लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में 08 से 10 दिसंबर तक आयोजित पल्स पोलियो कार्यक्रम पर खास चर्चा की गई। जिसमें 08 दिसंबर को जीरो से पांच आयु वर्ग तक के सभी बच्चों को 128 बूथ के माध्यम से पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। वहीं 09-10 दिसंबर को छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। बीडीओ ने कहा कि 22,110 बच्चों को लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंड क्षेत्र के एक भी बच्चे पोलियो खुराक लेने से वंचित न रहें। इसके अलावा फाइलेरिया, मलेरिया और कालाजार खोज अभियान रोकथाम कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई। मौके पर डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. धरून प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ऋषभ, बीपीएम स्वास्थ्य ओम प्रकाश पांडेय, पर्यवेक्षिका सोनाली, रागिनी कुमारी, कमल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास सहित कई उपस्थित थे।
पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर बीएलटीएफ की बैठक
-आगामी आठ से 10 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो कार्यक्रम
हिरणपुर/संवाददाता। पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर उपस्थित कर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मी इस कार्यक्रम को सफल बनावें। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आगामी आठ से 10 दिसम्बर तक यह कार्यक्रम चलेगा। आठ दिसम्बर को सभी बूथ में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। वहीं नौ व 10 दिसम्बर को घर-घर जाकर दवा पिलानी है। इस वर्ष 17,200 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें प्रखंड के 111 बूथ व छह ट्रांजिट बूथ में दवा पिलानी है। इस कार्य को लेकर 30 पर्यवेक्षक, नौ डिपो व सभी बूथ में सेविका व स्वास्थ्य सहिया उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। बैठक में एसएमओ डॉ. धरून प्रसाद, डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। बैठक में बीईईओ रफीक आलम, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस, बीपीएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
समाज ने की काशी प्रसाद जायसवाल को भारत रत्न देने की मांग
पाकुड़/संवाददाता। देश के प्रसिद्ध इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती, जायसवाल समाज के अध्यक्ष प्रेम भगत के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर समाज के दर्जनों सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। उपस्थित सदस्यों से अध्यक्ष प्रेम भगत ने कहा कि इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल का जन्म उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में 27 नवंबर,1881 में हुआ था। वे पढ़ने में मेधावी थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाया। वे कई भाषाओं के ज्ञाता भी थे। समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप जायसवाल ने बताया कि शिक्षा जरूरी है। शिक्षा से ही समाज में बदलाव आता है। समाज के बच्चों को इतिहासकार के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कठिन परिस्थितियों के बीच भी वे शिक्षा ग्रहण कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि जब देश गुलाम था और इतिहास को तोड़ो, मरोड़ कर पेश किया जा रहा था। उस समय काशी प्रसाद जायसवाल ने कई ऐतिहासिक तथ्यों को संजोया था। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद भी उन्हें काफी स्नेह देते थे। देश आजाद होने के बाद उन्हें भारत रत्न देने की मांग की गई। लेकिन उन्हें यह सम्मान नहीं मिला। समाज की ओर से इतिहासकार जायसवाल को भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग की गई। 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले पारिवारिक सम्मेलन की चर्चा की गई। मौके पर समाज के सचिव राजेश जायसवाल, आनंद चौधरी, विजय जायसवाल, बबलू जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, जितेश चौधरी, सर्वेश जायसवाल, हरिशंकर जायसवाल, शैलेंद्र जायसवाल, किशोर जायसवाल, पंकज जायसवाल, रामजी जायसवाल समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जिला समिति के सदस्यों ने किया धरना-प्रदर्शन
-मामला गोली बारी में निर्दोष नागरिकों की मौत का
