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कलश शोभा यात्रा में मुख्य यजमान पिंटू दुबे, धीरेंद्र दुबे, मदन दुबे, बिक्की दुबे, मधुसूदन दुबे, रामलखन दुबे, युगल दुबे, मनोहर दुबे, वासुदेव दुबे, चंद्रकांत दुबे, अविनाश दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। यज्ञ के आयोजन को लेकर 5 दिनों तक जेरूवाडीह गांव में भक्ति की बयार बहेगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 17 जनवरी को मां जगदंबा का अधिवास सह पूजन, 18 जनवरी को दुर्गा सप्तशती पाठ एवं हवन पूजन 19 जनवरी को मां जगदंबा प्राण प्रतिष्ठा एवं 20 जनवरी को पूजन हवन मुंडन संस्कार यज्ञोपवीत संस्कार कथा तुलसी पूजा, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा।
पीपीवाई कॉलेज में पहले दिन समेस्टर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई में युजी (सीबीसीएस )सेमेस्टर वन की परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त ली गई। जानकारी देते प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. रविशंकर यादव ने बताया की पहले दिन प्रथम पाली में 434 परीक्षार्थियों में से 412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 22 अनुपस्थित रहे। वही दूसरी पाली में 817 में से 789 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वही 28 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो. चंद्रशेखर पंडित, प्रो. रामनारायण यादव, विनोद कुमार, प्रो. शरदेंन्दु शेखर, बसंती कुमारी, पिंकी कुमारी, लाडली राज, राजीव कुमार, रमेश कुमार, रघुवंश राय, श्यामनंदन यादव, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
मलयपुर ग्रिड का रख-रखाव कार्य 17 को, चार घंटा बंद रहेगी बिजली
जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत जमुई शहर एवं सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा, ई.अलीगंज, लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को 17 जनवरी यानी शुक्रवार को 04 घंटा बिजली नहीं मिलेगी।
प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि मलयपुर पावर ग्रीड में रख-रखाव का कार्य किया जाना है। रख-रखाव कार्य से विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। मरम्मत कार्य के चलते मलयपुर 132/33 ग्रीड 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। परिणामस्वरूप निर्धारित तिथि यानी 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जमुई शहर एवं सदर प्रखंड, खैरा, सिकंदरा, ई.अलीगंज, लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड से जुड़े सभी बाजार तथा गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने ग्रीड की सेहत के लिए रख-रखाव कार्य को अत्यंत जरूरी बताते हुए कहा कि उपभोक्ता इस दौरान होने वाली बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्य निपटा लें ताकि अतिरिक्त कठिनाई का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने नामित जनों से रख-रखाव कार्य के दौरान विभाग को यथोचित सहयोग किए जाने का आग्रह किया।
बेमियादी हड़ताल पर गए व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी
मुवक्किलों और वकीलों को हो रही है परेशानी
जमुई। संवाददाता। जिले में बार और बेंच की कड़ी बनने वाले न्यायालय कर्मचारी खुद न्याय की मांग करते हुए बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। न्यायिक कर्मियों के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर जाने के चलते न्यायपालिका की कार्य व्यवस्था चरमरा गई है। इतना ही नहीं बेमियादी हड़ताल से न्यायालय का कामकाज भी मानो पूरी तरह ठप्प हो गया है। लिहाजा न्याय के मंदिर में मुवक्किलों और वकीलों को खासा परेशानी हो रही है।
दरअसल बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर कोर्ट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें वेतन विसंगति दूर करने के साथ 4200 ग्रेड पे की मांग पर न्यायिक कर्मी अड़े हुए हैं। इसके अलावे तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति देने की भी मांग की जा रही है। वहीं शत-प्रतिशत अनुकम्पा पर बहाली करने की बात कर रहे कर्मियों ने बिहार सरकार से अविलम्ब विशेष न्यायिक कैडर लागू करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट न्यायिक कर्मचारियों ने मांगे पूरी होने तक बेमियादी हड़ताल पर डेट रहने का फैसला किया है।
