देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के कारण पेयजल की काफी संकट हो गई है। वर्षा नहीं होने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे कुआं, चापानल एवं जलापूर्ति योजनाओं में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि देवघर उपायुक्त-सह-सदस्य सचिव जिला बीस सूत्री देवघर, जल संकट की दिशा में गंभीरतापूर्वक समस्या के निदान में लगे हुए हैं। झारखंड सरकार का भी सख्त निर्देश है कि हर व्यक्ति को हर-हाल में पेयजल की समस्या से निजात दिलाना है। चाहे घर-घर में टैंकर से ही जल आपूर्ति क्यों नहीं करनी पड़े। इसके लिए देवघर नगर निगम के आयुक्त तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता को हर प्रकार के वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। नगर निगम घर-घर तक टैंकर व्यवस्था करके पानी आपूर्ति करने के साथ निगम क्षेत्र में खराब चापानल को दुरुस्त करायें। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब चापानल, जल मीनार तथा जल नल को दुरुस्त कराने के लिए सारे सामान के साथ हर क्षेत्र में टीम गठित कर क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी जाए। पेयजल की समस्या क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रखी थी। इसके लिए उनका भी सहयोग लिया जाए। पेयजल की समस्या है, लेकिन हर किसी को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है।
आवास बोर्ड के अध्यक्ष का हुआ स्वागत
देवघर/वरीय संवाददाता। शुक्रवार को रांची स्थित हरमू में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के कार्यालय में झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान एवं अभिलाष साहू के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक कुमार सिंह एवं अवधेश प्रजापति ने शामिल होकर अध्यक्ष एवं सदस्य को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
दो लाख की संपत्ति की चोरी
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीदुलमपुर मोहल्ला निवासी मोनालिसा ब्रह्मा के घर से जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। मामले को लेकर कुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता का कहना है कि तीन जून की सुबह वह मुख्य गेट पर सब्जी खरीद रही थी। लगभग 30 मिनट बाद जब वह कमरे के अंदर गई तो अंदर रखा सामान बिखरा हुआ पाया। कमरे में रखा अलमीरा खुला हुआ पाया। खोजबीन करने पर अलमीरा में रखा 30 हजार रुपये का एक मंगलसूत्र, 48 हजार रुपये कीमत का लॉकेट, 20 हजार रुपये कीमत का कान का रिंग सेट, 12 हजार रुपये कीमत की अंगुठी, 75 हजार रुपये कीमत का सोने का चेन, आठ हजार रुपये कीमत का बेटे का लक्ष्मीनारायण का लॉकेट व 25 हजार रुपये कीमत का बेटे का चेन गायब था। इसके अलावा अन्य सामान भी गायब था। चोरी गए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये से अधिक की आंकी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
इलाज के क्रम में अज्ञात की मौत
देवघर/संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात 55 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। मरीज को पीसीआर वैन की पुलिस ने गुरुवार को जलसार रोड से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था। यहां उसे इलाज के लिए भर्ती कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। मरीज इलाज के दौरान कुछ बोल नहीं पा रहा था। इस वजह से उसके बारे में फिलहाल कुछ भी पता नहीं लगाया जा सका है। शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है।
सड़क हादसे में घायल की इलाज के क्रम में मौत
देवघर/संवाददाता। बांका जिला के जयपुर ओपी क्षेत्र के मालनडीह निवासी बलदेव तांती की मौत बस से धक्का लगने की वजह से हो गई जबकि घटना में बेलटिकरी निवासी टेकलाल तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक बलराम के चाचा रामदेव तांती ने बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को बताया कि उनका भतीजा कोलकाता में रहकर मजूदरी का काम करता था। घर में शादी थी। उसी सिलसिले में वह कोलकाता से घर आया था। उसके साथ टेकलाल भी आया था। शुक्रवार सुबह जसीडीह में अपने रिश्तेदार का मोटरसाइकिल लेकर दोनों घर की ओर जा रहे थे। उसी क्रम में कुशमाहा मोड़ के समीप पीछे से बस ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया। यहां बलराम का इलाज किया जा रहा था जबकि टेकलाल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। इलाज के क्रम में बलराम की मौत हो गई।
दिनदहाड़े कट्टा दिखाकर टोटो चालक से छिनतई
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप शुक्रवार दोपहर दो बदमाशों ने कट्टा का भय दिखाकर टोटो चालक से नकदी व मोबाइल फोन की छिनतई कर ली गई। घटना को लेकर पीड़ित टोटो चालक कटोरिया थाना क्षेत्र के बैठाबांध निवासी मुकेश कुमार यादव ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है। उसका कहना है कि वह महेशमारा मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहकर टोटो चलाने का काम करता है। शुक्रवार वह टोटो लेकर टावर चौक पहुंचा था। जहां दो युवक उसके टोटो पर सवार हो गए। जिसमें एक युवक ने गमछा से अपना चेहरा छिपा रखा था जबकि दूसरे का चेहरा खुला हुआ था। दोनों युवकों ने उसे बरमसिया पहुंचाने को कहा। बरमसिया पहुंचने के बाद दोनों ने नंदन पहाड़ पहुंचाने को बोला। नंदन पहाड़ जाने के क्रम में एक झाड़ीनुमा स्थान पर ले जाकर उसमें से एक युवक कट्टा निकाल उसे सटा दिया और उसके पास से पांच सौ रुपये नकद व मोबाइल फोन छीन लिया। छिनतई करने के बाद गोली मार देने की धमकी देते हुए भाग जाने को कहा। पुलिस मामले की छाबनीन में जुटी है।
दहेज प्रताड़ना को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ मोहल्ला निवासी बसंती देवी ने महिला थाना में सुसरालवालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराई है। मामले में आरोपित बेलाबगान मोहल्ला निवासी पति ब्रजेश कुमार, ससुर बलराम महथा, सास विभाग देवी, माला देवी, दीपक महथा को आरोपित बनाया गया है। कहना है कि 2021 में उसकी शादी ब्रजेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के दौरान उसके पिता सुनील चौधरी ने सामर्थ के अनुसार नकदी, जेवरात सहित कुल सात लाख रुपये का सामान उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद से दो लाख रुपये नकद व चार पाहिया वाहन की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी क्रम में उसे किरासन तेल छिड़क कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया। दहेज की मांग पूरी करने में अपने पिता की असमर्थता बताने पर उसके साथ मारपीट की गई और जेवरात सहित अन्य सामान छीनकर उसे घर से निकाल दिया। अधिवक्ता ससुर ने सारे मामले को रफा-दफा करा देने की धमकी दिया। महिला थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।