नाला। संवाददाता। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय नाला में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी ने की। उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित अभिभावकों को विद्यालय में संचालित सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, नामांकन को लेकर चर्चा की। वहीं उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय में संचालित भोजन तथा शिक्षकों द्वारा किए जा रहे पठन पाठन पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सभी तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। संगोष्ठी में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन तथा उपस्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान छात्राओं को छुट्टी कम से कम लेने का आग्रह विद्यालय प्रबंधन की ओर से अभिभावकों से किया गया। साथ ही बाल विवाह, बाल संरक्षण अधिनियम को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन तथा भोजन, पढ़ाई एवं दैनिक उपयोग की सामग्री एवं अन्य व्यवस्था आदि से संतुष्टि जाहिर की तथा विद्यालय प्रबंधन तथा सिक्युरिटी की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीआरपी टुनटुन कुमार, विद्यालय की वार्डन डॉक्टर नीलम कुमारी, सहायक शिक्षिका अंजु रानी, अनीता मरांडी, सलिमन खातून, सुमित्रा राय, सुनीता मरांडी, कुमारी अनुश्री, वीणा कुमारी, रेशमा खातून, पिंकी झा, माया कुमारी पांडेय आदि मौजूद थे।
नाला एटीक सेंटर में कृषक मित्रों की हुई बैठक
नाला। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नाला एटीक सेंटर में कृषक मित्रों की बैठक बीटीएम सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने सभी कृषक मित्र की ओर से कार्य क्षेत्र में किए गए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खासकर ईकेवाईसी 01 सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा लैंड सेटिंग तथा वर्तमान सुखाड़ की समस्या को देखते हुए सभी कृषक मित्रों को सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा पीएम किसान योजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी कृषक मित्र को अपने अपने कार्य क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर किसानों की समस्या से अवगत होने का निर्देश दिया। साथ ही, कृषकों के लिए सरकार की ओर से प्रदत सभी योजनाओं के लाभ पहुंचाने का भी निर्देश दिए। इस अवसर पर बीटीएम अमीर हेंब्रम, कृषक मित्र अजय कुमार मंडल, राजीव मंडल, सदानंद गण, गिरधारी ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
देवलेश्वर सहित विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
सुबह से मंदिरों उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नाला। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय बाबा देवलेश्वर धाम, बाबा कर्दमेश्वर धाम सहित विभिन्न शिवालयों में बंगला पंचांग के अनुसार, बंगला सावन के सोमवारी के उपलक्ष्य पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस अवसर पर नाला नीचेपाड़ा स्थित बाबा कर्दमेश्वर धाम, गेड़िया स्थित बाबा कालिंजर धाम सहित विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने कतार बद्ध होकर शिवलिंग पर जलार्पण किया। इस पवित्र माह के पावन अवसर पर तीसरी सोमवारी को जल अर्पण को लेकर शिव भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में देखी गई। कांवरियों तथा शिव भक्तों की सुविधार्थ मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य काफी सक्रिय दिखे। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल भी मौजूद थे। इस पावन अवसर पर बोलबम एवं हर हर महादेव के जय घोष पूरा क्षेत्र गुंजायमान है।
क्षेत्र में अवैध करोबार किसी भी हाल में नहीं करने दिया जायेगा : चंदन
जामताड़ा। संवाददाता। मिहिजाम थाना क्षेत्र के वेवा मिहिजाम मुख्य मार्ग पर स्थित एक लाईन होटल में अवैध महुआ और देशी शराब की बिक्री किया जा रहा था। उक्त आशय की जानकारी थाना प्रभारी प्रणय सत्यम को गुप्त सूचना मिली। उन्होंने तुरंत इसकी जांच एएसआई चंदन कुमार को दिया। मौके पर एएसआई चंदन कुमार ने उक्त होटल में छापामारी किया। छापामारी के दौरान हालांकि होटल से शराब बरामद नहीं हो पाया। होटल संचालक को इसकी सूचना पूर्व में ही लग गया था। मौके पर होटल संचालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए मिहिजाम थाना लाया। मौके पर एएसआई चंदन कुमार ने कहा कि मिहिजाम थाना क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी अवैध कारोबार नहीं करने दिया जायेगा। कहा कि पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश है कि क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध करोबार नहीं करने दिया जाए। बताया कि काफी समय से लोगों सेा होटल संचालक के बारे में स्थानीय लोगों से सूचना मिल रहीं थी कि यहां पर अवैध महुआ शराब और विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। लोगों के आवेदन पर उक्त कार्रवाई किया गया है।
टाटा 407 और पिकअप वैन की सीधी टक्कर
पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे में पोसाई मोड़ के पास पिकअप वेन और 407 वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण व पुलिस के सहयोग घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां घायल चालक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप वेन पलटी मार दी। घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आना ले आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेएच 10 एके 8112 पिकअप वेन दुमका की ओर से काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। वही जेएच 10 जेड 1178 नंबर के 407 वाहन नारायणपुर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही पोसोई मोड़ पहुंची तभी दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
आरोग्य दूतों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सत्र आरंभ
जामताड़ा। संवाददाता। आयुष्मान भारत की पहल व झारखंड के सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम जेबीसी प्लस टू सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे आरोग्य दूतों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सत्र सोमवार को आरंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण झा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने संस्कृत के श्लोक विद्या ददाति विनयम कहते हुए समझाया कि ज्ञान हमें विनम्र बनाती है, विनम्रता से योग्यता आती है और योग्यता हमें धन प्राप्त कराती है और धन से धर्म के कार्य को करते हुए सुख मिलता है। स्वास्थ्य से संबंधित उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवेश को देखते हुए छात्रों को समझने की आवश्यकता है। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट पबिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आठवां बैच के प्रशिक्षण में कुंडहित एवं नाला प्रखंड के आरोग्य दूतों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठ्यपुस्तक के सिलेबस को पूरा कर देने से बच्चों में सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता। बल्कि उनके स्वास्थ्य और छात्रों के मन के अंदर चल रहे अनसुलझे सवाल को भी हल करने की जरूरत है। इस सत्र का प्रशिक्षण संजय मंडल, आरती सिंह, श्वेता ठाकुर, परमानंद, रामाशीष लाल, रंजीत कुमार दे, राखी धर दे रहे हैं। इस कार्य के लिए सहयोग डायट के व्याख्याता कृष्णानंद, तैयब अंसारी, भानुप्रिया दत्ता के अलावे कार्यालय कर्मी वासुदेव किस्कू, आशुतोष कुमार, शिव शंकर सोरेन दे रहे हैं।
कांवरिया जत्था बाबा बैजनाथ धाम जलार्पण को रवाना
मिहिजाम। संवाददाता। बंगला पंचाग के अनुसार, पवित्र सावन महिने में बाबा बैजनाथ एवं बासुकी नाथ दर्शन जलाभिषेक और पूजन के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के स्थानीय समाजसेवी सुदेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कांवरिया जत्था सोमवार को रवाना हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह शिव भक्तों की टोली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव भक्ति के रंग में सराबोर केसरिया और पीला वस्त्र धारण कर भगवान भोलेनाथ की अराधना के लिए निकल पड़ा है। जो यात्रा कर भगवान भोलेनाथ के सिद्ध पीठ देवघर स्थित शिवलिंग जलाभिषेक करेंगे। परिवहन मार्ग से रवाना होने से पहले शिव भक्तों ने बोल बम के जयकारे का नारा लगाया। जानकारी के अनुसार, यह टीम क्षेत्र के सुख समृद्धि शांति और खुशहाली एवं आपसी सद्भाव के संदेश के साथ भगवान भोलेनाथ का अराधना और प्रार्थना करेंगे। शिव भक्तों में जल अर्पण को लेकर उत्साह एवं उमंग का माहौल बना हुआ है। सभी ने कहा बाबा भोलेनाथ की कृपा से उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। वह इस कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साहित है।
रात्रि में रेलवे ओवर ब्रिज पर करनी हो यात्रा तो अपनी रोशनी साथ लेकर चलें
रात्रि में अंधेरे में डूबा रहता है जामताड़ा मिहिजाम रेल ओवर ब्रिज
मिहिजाम। संवाददाता। सावन माह में कांवरियों का जत्था का आवागमन प्रारंभ होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के अभाव में शहरी सुख सुविधा सिर्फ नाम की चीज रह गया है। मिहिजाम जामताड़ा मुख्य मार्ग को कई राज्यों से जोड़ने वाले नवनिर्मित स्टेट हाईवे सह रेलवे ओवर ब्रिज रात्रि में असुरक्षा का उदाहरण बन के रह गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देखरेख और अकर्मण्यता के कारण कई महीनों से यह मुख्य ओवरब्रिज की रोशनी व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां लगाए गए हाई मास्क लाइट रोशनी ठप पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से रात्रि में यह ओवरब्रिज अंधेरे में डूबा रहता है। जिसमें पैदल साइकिल वाला और कार से यात्रा करने वाले लोगों को सुरक्षा एवं दुर्घटना का भय सताता रहता है। लोगों ने बताया कि इतने महत्वपूर्ण और करोड़ों की लागत से बनाए गए इस ओवर ब्रिज पर रोशनी की व्यवस्था नहीं के बराबर है। लोग अंधेरे में भगवान का नाम लेकर ही इस रास्ते से गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए अपनी रोशनी की व्यवस्था खुद से करनी होगी, सुरक्षित यात्रा का उम्मीद लगा सकते हैं।
