नाला। संवाददाता। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ नाला पुलिस द्वारा सघन छापेमारी अभियान शुरू किए जाने से अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। बीती रात थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में थाना प्रभारी प्रदीप राणा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ किए गए छापेमारी में 48 बोतल देशी शराब बरामद किया गया है। बताया गया है कि इस औचक छापेमारी में शराब कारोबारी दिलीप माजी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में नाला थाना में कांड संख्या 96/24 दर्ज करते हुए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध कारोबार के खिलाफ आगे भी छापेमारी एवं कार्रवाई जारी रहेगा।
पुलिस ने अवैध रूप से कोयला ले जा रहे बाईक को किया जब्त
बिंदापाथर। संवाददाता। बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सोरेनपाड़ा गांव के समीप अवैध रूप से कोयला ले जा रहे तीन मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही तीनों मोटरसाइकिल चालक अपनी मोटरसाइकिल व कोयला को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि तीन बिना नंबर के मोटरसाइकिल जिसमें एक बजाज डिस्कवर, एक स्प्लेंडर प्लस एवं एक स्प्लेंडर सहित करीब 9 क्वींटल कोयला जब्त कर थाना लाया गया है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 79/24 अंकित करते हुए तीन अज्ञात मोटरसाइकिल चालक सह मालिक को आरोपी बनाया गया है।
वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
बिंदापाथर। संवाददाता। जामताड़ा न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर बिंदापाथर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिंदापाथर गांव के मनोज मंडल हैं, जो पूर्व के किसी मामले में अभियुक्त हैं, जिसे जामताड़ा न्यायालय ने वारंट घोषित किया था।
छापामारी में अवैध बियर जब्त
बिंदापाथर। संवाददाता। बिंदापाथर थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया गांव के एक किराना दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध बियर बरामद करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरिया गांव के दीपक दत्ता के किराने दुकान पर छापामारी किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनी का करीब साढे़ पंद्रह हजार रुपए का बियर बरामद हुआ है। बरामद बियर में से 63 बोतल व 14 केन बियर है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मौके पर ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में बिंदापाथर थाना में कांड संख्या 80/24 अंकित करते हुए दीपक दत्ता को आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपी को जामताड़ा न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
उपायुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को रवाना
जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है उद्देश्य : कुमुद
जामताड़ा। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के को लेकर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो, इसी उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुमुद सहाय ने वरीय पदाधिकारियों संग हरी झंडी दिखाकर वीआर एलईडी स्क्रीन यंत्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र युक्त जागरूकता रथ को रवाना किया।
मौके पर कुमुद सहाय ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों/निकायों के विभिन्न ग्रामों/हाट बाजारों में भ्रमण कर आम लोगों को ऑडियो-वीडियो विजुअल के माध्यम से मतदान को लेकर जागरूक करने का काम करेगी। साथ ही, मतदान के महत्व को बताएगा एवं 20 नवंबर 2024 को मतदान करने के लिए सभी मतदाताओं को प्रेरित करेगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए कंटेंट का भी जायजा लिया। आगे उन्होंने बताया कि वैन में हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बॉक्स के माध्यम से आमजन वर्चुअल रियलटी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वीडियो को देख सकते हैं। यह जागरूकता रथ नियमित रूट चार्ट के अनुसार जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी निकायों एवं प्रखंडों में जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही, यह वाहन वैसे मतदान केंद्रों में जाकर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक करेगा, जहां विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जामताड़ा विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति सहित स्वीप कोषांग के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
जामताड़ा सीट के लिए अब तक 6 व नाला के लिए 8 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र जामताड़ा व नाला सीट के लिए दूसरे दिन नहीं हुआ नामांकन
जामताड़ा। संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण में जामताड़ा विधानसभा एवं नाला विधानसभा सीट के लिए आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जारी नामांकन की प्रक्रिया के दूसरे दिन एक भी प्रत्याशी की ओर से नामांकन नहीं किया गया। दोनों विधानसभा सीट से 14 प्रत्याशियों की ओर से नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए हैं। जिन लोगों ने नाम निर्देशन पत्र की खरीदारी की उसमें जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से इरफान अंसारी, जेबीकेएसएस से तरुण कुमार गुप्ता, जीवलाल मरांडी, कुलदीप यादव, शत्रुघन पंडित, लखन लाल मंडल शामिल है। वही नाला विधानसभा क्षेत्र से जेएमएम पार्टी से रविंद्र नाथ महतो, जयंत बनर्जी, कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया, सुजीत सरकार, गुणधार मंडल, विश्वनाथ सोरेन, सत्यानंद झा बाटूल, अमित कुमार चालक ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे हैं। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश उम्मीदवार 24 अक्टूबर को शुभ दिन मानते हुए नामांकन करने की रणनीति तय की है। जामताड़ा विधानसभा से इरफान अंसारी और नाला विधानसभा से रविंद्र नाथ महतो 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि नाम वापस लेने की तिथि 1 नवंबर निर्धारित है। जामताड़ा विधानसभा के लिए एसडीओ कार्यालय में नामांकन केंद्र बनाया गया है। वही नाला विधानसभा के लिए जिला परिषद कार्यालय में नामांकन केंद्र बनाया गया है। नामांकन को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
सात मोबाइल, 08 मोबाइल सिम के साथ 26 हजार रूपये नकद जब्त
