कार्यकर्ताओं ने मनाया सुशासन दिवस
पाकुड़ निसं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 100वां जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया और इसको लेकर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जन्म जयंती के अवसर पर शहर के अटल चौक पर स्थापित उनके प्रतिमा पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद सुशासन दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुमका लोकसभा के पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष-सह-राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद मौजूद थे। इस अवसर पर जनसंघ के जमाने के कार्यकर्ताओं पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सच्चिदानंद तिवारी को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि वे महान व्यक्ति थे। कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अभूतपूर्व रहा। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने परमाणु परीक्षण करवाया। सुनील सोरेन ने कहा कि उनके द्वारा बता गए राह पर चलकर हमें पार्टी को सशक्त बनाना है। कार्यकर्ताओं को अभय कांत प्रसाद ने भी संबोधित किया और उनके बताए हुए राह पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, अनिकेत गोस्वामी, गोपी दुबे, मिथिलेश मंडल, मनोरमा देवी, प्राची चौधरी, निधि गुप्ता, बेला मजूमदार, प्रवीण मंडल, धर्मेंद्र साह, राजेश डोकानियां, संजीत मुखर्जी, राजा अंसारी, भुट्टू, अजित रविदास, कुनाय, राणा शुक्ला, विश्वनाथ प्रसाद भगत, नौकोड़ी दास, श्यामल गोस्वामी, डॉ इमदादुल शेख, सादेकुल शेख, मो अफजल, मो मुस्ताक, मो शमशाद पप्पू अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
पुलिस की तत्परता से बची एक व्यक्ति की जान
पाकुड़ निसं। पाकुड़ नगर थाना में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का एक मानवीय चेहरा सामने आया है। नगर थाना में पदस्थापित कुछ पुलिस कर्मियों के तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई और उसके परिजनों में काफी खुशी भी देखी गई। बता दें कि मंगलवार देर रात नगर थाना अंतर्गत हरिणडंगा बाजार टिनबंगाल के सामने कोडरमा के रहने वाले एक व्यक्ति, जो काफी बीमार था और अचानक मूर्छित होकर सड़क के किनारे गिर गया था। वहीं सड़क में पड़े व्यक्ति को देखकर कुछ लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 में दी और सूचना मिलते ही नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी की अगुवाई में कुछ पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और सड़क पर पड़े उक्त व्यक्ति को टोटो में लादकर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे, जहां समय पर चिकित्सकों ने बीमार व्यक्ति का इलाज किया और चिकित्सकों के प्रयास से वह व्यक्ति होश में आया। वहीं इसी बीच पुलिस व्यक्ति के जेब से निकले आइडेंटी कार्ड पर अंकित उसके परिजनों से संपर्क किया और उन्हें भी सारी जानकारी दी। वही जानकारी मिलते ही उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस कर्मियों के साथ-साथ चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सनातन मांझी ने कहा कि 100 डायल पर सूचना मिला की एक व्यक्ति सड़क में बेहोश पड़ा हुआ है और इस सूचना के आधार पर गश्ती टीम को लेकर मौके पर पहुंची और वहां सड़क पर आदमी को गिरा हुआ देखा और तुरंत उसे टोटो में सवार कर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत इलाज प्रारंभ किया और इससे उसकी जान बच गई। वहीं पुलिस की ओर से किए गए कार्यों की सराहना शहर वासियों के द्वारा किया जा रहा है।
अटल चौक के बाउंड्री से भाजपा का झंडा उतारने पर कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराया विरोध
नगर थाना प्रभारी से मिलकर वस्तुस्थिति की दी जानकारी
पाकुड़ निसं। एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से जहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का 100वां जयंती मनाया जा रहा है। वहीं शहर के अटल चौक के बाउंड्री में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए पार्टी के झंडे को पुलिस प्रशासन के द्वारा हटाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया। बुधवार को अटल चौक पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन के समक्ष कार्यकर्ताओं ने इस बात को रखा और इसके बाद माल्यार्पण के कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद मौके पर मौजूद दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय की अगुवाई में नगर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मिलकर इस पर विरोध दर्ज किया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि अटल चौक पर स्थित बाउंड्रीवॉल में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी का झंडा लगाया गया था लेकिन बुधवार को बाउंड्रीवॉल जो थाना से सटा हुआ था, उस पार्टी का झंडा उतार कर जमीन पर फेंक दिया गया है और इससे हम कार्यकर्ता आहत हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी का झंडा का अपमान हम लोग सहने वाले नहीं हैं। इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आगे आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह बाउंड्रीवॉल नगर परिषद की ओर से अटल चौक के सुरक्षा को लिए बनाया गया है, यह बाउंड्रीवॉल नगर थाना में नहीं पड़ता है। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि यह सब गलतफहमी में हुआ है लेकिन हमलोग सभी पार्टी का सम्मान करते हैं। वहीं भाजपा के सांसद सुनील सोरेन ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसको लेकर वरीय पदाधिकारी से शिकायत किया जाएगा और शिकायत के बाद इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है और हम अनुशासन के साथ आंदोलन करेंगे। मौके पर पार्टी के राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुग्रहित शाह, निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा शाह, हिसाबी राय, गोपी दुबे, धर्मेंद्र शाह, पंकज शाह, पवन भगत, अजीत रविदास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
पूरे उल्लास के साथ जिला भर में मनाया गया क्रिसमस पर्व
जिंगल बेल जिंगल बेल जिंगल ऑल द बेल से गूंजा चर्च
केक काटकर मनाई गई खशी
पाकुड़ निसं। जिला भर में क्रिसमस का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। विश्व को शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को लोगों ने याद किया और उनके दिए गए संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाला यह पर्व जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्र में पूरे जोश और खरोश के साथ मनाया गया। पर्व की खुशियां तो एक सप्ताह पूर्व से ही प्रारंभ हो गई थी लेकिन मंगलवार देर शाम से ही इसकी रौनक देखते बनी। जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पर रंगीन लाइट लगाई गई थी। इसके साथ-साथ सभी चौक चौराहों को सजाया गया था। शाम को झांकी निकाली गई, इसके बाद रात भर लोग अपने-अपने घरों में मस्ती करते देखे गए। बुधवार सुबह एक बार फिर सभी लोग स्नान ध्यान कर अपने-अपने नजदीकी चर्च में पहुंचे और चर्च में फादर के कराए गए प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया और प्रभु यीशु के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। पर्व को लेकर युवाओं और बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया नए-नए परिधान पहन कर बच्चे चर्च पहुंचे और एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।
हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, क्रिसमस के अवसर पर मंगलवार की रात व बुधवार को भी सभी चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु को स्मरण कर नमन किया। तोड़ाई में आयोजित चर्च में बीते शाम से ही उत्सव का माहौल था, जहां क्षेत्र के हजारों ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित हुए। इस पर्व को लेकर चर्च स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था, जहां प्रभु यीशु की सचित्र जीवनी की मनमोहक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। रात को फादर चार्ल्स व फादर मानु ने उपस्थित लोगों के बीच प्रभु यीशु को स्मरण करते प्रार्थना कराई। फादर ने उपस्थित लोगों के बीच प्रभु की जीवनी व उपदेशों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इसके बाद बुधवार सुबह पुन: प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जहां बाबुधन मराण्डी के नेतृत्व में संत गोरेट्टी विद्यालय के छात्राओं ने प्रभु यीशु की याद में गीत की प्रस्तुति की। वही फादर ने उपस्थित लोगों के बीच प्रार्थना कराई। इस अवसर पर विद्यालय के सिस्टर प्रमिला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उधर