साहिबगंज। जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र अंतर्गत मांझी कोला गांव स्थित कलुआ पुल के समीप सोमवार की सुबह रेल पटरी के किनारे से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश बरामाद की। शव के पड़े होने की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व एसआई प्रणीत पटेल ने वहां पहुंच छानबीन की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहां मौजूद चरवाहों ने पुलिस को बताया कि मवेशी चराने के दौरान अचानक उनकी नजर वहां मौजूद शव पर पड़ी। शव को कुत्ते नोच रहे थे। इसके बाद उन लोगों ने जिरवाबाडी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को इसकी सूचना दी। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश में लगी है।
नाबालिग लड़की का 164 के तहत बयान दर्ज
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी की नियत से अपहरण हो गया था। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। सोमवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में उक्त नाबालिग लड़की का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया गया। राजमहल महिला थाना प्रभारी वीणा कुमारी लड़की को लेकर न्यायालय पहुंची थीं। गौरतलब हो कि पीड़िता की मां ने महिला थाने में आवेदन देकर बताया था कि 28 अप्रैल को उनकी नाबालिग पुत्री अपने घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं आई। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। 2 मई को उसकी किताब में सुपौल बिहार निवासी संजय सरदार का नाम और मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला। बाद में जांच पड़ताल करने पर पुत्री की शादी की नियत से अपहरण करने की बात सामने आई। इसके पश्चात पीड़िता की मां ने थाना कांड संख्या 01/23 के तहत सुपौल निवासी संजय सरदार के विरुद्ध प्राथमिकी करवाकर पुत्री की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगाई थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गुप्त सूचना के आधार पर नयाबाजार मोड़ से अपहरण के आरोपी संजय सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।