सारठ/संवाददाता। झारखंड सहायक अध्यापक सेवाशर्त नियमावली 2021के अंतर्गत उच्च प्राथमिक सहायक अध्यापकों के लिए प्रमुख गौतम रवानी की अध्यक्षता में प्रखंड प्रशासनिक-सह-अनुशासनिक प्राधिकार समिति की बैठक की गई। बैठक में सारठ के अंतर्गत उच्च प्राथमिक कक्षाओं के सहायक अध्यापकों की मानदेय में चार प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की अनुशंसा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह समिति के उपाध्यक्ष पल्लवी सिन्हा, सदस्य लखन सोरेन पंचायती राज पदाधिकारी, रोबिन चन्द्र मंडल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अलावा प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार यादव भी उपस्थित थे। बता दें कि प्रशासनिक सह अनुशासनिक प्राधिकार समिति द्वारा संतोषप्रद सेवा सत्यापन नहीं होने के कारण सहायक अध्यापकों का बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिल रहा था, जबकि इनलोगों की मानदेय में वृद्धि जनवरी माह से होनी थी। समिति की अनुशंसा मिलने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आलमगीर आलम,मनोज कुमार राय प्रखंड साधनसेवी , सहायक अध्यापक शशिकांत मिश्र, रोहित सिंह, विजय कुमार राय, रोहित यादव, प्रदुम्न सिंह,सिराम रवानी, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक मिश्र, राजकुमार तिवारी, तरन्नुम आरा, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी, अशोक राय, मुकेश कुमार, हरिहर कुमार, विजय कुमार तिवारी, गंगाधर मंडल,अनिल कुमार, मनोज पंडित, मुन्ना दास, दिवाकर मिश्र, शालीग्राम सिंह, शेख शाहबाज हुसैन, मिन्हाज मिर्जा सहित दर्जनों सहायक अध्यापक ने खुशी प्रकट की।
ढोढ़ोडुमर में पुलिस-पब्लिक जनसभा का आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ थाना क्षेत्र के कैचुवाबांक पंचायत के ढोढ़ोडुमर गांव में शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सारठ थाना क्षेत्र में लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास स्थापित करने के साथ-साथ गॉव में शांति और सौहार्द बनाये रखना है। कहा कि कभी-कभी गांव में छोटी-छोटी विवाद को लेकर आपसी विवाद गहरा हो जाता है। उसे रोकने के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर गांवों में ही सुलह कर लेने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना है। इसके साथ ही साइबर जैसे अपराध से हमें सावधानी बरतनी है तथा समाज के युवकों को किसी भी तरह के नशा से मुक्त रखने का प्रयास करना है।साथ ही अपने समाज को अंधविश्वास व रुढिवादी प्रथा से भी दूर रखने पर भी बल दिया गया। मौके पर समीउद्दीन मिर्जा, जामुन मंडल, भीम पौद्दार, कमालउद्दीन मिर्जा, रामसागर मिर्धा, अरूण तुरी, संतोष कुमार यादव, सौरभ कांत बर्मन, गौरव यादव, ब्रह्मा पौद्दार, उमेश यादव, पिंटू महतो, सलाउद्दीन मिर्जा समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
क्षेत्र में भाजपा को धारदार बनाने में जुटे भाजपा नेता
- दर्जनों गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले
मारगोमुंडा/संवाददाता। मधुपुर विधानसभा के भाजपा पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह पार्टी सशक्तिकरण को लेकर शुक्रवार को मार्गोमुंडा प्रखंड के दर्जनों गांव का भ्रमण किया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के फागो, पंदनिया, रामपुर, खमरबाद, पट्टाजोरी, एकद्वारा, मार्गोमुंडा, अमृता, कुशमहा, नोनीयाद, आदि दर्जनों गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आम जन के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़ने की अपील की। कहा कि पार्टी को मजबूत करें और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करें ताकि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। मौके पर रूद्र नारायण शाही, किसान मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक मंडल, भाजयुमो अध्यक्ष अजय सिंह, धनंजय कश्यप, रिंकू झा, सचिन कुमार, संदीप कुमार, परमेश्वर मंडल, महेंद्र मंडल, सूरज गुप्ता, राजा गुप्ता, नीपू यादव, आनंद मंडल, शुभंकर मंडल, सरजू मंडल, पांचू पंडित, गौरी पोद्दार, मुन्ना मंडल, परमेश्वर मंडल, गगन तिवारी, महेंद्र मंडल समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
लंबे समय से बंद पेयजलापूर्ति योजना को विधायक ने किया चालू
- मिलने लगा शुद्ध पेयजल
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी में लंबे समय से बंद पड़े डीप बोरिंग पेयजलापूर्ति योजना को शुक्रवार को सारठ विधायक रणधीर सिंह ने स्विच दबाकर और चाबी घुमाकर चालू किया। विधायक द्वारा अपने हाथ से पेयजलापूर्ति को चालू कराने के बाद पालोजोरी बाजार वासियों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। लोगों के घरों तक पीने का पानी पहुंच रहा है कि नहीं, विधायक ने स्वयं इसका निरीक्षण भी किया। विधायक ने बताया कि उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने इस बंद पड़े योजना को प्राथमिकता के आधार पर चालू कराया है। अब एक और डीप बोरिंग योजना पालोजोरी को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं लंबे समय के बाद शुद्ध पीने का पानी मिलने के बाद लोगों में खुशी देखी गई। मौके पर विकी भगत, संतोष साह, संचालक पिन्टु वर्णवाल, गोरा दास, गुलटन कुमार, अखिलेश गुप्ता, पप्पू कापरी, राजेश कापरी, वंशी दास, बाला साधु, मनोज पोद्दार आदि मौजूद थे।