संत लुक्स मिशन निकट स्थित चर्च सहित अन्य चर्च में भी प्रार्थना सभा आयोजित हुई, जिसमें सभी ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चर्चो में ईसाई धर्म के लोगों ने क्रिसमस को बड़ी धूमधाम से मनाया और चर्चो में जाकर गिरजा पढ़ा गया। प्रखंड के हाथीमारा गांव स्थित कैथोलिक गिरजाघर में बुधवार को सुबह इसाई धर्मावलम्बियों का महान पर्व क्रिसमस पर्व पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में विभिन्न क्षेत्रों से आए ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। कैथोलिक चर्च हाथीमारा के फादर राजेश बॉ एवं स्वपन कुजूर ने बारी बारी से प्रार्थना सभा में उपस्थित ईसाई समुदाय के लोगों को प्रेरणा संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित दोनों फादर ने प्रार्थना सभा में उपस्थित ईसाई समुदाय के लोगों को बारी-बारी से संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म का पर्व है। प्रभु यीशु ने स्वयं को मानव जाति कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु ने लोगों को तीन कीमती चीज दिया है। प्रेम, शांति और खुशी है। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह ने कई कष्ट झेले, लेकिन बुराई के सामने ये कभी नतमस्तक नहीं हुए। उन्होंने हमेशा अच्छाई के बारे में ही लोगों को सीख दी। साथ ही, उन्होंने युवा-युवतियों को अपने जीवन में यीशु मसीह के जीवन से सीख लेने की अपील की है। वही क्रिसमस पर्व को प्रखंड के चंद्रपुरा, दुमकाडांगा, नसीपुर, अभुवा, खुरीडीह, देवपुर, सिमलदही, चांदपुर आदि सभी गिरजाघरों में धूम- धाम से मनाया गया।
लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, क्रिसमस पर्व प्रखंड सहित ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रभु यीशु के जन्म दिवस को लेकर सीएनआई करिओडीह, बड़पोखर, रोमन कैथोलिक चर्च सठिया, डहरलहंगी सहित सभी चर्चो को खुबरूरत रंग-रोगन के साथ झालर बत्ती से सजाया गया था। प्रभु यीशु के जन्म मंगलवार की रात और बुधवार सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां पर चर्च के फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन के बारे में लोगों को जानकारी दिया। वही सीएनआई करिओडीह में बुधवार सुबह प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर विशेष प्राथना सभा का आयोजन किया गया, जहां चर्च के फादर ने प्रभु यीशु मसीह के जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चों ने प्रभु यीशु के गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर पप्पू कुमार, मनोज कुमार, सुनील लाल सहित अन्य उपस्थित थे।
एसपी ने थाना भवन को जनवरी तक पूर्ण करने का दिया निर्देश
हिरणपुर। संवाददाता। बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हिरणपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया। एसपी ने निरीक्षण क्रम में भवन के सभी कक्षों का अनुश्रवण किया व कार्य के गुणवत्ता की भी जांच किया। करोड़ो की लागत से बन रहे इस भवन की कार्य काफी तेज गति से की जा रही है। एसपी ने अनुश्रवण के दौरान संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि जनवरी माह तक हर हालत में निर्माण कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक घायल
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क थाना के समीप मंगलवार देर शाम एक मोटर साईिकल का संतुलन बिगड़ जाने से मोटरसाईिकल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के सांवलापुर गांव निवासी सुफल मरांडी 28 वर्ष अपने सुपर स्पेलंडर बाइक से दो दोस्त के साथ जीतपुर से घर जा रहा था कि लिट्टीपाड़ा थाना के समीप बाईक चालक वाहन को नियंत्रण नहीं कर सका और दुर्घनाग्रस्त हो गया, जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एएसआई हरेराम यादव घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया।
डीसी व एसपी ने अनुकम्पा समिति के निर्णय पर 7 लोगों के बीच बांटा नियुक्ति पत्र, कहा अनुशासित होकर करें काम
पाकुड़ निसं। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मृत सरकारी सेवक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत 01 निम्नवर्गीय लिपिक, 06 अनुसेवक पद पर नियुक्त किया गया। नियुक्ति पत्र देने के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर हमेशा सजग रहने का निर्देश दिया।