देवघर/नगर संवाददाता। बिलासी टाउन स्थित संत कोलंबस स्कूल में स्थापना दिवस पर स्टूडेंट लीड कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक राजीव शंकर, परिकल्पना समिति की सचिव नीलिमा सिंह एवं प्राचार्य गौरव शंकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के बच्चों ने विषय अलग हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस,अबाकस, हिंदी व्याकरण के जीवंत परियोजना के माध्यम से अभिभावक एवं दर्शन दर्शकों का मन मोह लिया। कांफ्रेंस के माध्यम से नई शिक्षा पद्धति के अंतर्गत प्रयास किया जा रहा कि छात्र पढ़े गए विषयों को जीवंत रूप से प्रस्तुत करें। वर्ग नर्सरी केजी के बच्चों ने अभिभावकों को अपने प्रदर्शन के अंतर्गत विभिन्न प्रस्तुतीकरण से विषय वस्तु की जानकारी दी| विशेष कर मस्तिष्क ब्रायन आधारित प्रोजेक्ट संबंधित प्रोजेक्ट को अभिभावकों ने विशेष रूप से पसंद किया। सभी सभी प्रोजेक्ट और प्रस्तुत संवाद एक से बढ़कर एक रहे। इस अवसर पर प्राचार्य गौरव शंकर ने सभी आगंतुकों को विद्यालय स्थापना दिवस एवं संविधान दिवस की शुभकामना दी एवं जानकारी दिया कि अगला स्टूडेंट लेट कांफ्रेंस सेकंड टर्म फरवरी माह के मध्य में आयोजित किया जाएगा।| कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभाई| कार्यक्रम में राम सेवक गुंजन, प्रेम केसरी दीपक कुमार, अभिषेक कुमार पवन टमकोरिया, रजत मुखर्जी, डॉ. चेतना भारती, उत्तम कुमार दिनेश सिंह, संतोष शर्मा, मयंक राय, कुमार गौरव एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की।
टीकाकरण अभियान को ले हुई टास्क फोर्स की बैठक
सारवां/संवाददाता। सारवां सीएचसी में प्रमुख फुकनी देवी की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। बैठक में बीडीओ रजनीश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीके सिन्हा ने अभियान के सफल संचालन के लिये स्वास्थ्य कर्मियों को आपसी समन्वय बना कर 8 से 10 दिसंबर से आरंभ होने कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य 34300 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करने के लिये स्कूलों में प्रभातफेरी निकाल कर जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार, बीएओ विजय कुमार देव, मलेरिया निरीक्षक मनोज कुमार पांडे, पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी, बीडीएम प्रशांत कुमार, कुमारी मोना सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
रक्तदान महादान सारवां के संस्थापक शंभू ने 19वीं बार किया रक्तदान
सारवां/संवाददाता। देवघर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए बुधवार को रक्तदान महादान संगठन परिवार सारवां के संस्थापक शंभू यादव ने 19वां ब्लड डोनेशन कर इंसानियत और मानवता को एक सकारात्मक संदेश दिया। साथ ही यह साबित किए की हमारा जीवन समाजिक उत्थान और कल्याण के लिए सदैव समर्पित रहेगा। रक्तदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं उन चीजों को स्वीकार नहीं कर रहा हूं, जिन्हें मैं बदल नहीं सकता। मैं उन चीजों को बदल रहा हूं जिन्हें मैं स्वीकार कर सकता हूं। भावी और वर्तमान सामाजिक कार्यकर्ता दूसरों से प्रेरित हो सकते हैं जिन्होंने दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। धार्मिक नेताओं और लेखकों से लेकर कार्यकर्ताओं और राजनीतिक हस्तियों तक, इन व्यक्तियों ने मार्ग प्रशस्त किया है और उनके शब्द सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं। जब वे प्रोत्साहन और नए उद्देश्य की तलाश करते हैं। इस सार्थक और मानव कल्याणकारी कार्य में संस्था के सचिव हरेश वर्मा, कोषाध्यक्ष राजा शर्मा, संगठन के रक्तवीर विकास वीर तथा उर्जावान सदस्य अमन ने भी हौसला अफजाई कर पुनीत कार्य के साक्षी बना ।
कोलियरी प्रभावित गांव पहुंच शताक्षी महिला मंडल ने की मदद
- 25 महिलाओं के बीच कंबल, मच्छरदानी व खाद्य सामग्री का किया गया वितरण
चितरा/संवाददाता। शताक्षी महिला मंडल वेलफेयर एसोसिएशन डिसरगढ़ के दिशा निर्देश पर चितरा ईसीएल ऑफिसर्स वाइवर्स सोसाइटी शताक्षी महिला मंडल द्वारा बुधवार को कोलियरी प्रभावित गांव भवानीपुर गांव के 25 जरूरतमंद महिलाओं के बीच कम्बल, मच्छरदानी व आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान शताक्षी महिला मंडल चितरा शाखा की अध्यक्ष मिसेज जीएम सुषमा चौबे व सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सांग्रियों का वितरण किया गया। मौके पर मिसेज जीएम सुषमा चौबे ने कहा कि शताक्षी महिला मंडल जरूरतमंद महिलाओं के बीच जरूरत का सामान वितरण करती है। कोलियरी प्रभावित महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का हमेशा प्रयास करती है। जिससे गावों की महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर चल सके। कहा कि शताक्षी महिला मंडल आगे भी कल्याणकारी कार्य समाज के उत्थान के लिए करेगी। मौके पर मिसेज अभिकर्ता रीना चौधरी, पूनम दास, रूबी तिवारी के अलावा सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, सुमन देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
चितरा कोलियरी में कोयला चोरी पर लगेगा अंकेश
- 20 आर्म्स होमगार्ड जवान की हुई तैनाती
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी विभिन्न स्थानों से आए दिन कोयला चोरी होती रहती है। वहीं सुरक्षा मैन पावर की कमी को देखते हुए कोयले की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार से होमगार्ड की मांग चितरा कोलियरी प्रबंधन द्वारा की गई थी। इसी क्रम में बुधवार को देवघर जिला प्रशासन की ओर से 20 आर्म्स होमगार्ड चितरा कोलियरी भेजा गया। मौके पर ईसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने सभी आर्म्स होमगार्ड जवानों को कोयला चोरी रोकथाम के दिशा में आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा ने बताया कि जिला से आए होमगार्ड जवानों को कोलियरी के गिरजा कोल डंप, खून कोल डंप व दमगढ़ा खदान में तैनात किया जायेगा। कहा कि मैन पावर की कमी के कारण कोयले की चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रही थी। अब होमगार्ड जवानों के आने से काफी हद तक कोयला चोरी पर रोकथाम की जा सकेगी।
भविष्य निधि से जुड़ी जानकारियों से कराया गया अवगत
- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन तत्वावधान में सतर्कता जागरुकता अभियान का आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। इंडियन पंच हिन्दी दैनिक कार्यालय में बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और ईएसआईसी के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता अभियान और निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से रवि कुमार लेखाधिकारी उपस्थित थे। ईएसआईसी के ओर से शाखा प्रबंधक उमेश कुमार व लेखाधिकारी सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि और ईएसआईसी से जुड़े कई कम्पनी के कर्मचारी अपने कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े कार्य के लेकर यहां आये और अपने कार्य की जानकारी ली। कर्मचारियों ने पीएफ से जुड़े मामले, पेंशन से जुड़े मामले, एकाउंट को मर्ज कराने से लेकर कई तरह के मामले पर अपनी जानकारी अधिकारियों से ली। कर्मचारी भविष्य निधि व ईएसआईसी से आये अधिकारियों ने कर्मचारियों को अच्छी तरह से भविष्य निधि और ईएसआईसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत हुलासपुर गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता रेणु देवी को प्रताड़ित कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका के पिता एवं देवघर जिला अंतर्गत रिखिया थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव निवासी भजु यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा कि पुत्री रेणु कुमारी की शादी करीब चार साल पहले जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलासपुर गांव निवासी द्वारिका यादव के पुत्र गुलटन यादव के साथ हुई थी। साथ ही तीन लाख रुपए, एक मोटरसाइकिल, बर्तन, कपड़ा, गहना आदि दिया। शादी के बाद पुत्री रेणु कुमारी करीब दो साल पति, सास ससुर के साथ ठीकठाक से रही और एक पुत्र को भी जन्म दी। जिसका नाम रिसव कुमार है। जो दो वर्ष का है। इसके बाद उसके दामाद गुलटन यादव,सास बुधनी देवी एवं ससुर द्वारिका यादव ने दहेज के एवज में पचास हजार रुपए की मांग कर पुत्री रेणु कुमारी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उक्त जानकारी पुत्री ारी ने उसे दी थी। तब पुत्री को समझा-बुझाकर शांत कर देते थे। 26 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे दामाद द्वारा पुत्री रेणु कुमारी की मौत की सूचना दी। सूचना पाकर वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो सारे लोग वहां से भाग चुके थे। तब जसीडीह थाना को सूचना दिए। इसके बाद पुलिस पहुंची। पिता ने आगे कहा कि उसे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त नामजद व्यक्तियों द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का विरोध करने पर उसकी पुत्री की ह
हत्या कर दी गयी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
देवघर/वरीय संवाददाता। चेतना विकास गत कई वर्षों से बाल संरक्षण की दिशा में कार्यरत है। अपने और अधिक सशक्त एवं इरादों को दृढ करने तथा समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार को समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया। गौरतलब है कि आज पूरे देश में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का शुभारंभ केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया। इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना और लैंगिक हिंसा को जड़ से खत्म करने की दिशा में समाज और सरकार का सहयोग सुनिश्चित करना है।
इस ऐतिहासिक दिन पर, चेतना विकास ने जिला प्रशासन (विभाग के सभी पदाधिकारी), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी मधुपुर, बाल कल्याण समिति एवं यूनिसेफ के सहयोग से देवघर के जिला समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही 27 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान की रुपरेखा भी बताई गई। संध्या 5 बजे दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह दीपोत्सव जिले से शुरू होकर, गाँव-गाँव में समुदाय और किशोर-किशोरियों के बीच आयोजित किया गया। यह प्रतीकात्मक पहल बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता का संदेश देती है।
