जलने से बचा सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में बीती देर रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे शार्ट सर्किट से विद्युत वायरिंग में आग लग गई। आग की लपटें देख अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. मोहन मुर्मू, अस्पताल कर्मी, मरीज के परिजन सभी ऑक्सीजन प्लांट की ओर भागे। डॉ. मोहन मुर्मू ने बताया कि आग की लपट काफी तेज उठ रही थी। आग लगने से अस्पताल की बिजली भी गुल हो गई। ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत सहायक दिलीप कुमार तार काटने में असफल रहे। वहीं अस्पताल में अपने पुत्र का इलाज करवा रहे पत्रकार विक्की कुमार, डॉ. मोहन मुर्मू सहित कुछ कर्मियों ने मोर्चा संभाला। पत्रकार विक्की ने आग की लपटों के बीच जाकर विद्युत तार को प्लास की सहायता से काट कर अलग किया। उसके बाद फायर स्लेंडर से गैस का छिड़काव कर आग पर समय रहते काबू पाया गया। इधर सुबह मिस्त्री आने के बाद अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट की विद्युत बहाल की गई।
ग्रामीणों ने बीडीओ से की योजना में अवैध निकासी की शिकायत
उधवा। संवाददाता। प्रखंड के चांदशहर पंचायत में 15वें वित्त आयोग मद में व्यापक पैमाने में गड़बड़ झाला सामने आया है। मामले को लेकर सफीक शेख, जैनुल अब्दीन शेख, केशरूल शेख, उन्जेरा बीबी, फैजुद्दीन शेख, जमरूल शेख, समरुल शेख, राजेश नदाब समेत अन्य ग्रामीणों ने आवेदन देकर बीडीओ उधवा राहुल देव से शिकायत की है। आवेदन में बताया है कि पुराना पंचायत भवन के समीप नया पोखर में कुछ वर्ष पूर्व एक ठेकेदार के द्वारा सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य कराया गया था। उक्त योजना में दोबारा 15 वें वित्त आयोग मद से योजना संख्या 6/2022-23 में मुखिया के द्वारा अवैध तरीके से मरम्मत कार्य कराया गया है। कार्य में लीपापोती कर लाखों की अवैध निकासी की गई है। साथ ही मुखिया के द्वारा बगैर आमसभा किए लाभुक समिति का चयन किया गया है। योजना स्थल पर लगे बोर्ड पर राशि का उल्लेख नहीं किया गया है। राशि को व्हाइटनर से मिटा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो मुखिया के द्वारा उक्त योजना में दोबारा जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा था। लेकिन जीर्णोद्धार स्वीकृति नहीं होने पर उसे मरम्मत कर कागजी प्रकिया में सीढ़ी घाट का निर्माण करा दिया गया है। योजना में अनियमितता को लेकर ग्रामीण उप मुखिया प्रतिनिधि बरकत शेख के पास पहुंचे। उन्होंने तुरंत फोन पर पूर्व ठेकेदार से बात की। ठेकेदार ने बताया कि पूर्व में उसके द्वारा सीढ़ी घाट का निर्माण कराया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ से उक्त योजना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
गंगा नदी में दिखा घड़ियाल, लोगों में कोतुहल
राजमहल। प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत अंतर्गत कन्हैया स्थान, शोभापुर, चंडीपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को कुछ लोगों ने गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक घड़ियाल देखा। घड़ियाल देखे जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। घड़ियाल को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों घाटों पर लगातार चक्कर लगाते हुए घड़ियाल अठखेलियां करते हुए देखा गया। प्रत्याशियों के अनुसार घड़ियाल की लंबाई 10 से 12 फीट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है।
सीएस ने परीक्षा का किया निरीक्षण
बोरियो। संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में बोरियो एवं मंडरो प्रखंड के पहाड़िया गांव के पीवीटीजी समन्वयक चयन के लिए लिखित व मौखिक परीक्षा का सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने जायजा लिया। परीक्षा में कुल 62 पहाड़िया युवक व युवतियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में चयनित युवक युवतियां अपने अपने गांव में सहिया के साथ मिलकर स्वास्थ्य संबंधी गति विधियों एवं कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे। मौके पर जिला मलेरिया सलाहकार सती बाबू डाबडा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखु चंद्र हांसदा, डीपीएम अमित, तौसीफ अहमद, सीके प्रसाद, डॉ विवेक भारती, बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, डॉ पंकज गुप्ता, एमटीएस मनोहर पंडित, आशुतोष कुणाल सहित अन्य मौजूद थे।
प्रेस क्लब लगाएगा रक्तदान शिविर
बरहरवा। संवाददाता। प्रेस क्लब बरहरवा की बैठक शुक्रवार को शुक्रवासिनी मंदिर प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष जुल्लुर रहमान ने की। बैठक में जून माह के अंत तक रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलकर अभियान में सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद, कोषाध्यक्ष आनंद भगत, सचिव दीपक देशमुख, देवजीत कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, संतोष शर्मा, शम्भू रजक, भास्कर यादव, शशिकांत कुमार, मो परवेज सहित अन्य उपस्थित थे