मंदिर जयकारों से गूंजते भी देखा गया
पाकुड़। निसं। एक बार फिर शहर के कई मंदिरों में देवी देवता के प्रतिमा के दूध पीने की मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को दोपहर बाद शहर के कई मंदिरों में देवी देवता के प्रतिमा पर दूध पिलाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में भी इस दौरान आसपास मोहल्ले के बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और मंदिर में स्थापित पार्वती, गणेश और नंदी की प्रतिमा पर भक्तों ने दूध पिलाया। वही प्रतिमा के दूध पिए जाने की पुष्टि भी कई भक्तों ने किया। वही इस दौरान मंदिर जयकारों से गूंजता भी देखा गया। दर्जनों भक्तों ने बताया कि देवी देवता के प्रतिमा दूध पी रहे हैं और यह चमत्कार से कम नहीं है। वही मौके पर कई लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटना हम लोगों ने देखा है।
चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया
पाकुड़। निसं। बीते 26 जून को शहर के शिव शीतला मंदिर और तांतीपाड़ा स्थित एक घर में हुए चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर नगर थाना की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है परंतु मामले का उद्भेदन अब तक नहीं हुआ है। पुलिस चोरी की घटना के उद्भेदन को लेकर आम लोगों से भी सहयोग की मांग की है। यहां बता दें कि पुलिस चोरी के हर बिंदुओं की तहकीकात करते हुए कुछ सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं और गुरुवार को नगर थाना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करते हुए आम लोगों से अपील किया है कि सीसीटीवी में दिख रहे लोग यदि कहीं दिखे तो इसकी सूचना नगर थाना या पुलिस के अधिकारियों को तत्काल दें। वही सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग रात के अंधेरे में टहलते हुए दिख रहे हैं। वही इस बाबत नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज लिए हैं और अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। लोगों से अपील किया गया है कि यदि सीसीटीवी में दिख रहे लोग कहीं दिखे तो इसकी सूचना तुरंत नगर थाना को दें।
जूट किसानों को क्राइजाफ सोना मिश्रण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़। निसं। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत सदर प्रखंड के रघुनंदनपुर पंचायत के चांचकी गांव में जूट उत्पादन करने वाले किसानों के साथ क्राइजाफ सोना मिश्रण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विगत 20 फरवरी को राष्ट्रीय जूट महोत्सव के अवसर पर चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत समझौता किया गया था। इसी समझौता के तहत किसानों को प्रशिक्षण, अनुदान आधारित बीज, मशीन एवं उपकरण तथा उत्पादों को खरीदने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी के तहत गुरुवार को चांचकि गांव के दर्जनों किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर उपस्थित बीपीएम मो फैज आलम ने बतलाया कि क्राइजाफ सोना मिश्रण उन्नत पटसन सड़न के लिए सूक्ष्मजीवी मिश्रण होता है जिसका व्यवहार करने से जूट का रेशा में चमक आता है, रेशा मुलायम और मजबूत होता है। पाट काटने के बाद एवं पाट का पत्ता झड़ जाने के बाद जांग तैयार किया जाता है, जांग तैयार के लिए पाट को तह में रखकर पानी में डाला जाता है तथा उसी समय क्राइजाफ सोना मिश्रण को छिड़काव किया जाता है। ऐसे ही दो-तीन स्तर में पाट को सजाया जाता है। इसके बाद मिट्टी एवं बालू में भरा हुआ बोरा जांग के ऊपर रखा जाता है। साथ ही साथ जूट फसल में लगने वाली रोगों की निराकरण की उपाय आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मौके पर वाईपी रूद्र प्रताप संतरा, सामुदायिक समन्वयक मो यासीन आलम, सुमित बर्मन, जुट मित्र अलिवुल शेख सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।