मेहरमा। संवाददाता प्रखंड के बलबड्डा में श्री श्री 1008 सूर्यनारायण नौ कुंडीय महायज्ञ सह सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को किया गया। मौके पर आयोजित कलश शोभायात्रा में स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी भक्ति भाव के साथ शामिल हुईं।
शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। विधायक ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि भगवान सूर्य आप सबों की मनोकामना पूर्ण करें। सभी क्षेत्र वासियों को हार्दिक मंगल कामनाएं। उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए यज्ञ समिति के अध्य्क्ष अरुण कुमार राम एवं जिला परिषद की सदस्य कदमी देवी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
नियमित अंतराल पर साल में दो बार करें रक्तदान: आकाश
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को रेडक्रॉस सोसायटी, गोड्डा द्वारा एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा में ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कैंप का आयोजन हुआ ‘ कॉलेज के प्राचार्य प्रो बसंत नारायण की अध्यक्षता एवं रेडक्रॉस, गोड्डा के सचिव सुरजीत झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर चीफ काउंसलर डॉ आकाश कुमार ने नियमित अन्तराल पर वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं छात्र – छात्राओं के हर सवाल का तार्किक जवाब दिया तथा उनकी बहुत सारी दुविधाओं एवं समाज में फैली भ्रांतियों को जड़ से दूर किया। मौके पर रेडक्रॉस, गोड्डा के सभापति समीर कुमार दुबे एवं सदस्य सह ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार “राजू” ने अपने – अपने अनुभवों को साझा करते हुए रक्तदान की सामाजिक अनिवार्यता एवं महत्ता को रेखांकित कर रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की ‘ अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो नारायण ने रेडक्रॉस के सामाजिक अवदानों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए छात्र – छात्राओं से नियमित रक्तदान करने तथा औरों को भी इस महादान के लिए प्रेरित करने की अपील की ‘ प्राचार्य प्रो नारायण ने रेडक्रॉस के कार्यों से प्रभावित होकर रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता भी ली ‘ कैंप में बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं ने शामिल होकर रक्तदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया तथा दो दर्जन से अधिक दाताओं ने रक्त दान के लिए अपना नामांकन करवाया। काउंसलिंग के दौरान छात्र अंकित कुमार मिश्रा एवं संतोष पाण्डेय तथा छात्रा काजल कुमारी व पुष्पा टुडु ने रक्त से फायदे संबंधी अनेक सवाल किये, जिसका संतोषप्रद जवाब डॉ आकाश ने दिया। शिविर में कॉलेज के प्रो अजय कुमार वर्मा, प्रो निरंजन कुमार, डॉ सच्चिदानंद सिंह, प्रो वर्षा जोशी, प्रो शिव शंकर मिश्र के अलावा शिवाशीष महतो, चंद्रशेखर ठाकुर, दिलीप कुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं शामिल हुए ।
विधायक दीपिका ने जनहित के मुद्दों को उठाया
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक में महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह द्वारा जनहित के मुद्दों पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया।
उन्होंने श्रम विभाग से प्रत्येक पंचायत में श्रमिक मित्र बहाल करने,स्कूल, कॉलेज, अस्पताल जैसी जगहों पर सोलर विद्युत आपूर्ति सिस्टम लगाने का अनुरोध किया। इसके अलावा लैंप्स, पैक्स के गठन के संबंध में हो रहे कार्य की जानकारी मांगी। विधायक श्रीमती दीपिका ने मांग की गई जिले में ऐसे स्थल, जहां पर खनन का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन जगहों पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू की जाए। विधायक ने सभी जरूरतमंदो को हरा राशन कार्ड से आच्छादित करने का विशेष आग्रह किया। उन्होंने जानकारी मांगी कि जिन 8000 युवाओं का नियोजनालय में निबंधन हुआ उनमें कितने युवाओं को नौकरी मिली?इसके अलावा विधायक ने जरूरतमंदो के घरों पर मुफ्त बिजली का मीटर लगवा कर 100 यूनिट मुफ्त बिजली सहायता दिलाने का प्रयास करने, भूमिहीनों को जमीन बंदोबस्ती करने एवं महागठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर लाभ दिलाने का अनुरोध किया।किसानों को जल्द से जल्द सुखाड़ राहत की राशि मुहैया कराने की मांग भी की। विधायक श्रीमती दीपिका ने बताया कि हर कार्य के पूर्ण होने की समय सीमा पर विस्तृत चर्चा कर सुनिश्चित किया गया कि समस्त गोड्डा और महागामा का चौमुखी विकास हो और जनता को महागठबंधन सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले।