मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी की अध्यक्षता में विद्यालयों में सुचारू ढंग से पठन-पाठन एवं अन्य समस्याओं का निदान किए जाने को लेकर संकुल साधन सेवी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में करौं संकुल, डिडाकोली संकुल, नावाडीह संकुल, पथरोल संकुल, सिरसा संकुल धोबाना संकुल के साधनसेवी द्वारा भाग लिया गया। बैठक में गरुवार कार्यक्रम, अपार कार्यक्रम, मध्यान भोजन, पुस्तक वितरण, शिक्षक एवं छात्रों के नियमित समय पर विद्यालय जाने को लेकर संकुल साधनसेवी द्वारा विद्यालय का मॉनिटरिंग करने आदि पर बारी-बारी से चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार मोदी ने प्रखंड के अधीन पढ़ने वाले साधन सेवी को निर्देश दिया कि वह नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रखंड संसाधन केंद्र को सूचना दें। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में जो कमी एवं खामियां मिले उसका समाधान समय पर किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय मॉनिटरिंग के क्रम में सभी शिक्षकों को हिदायत दिया जाए कि वह प्रतिदिन समय पर ई विद्या वाहिनी में उपस्थिति दर्ज करें। छात्र-छात्राओं का रोजाना मध्याह्न भोजन पोर्टल पर एसएमएस करें। मौके पर राकेश कुमार राय, आनंद प्रकाश सिंह, संदीप चक्रवर्ती, जितेंद्र नाथ शर्मा, उदय कुमार राय आदि साधनसेवी बैठक में मौजूद थे।
जलेस ने सुधाकर के निधन को साहित्यिक जगत में अपूरणीय क्षति बताया
मधुपुर/संवाददाता। प्रसिद्ध कथाकार सुधाकर मिश्रा के आकस्मिक निधन पर जनवादी लेखक संघ मधुपुर द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संताल परगना के साहित्यिक जगत में अपूर्णीय क्षति बताया।
जनवादी लेखक संघ के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए साहित्य जगत में अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा सुधाकर भैया एक प्रसिद्ध कथाकार के साथ एक बेहतर शख्सियत के मालिक थे। उनका स्नेह हम अनुजों को हमेशा से मिलता रहा है। इंजोर की कहानी विशेषांक का संपादन उन्होंने किया। वो हमेशा जनवादी लेखक संघ के साथियों का हौसला अफजाई करते रहते थे। उनके आकस्मिक निधन से हमें व्यक्तिगत रूप से काफी क्षति हुई है। जैसे हमने अपना बड़ा भाई को खो दिया। उन्होंने ताजिंदगी सादगी, सदाचार व भाईचारगी जीवन जिया। इसके अलावा अरुण, सुखदेव, जमुना, निसार सहित कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किये।
टीबी बीमारी की जांच व उपचार को ले मिला प्रशिक्षण
सारवां/संवाददाता। सीएचसी सभागार में शुक्रवार को जिला लक्ष्मण पदाधिकारी डॉक्टर संचयन की अध्यक्षता में टीबी बीमारी की जांच उपचार निश्चय पोषण योजना के तहत मिलने वाले प्रोत्साहन को लेकर सोनारायठाढ़ी सारवां के सहिया, सहिया साथी, बीटीटी, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान योजना से लाभुकों व उत्प्रेरक को मिलने वाली प्रोत्साहन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया निश्चय पोषण योजना से पूर्व में लाभुकों को प्रति माह 500 मिलता था अब 1000 प्रति माह लाभुकों को जो टीबी की दवा खा रहे हैं। उन्हें डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान होगा इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई इसके साथ ही टीवी बीमारी की खोज जांच उपचार और बीमारी की पहचान के साथ दवा खिलाने की जानकारी दी गई। मुख्य रूप से बताया गया कि लंबे दोनों से अधिक खांसी हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बगलगम की जांच करावे आदि जांच में टीबी बीमारी के पहचान होती है तो इसको लेकर चिकित्सीय परामर्श से रूटिंग के तहत दवा दिया जाता है। दवा लेने से टीबी बीमारी पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है टीबी बीमारी शरीर में कई प्रकार से होते हैं। जिनके अलग-अलग परेशानी शरीर में होती है यह बीमारी जानलेवा भी होता है। इससे बचाव को लेकर जागरूक और सतर्क रहें सरकार की ओर से नि:शुल्क दवा दी जाती है और दवा खाने के दौरान प्रतिमा अब 1000 खाते के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। इस अवसर पर टीबी विभाग के संतोष कुमार सिंह, अंकित भारद्वाज, प्रशांत कुमार, निरंजन कुमार उपस्थित थे।
मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के पाथरोल थाना क्षेत्र के गोनैया गांव निवासी विजय कुमार दास ने देवीपुर थाना के बसवरिया गांव निवासी घनश्याम महतो पर मारपीट करने व छिनतई का आरोप लगाते हुए मधुपुर थाना मे मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि मधुपुर राजबाड़ी में अपनी बाइक ठीक करा रहा था।
इसी बीच आरोपी घनश्याम ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारा केसीसी ऋण माफ हो गया है। मेरा केसीसी ऋण माफ क्यो नहीं हुआ। मैने उसे बैंक से सम्पर्क करने को कहा। इसी बात पर वह आक्रोशित हो गया। गाली देते हुए मारपीट किया। रड से हमला कर माथा फोड़कर जख्मी कर दिया। इसी बीच आसपास के लोगों ने उठाकर निजी अस्पताल मे भर्ती कर दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बहू ने सास-ससुर पर मारपीट का लगाया आरोप
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के चोंगाखार गांव निवासी विधवा रीना देवी ने अपने चचेरे ससुर अकलु महतो और सास पर गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके बाड़ी सकी सब्जी आरोपी के बकरी ने खा लिया। बकरी को बांध कर रखने को कहा। इसी बात पर ससुर के उकसावे पर सास ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। सास ने पत्थर चलाकर मार दिया जिससे उसके कंधे पर चोट लग गयी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
कार सवार ने बाइक चालक को मारी टक्कर, जख्मी
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के चितरा दुलदुली मोड़ मुख्य सड़क स्थित कटहरा जंगल के समीप बाइक व बोलेनो मारुति के बीच टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार पलमा गांव निवासी छोटेलाल टुडू जख्मी हो गया। साथ ही उनकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक चालक छोटेलाल अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने के बाद वापस घर पलमा जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेनो मारुति चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया और जख्मी हो गया। टक्कर की आवाज सुन लोग जुटे और फिर बोलेनो चालक को लोगों रोका। वहीं सूचना मिलने पर चितरा पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया और बोलेनो मारुति को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर पलमा के ग्राम प्रधान मनोज हेम्ब्रम, ग्रामीण विकास सिंह, उत्तम सिंह, राजीव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
मनरेगा योजनाओं का प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22से 2023-24 तक के हुए कार्यों का हुए पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कार्यों में पाए गए गड़बड़ी एवं कमियों को सुधार और जुर्माना लगाते हुए पंचायत स्तर के जनसुनवाई करते हुए प्रखंड स्तर के जनसुनवाई में लाया गया था। जिसका प्रखंडस्तरीय जन सुनवाई
शुक्रवार को मार्गोमुंडा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। जहां ज्यूरी मेंबर प्रखंड प्रमुख जुलेखा बीबी, मनरेगा लोकपाल कल्पना झा, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इदरीस अंसारी, जिला परिषद, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि इमरान अंसारी, सोहन मुर्मू, प्रदीप कुमार सिंह सहित अंकेक्षण टीम द्वारा प्रखंड के 13 पंचायतों से पहुंचे 375 मामलों का जन सुनवाई शुरू किया। परंतु पंचायतों से उक्त कार्यों में अधिक से अधिक गड़बड़ी, कमी का मुद्दा उठने के चलते समाचार लिखे जाने तक एक पंचायत का ही समस्याओं का जनसुनवाई जारी था। इस दौरान जॉब कार्ड से संबंधित अनेकों कमी, योजना स्थल पर सूचना बोर्ड, मास्टर रॉल में छेड़छाड़, बिना एमबी का भुगतान, रजिस्टर 7 खाली, दस्तावेज अपूर्ण अधूरे योजना बंद, बिना मजदूर लगे एम आर निकालना, आदि अनेकों समस्याओं का मुद्दा गहराया। मौके पर बीडीओ शशि संदीप सोरेन, बीपीओ राजा राम प्रसाद, सुनील कुमार मुर्मु, मुखीया सुधीर यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव, सहायक अभियंता मुकेश कुमार, जेई आनंद मेहता, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत कुमार सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे।
