- स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ मिश्र शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। शहर के महामाया पैलेस में हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउंडेशन ने स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ मिश्र शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अखिलेश तिवारी, सारस्वत अतिथि प्रोफेसर (डॉक्टर) सुंदर चरण मिश्र, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सरोज कुमार मिश्र, राज्य रिसोर्स पर्सन श्री शिव शंकर खवाड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतराम श्रृंगारी, पीएम श्री माहेमारा के डॉ सचिन्द्र त्रिपाठी, रिखिया प्लस टू के धीरेंद्र कुमार भारती, अरुण कुमार झा, राम सेवक सिंह गुंजन, प्रणय नारायण खवाड़े, करैहिया हाई स्कूल के अमित कृष्णन, डॉ सविता कुमारी, श्री नाथ खवाड़े, डॉ संजय कुमार खवाड़े, कुमदानंद ठाकुर, विनय कृष्ण झा, रामशंकर मिश्र, बिभा भगत, तरनूम आरा, अरुण कुमार झा, शिवचंद्र झा एवं आशा कुमारी को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, लेखनी एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ परशुराम तिवारी ने मंच संचालन का कार्य करते हुए सभी उपस्थित अथितियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष सोमेश पंडित, रुपेश मिश्र, भगवान धन मिश्र, विनय खवाड़े, राजदेव मिश्र, छविशंकर पंडित, डॉक्टर विजय शंकर, गणपति मिश्रा, दीपा मिश्रा, बिहारी मिश्रा, रवि खवाड़े समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर होगा तंबाकू मुक्त क्षेत्र
- एम्स की पहल पर बाबा मंदिर के आसपास चलाया गया जागरूकता अभियान
देवघर/नगर संवाददाता। बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर और इसके 100 मीटर के दायरे में तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देवघर ने पहल की है। एम्स के वाइटल स्ट्रैटजिस तंबाकू कंट्रोल प्रोजेक्ट के मुख्य अन्वेषक और एम्स देवघर के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने इसके लिए पहल कर क्रमबद्ध रूप से अभियान चलाने की योजना बनाई है। उन्होंने स्थानीय स्टेक होल्डर्स संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर, आईएमए देवघर, पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर, बाबा मंदिर प्रशासन, देवघर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग देवघर के साथ मिलकर बाबा मंदिर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है। उक्त योजना के आलोक में आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर और इसके 100 गज की परिधि में तंबाकू के सेवन, खरीद-बिक्री और विज्ञापन पर रोक से संबंधित स्टीकर पोस्टर लगाए गए। इसी सिलसिले में रविवार को श्रद्धालुओं, स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से सामूहिक जागरूकता अभियान चलाया गया। संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के सौजन्य से आज अवेयरनेस पोस्टर लगाने की शुरुआत देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, चेंबर के अध्यक्ष आलोक मल्लिक, एम्स के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ संदीप भट्टाचार्य, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एम्स के डॉ विनायगामूर्ति, डॉ अरशद अयूब और डॉ उज्जवल कुमार, चेंबर के उपाध्यक्ष पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, कार्यकारिणी सदस्य संजय मालवीय, लक्ष्मण पटेल, कनिष्क कश्यप, बाबा मंदिर क्षेत्र दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, बाबा मंदिर सफाई कार्य एजेंसी के सचिव एसपी भुईयां बिलास सहित अनेक लोग उपस्थित होकर बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में स्टीकर पोस्टर चिपकाए।
