पोड़ैयाहाट। संवाददाता। बुधवार को गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत के समाजसेवी स्व. सुदर्शन मंडल के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय सुदर्शन मंडल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल उद्घाटन समारोह में आमंत्रण पर मुख्यातिथि के रूप में राजेश मंडल केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के साथ गणमान्य अतिथि ने सुदर्शन मंडल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता सोनडीहा फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया है। दूसरे दिन का खेल कुरमन एवं नायाबाद ग्राम के फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय के उपरांत फुटबॉल किक मारकर मुख्य अतिथि राजेश मंडल ने किया। खेल उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजेश मंडल के साथ साथ वरिष्ट झामुमो नेता नील रंजन वर्मा, गोड्डा जिला खेल समारोह के प्रणेता सुरजीत झा, सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव, सौंदिक संघ अध्यक्ष अंगद प्रसाद, आलोक मंडल, अश्वनी आनंद, समाजसेवी मनोज कुमार (पप्पू भैया) आदि के साथ साथ सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। 26 दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच के उपरांत समापन समारोह का आयोजन होगा।
गोड्डा प्रीमियर लीग के मैच में नंदन वॉरियर्स व गोड्डा टाइगर्स विजयी
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद गुफरान अंसारी व विकाश सिंह राजपूत को मिला
गोड्डा। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में बुधवार के पहले मुकाबले में नंदन वॉरियर्स ने पूर्व चैंपियन गोड्डा ब्लास्टर को 4 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर नंदन वॉरियर्स के कप्तान उत्तम झा ने पहले गेंदबाजी लेने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा ब्लास्टर ने 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। गोड्डा ब्लास्टर के कप्तान ऋषिकांत एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 49 गेंद में 65 रन बनाया। गुफरान ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में नंदन वॉरियर्स के कप्तान उत्तम झा की कप्तानी पारी 39 रन, आयुष के 31 रन एवं वैभव यादव के 23 रन की बदौलत 18 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद गुफरान अंसारी को भारत भारती पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रलय सिंह ने दिया।
दूसरे मैच में गोड्डा टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में एस आर के म्यूजिक को 13 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। टॉस जीतकर गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन टीम सिर्फ 89 रन पर ऑल आउट हो गई। दिव्यांशु दुबे अकेले एक साइड से खड़े होकर 43 रन की पारी खेली। एस आर के म्यूजिक के कप्तान मिथुन ने 3, मोहित सिंह ने 3 एवं निक्शन ने 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में एस आर के म्यूजिक की टीम लक्ष्य को भी पार नहीं कर पाई और सिर्फ 76 रन पर ऑल आउट हो गई। मोहित सिंह ने सर्वाधिक 17 रन की पारी खेली। विकाश सिंह राजपूत ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकाश सिंह राजपूत को जेएससीए के अंपायर आलोक राजहंस ने दिया। कमेंट्री मोहम्मद किरमान अंसारी एवं सुरेंद्र कुमार ने किया। अंपायर की भूमिका में इफ्तेखार शेख, आलोक राजहंस एवं स्कोरर की भूमिका में ज्ञान रंजन उपस्थित थे। इस अवसर पर क्रिकेट संघ के सदस्य अमित बोस, शिवशंकर पंडित, सीताकांत कुशवाहा, संजीव कुमार, सनोज कुमार, मुकेश मंडल, अजीत कुमार, सरोज कुमार, अंजन, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
चीफ मिनिस्टर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 1978 बैच से पास आउट छात्रों ने किया रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित
गोड्डा। संवाददाता। चीफ मिनिस्टर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जो पूर्व में गोड्डा हाई स्कूल के नाम से जाना जाता था, के 1978 बैच से पास आउट मैट्रिक के छात्रों ने 25 दिसंबर को एक रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में पूरे देश से पुराने छात्रों ने हिस्सा लिया। इनमें बड़ी संख्या में लोग अवकाश प्राप्त भी कर चुके हैं। गुजरात में ओएनजीसी के चीफ जनरल मैनेजर रह चुके राजीव कुमार, नॉर्थ ईस्ट में रह चुके न्यायाधीश विकास कुमार, एनटीपीसी छत्तीसगढ़ में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर रह चुके राजीव सत्यकाम, बिहार के कॉमर्शियल टैक्स कमिश्नर रह चुके हीरा सहित दर्जनों पूर्ववर्ती छात्रों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं यहां विभिन्न तरह के कल्याण कार्य करने की इच्छा जताई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के प्रख्यात किडनी विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार वैद्य एवं इंडस्ट्री ऑफिसर सुशील कुमार बरीयार आदि ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में इन पूर्ववर्ती छात्रों के परिवार के लोग, नाती-नतनी, पोते-पोतियों ने भी हिस्सा लिया।
प्लस टू हाई स्कूल के 1978 के पूर्ववर्ती छात्रों के समूह द्वारा कुछ दिनों पहले एक मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ोंं छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया था. 1978 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा प्रति वर्ष प्लस टू स्कूल में कार्यक्रम एवं मिलन समारोह आयोजित किए जाते हैं जिसमें 50 से ज्यादा पूर्ववर्ती छात्र सम्मिलित होते हैं। इन पूर्ववर्ती छात्रों में अब्दुल कलाम, गणेश यादव, गणेश पंडित, रघु पंडित, गोपाल पंडित, स्नेहसीश सरकार, इबरार, रंजन कुमार, फोनी चौधरी, कौशल किशोर दुबे आदि शामिल थे. सबों ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मजा लिया.