उधर कचहरी परिसर में नाराज न्यायिक कर्मियों ने सिस्टम के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए न्याय के मंदिर में न्याय नहीं मिलने की पीड़ा का जिक्र किया। साथ ही, सरकार की नीतियों को भी कर्मियों के खिलाफ करार दिया है। अंकित कारण वाली बात है कि न्यायालय कर्मी अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। नामित जनों ने न्यायालय के कार्यों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है और मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहने का ऐलान किया है।
उर्दू के प्रति जागरूकता के लिए फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का हुआ आयोजन
उर्दू भाषी लोग उर्दू भाषा का आम बोल-चाल के साथ लिखने-पढ़ने में करें उपयोग : डीडीसी
जमुई। संवाददाता। जमुई में उर्दू भाषा के प्रति जागरूकता के लिए केकेएम कॉलेज के प्रशाल में गुरुवार को फरोग-ए-उर्दू सेमिनार एवं मुशायरा का आयोजन किया गया।
डीडीसी राकेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर मो. तारिक रजा, डीईओ राजेश कुमार और जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जटाशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री पांडे ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तकबाल करते हुए विषय से अवगत कराया और इस भाषा के तेजी से विकास पर बल दिया। उन्होंने उर्दू भाषा के समुचित विकास के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता , जिला उर्दू नामा वार्षिक पत्रिका, सेमिनार, मुशायरा आदि के निरंतर आयोजन किए जाने की बात कही।
डीडीसी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आप भली-भांति जानते हैं की उर्दू बिहार सरकार की द्वितीय राजभाषा है। सरकार की भाषा नीति के अंतर्गत ही यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। सरकार चाहती है कि आप उर्दू भाषी और उर्दू प्रेमी इस भाषा का आम बोल-चाल के साथ लिखने-पढ़ने में उपयोग करें। इसके माध्यम से आला तालीम हासिल करें। इसको व्यावसायिक भाषा बनाएं। जिला प्रशासन की ख्वाहिश है कि आप आगे आएं और इस भाषा को मंजिल तक पहुंचा कर जिला का नाम रौशन करें।
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने उर्दू भाषा के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक मीठी जुबान है। यह भाषा अपनी उत्पत्ति से लेकर आज तक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रभावित कर रहा है। भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को सजाने-संवारने में उर्दू भाषा की अहम भूमिका है। सरकार और प्रशासन इसके फरोग के लिए कटिबद्ध है। सेमिनार में मौजूद विद्वत जनों ने भी उर्दू के महत्व को परिभाषित करते हुए इसके बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार की जरूरत बताई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुशायरा का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध शायर और लेखक डॉ. मासूम रजा ने मुशायरा में अपनी प्रस्तुति दी और खूब तालियां बटोरी। शायर और लेखक हशमत अली हशमत, इरशाद खान, शकील अहमद शकील, मो. जाफर अली, याकूब इंशा, खुशबू परवीन, मंजू कुमारी इशरत, हामिद अली अख्तर आदि कवियों का मुशायरा सामयिक लगा। देर शाम तक शेरो-शायरी का दौर चला, जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मारिया खातून, सैय्यद जुनैद अली, मो. सादिक समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया और इसे सफल बनाया।
महादलित टोला में राष्ट्रीय जनता दल ने मनाया मकर संक्रांति महोत्सव