एम्स के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ संदीप भट्टाचार्य ने बताया की एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के निर्देशन में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने कहा कि एम्स और चेंबर का यह पहल बहुत प्रशंसनीय है। उन्होंने देवघर के लोगों से अपील किया कि बाबा मंदिर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने में सभी सहयोग करें। चेंबर अध्यक्ष आलोक मल्लिक और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू ने सभी लोगों से बाबा मंदिर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने में सहयोग करने तथा बाबा मंदिर की पवित्रता को कायम रखने पर सबकी भागीदारी पर जोर दिया।
गायत्री परिवार साधकों गायत्री जिला स्तरीय संगोष्ठी
- 24 घंटे में 24 लाख गायत्री मंत्र जाप का संकल्प
जसीडीह/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में रविवार को जसीडीह स्थित डाबर ग्राम के समीप गायत्री शक्तिपीठ देवघर में गायत्री परिवार साधकों की जिला स्तरीय संगोष्ठी जिला समन्वयक बरूण कुमार की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी का शुभारंभ वैदिक स्वस्तिवाचन एवं गुरु गायत्री मंत्र से किया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिला उपसमन्वयक उमाकांत राय ने बताया कि हमारे ऋषियों, मुनियों द्वारा प्रतिपादित जप और तप के माध्यम से मानव कल्याण की आध्यात्मिक धारा की पुनर्स्थापना तथा जन-जन तक पहुंचाने की श्रृंखला में 24 नवंबर को 24 लाख गायत्री महामंत्र जप अनुष्ठान 24 घंटा में पूरा करने का विहंगम संकल्प देवघर जिला गायत्री परिवार ने लिया। सर्वार्थ सिद्धि योग में 24 अक्षरों वाली गायत्री महामंत्र,24 तारीख, 24 घंटा में 24 लाख गायत्री महामंत्र जप की पूर्णाहुति एक अद्भुत, दुर्लभ और चमत्कारी संयोग है। गायत्री साधना कलियुग का कल्पवृक्ष है जो जीवन में सुख शांति समृद्धि और शरीर त्यागने पर मोक्षदायिनी है। इस विराट अभियान में 24 पालियों में तीन सौ से अधिक गायत्री साधकों की सहभागिता होगी। गोष्ठी में मुख्य ट्रस्टी महेंद्र प्रसाद यादव, उदय शंकर सिंह, सुरेश राउत, शोभा बरनवाल, अनिता देवी, कान्ति देवी, निशा कुमारी, मीरा देवी , बबिता सिंह, रत्ना सिन्हा, निर्मला राय आदि गायत्री परिवार उपस्थित थे।
आसनबनी पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त को लिखा पत्र
- कार्रवाई की मांग
चितरा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के आसनबनी पंचायत के उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अबूआ आवास सहित अन्य योजना आवंटन में पैसा उगाही का आरोप को लेकर देवघर उपायुक्त को नियम संगत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। वार्ड सदस्यों का आरोप है कि पंचायत की मुखिया रसोदी किस्कू पति स्वर्गीय सीताराम किस्कू द्वारा पंचायती राज अधिनियम की धारा 28 संगठित न्याय पंचायत ग्राम पंचायती संयुक्त समितियां आदि का अनदेखी कर मनमानी करते हैं। वह अपने रिश्तेदार हेमलाल किस्कू के इशारे पर ग्राम पंचायती विकास कार्यक्रम का कई योजना सर्वे समिति की सलाह के बगैर निर्धारित किया जाता है। लोक सेवक नियम अधिनियम परवाह ना करने की नीति अपना चुकी है। साथ ही विकास योजनाओं की अनदेखी भी करती है। आरोप है कि बगैर ग्रामसभा व कार्यकारिणी समिति की बैठक किए अपने चहेतों को योजनाओं का लाभ देती है। वहीं पूर्व एवं चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्वीकृत योजनाओं का लेखा जोखा प्रस्तुत करने लिए बैठक भी करना मुखिया जरूरी नहीं समझती है। केवल पंचायत में लूट-खसोट और योजनाओं की राशि का बंदरबांट करने में भी लगी रहती है। वहीं दूसरी वार्ड सदस्यों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्राचार कर मुखिया