हनवारा। मंगलवार को महागामा प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार में पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद रहीं। कार्यकारिणी बैठक में महागामा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो ने बैठक शुरू होने के साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के लिए प्रस्ताव पारित करने का आदेश जारी कर दिया और कहा कि अगर इसके बावजूद कोई पदाधिकारी अगली बैठक में अनुपस्थित रहते हैं तो एक सप्ताह का वेतन काटने का प्रस्ताव प्रमुख अफसाना बानो के आदेश से पारित किया गया। बैठक में पेयजल की समस्या छाया रहा। साथ ही विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द इस जटिल समस्या से निजात दिलाने के लिए आदेश दिया। प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों के पांच योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
हनवारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सद्दाम हुसैन ने बताया कि मुस्लिम समुदाय में जर्रा जाति वाले का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है, जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र के जर्रा जाति के लोग काफी परेशान हैं। प्रखंड प्रमुख ने त्वरित कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी को समस्या का समाधान के लिए निर्देशित किया। लोंगाय पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुख्तार आलम ने पेयजल से संबंधित समस्या से हो रही परेशानी को लेकर विस्तार से जानकारी दिया और जल्द से जल्द निदान करने का आग्रह किया। वहीं अन्य कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रखंड क्षेत्र के पैक्स में किस किस पैक्स को बीज का वितरण किया गया है। साथ ही पैक्स संचालक अपने मनमाने तरीके से राशि की वसूली करने को लेकर शिकायत मिलने के बाद संबंधित पदाधिकारी को जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही रामकोल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य निभा कुमारी ने कहा कि जाति, निवासी एव आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के एक महीना से अधिक हो जाने के बाद भी अंचल से स्वीकृत नहीं किया जाता है। जिससे कि अध्ययनरत छात्र एव छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह दस्तावेज अति आवश्यक होता है।ऐसे में इतना इतना दिन तक पेंडिंग रखा जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल एक सप्ताह के अंदर अंदर पेंडिंग पड़े सभी आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत किया जाय। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण चौधरी, उप प्रमुख निशा खातून, पंचायत समिति सदस्य बीवी अजमेरा, रोशन जहां सहित क्षेत्र के सभी पंचायत समिति सदस्य गण एव विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ड्रॉप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं
बसंतराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में स्कूल रुआर- 2023 कार्यक्रम आयोजन किया गया ।स्कूल रुआर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंतराय,जिला पार्षद अरशद वहाब ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बसंतराय के द्वारा किया गया ।राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों के लिए इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। रोआर 2023 कार्यक्रम 15 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक अभियान के रूप में संचालित है। अत्यधिक गर्मी एवं
लू के प्रकोप के कारण विद्यालय के बंद रहने के कारण इस महत्वाकांक्षी योजना को विद्यालय स्तर पर विलंब से शुरू किया गया। स्कूल रोआर- 2023 का अर्थ होता है “बैक टू स्कूल केम्पेन”। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है जिसमें ड्रॉपआउट बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन के साथ विद्यालय के पोषक क्षेत्र में शिशु गणना के उपरांत उन तमाम बच्चों को जो विद्यालय से बाहर हैं किसी भी परिस्थिति में विद्यालय तक लाने का लक्ष्य है और रोआर 2023 कार्यक्रम में प्रत्येक दिन विद्यालय प्रधान के द्वारा 6-18 आयु वर्ग के बच्चों को नामांकित कराते हुए पूर्ण रूप से ठहराव की जिम्मेदारी विद्यालय परिवार की है। तथा पूर्व निर्धारित प्रत्येक दिन के कार्यक्रम को गूगल लिंक के द्वारा भरा जाना है। रोआर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसंतराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने आगे कहा कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए हर हाल में ड्रॉपआउट बच्चे का शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालय में कराते हुए विद्यालय प्रधान के द्वारा प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके साथ ही नामांकित एवं नव नामांकित बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के सेहत मध्यान भोजन से लाभान्वित भी करना है। कार्यक्रम को जिला पार्षद अरशद वहाब ,20- सुत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सुल्तान अहमद, समग्र शिक्षा अभियान बसंतराय के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद अली उमर खान ने भी विस्तार से कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।