400 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को दी गई कई अहम जानकारियां
गिरिडीह। संवाददाता। रोटरी गिरिडीह श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति सभागार में किया गया। इसमें जमशेदपुर से आईं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोटेरियन प्रीति सैनी एवं रोटेरियन गुरप्रीत कौर भाटिया ने शहर के कार्मेल स्कूल, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉलर बीएड कॉलेज, सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं मोंगिया स्कूल से आए 400 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारी दी। आज के समय में स्कूली बच्चों को कई कारणों से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कभी कभी बच्चे मानसिक तनाव के कारण कुछ गलत कदम भी उठा लेते हैं। इन सबसे बाहर निकलने के लिए कई उपाय एवं जानकारी दिए गए। इस संबंध में बच्चों के बीच परिचर्चा की गई एवं उनके प्रश्नों का जवाब उन्होंने दिया। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रक्टि गवर्नर शिव प्रकाश बगेड़िया, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बगेड़िया, गुणवंत सिंह मोंगिया, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी प्रसाद गौरीसरिया, इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्ष सोनाली तर्वे, सेमिनार संयोजक मनीष तर्वे, विकास बगेड़िया, विजय सिंह, पवन चूड़ीवाला, अमित गुप्ता, विकास बसईवाला, अभिषेक जैन, तरणजीत सिंह, संजय शर्मा, मनीष बर्नवाल, आशीष तर्वे, प्रभाष कुमार दत्ता, प्रशांत बगेडिया, सुमित बगेड़िया, राखी झुनझुनवाला, कविता राजगढ़िया, रंजना बगेड़िया, मोना चूड़ीवाला, श्वेता बगेड़िया, संगीता बसईवाला, कृति गुप्ता, स्मिता बर्नवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
डीआईजी और एसपी ने किया गिरिडीह कोर्ट और फायर स्टेशन का निरीक्षण
फायर स्टेशन का निरीक्षण कर हुए संतुष्ट
गिरिडीह। संवाददाता। हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर गुरुवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान डीआईजी को सलामी दिया गया। मौके पर एसपी डॉक्टर विमल कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पहले अग्नि शमन कार्यालय का निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण सिर्फ 15 मिनट का रहा और इसी 15 मिनट में डीआईजी और एसपी ने वहां खड़ी अग्नि शमन की गाड़ियों के हालत को देखा और उनके पास आग लगने के दौरान त्वरित राहत पाने को लेकर क्या ठोस उपाय और उनसे निपटने के उपकरण मौजूद हैं। वहां गाड़ियों के हालत देखने के बाद डीआईजी ने कुछ निर्देश दिए। उसके बाद दोनों अधिकारी सिविल कोर्ट पहुंचे। इस दौरान डीआईजी ने सबसे पहले गेट नंबर एक का जायजा लिया। जहां से न्यायिक अधिकारियों का आना जाना होता है। सीसीटीवी कैमरे को देखा। डीआईजी ने मेजर सन्नी कुमार से जानकारी ली। इसके बाद डीआईजी और एसपी दोनों गेट नंबर 2 में गए, डीआईजी ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं डीआईजी और एसपी ने कोर्ट हाजत का भी हाल देखा। तो हाजत का हाल भी गुस्सा भड़काने वाला ही था। दोनों अधिकारी इस बीच पुराने समाहरणालय के भवन में संचालित अभियोजन सेंटर को भी देखा और वहां की व्यवस्था को देखा। इस दौरान थानों से आने वाले केस डायरी और चार्जशीट की पूरी जानकारी ली। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व न्यायालय कर्मी मौजूद थे।
पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक
तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत 08 दिसंबर से
अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का डीसी ने दिया निर्देश
गिरिडीह। संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान), संस्थागत प्रसव, कुपोषण उपचार केंद्र, एएनसी आदि के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इसमें आगामी 08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर माइक्रो प्लानिंग व कार्य सम्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने अब तक की गई तैयारियों की क्रमवार जानकारी दी। बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जायेगा। वैक्सीन का डिलीवरी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंडों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण उपचार केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बेड की उपलब्धता समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि 02 दिसंबर से प्रखंडवार ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत हो रही है। गिरिडीह प्रखंड में 02 दिसंबर को कैंप है, इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं। बैठक में उपरोक्त के अलावा सिविल सर्जन, उप नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, डीपीएम एनएचएम, सभी प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बाल विवाह मुक्त भारत के तहत बनवासी विकास आश्रम ने निकाला जागरूकता मार्च
