पाकुड़/निसं। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पंचायत सचिव का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है। राज्य स्तरीय मेधा सूची के आधार पर पंचायत सचिव के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए पाकुड़ जिला के लिए 34 अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त है। कंडिका-3 के आलोक में अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच 22 मई 2023 के पूर्व कर लिए जाने का निर्देश है। 19-20 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से समाहरणालय स्थित जिला पंचायत शाखा, पाकुड़ में विभाग द्वारा अनुशंसित 34 अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी। उक्त जानकारी पीआरडी विभाग की ओर से दिया गया। विभाग के द्वारा बताया गया कि सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्रों (दो स्व अभिप्रमाणित छाया प्रतियों सहित) एवं 04 पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ निर्धारित तिथि को ससमय समाहरणालय स्थित जिला पंचायत शाखा पाकुड़ में उपस्थित होकर अपने-अपने प्रमाण-पत्रों की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे।