- संपूर्ण रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई का दिया निर्देश
- नंदन पहाड़ से कुमैठा रुटलाइन में कंकड़, पत्थर की वजह से श्रद्धालुओं को चलने में न हो असुविधा
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के सुलभ व सुरक्षित जलार्पण को लेकर उपायुक्त मंजुनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए इंतजामों पर चर्चा करते हुए आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को लेकर किये गए कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त बस स्टैंड समीप टेंट सिटी परिसर में और शौचालय निर्माण कराने के अलावा टेंट सिटी परिसर को और हवादार बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने सम्पूर्ण रुटलाइन में विशेष साफ-सफाई के अलावा नंदन पहाड़ से कुमैठा स्टेडियम तक छोटे छोटे बालू के कण को झाड़ू लागगकर हटाने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को चलने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ व सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी रविवार, सोमवार व मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केन्द्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, केन्द्रीय बल एवं पुलिस बल के जवानों को निदेशित किया कि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं से सेवा-भाव व विनम्रता से पेश आए, ताकि श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉर्नर एवं महिला श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुचना केन्द्रों के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क सेनेटरी पैड की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरा एवं आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व दंडाधिकारियों कोे दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्त्ता परमेश्वर मुण्डा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, गोपनीय प्रभारी विवेक मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, जिला अपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के कमान्डेंट एवं रूटलाइन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
शिविर संचालक गाइड लाइन का फॉलो करते हुए करंे सेवा कार्य : उपायुक्त
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला क्षेत्र में कावरियों की सेवा में शिविर लगाने वाले शिविर संचालकों के साथ गोपनीय कार्यालय में बैठक की। बैठक में देवघर एसडीएम दीपांकर चौधरी सहित दर्जनों शिविर संचालक शामिल हुए। उपायुक्त ने सभी शिविर के साथ कांवरियों की सेवा से संबंधित विषयों पर समीक्षा की। साथ ही शिविर संचालकों को शिविर के अयोजन में आ रही समस्या से रूबरू होते हुए उनका जल्द निदान का आश्वासन दिया। वही शिविर संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए कांवरिया सेवा शिविर में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, डीजे का प्रयोग नहीं करने करने की अपील की। कहा की देवतुल्य बाबाधाम आए कावरिया भक्तों की सेवा हाईजीन भोजन, फल, पेयजल, और शरबत से करे।ं पेप्सी, कोकाकोला कांवरिया भक्तों को नहीं दे। कहा की वो बीच-बीच में प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ कांवरिया पथ व अन्य जगहों पर लगे शिविर का सफाई और व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। बैठक में मौजूद शिविर संचालकों को आश्वस्त किया की जिला प्रशासन कावरियों भक्तों की नि:स्वार्थ भाव सेवा में लगे हरसंभव सहयोग करेंगे। मौके पर प्रजापति नि:शुल्क सेवा शिविर के सुमन पंडित, उमाशंकर पंडित, विश्व हिंदू परिषद से विक्रम सिंह, नमन फाउंडेशन से आशीष कुमार, रेडक्रास सोसाइटी से चेयरमैन जीतेश राजपाल, पीयूष जायसवाल, मयंक राय, नंदी बम सेवा से शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा, क्षत्रिय करणी सेना से संजय सिंह, सेवार्थ से पवन टमकोरिया, रोटरी क्लब से मनीष धानुका,बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी से मनोज कौशिक, सहित कई शिविर संचालक और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
आस्था को सर्वोपरि रखते हुए आध्यात्मिक भवन की व्यवस्था
देवघर/वरीय संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला कई मायनों खास है। इस कड़ी में प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आध्यात्मिक भवन में जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां बेहतर आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, स्नानागार आदि की नि:शुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं हेतु की गई हैं। सात एकड़ भू-खंड में बने आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई है। जहां कई तरह की सुविधा नि:शुल्क श्रद्धालुओं हेतु की गई है। साथ ही देश-विदेश से आने वाले कांवरियों के लिए आध्यात्मिक भवन सरासनी, देवघर में भोजनादि की व्यवस्था भी की गई है, जिसमंे कम से कम शुल्क श्रद्धालुओं से देय होगा।