पाकुड़/संवाददाता। यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद पर कथित विवादित सर्वे के दौरान हुई हिंसा, पथराव और पुलिस गोली बारी में निर्दोष नागरिकों की मौत और कई लोगों के घायल होने के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया जिला समिति के सदस्यों की ओर से पुराना सदर अस्पताल के पास धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव और जिला परिषद सदस्य हंजेला शेख ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और कानून व्यवस्था की विफलता का नतीजा है। उन्होंने आगे कहा कि संभल की यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक विफलता है बल्कि न्यायपालिका के भेदभावपूर्ण रवैये को भी उजागर करती है। पूजा स्थल अधिनियम 1991 का उल्लंघन करते हुए कथित विवादास्पद सर्वेक्षण का आदेश दिया गया। जिससे तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई और निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने इस पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। मौके पर मौजूद प्रदेश संगठन महासचिव हबीबुर्रहमान समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बातों को रखा। धरना-प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य अमीर हमजा, जिला महासचिव अब्दुल हन्नान, जिला कमेटी सदस्यों सह मीडिया प्रभारी हक साहब, जिला उपाध्यक्ष ओबैदुर रहमान, विधानसभा कमेटी अध्यक्ष मोसा और सचिव मंजर शेख, प्रखंड अध्यक्ष अहेदुल शेख, इस्माइल हक समेत अन्य मौजूद थे।
जिविसेप्रा अध्यक्ष वृद्धाश्रम पहुंच दी जाने वाली सुविधाओं की ली जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर डालसा सचिव अजय कुमार गुड़िया सदर प्रखंड स्थित सोनाजोड़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर सभी वृद्धों से मिलकर उनके स्वास्थ्य, खानपान समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव अजय कुमार गुड़िया ने सभी वृद्ध के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया। मौके पर वृद्धाश्रम के संचालक विनोद प्रामाणिक को अन्य योग्य वृद्ध को योजना से जोड़ने और देखभाल से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जानकारी देने की बात कही गई। मौके पर न्यायालय कर्मी नंदलाल पाल, वृद्धाश्रम के कर्मी मगरू अंसारी, पैरा लीगल वॉलेंटियर्स नीरज कुमार राउत समेत अन्य उपस्थित थे।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2024 के अंतर्गत डालसा, पाकुड़ में बच्चों के लिए नवगठित कानूनी सेवा इकाई, एलएसयूसी के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन मौके पर सचिव अजय कुमार गुड़िया ने उपस्थित नवगठित टीम के सदस्यों को बच्चों के हित से संबंधित कई पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। टीम के सदस्यों को एक नई जिम्मेवारी से अपने कार्य को करने के लिए प्रेरित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
ईआरएमसी के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर सभा का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। कैरेज वैगन के सीक लाइन में ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा, केंद्रीय सचिव स्वपन दत्ता, केंद्रीय संयुक्त सचिव पुलक राय, रामपुरहाट शाखा अध्यक्ष शंकर गांगुली, कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर की उपस्थिति में सभा का आयोजन किया गया। सभा में आगामी 4, 5 और 6 दिसंबर को होने वाले ट्रेड यूनियन के मान्यता चुनाव में ईआरएमसी के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए चुनाव के महत्व की जानकारी दी। मौके पर रेल कर्मचारियों ने सभा में भाग लिया। मौके पर कुछ दिन पहले ही ईआरएमसी में शामिल हुए ईआरएमयू के पूर्व संयुक्त सचिव फजले रहमान का ईआरएमसी में आगमन का स्वागत स्वयं विनोद शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहना कर किया। इसके अलावा ईआरएमयू के कई असंतुष्ट सदस्य ने ईआरएमसी की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें गेट मैन शिवम कुमार सिंह, शंटिंग मास्टर अशोक कुमार, टीआरडी के मुकेश कुमार पांडेय समेत कई सदस्य शामिल हैं।
लूट में असफल होने पर चावल व्यापारी को अपराधियों ने मारी गोली
पाकुड़िया/संवाददाता। महेशपुर-पाकुड़िया मुख्य पथ स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के निकट एक चावल व्यापारी से लूटपाट करने आए तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट में असफल होने पर व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इलाज के लिए व्यापारी को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया। बताया गया कि अपराह्न 04 बजे तीन नकाबपोश अपराधी लूट के इरादे से चावल के व्यापारी अजय कुमार भगत के दुकान पर पहुंचे। लेकिन लूट में असफल होने के बाद उन्होंने व्यापारी पर गोली चला दी। घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि चावल व्यापारी के यहां लूटपाट करने पहुंचे 03 अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। व्यापारी को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया फिलहाल पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तीनों अपराधियों को धर- दबोचा जाएगा।