- बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड सरकार में वित्त मंत्रालय के अवर सचिव कपिलदेव पंडित का शुक्रवार को प्रजापति भवन में समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुमन पंडित ने उन्हें बाबा वैद्यनाथ का प्रतीक चिह्न देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अवर सचिव श्री पंडित ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में धीरे-धीरे हमारा समाज आगे बढ़ रहा है। यह अच्छी बात है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा रूपी हथियार को कभी नहीं छोड़ें। शिक्षा ही आपको को समाज में इज्जत के साथ बेहतर मुकाम दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज को उनकी जब भी जरूरत होगी वे हर मोर्चे पर तैयार रहेंगे। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले उमाशंकर पंडित ने कहा कि कपिलदेव पंडित जैसे व्यक्ति हमारे समाज के धरोहर हैं। काफी संघर्ष के बाद इन्होंने अपना मुकाम बनाया है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगों को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर समाज के दबे-कुचले लोगों को आगे लाने के लिए मुहिम के तहत काम करना होगा। मौके पर आर्मी मनोज पंडित, द नेशनल क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के चेयरमैन विमल कुमार पंडित, तेज नारायण पंडित स्वीटी जल के जितेंद्र पंडित, शिव कुमार पंडित, उमाशंकर पंडित समेत प्रजाति समाज के कई लोग मौजूद थे।
बारिश से मौसन हुआ सुहाना, तेज हवा से पेड़ गिरे
पालोजोरी/संवाददाता। शुक्रवार को दोपहर बाद एक तरफ जहां बारिश से पालोजोरी का मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी तरफ तेज हवा के चलने से पालोजोरी के ठेंगाडीह में मुख्य सड़क पर एक बड़ा पेड़ के गिर जाने से आवागमन बाधित रहा। पेड़ गिर जाने से बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी गांव में एक झोपड़ी के ऊपर भी पेड़ गिर गया है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु के प्रयास से जेसीबी लगाकर पेड़ को हटाया गया, जिससे आवागमन सुचारू हो पाया। वहीं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर्मी दुलाल अपनी टीम के साथ लगे हुए थे।