राज्य युवा महोत्सव के समूह नृत्य का तीसरा पुरस्कार गोड्डा को
गोड्डा। संवाददाता। दुमका में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय युवा महोत्सव में लोक समूह नृत्य का प्रतियोगिता का विजेता बनकर रांची में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दुमका प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाली गोड्डा की पी एंड डी डांस एकेडमी ने दल नायक प्रेमचंद महतो की अगुवाई में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से तीसरा स्थान प्राप्त कर गोड्डा जिला सहित समस्त प्रमंडल को गौरवान्वित किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि इस बड़ी उपलब्धि पर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव एवं जिला खेलकूद एवं कला-संस्कृति पदाधिकारी डॉ प्राण महतो सहित अन्य कला प्रेमी गणमान्यों में आलोक ठाकुर, डॉ अजीता, मनीष कुमार सिंह, मो आफताब आलम, मिथिलेश कुमार, वैष्णवी पाण्डेय आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए दल को बधाई दी है।
25 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत कंबल वितरित
गोड्डा। संवाददाता। झारखंड राज्य कुश्ती संघ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ से प्राप्त निर्देश के आलोक में गोड्डा जिला कुश्ती संघ की ओर से इस वर्ष प्रति माह कोई न कोई आयोजन या गतिविधि के माध्यम से सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार शाम स्थानीय लोहिया नगर स्थित झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा एवं उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा के अलावा झुग्गी को गोद लेने वाली संस्था समर्थ सेवा क्लब की पूनम रंजन, रूपम झा, पुतुल देवी, सौरभ कुमार एवं शांभवी भारद्वाज उपस्थित थे। सचिव श्री झा ने बताया कि रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत इसके पूर्व जनवरी में पेंटिंग्स कंपीटीशन, फरवरी में वॉकथन, मार्च में बाइकथन, अप्रैल में सुबह-सबेरे पाठशाला के जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य-सामग्री का वितरण, मई में स्वामी विवेकानंद अनाथ सुरक्षा आश्रम के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण, जून में माह-व्यापी पेयजल सेवा, जुलाई में सेवादार-सम्मान समारोह, अगस्त में प्रतिभावान पहलवान सम्मान समारोह, सितंबर में रजत जयंती महिला कुश्ती प्रतियोगिता, अक्टूबर में झुग्गी के बच्चों के बीच पठन एवं खाद्य सामग्री का वितरण तथा नवंबर माह में जिला कुश्ती प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का नया सदस्यता अभियान शुरू
गोड्डा। संवाददाता। बुधवार को गोड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने नए सदस्यता अभियान की शुरुआत की। यह अभियान व्यापारियों को चेंबर से जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। इस दौरान सदस्यता शुल्क 2100 तय किया गया है और नवीनीकरण शुल्क 1100 निर्धारित किया गया है।
सदस्यता फॉर्म प्राप्त करने के लिए तीन स्थानों का निर्धारण किया गया है जिसमें ..
हीरालाल मंडल की दुकान (हटिया चौक)
मोबाइल: 8789302216
विकास औषधालय (मेन रोड)
मोबाइल: 9123112383
सैमसंग सर्विस सेंटर (आसनबनी चौक)
मोबाइल: 9155514473
इस महत्वपूर्ण जानकारी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा किया गया, जिसमें चेंबर के अध्यक्ष प्रीतम गाड़िया, सचिव मोहम्मद कमरान, उपसचिव मोहम्मद मेहताब और उपसचिव विकास टेकरीवाल उपस्थित थे।
यह अभियान व्यापारियों को संगठित और सशक्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इससे अधिक से अधिक व्यापारी चेबर के सदस्य बनकर संगठन के साथ मिलकर अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने और व्यापारिक मुद्दों को हल करने में सक्षम होंगे।
प्रथम राज्य स्तरीय पिट्टू चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन
ललमटिया। संवाददाता। बड़ा भड़ाय के दहार टोला ललमटिया में प्रथम राज्य स्तरीय पारंपरिक खेल पिट्टू चैंपियनशिप का उद्घाटन बुधवार को राजमहल परियोजना के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर सन्देश वाददे एवं नेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजीव रंजन ने किया जिसमें 12 टीम ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों की संख्या 125 प्रतिभागी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कड़ी मेहनत की।
चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर तीनों कैटेगरी के बालक एवं बालिकाओं ने हिस्सा लिया। यह आयोजन राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा का एक मंच मिला है। मौके पर नेशनल कोच शैलेश कुमार, जूली कुमारी, मिनी हांसदा, राखी कुमारी, शिक्षक भीम मरांडी, बिनोद मुर्मू आदि उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाया
मुख्य अतिथि के रूप राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा
ने की शिरकत
गोड्डा। संवादददाता। देश के सच्चे सपूत और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं भारत रत्न से सुशोभित देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रुप में भाजपा जिला कार्यालय गोड्डा में मनाया गया। जयंती के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की तस्वीर पर पुष्प और माला अर्पित कर सबों ने नमन किया और उनके उत्साह वर्धन संदेश गीत और कविताओं के माध्यम से सभी वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में प्रभारी के रुप में मुख्य अतिथि के रूप राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा की गरिमामई उपस्थिति, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, दोनों महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, राजेश टेकरीवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, लालबहादुर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी बिमंत कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अजीत सिंह, अतुल दूबे, परमानंद गुप्ता, सहायक मीडिया प्रभारी प्रीतम गाडिया, जिला कोषाध्यक्ष राजेश भगत, जिला मंत्री नीतीश सिंह, रामनरेश यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, भाजपा नेता संजीव टेकरीवाल, जीतू सिंह, आरती महतो मंडल, मिथलेश झा, अध्यक्ष, विक्की साह, शिव राम जायसवाल, जयशंकर सिंह, प्रेमजीत साह, श्रीकांत साह, मणिकांत महतो उर्फ श्रवण महतो मंडल, अभिषेक मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से उनके प्रदर्शनी को रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत ओझा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल दुबे और परमानंद गुप्ता को भी अंग वस्त्र पूर्व विधायक अनंत ओझा ने देकर सम्मानित किया।
चेन्नई में आयोजित 30वां नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम गोड्डा से रवाना
गोड्डा। संवाददाता। चेन्नई में आयोजित 30वां राष्ट्रीय स्तर नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए बुधवार को झारखंड टीम गोड्डा रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। वहीं बताया गया कि 30वां राष्ट्रीय स्तर सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित है जिसमें बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रीति कुमारी, रोमा कुमारी, चंचल कुमारी, आफरीन, श्वेता कुमारी शामिल हैं। वहीं बालक वर्ग में अंकित कुमार, राहुल कुमार, मुन्ना ठाकुर, उज्जवल कुमार, चैतन्य कुमार, देवराज एवं अनंत सोरेन शामिल हैं। टीम कोच मोनालिसा कुमारी ने बताया कि चेन्नई में आयोजित 30वें राष्ट्रीय स्तर का सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता जो दिनांक 28 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित है इसके लिए खिलाड़ी रवाना हो रहे हैं। वहीं टीम मैनेजर प्रतीक झा टीम के साथ हैं। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बैद्यनाथ देहरी एवं संघ के सदस्य शक्ति कुमार उपस्थित थे।
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
पोड़ैयाहाट। संवाददाता। 25 दिसंबर को तिलकामांझी युवा क्लब जानुम टोला मांझी टोला हरियारी मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीम ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले के पहले मैच का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष गोड्डा घनश्याम यादव एवं विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पंडित पंचायत की पंचायत समिति सदस्या मेरी मुर्मू ने फीता काटकर किया। संजय सोरेन बबलू टुडू लॉस बास्की ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं घनश्याम यादव ने फुटबॉल में कीक मार कर खेल शुभारंभ किया। खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करने के बाद मैच का शुरूआत किया गया, फाइनल मुकाबले में पोडै़याहाट की टीम एवं दूसरी टीम काठीकुंड के बीच खेले गए फाइनल मैच का परिणाम दोनों के बीच बराबरी का रहा। कमेटी की ओर से निर्णय लिया गया कि मैच का रिजल्ट पेनल्टी शूट से किया जाएगा जिसमें पोडै़याहाट की टीम विजयी रहा। दशकों में काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भागीदारी निभाई। मैदान पर बीच-बीच में संथाली नृत्य का भी इंतजाम कमेटी के सदस्यों की ओर से किया गया था। मैच काफी रोमांचक रहा एवं शांतिपूर्ण ढंग से मैच का समापन किया गया। उसके बाद प्राइज वितरण किया गया। साथ ही, मैदान में छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी जलेबी रेस दौड़ एवं महिलाओं के लिए खजाडी खाने का प्रतियोगिता भी किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेता को 20000 व उपविजेता को 15000 एवं तीसरी और चौथे स्थान पर रहने वाले टीम को पांच पांच हजार देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता कराने वाले कमेटी के अध्यक्ष नंदकिशोर किस्कु, सचिव विनय बास्की, कोषाध्यक्ष आनंद किस्कु, कप्तान आशीष टुडू एवं मांझी हढ़ाम शुकर किस्कु के नेतृत्व में किया गया।