भाजपा के खागा मंडल अध्यक्ष को मातृशोक
- पूर्व विधायक ने शव को दिया कंधा
पालोजोरी/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के खागा मंडल अध्यक्ष कामदेव महतो को शुक्रवार को मातृशोक हुआ है। उनकी मां विनोवा देवी (72) का निधन अचानक हो गया। निधन की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रणधीर सिंह परसनी गांव पहुंचे और पीड़ित कामदेव महतो का ढांढस बंधाया। पूर्व विधायक शवयात्रा में शामिल हुए और शव को कंधा भी दिया। उन्होंने बताया कि कामदेव महतो की मां उनकी मां समान थी। इस विषम परिस्थिति में एक बेटा होने के नाते उनसे जो बन पड़ेगा, वह किया जाएगा। इधर पालोजोरी मंडल अध्यक्ष पिंटू हालदार, बसाहा मंडल अध्यक्ष त्रिवेणी मंडल सहित पूरे भाजपा परिवार ने शोक जताया है।
एसपी माइंस में जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आज, तैयारी पूरी
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रबंधन की ओर से चितरा कोलियरी स्थित स्टेडियम में जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित किया जायेगा। इसक लिए सारी तैयारी कोलियरी प्रबंधन के द्वारा पूरी कर ली गई है। इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी एस के पधान ने सूचना जारी किया है। इस जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में मुख्य रूप से चितरा कोलियरी में कार्यरत ईसीएल कर्मी हिस्सा लेंगे। जिसके तहत पुरुष वर्ग व महिला वर्ग के कोलियरी कर्मचारियों के लिए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंची व लंबी कूद, तीरंदाजी, गोला फेंक सहित अन्य कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ओ पी चौबे के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इधर प्रतियोगिता को लेकर कर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है।
मधुपुर के अनिकेष ने एएफसी (सी) डिप्लोमा कोर्स में हुआ उत्तीर्ण
- मधुपुर के खेलप्रेमियों में हर्ष
मधुपुर/संवाददाता। अनिकेष सिंह ने एएफसी (सी) डिप्लोमा कोर्स मंे उत्तीर्ण होने ने मधुपुर के खेलप्रेमियों में हर्ष का माहौल है। अनिकेष मधुपुर के नया बजार मोहल्ला निवासी है। एएफसी प्रोफेशनल कोचिंग डिप्लमा जो फुटबॉल में बुनियादी तकनीकों और कौशल को विकसित करता है। फुटबॉल प्रशिक्षक को उनकी कोचिंग तकनीक को बेहतर बनाने मे सहायक होता है। अनिकेष कुमार सिंह यह डिप्लोमा अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के तत्वावधान में रांची में तुरियन वर्ल्ड स्कूल मे आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर किया है। शिविर में कुल 30 की संख्या में प्रतिभागी को शामिल किया गया था। अनुभवी प्रशिक्षकों के देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में अनिकेष ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिर्फ मधुपुर ही नही देवघर जिले को गौरवान्वित किया। इससे पहले वे एएफसी (डी) डिप्लोमा वर्ष 2022 में किया था। वे देवघर जिला फुटबाल संघ के नियमित सदस्य सह मधुपुर टाउन क्लब के खिलाड़ी हैं।
आधार कार्ड अपडेट मामले में विधायक ने लिया संज्ञान
सारठ/संवाददाता। गुरुवार को आधार कार्ड सुधार केन्द्र बंद रहने से लोगों द्वारा प्रदर्शन किये जाने पर सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह को इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलने पर विधायक श्री सिंह ने अपने वरीय कार्यकर्ता शालीग्राम मंडल को देवघर जिला में संबंधित विभाग भेजकर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द प्रखंड मुख्यालय में सुचारू रूप से आधार कार्ड सुधार हेतु जल्द सेवा बहाल किये जाने का रास्ता प्रशस्त करने की पहल की गयी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए श्री मंडल ने बताया कि विधायक के निर्देशानुसार जिला के सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप करने के दौरान जल्द ही सेवा बहाल किये जाने का आश्वासन दिया गया। इन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में ही प्रखंड मुख्यालय में सुलभ सेवा बहाल कर दी जाएगी।