का भतीजा सह पंचायत के स्वयंसेवक चंद्र किशोर किस्कू को भ्रष्टाचार का आरोप लेकर पद से हटाने की मांग की गई है। आरोप है कि स्वयंसेवक द्वारा अबुआ आवास आवंटन के एवज में लाभुकों से पैसे की अवैध उगाही की जाती है। साथ ही जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ देने के बजाय संपन्न लोगों को दिया जा रहा है। जिससे पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है। कहा कि संबंधित शिकायतों के आलोक में जिला स्तर पर निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच पड़ताल किया जाय और नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित हो। इस मौके पर उपमुखिया सरिता देवी, वार्ड सदस्य सुरेश हेंब्रम, सबिता हेंब्रम, साही देवी, पुरण मंडल, प्रोबिता मुर्मू, सोनालाल भंडारी, फुलकुमारी पंडित, अबिता हेंब्रम आदि द्वारा सामूहिक रूप से लिखित शिकायत किया गया है।
क्रीड़ा भारती के दो दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का समापन
- सभी समस्याओं का समाधान खेल है और क्रीड़ा भारती की इसमें बड़ी भूमिका रहेगी : रामकुमार
- हनुमान सबसे बड़े खिलाड़ी थे और क्रीड़ा भारती के लिए वे आदर्श है : प्रदीप भैया
- प्रांत सह मंत्री और जिला अध्यक्ष ने अधिकारियों का किया सम्मान
देवघर/नगर संवाददाता। खेल के महत्व को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग देवघर में आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रांत प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को हुआ। क्रीड़ा भारती झारखंड प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग स्थानीय भगवान पैलेस में संपन्न हुआ। इस वर्ग के समापन में विधायक नारायण दास, जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक रामकुमार मिश्र एवं सेवा फाउंडेशन के संस्थापक सह प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया जी महाराज उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण वर्ग में आगामी 12 जनवरी को प्रांत सम्मेलन धनबाद में और 13, 14, 15 दिसंबर को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जमशेदपुर में तय हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए रामकुमार मिश्र ने कहा कि समाज की सभी समस्यों का समाधान खेल है और क्रीड़ा भारती की इसमें बड़ी भूमिका रहेगी। मौके पर प्रदीप भैया जी महाराज ने कहा हनुमान सबसे बड़े खिलाड़ी थे और क्रीड़ा भारती के लिए वे आदर्श है। इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। सह मंत्री भारती ताई गणपुले ने वर्ग में हुए प्रशिक्षण का सार बताया। इस कार्यक्रम में प्रांत के सह मंत्री संजीत राय और जिला अध्यक्ष डा कुमार गौरव ने उपस्थित अधिकारियों का सम्मान किया। संजीत राय ने व्यवस्था में लगे सभी कार्यकर्ताओं का परिचय कराया और सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री कुमार गौरव ने किया। इस वर्ग को सफल बनाने में गोपी, वंशीधर दुबे, आलोक, शुभम, अभिषेक, शशि, सिंटू उपाध्याय, सुधांशु ने अपनी भूमिका निभाई। उक्त जानकारी सर्वव्यवस्था प्रमुख सह क्रीड़ा भारती के सह प्रांत मंत्री संजीत कुमार राय ने दी।
राज्यस्तरीय लॉन बॉल चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ियों का किया गया सम्मान
- देवघर में डे बोर्डिंग सेंटर जल्द चालू होगा : संतोष
- इस खेल में असीम संभावनाएं है और देवघर के युवा आगे आएं : चंदना
- जल्द हम खेल प्रेमियों के आर्थिक मदद से लॉन बॉल ग्राउंड बनाएंगे: कृष्ण
