महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के कागजपुर गांव में बीते 23 अप्रैल को विवाहिता मेनोका बीबी मौत मामले में मृतक की माता आसिया बीबी, बंगाल के मयुरेश्वर निवासी ने मृतका के पति नाजीमुद्दीन शेख, ससुर साइफुर शेख एवं मामा ससुर साकुल शेख के खिलाफ षड्यंत्र के तहत एकमत होकर गला दबा कर जान से मार देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई है। आवेदन में उल्लेख है कि उसकी बेटी की मौत के कुछ दिन पूर्व दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था। जिसके बाद 23 अप्रैल को वादिनी को यानी पुत्री का कागजपुर गांव में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि वादिनी के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बीते कुछ महीनों से राशन नहीं बांटने का लाभुकों ने डीलर पर लगाया आरोप
पाकुड़/संवाददाता। एक तरफ जिला प्रशासन की ओर से लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने की आपूर्ति विभाग को बराबर निर्देश दिया जा रहा है। वहीं डीलर पर आरोप है कि बीते कुछ महीनों से लाभुकों को राशन नहीं बांट रहा है। इसकी शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास की गयी। इसी कड़ी में गुरुवार को सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत अंतर्गत राजापुर, मालकोला तथा दादपुर गांव की दो दर्जन से ज्यादा लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय स्थित अनाज गोदाम पहुंच कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन पदाधिकारी अनुपस्थित थे। मौके पर राम कुमार रजक, निवारण रजक, लालू रजक, लखन रजक, सुलेखा देवी, सुनीता देवी, राजकुमार घोष, सुमित्रा बेवा समेत दर्जनों लाभुकों ने डीलर की ओर से बीते 04 महीने से अनाज नहीं देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व डीडीसी भी गांव पहुंचे थे और उनसे भी शिकायत की गई। लाभुकों ने कहा कि उनकी मांग है कि उनलोगों को उक्त डीलर से छुटकारा दिलाते हुए दूसरे डीलर से अनाज दिलाने की व्यवस्था की जाए। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सदस्य महमूद आलम ने कहा कि ग्रामीणों का 04 महीने से अनाज वितरण नहीं करना कई सवालों को खड़ा कर रहा है।
विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
पाकुड़/संवाददाता। मुथू माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डिविजनल मैनेजर गौतम कुमार ने कई जानकारी दी। बीएम रवि कुशवाहा ने कहा कि आरबीआई के सभी गाइड लाइन का पालन करना तथा बैंक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय जागरूक और सतर्क रहे। बैंकों की विभिन्न सेवाओं के बारे में उचित जानकारी न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग अक्सर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं। मौके पर वापी दुर्गेश कुमार मौजूद थे। फोटो : 5
निष्पादित कांडों में ससमय समर्पित करें चार्जशीट : एसपी
-अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर सख्ती से करें कार्रवाई
पाकुड़/संवाददाता। कार्यालय में एसपी एचपी जनार्दनन ने जिला के सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। सभी थाना में दर्ज मामले, निष्पादित मामले, कुर्की जब्ती, वारंट निष्पादन की जानकारी थानावार ली। उन्होंने मई-2023 में किये गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत सभी थाना, ओपी प्रभारी को मई-2023 में प्रतिवेदित कांडों की संख्या की अपेक्षा निष्पादित कांडों की संख्या कम होने और मई 2023 तक निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण नहीं करने पर सचेत करते हुए जून महीने में प्रतिवेदित कांड की अपेक्षा 2.5 गुणा अधिक निष्पादित करने का लक्ष्य दिया। बैठक में परिवाद पत्र, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन एवं आरटीआई से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन निर्धारित समय में करने, लूट, डकैती, चोरी, गृहभेदन, मोटरसाइकिल चोरी जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं पर रोक लगाने एवं कांडों का उद्भेदन करने, अवैध कोयला, पत्थर, बालू के परिवहन, भंडारण पर पूर्णत: रोक लगाने एवं उक्त अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती से विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए सभी को निर्देशित किया गया। एसपी ने निष्पादित कांडों में ससमय चार्जशीट समर्पित करने के लिए निर्देशित किया।
95 प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ कर दिया गया नियुक्ति पत्र
-श्रम अधीक्षक ने रोजगार मेला का किया शुभारंभ
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड के मोहनपुर स्थित मेगा कौशल केंद्र निष्ठा में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित देश के विभिन्न कंपनियों ने 95 प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ कर नियुक्ति पत्र दिया। रोजगार मेला का शुभारंभ श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने की। मेले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड गुजरात के प्रतिनिधि ने केंद्र से प्रशिक्षित 15 युवकों का चयन किया। वहीं सेलिब्रेटी फैशन कंपनी तिरुपुर तमिलनाडू ने 22 युवतियों का चयन किया। इसी तरह बेस्ट कॉरपोरेशन कंपनी तमिलनाडू में 18 युवतियां, केपीआर कंपनी तमिलनाडू में 30 युवतियां, जुबली टैक्स कंपनी तमिलनाडू में 10 युवतियों का चयन किया गया। केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर नवल ठाकुर ने बताया कि चयन किये गये 95 युवक-युवतियों में से 40 को कंपनियों में योगदान देने को लेकर तिरुपुर भेजा जा रहा है। वहीं अन्य प्रशिक्षित युवक-युवतियों को भी जल्द ही संबंधित कंपनियों में भेजा जाएगा। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना ही मुख्य उद्देश्य है, जिससे कि युवा स्वावलंबी बन सकें। इसे लेकर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इसमें जोड़ कर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर निष्ठा के हिमांशु मसीह, जयकार हाजरा सहित सभी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान
-घर-घर जाकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पत्रक का करेंगे वितरण
पाकुड़/संवाददाता। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को नगर मंडल अध्यक्ष पंकज साह के नेतृत्व में कार्यक्रम नगर प्रभारी शबरी पाल और प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पाकुड़ विधानसभा संयोजिका मीरा प्रवीण सिंह की देखरेख में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरूआत की। अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता छोटी-छोटी टोलियों में हर बूथ के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं और उनके परिवार वालों से मिलेंगे और उन्हें पिछले नौ साल की सरकार की गरीब कल्याण और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पत्रक का वितरण करेंगे। कार्यक्रम के तहत शहर के बल्लभपुर स्थित बूथ संख्या 433 और 434 पर अभियान चलाया गया। टोली में बूथ अध्यक्ष मोहन सरकार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रतन भगत, अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष गणेश रजक भी उपस्थित थे।