बाल विवाह के खात्मे की लड़ाई को मिलेगी गति : सुरेश शक्ति
रैली में काफी संख्या में लोग हुए शामिल, बाल-विवाह के खिलाफ ली शपथ
गिरिडीह। संवाददाता। भारत सरकार के ‘बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में गैरसरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम ने गिरिडीह में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें समाज के हर तबके के लोग शामिल हुए। इस दौरान मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित लगभग ढाई लाख लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी की। इस दौरान कई व्यवसाय से जुड़े उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में किसी भी तरह से भागीदारी नहीं करेंगे और इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को देंगे। इस संबंध में सुरेश शक्ति ने बताया कि बनवासी विकास आश्रम 250 से भी अधिक अग्रणी गैरसरकारी संगठनों के देशव्यापी गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ (जेआरसी) का सहयोगी है जो जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए काम कर रहा है। बनवासी विकास आश्रम ने स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग व समन्वय से कानूनी हस्तक्षेपों और परिवारों एवं समुदायों को समझा-बुझा कर 2023-24 में ही जिले में 500 सौ से अधिक बाल विवाह रुकवाए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की ओर से शुरू किए गए ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए गैरसरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने कहा, ”यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते और बाल विवाह इसमें सबसे बड़ी बाधा है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलने और बचाव-संरक्षण एवं अभियोजन नीति पर अमल के मंत्रालय के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन होने के नाते हम पहले से ही इस रणनीति पर काम करते आ रहे हैं। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमने इस जिले में जो अभियान शुरू किया था, वह अब राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है।
अबुआ राज के शपथ ग्रहण समारोह में गिरिडीह से हजारों लोग रवाना
नई सरकार झारखंड को नई दिशा देगी: कृष्ण मुरारी शर्मा
गिरिडीह। संवाददाता। अबुआ राज में झारखंड के गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं में भारी उत्साह है। उक्त बातें झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने गुरूवार को नई सरकार के मोहराबादी मैदान रांची में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होने से पूर्व कही। उन्होंने कहा कि नई सरकार झारखंड को नई दिशा देगी। कहा कि झारखंड की जनता को अपनी पहचान मिलेगी, स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। किसानों को उसके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। विकासशील झारखंड अब विकसित झारखंड की ओर बढे़गा। श्री शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में भी सदर विधायक सुदिव्य कुमार की ओर से जिन कामों का आधारशिला रखा गया था, वो अब मंजिल की ओर आगे बढे़गी। गाण्डेय विधानसभा एक मॉडल विधानसभा बनेगा। गाण्डेय ने कल्पना मुर्मू सोरेन को जीताकर पूरे देश को एक संदेश दिया।
गणित व विज्ञान मेला के विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
एसएसभीएम के भव्य ने विज्ञान पेपर रीडिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को किया गौरवान्वित
गिरिडीह। संवाददाता। शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बीते दिनों जयपुर में आयोजित अखिल भारतीय विज्ञान मेला में क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर हुए गणित एवं विज्ञान मेला के विजेता रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के तरुण वर्ग मॉडल में आर्यन राज, बाल वर्ग में रेयांश चौधरी, पेपर रीडिंग में भव्य तथा तरुण वर्ग गणित में अमन कुमार मिश्रा ने भाग लिया। वहीं मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि विद्यालय के छात्र भव्य ने विज्ञान पेपर रीडिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तर-पूर्व क्षेत्र व विद्यालय को गौरवांवित किया है। कहा कि भव्य की इस सफलता पर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। कहा कि भव्य की इस सफलता से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं मौके पर उपस्थित भव्य ने कहा कि विद्यालय स्तर से प्रारंभ सफलता का यह कारवां अखिल भारतीय स्तर तक काफी आनंददायक रहा। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों से बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों का है।
जैन मध्य विद्यालय के 6 विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में हुए सफल