चंद्रमंडी। संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से रामचंद्रडीह पंचायत के कोहबारा महादलित टोला में गुरुवार को मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन बिंदेश्वरी यादव ने किया। मौके पर चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी एवं राजद नेता विजय शंकर यादव ने खुद अपने हाथों से महादलित समुदाय के लोगों को चूड़ा, दही, तिलकुट, सब्जी, मिठाई वितरण किया तथा मकर संक्रांति की बधाई दी। पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। इसी क्रम में महादलित टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माई बहन मान योजना के तहत तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर 2500 देने की घोषणा की है। साथ ही, वृद्धा पेंशन 400 से बढ़कर 1500 एवं प्रतिमाह बिजली 200 यूनिट फ्री देने का निर्णय लिया है। इस बीच सभी लोगों के बीच हैंडबिल एवं पर्चा, स्टीकर का भी वितरण कर तेजस्वी यादव के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर विशेश्वर साह, सुरेश राम, शिवशंकर चौधरी, उपेंद्र शर्मा, घनश्याम यादव, डा अमर सिन्हा, मूसो यादव, राजेंद्र यादव, विजय शंकर यादव, ललन पासवान, अजय यादव, अवधेश मंडल, सुरेश मंडल, सिकंदर यादव, सुबोध यादव आदि मौजूद थे।
वाहन की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई-देवघर मुख्य मार्ग में जेरुवाडीह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के करहरिटांड़ निवासी मुन्ना पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार मुन्ना पासवान बासुकीटांड़ से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग में जेरुवाडीह के समीप पीछे से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में लिया और ठोकर मारते हुए निकल गयी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर जख्मी हो गये। घटना के बाद मौके पर जूटे स्थानीय लोगों से घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
राजस्व रैंकिंग में जमुई ने लगाया लंबी छलांग, 19वें स्थान पर पहुंचा
राजस्व व भूमि सुधार विभाग की राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा में मिला रैंक
जमुई। संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग प्रत्येक माह राजस्व संबंधी कार्यों की समीक्षा करता है। इस आधार पर जिलावार रैंकिंग तय की जाती है। रैंकिंग में दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-02, आधार सीडिंग, ई.मापी तथा डीएम, एडीएम और डीसीएलआर कोर्ट की प्रगति देखी जाती है। बीते माह नवंबर में प्रकाशित रैंकिंग में जमुई जिला 31वें स्थान पर था। डीएम के कर्तव्य निष्ठा, समन्वय और भागीरथी प्रयास से बीते दिसम्बर की रैंकिंग में अप्रत्याशित सुधार हुआ और जमुई जिला ने लंबी छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गया है। राज्य स्तर पर राजस्व कार्य के मामले में जमुई जिला की तेजी से तरक्की करने का सीधा श्रेय डीएम को दिया जा रहा है। लोग उनके कार्य शैली की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि पिछले 25 दिनों में दाखिल खारिज निष्पादन 74 से 81 प्रतिशत, परिमार्जन प्लस का निष्पादन 13 से 26, प्रतिशत, अभियान बसेरा-02 अंतर्गत भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराने का प्रतिशत 34 से 52 प्रतिशत, आधार सीडीग 62 से 86 प्रतिशत तथा ई-मापी में 71 से 75 प्रतिशत हो गया है। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं सतत अनुश्रवण के कारण जिले की रैंकिंग में 12 स्थानों का उछाल आया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए राजस्व से संबंधित सभी अधीनस्थ पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दिया है।
एक माह से नल से बहछा गांव में नही गिरा जल
मोटर खराब, पीएचईडी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया, ग्रामीण परेशान
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अबगिला चौरासा पंचायत अंतर्गत बहछा गांव में एक माह से वार्ड तीन में ग्रामीणों को पेयजल संकट से जुझना पड़ रहा है। बताते चलें की वार्ड तीन में पीएचईडी विभाग से एक हजार लीटर का पानी टंकी लगाया गया है लेकिन मोटर में मामूली खराबी के वजह से एक माह से नल जल से एक बुंद पानी भी नही टपका है जिससे आमजन परेशान हैं। ग्रामीण उमेश सिंह का कहना है कि पीएचईडी विभाग के पास फोन कर बताया गया कि यहां पानी नही चल रहा है तो उधर से फोन काट देते हैं और कहते है कि ठीकेदार का टेंडर समाप्त हो गया है। ग्रामीण रविन्द्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि हमारे गांव में एक माह से पानी टंकी से एक बुंद भी पानी टपका नही है। शिकायत किए एक माह से अधिक समय बीत गया लेकिन देखने वाला कोई नही है। वार्ड सदस्य टुनटुन ठाकुर बताते है कि अब हम सभी ग्रामीण आन्दोलन करने को मजबूर हैं।