जिला पंचायती राज विभाग पदाधिकारी रणबीर सिंह ने इस अभियान को “विकसित भारत” के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। चेतना विकास की निर्देशिका ने कहा, ”यह दीपोत्सव उस उजाले का प्रतीक है जो बाल विवाह और लैंगिक हिंसा जैसी बुराइयों के अंधकार को खत्म करेगा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इस कुप्रथा को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयासों की बात कही।
सुमन बने एनसीपी के जिला अध्यक्ष
देवघर/नगर संवाददाता। एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने देवघर में पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्व पार्षद सह सुमन पंडित को देवघर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने पत्र जारी कर श्री पंडित को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। साथ ही उनके नेतृत्व में जिला में संगठन के मजबूती की उम्मीद है। उन्होंने अविलंब संगठन विस्तार का निर्देश भी श्री पंडित को दिया है। बता दें कि श्री पंडित कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से चुनाव लड़े थे।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत मकबूल को मिला वाहन
- पूर्व विधायक बादल के सहयोग से जरमुंडी विस के कई लोगों को मिल चुका है वाहन
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही झारखंड वासियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बादल पत्रलेख के सहयोग से विधानसभा क्षेत्र के कई लोग योजना के तहत महंगी गाड़ियों का लाभ उठाकर रोजगार सृजन कर रहे हैं। जिसमें मंगलवार को जिले के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुसुमथर पंचायत के खजुरिया गांव के युवा मकबूल शेख को भी मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 11.65 लाख कीमत वाली महंगी वाहन आर्टिगा का लाभ मिला। कल जैसे ही वाहन लेकर रात में अपने गांव पहुंचे तो परिजनों में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा सरकार की योजना का लाभ सारी कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद मिला है। इससे हम अपने परिवार का भरणपोषण करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व विधायक बादल पत्रलेख का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ मिलने के साथ सरकार की ओर से अनुदान के रूप में 4.65 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। शेष राशि किस्त में अदा करना होगा। बता दें कि इसके पूर्व बादल पत्रलेख के प्रयास से सारवां के दलदली गांव के टनटन यादव, हृदय यादव, सोनारायठाढ़ी के महापुर के आलम अंसारी, तीनघरा के अख्तर अंसारी सहित विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों को योजना के तहत लग्जरी वाहन का लाभ अनुदान पर मिला है। साथ ही कई लोगों योजना का लाभ मिलने वाला है। योजना का लाभ मिलने पर मकबूल शेख ने बादल व हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया। मौके पर लालू यादव, मनीष मिश्रा, सुधांशु शेखर, राजेश यादव, दीपक झा, वीरू यादव, नुर आलम शेख, गोपाल यादव, जावेद चौधरी, मुन्ना राय सहित अन्य लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही सरकार के योजना की सराहना की।
जरगड़ी पुल के पास जलती बाइक, वीडियो वायरल
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य पथ पर स्थित जरगड़ी पुल के पास बुधवार को एक जलती बाइक का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के डिटेल के आधार पर यह घटना शाम की है। हालांकि बाइक किसकी है और बाइक में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है। पालोजोरी थाना के पास भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप में यह वीडियो वायरल होता रहा।
पटरी पर मिला महिला का शव
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत एवं जसीडीह तुलसीटांड़ स्टेशन के बीच गनजोरा गांव के समीप अप रेल लाइन के किलोमीटर संख्या-326/18 के पास बुधवार को एक 25 वर्षीय महिला का शव मिला। सूचना पाकर जसीडीह थाना पुलिस पदाधिकारी, आरपीएफ जसीडीह के पदाधिकारी एवं बल घटना स्थल पहुंच घटना की छानबीन की। वहीं जसीडीह थाना पुलिस पदाधिकारी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने मृतका की पहचान राखी कुमारी पति मनोज कुमार, पीडब्लूडी ऑफिस कॉलोनी, धनबाद के नाम से की। राखी कुमारी परिवार के साथ ट्रेन से सीतामढ़ी जा रही थी। उन्होंने संभावना व्यक्त कर कहा कि ट्रेन से गिरने के कारण महिला की मृत्यु हो गई। पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुटी है।
बाबा मंदिर के सभी दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि बुधवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 15,92,890 के अलावा नेपाली नगद- 1,060, एक चांदी का सिक्का वर्ष 1918 का, डॉलर- 8, कनेडियन डॉलर -40, भूटानी- 10 रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुआ। इससे अलावे मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया।