ग्रामीणों को किया प्रेरित
पालोजोरी/संवाददाता। बीडीओ शिवाजी भगत ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लियाकत के साथ रविवार को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। बीडीओ ने बांधडीह और ठेंगाडीह में जाकर टीकाकरण सत्र का जायजा लिया व ग्रामीणों से बात कर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज का दायित्व है कि सभी 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चे व किशोर-किशोरी को एमआर टीका पड़े। जानकारी हो कि रविवार का अवकाश रहने के बावजूद स्कूलों में एमआर टीकाकरण चल रहा था। मौके पर मुखिया मिरुदी मुर्मू, डब्लूएचओ के नरेन्द्रनाथ, एएनएम पम्मी कुमारी, मंजू कुमारी, सहिया साथी पूनम, सेविका अनिता, एमपीडब्ल्यू रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष आदि मौजूद थे।
शादी समारोह से चोरों ने बाइक उड़ायी
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव निवासी मोहम्मद इकबाल का मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। मोटरसाइकिल मालिक ने बुढ़ई थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे अपने गांव से भाई का बरात इसी थाना क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी मोहम्मद जाकिर के घर गए हुए थे। वह अपना ग्लैमर मोटरसाइकिल जेएच 21एच/6112 को शादी समारोह स्थल में खड़ी की थी। वापस घर आने के लिए गाड़ी के पास गया तो देखा कि वहां गाड़ी नहीं था। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक का कोई पता नहीं चला। कहा कि छह माह पूर्व उन्होंने मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के महुआटांड़ गांव निवासी मोहम्मद जियाउल अंसारी से यह बाइक खरीदी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आठ व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिकदारडीह गांव निवासी जनार्दन मंडल ने अपने ही गांव के दीपक मंडल, धर्मेंद्र मंडल, मनमोहन मंडल, भरत मंडल, विजय मंडल, अजय मंडल, अजीत मंडल एवं जुगल मंडल के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति गाली-गलौज करते हुए हरवे-हथियार से लैस होकर मारपीट की। मारपीट के दौरान पीड़ित को धर्मेंद्र मंडल ने मारकर हाथ को घायल कर दी। बीच-बचाव के लिए आये पीड़ित के भाई को दीपक मंडल ने तलवार से घायल कर दिया। हल्ला होने पर ग्रामीणों ने बचाया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
बेटी की गुमशुदगी की शिकायत
सारवां/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंबाकोलवा गांव निवासी बीरू गोस्वामी द्वारा थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि उसकी पुत्री विगत चार मई को अपने घर से निकली थी जो शाम पांच बजे तक वापस नहीं आयी। इसी बीच पांच बजे एक मोबाइल नंबर संख्या 705007348 से अज्ञात द्वारा फोन किया गया कि उसकी पुत्री मधुपुर स्टेशन में है फिर 12-20 मिनट बाद उसी मोबाइल से फोन आया तुम्हारी पुत्री रो रही है। जब दोबारा फोन लगा तो उक्त मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। पीड़ित पिता ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है। थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
ऑटो की चपेट में आकर युवक घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत के सारवां-सोनारायठाढ़ी मुख्य सड़क पर कुशमाहा के पास काली मंदिर के समीप ऑटो के ठोकर से विवेक यादव घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के पहुंचने के बाद घायल को इलाज के लिये सारवां सीएचसी लाया गया। जहां भर्ती कर घायल युवक का प्रभारी बीके सिन्हा व सीएचओ रंजीता लकडा के साथ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज किया गया।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपी गया जेल
मधुपुर/संवाददाता। पिछले तीन वर्षो से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोपी मधुपुर थाना क्षेत्र के साप्तर गांव निवासी युगल रजक को महिला थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को उसे जेल भेज दिया। दिल्ली में रहने वाली सिमडेगा की युवती के बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि विगत चार दिनों से मामले को लेकर पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला सुलझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी युवक द्वारा राजी नहीं होने पर अंतत: पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया।
क्या है पूरा मामला : दिल्ली की रहने वाली झारखंड सिमडेगा की युवती के साथ मधुपुर साप्तर निवासी युगल रजक शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन वर्षों से यौन शोषण करने की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई थी। युवती ने पुलिस को बताया था कि वह और युगल रजक दिल्ली में एक ही फ्लैट में कुकिंग का कार्य करती थी इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया। युवती ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर युगल ने तीन वर्षों तक यौन शोषण किया। इसी बीच दो बार गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। उसने आगे बताया कि उसे जानकारी मिली कि युगल की सगाई हो चुकी है 10 मई को शादी होनी है। जिसके बाद युगल से संपर्क किया तो उसने मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया । इसके बाद युवती ने अपनी बहन और सहेली के साथ मधुपुर महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने यह भी बताया कि युगल ने उससे दो लाख रुपया भी लिया है। युवती की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी रेणु कुमारी पुलिस टीम के साथ युवक के घर साप्तर गांव पहुंचकर छानबीन की थी। उस समय युवक घर से फरार हो गया था।
सरकारी तालाबों की हो रही है पड़ताल
- अतिक्रमण पर सीओ करेंगे कार्रवाई
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी अंचल क्षेत्र के सभी सरकारी तालाबों की पड़ताल अंचल कार्यालय की तरफ से हो रही है। सरकारी तालाब सहित अन्य सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत डीसी से की गई है। इसको लेकर सीओ शिवाजी भगत ने बताया कि अंचल क्षेत्र के सभी सरकारी तालाबों की जानकारी ली जा रही है। सरकारी तालाबों के अतिक्रमण पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। राजस्व के जानकार बताते हैं कि पालोजोरी अंचल में कई सरकारी तालाबों का अतिक्रमण किया गया है और किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा पहल किये जाने पर अतिक्रमणकारियों पर गाज गिर सकती है।