जामताड़ा। संवाददाता। साइबर थाना की पुलिस ने जामताड़ा व करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने प्रेस वार्ता किया। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की के नेतृत्व में इंस्पेक्ट देवेंद्र कुमार वर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के पोसाई व करमाटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरबंधा गांव में साइबर आरोपियों के विरूद्ध छापेमारी किया गया। इस दौरान साइबर अपराध करते तीन साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहा। गिरफ्तार साइबर आरोपी में पोसोई गांव के कबीर शेख व राखाल रक्षित, लोहरबंधा गांव के रज्जाक अंसारी को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान गिरफ्तार आरोपी के पास से सात मोबाइल, 08 मोबाइल सिम के साथ 26 हजार रूपये नकद जब्त किया है। इस संबंध में तीनों साइबर आरोपियों के विरूद्ध जामताड़ा साइबर थाना कांड संख्या 67-2024 दर्ज कर जेल भेजा गया। बताया कि इन तीनों का अपराध शैली फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर एवं ओटीपी नंबर प्राप्त कर विभिन्न ई वायलेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर करते हैं तथा साइबर ठगी करते हैं। वहीं एसबीआई क्रेडिट, डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाइल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनीडेस्क, टीम विउर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट, डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी करता है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कबीर शेख के विरूद्ध पूर्व में साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 75-2023 के तहत जेल गया है। बताया कि ये सभी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। मौके पर साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान सहित अन्य थे।
भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन मां चंचला के दरबार में मत्था टेका
जामताड़ा में विकास की गंगा बहाकर नंबर 1 जिला बनाना है : सीता
जामताड़ा। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सीता सोरेन का जामताड़ा जिले में जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने मिहिजाम शहीद स्थल के शहीदों को माल्यार्पण करके जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत किया। उसके बाद मिहिजाम स्थित शिव मंदिर में पूजा के बाद मिहिजाम भाजपा कार्यालय में प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद प्रत्याशी ने शहीद निर्मल महतो को माल्यार्पण किया। गोरोईनाला मोड़ में सीता सोरेन का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सीता सोरेन ने बोदमा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू एवं अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात बोदमा और बेवा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
उसके बाद जामताड़ा में जामताड़ा नगर के कार्यकर्ताओं ने मां चंचला चौक पर विधानसभा प्रत्याशी सीता सोरेन का जोरदार स्वागत किया। जामताड़ा पहुंचकर सबसे पहले प्रत्याशी ने माता चंचला का आशीर्वाद लेकर पूरे नगर में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। जामताड़ा नगर में विभिन्न चौकों पर सीता सोरेन का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने वीर कुंवर सिंह, सिदो-कान्हू, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, बिरसा मुंडा, भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के बाद भाजपा जिला कार्यालय बुधुडीह पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशी सीता सोरेन ने बैठक की।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय में बैठकर संवाद किया तथा सारे कार्यकर्ताओं में जोश भरा। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कुछ कमी के कारण सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसबार हमलोग जामताड़ा विधानसभा से सीता सोरेन को भारी मतों से जीत दिलवाने का काम करेंगे तथा यहां के विधायक इरफान अंसारी को मधुपुर भेजने का काम करेंगे। संघ में एक बात बोली जाती है कि सरना सनातन एक है और हम सब प्रकृति पूजक हैं। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जामताड़ा के इतिहास में पहली बार यह मौका मिल रहा है कि प्रकृति पूजक सरना समाज से आने वाली आदिवासी नेत्री को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाकर जामताड़ा विधानसभा में कमल खिलाएंगे। मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार जामताड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत और उत्साह देखकर मन अभिभूत हो गया। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर अभी से ही पता चल रहा है कि आने वाले 23 नवम्बर को परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में घोषित होगा। मां चंचला के मंदिर में आकर मां से मैंने अपना जीत का आशीर्वाद लिया, क्योंकि 24 साल हो गया है झारखंड अलग हुए लेकिन बदलाव अभी तक नहीं हो पाया है। जिस हिसाब से बिहार से झारखंड अलग होकर अलग राज्य बना था यहां पर बदलाव जरूरी था, लेकिन यहां के सरकार ने कोई भी काम नहीं किया और यहां के युवाओं को भी धोखा दिया। बेरोजगारी और पलायन चरम पर है, जब चुनाव का मात्र दो महीना बाकी रह गया, तब मैया सम्मान योजना लेकर आए। राज्य की सरकार सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि बदलाव जरूरी है और बदलाव से ही सभी वर्गों का विकास होगा। माता चंचला से आशीर्वाद लिया कि मेरा और स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का जो सपना था की जामा का विकास करें, लेकिन जिस पार्टी का मैं विधायक थी उस पार्टी का विकास से कोई नाता ही नहीं है, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी से जब विधायक बनूंगी तो जामताड़ा में विकास की गंगा बहाकर जामताड़ा को नंबर 1 जिला बनाकर रहुंगी।
मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री मितेश शाह, पूर्व जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह तथा सुरेश राय, आजसू जिलाध्यक्ष राजेश महतो, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा नेता सुनील हांसदा, हरिमोहन मिश्रा, बालमुकुंद दास, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, राजेंद्र राउत, संजय मंडल, जिला मंत्री मोहन शर्मा, राजेश यादव तथा सुजाता सिंह, मिडिया प्रभारी आभा आर्या, सह मिडिया प्रभारी प्रदीप राउत, सतीश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नरेश बर्मन, सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।