मधुपुर/संवाददाता। शहर के पंच मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी आयोजन समिति सदस्य पुजारी रामनरेश शर्मा व विनोद कुमार तिवारी ने दी। बताया कि रथयात्रा पर 21 से 28 जून तक संगीत में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर प्रतिदिन संध्या चार बजे से प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य विजय पांडे द्वारा संगीतमय कथा की प्रस्तुति होगी। इसके पूर्व 21 जून को प्रात: सात बजे दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालु भक्तों को आने का आमंत्रण दिया है।
बुजुर्ग दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
- एसडीओ ने बुजुर्गो को फूल देकर किया सम्मानित
- 100 से अधिक महिला-पुरुषों की हुई जांच
मधुपुर/संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी व लालगढ़ मोहल्ला में संचालित अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे शनिवार को बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बुजुर्ग महिला पुरुष का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में कुल 100 से अधिक बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच की गयी। साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी हो रही समस्या के बारे में जानकारी भी ली गई। स्वास्थ्य संबंधी परामर्श अर्बन हेल्थ सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दिया गया। बुजुर्गों का आवश्यक जांच जैसे हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन आदि की जांच की गई। सभी लोगों के बीच आवश्यक दवाई एवं ओआरएस का मुफ्त वितरण किया गया। शिविर में आए लाभुकों का आभा कार्ड बनाया गया।
लाभुकों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। पदाधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित बुजुर्गों को फूल देकर सम्मानित किया गया। पदाधिकारियों को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा गया। स्वास्थ शिविर में नगर मिशन प्रबंधक विजय कुमार, अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मार्गरेट, डॉक्टर पीयूष नंदन, जीएनएम चंदन कुमार, मनोरमा देवी, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार एवं नीरज कुमार, शहजाद अली राजेंद्र वर्मा, जावेद अख्तर एवं लाभुक उपस्थित थे।
एसडीओ व सीएस ने किया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण
- टेक्नीशियन के अभाव में बंद अल्ट्रासाउंड मशीन शीघ्र होगा चालू : सीएस
मधुपुर/संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी और अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त रूप से अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल सभागार में चल रहे सहियाओं का भीबीडी प्रशिक्षण में शिरकत किया। प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत से होने वाले सिजेरियन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। वही देवघर से प्रतिनियुक्त एनेस्थेटिक चिकित्सक डॉ दीपक कुमार की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। पता चला कि उनकी प्रतिनियुक्ति सप्ताह में 3 दिन है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में उपस्थिति के आधार पर ही एनेस्थेटिक चिकित्सक का वेतन निर्गत होगा।
उन्होंने ऑपरेशन वाले मरीज को अस्पताल में ही सारी सुविधा देने की बात कही। अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में रहने के बावजूद अल्ट्रासाउंड नहीं होने की बात पूछने पर पता चला कि सोनोलॉजिस्ट और टेक्नीशियन के अभाव में अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। उन्होंने जल्द ही समस्या को दूर करने की बात कही। अनुमंडल पदाधिकारी ने इस दौरान ओपीडी, टीकाकरण, पैथोलॉजी, इमरजेंसी, टीवी, कुष्ठ, दंत, आंख समेत अन्य विभाग से मरीज को मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडे, डॉक्टर इकबाल अंसारी, विधायक स्वास्थ्य प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, इमरान अंसारी, रूपेश कुमार, दामोदर वर्मा, अविनाश कुमार, अजय कुमार दास, शशि कुमार, रंजुला झा समेत ऑन ड्यूटी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।