देवघर/नगर संवाददाता। रांची के आरके आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में 16 से 24 सितंबर तक आयोजित 14वीं झारखंड राज्य स्तरीय लॉन बॉल चैंपियनशिप में देवघर से आठ सदस्यीय टीम ने भाग लिया था। जिसमें छोटी कुमारी, सोनी कुमारी, शुभम शांडिल्य, करण, सूरज केशरी, एयनिस, आशीष झा, नवीन शर्मा और मयूरी गुप्ता शामिल थी। प्रतियोगिता में देवघर जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। बता दे कि सोनी कुमारी ने शानदार खेल दिखाते हुए महिला की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और ट्रिपल, मिक्स फोर्स मिलाके पांच पदक हासिल किया। जबकि छोटी कुमारी को एक रजत और दो ब्रोंज, सूरज एक रजत एक ब्रोंज, शुभम सांडिल्या ने दो ब्रोंज व आइनिस और करण ने एक-एक ब्रोंज मेडल जीता। देवघर जिला में इस खेल का ग्राउंड नहीं होने के बाबजूद भी खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। कुछ खिलाड़ी तो सालों भर रांची में रह कर अभ्यास करते है। देवघर में भी यह खेल छोटी कुमारी के राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। पदक के लिए छोटी को सरकार ने पांच लाख कैश अवार्ड स्वरूप दिया था। देवघर में डे बोर्डिंग सेंटर भी खोलने का घोषणा किया। साथ ही देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने जल्द चालू करने का आश्वासन दिया है। जिला बॉलिंग संघ देवघर के तत्वाधान में रविवार को निजी स्थान में राज्यस्तरीय मेडलिस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान समरोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिला खेल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय और जिला बॉलिंग संघ के सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल ने बच्चो को शॉल उड़ाकर समानित किया। जिला ओलंपिक संघ के महासचिव चन्दना झा, ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय और कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ और मेडल पहनाया। महासचिव चंदना झा ने कहा कि इस खेल में असीम संभावनाएं है और देवघर के युवा आगे आए। साथ ही सरकार से मांग की देवघर में भी लॉन बॉल का मैदान बने ताकि हमारे बच्चों को बाहर न जाने पड़े। जिला लॉन बॉल संघ के सचिव कृष्ण कुमार ने कहा की बच्चों के लिए जल्द हम लोग खेल प्रेमियों के द्वारा आर्थिक मदद से देवघर में लॉन बॉल ग्राउंड बनाएंगे। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बच्चो को वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई दी। मौके पर लॉन बॉल के उपाध्यक्ष ज्ञान शाही, सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल, सुजीत, राहुल यादव, विनीता कुमारी आदि मौजूद थे।
दुर्गा पूजा को लेकर गहवर पूजा समिति ने की बैठक
सारवां/संवाददाता। सारवां के अति प्राचीन दुर्गा गहवर विशनपुर नवरात्र पूजा को लेकर समिति द्वारा विशेष बैठक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में महाष्टमी पर दंड देने वालों की श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये दंडी घाट की सफाई पूजा आरंभ होने से पहले करने, मंदिर प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढा़ने, सुरक्षा के लिये पुलिस का सहयोग लेने के साथ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। प्रणव सिंह, प्रमोद राय, लीलानंद झा, प्रदीप कुमार, दिलीप वर्मा, उमेश वर्मा, सिकंदर सिंह, हलधर वर्मा, संतोष कुमार सिंह, मदन सिंह, विकास कुमार, सुरेन राउत, शिव कुमार,अर्जुन रवानी, पुरुषोतम झा, दीनदयाल वर्मा, उमेश यादव, राजीव कुमार, राहुल कुमार, अमृत कुमार, गणेश राउत, श्याम कुमार सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में हिस्सा लिया।
सारवां में डेंगू से ग्रसित पाया गया एक मरीज
सारवां/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के एक गांव से सारवां सीएचसी इलाज कराने आये मरीज में डेंगू पाये जाने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा ने बताया ओपीडी में एक मरीज बुखार से पीड़ित आया जिसने देवघर के एक क्लिनिक मंे इलाज कराया था। जिसमें डेंगू एनएस वन पॉजिटीव पाया गया है। मौके पर स्पेशल बेड में उक्त मरीज को स्लाइन कर बेहतर इलाज के लिये देवघर भेज दिया गया। कहा सारवां में पहला केस पाया गया है।
शोकसभा में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता को दी गई श्रद्धांजलि
चितरा/संवाददाता। पिछले दिनों निधन हुए सीपीएम महासचिव सह बामपंथी दिवंगत नेता सीताराम येचुरी की याद में रविवार को थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाकपा नेता पशुपति कोल, नवल किशोर सिंह, होपना मरांडी, नवदीप तिवारी, दिलीप कुमार, हृदय नारायण सिंह आदि द्वारा एक मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर मंगल किस्कू, जयदेव सिंह, वासुदेव राणा कृष्णानंद महतो आदि उपस्थित थे।
कविता से बाबा वैद्यनाथ का हुआ काव्याभिषेक
- साहित्य समागम भारत की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर-देवघर की राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था “साहित्य समागम भारत” के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय होटल के सभागार मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह कव्याभिषेक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भू – वैज्ञानिक डॉ मेहता नगेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो रामनंदन सिंह, डॉ ब्रह्मदेव कुमार, अनंत नारायण दूबे व समागम के राष्ट्रीय संयोजक संस्थापक रवि शंकर साह ने संयुक्त रूप से किया। भू वैज्ञानिक डॉ सिंह ने कहा कि साहित्य, संगीत से ही मानव जीवन का सम्पूर्ण विकास होता है। उन्होंने पर्यावरण पर आधारित कविता सुना कर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। कवियत्री सोनम झा ने पुलवामा हमला पर आधारित कविता बाबू जी चश्मा ढूंढने वाला आ रहा है। पटना से आये कवि पानी पिओ हिओ हिओ सुनाया। कोलकाता से आई कवियत्री डॉ उर्मिला साव ने कली कोलकाता से निकली कविता सुना कर तालियां बटोरी। रोहित शेखर खवाड़े ने धर करतल कपाल पर अपनी, सागर कुमार ने तू है नारी खुद को पहचान कविता सुनाएँ। संस्था के संरक्षक डॉक्टर ब्रह्मदेव कुमार व उनकी धर्मपत्नी ने अंगीका गीत की युगलबंदी की। प्रकाश यादव ने हो शंखनाद, डॉ परशुराम तिवारी ने तुम भी विभीषण बन जाओ सुनाया।
इस कार्यक्रम मंे गिरिडीह से नेतलाल यादव, गोड्डा से अनंत नारायण दुबे, डॉ मनोज राही, सुरजीत झा, फूल कुमारी, डॉ अर्पणा गुप्ता, विनीता प्रियदर्शिनी, चतरा से संध्या रानी, श्वेता सिंहा, सविता बनर्जी, कोलकता से डॉ उर्मिला साव कामना, नालंदा से ऋषभ देव, धनबाद से पंकज दुबे, सुल्तानगंज से डॉ मनीष कुमार चौरसिया सहित देश भर के कवि व साहित्यकार शमिल हुए। सभी आगंतुकों का सम्मान संस्था के संस्थापक रवि शंकर साह व अतिथिओं द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार प्रशांत कुमार सिन्हा ने किया।
चितरा व बड़जोरी पंचायत के लोगों ने सुनी पीएम की मन की बात
चितरा/संवाददाता। चितरा व बड़जोरी पंचायत के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी और अपने अपने सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया। वहीं दूसरी ओर मन की बात लोगों ने अपने मोबाइल फोन व टी वी पर भी सुना। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने से उनके द्वारा देश में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के जरिए बताया कि मन की बात की यात्रा का 10 वर्ष पूरा हो रहा है। कहा कि प्रेरणादायक कहानियों और सकारात्मक बातों की भूख देशवासियों की है। देश की उपलब्धियों को लोग गर्व से सुनते हैं। मौके पर साधन मंडल, रोहित चंद्र, रोहित यादव, राजन यादव, किशन दास, मंटू पंडित, किशोर मंडल, सुमन मंडल, जयनाथ भंडारी, नंदलाल भंडारी, प्रकाश मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।