डुमरी। संवाददाता। झारखंड अधिविध परिषद की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में पारसनाथ दिगंबर जैन मध्य विद्यालय, इसरी बाजार के 06 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। गत वर्ष भी विद्यालय के 5 छात्र-छात्रा सफल रहे थे। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बतलाया कि 2023-24 सत्र में कक्षा आठवीं में अध्यनरत सत्यम कुमार बरनवाल, शिवम कुमार, शंकर साव, नवीन कुमार सुधांशु कुमार चौधरी एवं प्रिंस शर्मा ने वर्ष 2024 में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। डुमरी प्रखंड से 18 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं जिसमें सर्वाधिक 6 छात्र इस विद्यालय के हैं। छात्र सत्यम कुमार बरनवाल ने राज्य स्तरीय टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। प्रखंड स्तर पर सत्यम कुमार बरनवाल ने प्रथम शिवम कुमार ने द्वितीय एवं शंकर साव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सफल सभी छात्रों को प्रतिवर्ष 12 हजार की राशि अगले 4 वर्षों तक राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षकों की प्रेरणा एवं उनका अथक प्रयास विद्यार्थियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार जैन (अधिवक्ता) शिक्षक नेम कुमार जैन, अंकित जैन, अशोक कुमार सिन्हा, राजेश ठाकुर, जितेन्द्र प्रसाद, महेश साव, शक्ति प्रसाद महतो, महेश कुमार, विनोद कुमार शिक्षिका निकी कुमारी, ममता कुमारी, मनोरमा कुमारी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डुमरी के उत्तराखंड क्षेत्र में माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर
डुमरी। संवाददाता। डुमरी थाना क्षेत्र स्थित उत्तराखंड क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों पर बुधवार की रात नक्सलियों ने हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया है। नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ को सफल बनाने की अपील की है। नक्सलियों ने क्षेत्र के गुरहा मोड़ सहित अन्य स्थानों में पुलिया, सड़क के किनारे लगे किमी बोर्ड, शिलापट् आदि पर पोस्टर चिपकाया है। भाकपा माओवादी निवेदित इन हस्तलिखित पोस्टरों में लिखा गया है कि 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ को पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाएं और सफल करें। जन मुक्ति छापामार सेना जिंदाबाद, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जिंदाबाद आदि नारे लिखे हुए हैं।
श्री राम-जानकी विवाहोत्सव तैयारी को लेकर समिति का गठन
जमुआ। संवाददाता। श्री रामकृष्ण ठाकुरबाड़ी में श्री राम जानकी विवाहोत्सव की तैयारी के लिए विवाह आयोजन समिति का गठन बुधवार की रात्रि एक बैठक में कर लिया गया। कमिटी में संत शरण अध्यक्ष, लक्ष्मी कांत कार्यकारी अध्यक्ष, उदय द्विवेदी महासचिव, सुबोध गुप्ता कोषाध्यक्ष, दिनेश गुप्ता कोष व्यवस्थापक, प्रभात गुप्ता संयोजक, बलबीर गुप्ता सचिव, अजीत दुबे सह संयोजक, पवन द्विवेदी, राजकपूर राम भोजन प्रभारी, सुबोध तिवारी भंडार पाल, संजय गुप्ता, प्रेम प्रकाश, शंभू गुप्ता, गोविंद गुप्ता, अजय दुबे, विजय राम अवध त्रिवेदी, अवध दुबे, भगवान दूबे, समीर द्विवेदी, बजरंग लाल राणा, गुलाब मंडल, उमेश राणा, भिखारी राम, भागीरथ राम, आनंद गुप्ता, दिलीप राम, जागो महतो, जागो पंडित, मुकुंद गुप्ता, भोला मंडल, नारायण राम, नीरज द्विवेदी, मुकेश गुप्ता सोनू राम, सुशील गुप्ता, संजय राम, कुलदीप कसेरा, संजय कसेरा, पवन राम, आजाद दुबे, कोर कमिटी सदस्य बनाए गए हैं। आचार्य पंडित कन्हैया लाल शास्त्री, पुरोहित पंडित बरुण द्विवेदी बनाए गए। 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक विवाहोत्सव मनाया जाएगा। विवाहोत्सव में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगे। विशिष्ट अतिथि में स्थानीय विधायक मंजू कुमारी, पूर्व विधायक केदार हजारा, एसडीएम और एसडीपीओ खोरीमहुआ रहेंगे।
मछली मारने के क्रम में पुलिया ध्वस्त होने से युवक की दबकर मौत
बेंगाबाद। संवाददाता। मछली मारने के क्रम में पुलिया ध्वस्त हो जाने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। बताया जाता है कि बेंगाबाद हरिजन टोला निवासी गोकुल गोस्वामी के 28 वर्षीय पुत्र करन कुमार गोस्वामी गुरुवार को अपने घर से मछली मारने के लिए निकला था, घर से महज कुछ ही दूरी पर एक पुलिया के अंदर डोभा में मछली मार रहा था। एकाएक पुलिया ध्वस्त हो गया, जिससे युवक पुलिया के नीचे दब गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर आए काफी मशक्कत के बावजूद उन्हें पुलिया से निकाला गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद ले गया, जहां चिकित्सक ने इलाज के पूर्व ही मृत घोषित कर दी। इधर इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। बेंगाबाद पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज ही रहा था कि इस पर मृतक के परिजनों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इनकार किया।