पोशाक डीबीटी के लिए जल्द जमा करें बच्चों का डाटा : बीपीओ
- अपार आईडी कार्य में लायें तेजी
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों की मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन उच्च विद्यालय गोपीबांध के सभागार में शुक्रवार को बीपीओ उदय शंकर राय की अध्यक्षता में दो पालियों में हुआ। गोष्ठी में विद्यालय एवं बच्चों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेष चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। बीपीओ श्री राय ने बताया कि कक्षा 1 तथा कक्षा 2 के बच्चों के पोशाक की राशि उपलब्ध करायी गई है तथा कक्षा 3 और इससे उपर कक्षा के बच्चों एवं बच्चियों को डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक के खाती में राशि भेजी जानी है। साथ ही कहा कि अभी तक सभी बच्चों का यूनिफॉर्म डाटा प्राप्त नहीें होने के कारण राशि भेजने में समस्याएं आ रही है। इस बाबत सभी शिक्षकों को सख्त हिदायत दी जाती है कि तीन दिनों के अंदर बच्चों का शत-प्रतिशत डाटा कार्यालय में उपलब्ध करायें। अगर कोई बच्चा सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित होता है तो इसकी सारी जवाबदेही संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की होगी। वहीं नियमित रूप से एमडीएम का संचालन करते हुए प्रतिदिन एसएमएस करने का भी निर्देश दिया गया। यदि एमडीएम संचालित करने के बाद एसएमएस नहीं करने पर माना जाएगा कि आप एमडीएम का संचालन नहीं किया है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी बच्चों को अपार आईडी जल्द जेनरेट करने की हिदायत दी गई। एमआईएस के ऑपरेटर रूपेश कुमार मिश्र द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को अपार आईडी बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया तो वहीं लेखापाल मोती रवानी द्वारा सभी शिक्षकों को विद्यालय विकास अनुदान का उपयोग करने पर जोर देते हुए राशि खर्च करने की जानकारी भी दी गई। मौके पर सीआरपी अनंत कुमार सिंह, ललन कुमार राय, शिक्षक नेता महेन्द्र सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार राय, विमल किशोर सिंह, शिवशंकर झा, नरेश प्रसाद झा, ललित कुमार, निशिकांत झा, हृदय कुमार राय, सुनील भोक्ता, विष्णु देव मरांडी, श्यामकांत झा, निलाम्बर मंडल, मोहन चन्द्र दास, मनोरथ भोक्ता, जयप्रकाश भोक्ता समेत अन्य सर्भी शिक्षक उपस्थित रहे।
धान अधिप्राप्ति केन्द्र ठाढ़ी और बड़बाद का 15 दिसंबर को होगा उद्घाटन : बीडीओ
सारठ/संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर के पत्र के आलोक में शुक्रवार को सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में पैक्स में धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रखंड सभागार में अंचल अधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तमनीकी प्रबंधक, जनसेवक तथा ठाढ़ी एवं बड़बाद पैक्स अध्यक्ष के साथ विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 15 दिसम्बर दिन रविवार को धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का विधिवत उद्घाटन करते हुए उसी दिन से धान की खरीददारी 15 दिसम्बर से ही शुरू की जाएगी।इसके लिए पैक्स अध्यक्षों को तथा प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में बिचैलियों द्वारा धान की खरीद नहीं की जानी है। जो किसान सीधे धान लेकर पैक्स में आयेंगे, उन्हें सरकार द्वारा तय दर पर राशि का भुागतान किया जाना है। मौेके पर मोहनलाल ठाकुर, शशांक शेखर, राजेश कुमार वर्मा, गौतम कुमार, अजहरूल हक, जॉन हेम्ब्रम, वीरेन्द्र कुमार के अलावा याकूब अंसारी एवं महेन्द्र महतो मौजूद थे।