मिशन इंद्रधनुष व आईडीए को लेकर प्रशिक्षण आयोजित
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन इंद्रधनुष एवं आईडीए कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सेविका और सहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर बतौर प्रशिक्षक आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई, बीपीएम सलीम खान, डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर शिवधन मरांडी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में मिशन इंद्रधनुष एवं आईडीए प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ समीर गोराई ने आईडीए प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आईडीए प्रोग्राम में तीन प्रकार का दवा डीईसी, एल्बेंडाजोल एवं इवरमेक्टिन डोज खिलाया जाएगा। कहा कि डीईसी एवं अल्बेंडाजोल 01 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को नहीं खिलाना है। 01 से 02 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एल्बेंडाजोल की दवा आधी गोली पानी के साथ मिला कर खिलाना है। डीईसी दवा नहीं देना है। वही 02 से 05 वर्ष उम्र वाले बच्चों को एक-एक गोली डीईसी एवं एल्बेंडाजोल खिलाना है। 06 से 14 वर्ष उम्र वाले बच्चे को एक एक गोली एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा खिलाना है। वही 15 से अधिक उम्र वाले बच्चे एवं व्यक्तियों को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल तीन गोली खिलौना है। साथ ही, उन्होंने कहा कि इवरमेक्टिन दवा बच्चे एवं व्यक्तियों की ऊंचाई एवं उम्र के अनुसार खिलाना है। कहा कि 90 सेंटीमीटर से कम ऊंचाई वाले एवं 05 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे को इवरमेक्टिन दवा नहीं खिलाना है। साथ ही, कहा कि आगामी 10 अगस्त को बूथ डे है और 11 अगस्त से 24 अगस्त तक घर घर जाकर दवा खिलाना है। डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर शिवधन मरांडी ने मिशन इंद्रधनुष की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 05 वर्ष की आयु तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत तीन चरणों में इस अभियान को आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 07 अगस्त से 12 अगस्त तक दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सभी 05 वर्ष तक के आयु के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण कर पूर्णतया सुरक्षित किए जाने का है। इसकी निगरानी के लिए जिला स्तरीय टीम सहित डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ की टीम मॉनिटरिंग करेंगी। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर नेपाल हेंब्रम, एमपीडब्ल्यू अशोक मंडल, बीटीटी अवध बिहारी राम, सुबोध मंडल के आलावे काफी संख्या में सहिया एवं सेविका गण उपस्थित थे।
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
पर्व में सभी समुदाय के लोगों का सहयोग जरूरी : थाना प्रभारी
कुंडाहित। संवाददाता। मुहर्रम को लेकर सोमवार को बागडेहरी थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से कुंडहित अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे। बैठक में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के अलावे शांति समिति के अधिकतर सदस्यगण उपस्थित थे। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी त्योहार भाईचारे के साथ मनाना है। पर्व में सभी समुदाय के लोगों का सहयोग जरूरी है। तभी पर्व आयोजन में आनंद और खुशी मिलती है। कहा गया कि पर्व को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नही दें। किसी तरह अफवाह या गलत सूचना मिलने पर इसकी जानकारी थाना में दें। ताकि समय पर कार्रवाई किया जा सके। वही मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण भाव से संपन्न करने की बात कही। मौके पर काफी संख्या में शांति समिति के सदस्यों उपस्थित थे।
सीएचसी में आयोजित हुआ परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम
कुंडहित। संवाददाता। सोमवार को मुख्यालय स्थित कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बीटीटी सुबोध मंडल, बबली सिंह, एएनएम जूही कुमारी उपस्थित थे। इस दौरान एएनएम जूही कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को परिवार नियोजन क्या है, छोटा परिवार सुखी परिवार कैसे, परिवार नियोजन के अस्थाई विधि एवं स्थाई विधि क्या है, एक बच्चे से दुसरे बच्चे के बीच में कम से कम 03 वर्ष का अतंर कैसे रखें के आदि विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। साथ ही, बाल विवाह करने पर होने वाले समस्या पर चर्चा किया गया। साथी ही, दंपति को परिवार नियोजन संबंधित सवाल पूछा गया। कार्यक्रम के दौरान 05 बेस्ट योग्य दंपत्ति और धात्री माताओं को पुरस्कृत किया गया। बाकी 15 योग्य दंपति को सांत्वना पुरस्कार वितरण किया गया। मौके पर सहिया के अलावे काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।