चकाई/चंद्रमंडी/संवाददाता। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुढ़ियाटांड़ मोड़ के समीप एक कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची चकाई पुलिस ने घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल दोनों युवक की पहचान राजधनवार थाना अंतर्गत दरियाडीह निवासी अमित कुमार और सचिन कुमार के रूप में हुई। घायल युवक ने बताया कि राजधनवार से दोनों बाइक पर सवार होकर सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान चकाई थाना क्षेत्र के बुढ़ियाटांड़ गांव के समीप पहुंचते ही कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सड़क किनारे गिर कर बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गया। वहीं पुलिस कार और बाइक को जब्त कर आगे मामले की छानबीन में जुट गई है।
सुंदर राज के लिए जन सुराज से जुड़ें : धर्मदेव
-समृद्ध और सुसंस्कृत बिहार बनाना लक्ष्य : महासचिव
-प्रेसवार्ता सह सम्मान समारोह का आयोजन
जमुई/संवाददाता। जन सुराज पार्टी जिला इकाई ने दल के प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया।
जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने पत्रकारों से कहा कि जनता सुंदर राज के लिए जन सुराज पार्टी से जुड़ें। सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास इस दल के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। ऐसी सोच रखने वाले लोगों के लिए संस्थापक सदस्यता अभियान गतिमान है। लोग उसके जरिए पार्टी का सदस्य बनें और इसकी नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचा कर दल को बलशाली बनाएं। उन्होंने सही लोग की चर्चा करते हुए कहा कि जमीन से जुड़े वे लोग इस दायरे में आते हैं, जिनका वर्तमान और भविष्य बिहार की बदहाली और खुशहाली से जुड़ा है। जिन्हें मुद्दों की समझ है और जो बिहार को बदलने का जज्बा रखते हैं। जन भागीदारी, स्थानीय स्तर पर नेतृत्व का निर्माण और स्थानीय समस्याओं के साथ इसके निदान के लिए संभावनाओं के आंकलन करने वालों को तरजीह देनी है। जन सुराज का मिशन बिहार को बलशाली बनाने के साथ इसकी अपार संभावनाओं को उजागर करना है। व्यवस्था परिवर्तन के जरिए एक नया, विकसित और अग्रसर बिहार के निर्माण के लिए जन सुराज पार्टी भागीरथी प्रयास कर रही है। जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों से इस मुहिम को मुकाम तक पहुंचाने के लिए वांछित मदद करने की गुजारिश की। उन्होंने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बारे में कहा कि उन्होंने बिहार को बदलने का सपना देखा है, जिसे हम सभी को साकार करना है। जिला महासचिव सह मुखिया जमादार सिंह ने कहा कि समृद्ध और सुसंस्कृत बिहार बनाने की परिकल्पना को साकार करना दल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जन सुराज का लक्ष्य ऐसे लोगों की पहचान करना है जो बिहार के भविष्य को सुधारने के लिए उत्सुक हैं। जिला महासचिव ने बिहार की कथित बदहाली की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, पलायन, ध्वस्त हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था आदि से जनता त्राहिमाम की स्थिति में है। आजादी के बाद 1950-60 के दशक में बिहार की गिनती अग्रणी राज्यों में होती थी। 1970 के दशक से यह प्रदेश विकास के मानकों पर पिछड़ने लगा। इसकी वजह 1967 से 1990 तक राजनीतिक अस्थिरता रही। 23 साल के कालखंड में 20 से ज्यादा सरकारें आई और गई। इस वजह से विकास सरकार की प्राथमिकता से हटता चला गया। 1990 के बाद राजनीतिक स्थिरता तो आई लेकिन 2005 तक सरकार ने सामाजिक न्याय को अपनी प्राथमिकता बताया। 2005 आते-आते बिहार विकास के साथ हर मानकों पर देश में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। 2005 से 2024 का काल प्रचार, जातिवाद और झूठे संकल्पों में बीत रहा है। जमादार सिंह ने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को रणनीतिकार और कुशल राजनीतिज्ञ की संज्ञा देते हुए उनकी सोच को लोगों से आत्मसात किए जाने की अपील की। जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सह जिला पार्षद अनिल कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, कृष्णकांत मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा आदि दलीय समर्थक इस अवसर पर उपस्थित थे।
सीएचसी में बिजली नहीं रहने से एक्स-रे के लिए मरीज हो रहे हैं परेशान
-इलाज को लेकर आने वाले मरीजों के बीच सुविधाओं का टोटा
गिद्धौर/संवाददाता। इन दिनों गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज अपनी परेशानी को लेकर आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र खुद ही बीमार वाली स्थिति में है। मरीजों का इलाज कैसे होगा। यहां बिजली नहीं रहने पर एक्स-रे की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाती है। बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र में पूरे दिन मरीजों का एक्स-रे, रुक-रुक कर हुआ। जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। बता दें कि बिजली की आपूर्ति ठप रहने के कारण यहां एक्स रे सुविधा बाधित हो जाती है, जबकि अस्पताल में विद्युत व्यवस्था को लेकर जेनरेटर की व्यवस्था है। इसके बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को यहां एक्स रे मशीन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ठंड के मौसम होने के कारण खांसी, बुखार, जोड़ों में दर्द, एक्सीडेंट से परेशान मरीज आदि के साथ अन्य इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीजों द्वारा बताया जा रहा है पूरे दिन बिजली के अभाव में एक्स रे मशीन नहीं चला, ऐसे में मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा। अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से बात की गई तो वे अपने आप को असहाय बताते नजर आए। उनका कहना था कि बिजली से ही एक्स रे मशीन चल पाता है। यहां जेनरेटर तो लगा है, लेकिन उसकी क्षमता कम होने के कारण एक्स-रे मशीन नहीं चल पाती है। बता दें कि अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था तो यहां मिल रही है लेकिन यहां इन दिनों इलाज को लेकर आने वाले मरीजों के बीच सुविधाओं का टोटा है। अब भी अस्पताल में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई है। वहीं अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए कई आधुनिक मशीन भी लगाए गए हैं, ताकि मरीजों का स्वास्थ्य जांच समय पर हो सके। लेकिन विडंबना यह है कि अस्पतल में लगे इन मशीन को चलने के लिए बिजली ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है। लाइन कटने के बाद सब मशीन नाकाम हो जाता है। वहीं बिजली के नहीं रहने से मरीज को भी अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। वहीं इस संदर्भ में सिविल सर्जन के प्रभार में चल रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नौशाद अहमद ने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधक से मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को बहाल करवा दिया जाएगा।
बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
चंद्रमंडी/संवाददाता। चंद्रमंडी पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के बासुकीटांड़ चौक के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर पर अवैध बालू लाद कर जोगीडीह की ओर जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान बासुकीटांड़ चौक के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया। वहीं पुलिस आते देख कर चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर अज्ञात चालक और मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी में अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, श्याम बिहारी दास के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
डीसीएम ट्रक से 12 मवेशी जब्त, मालिक और चालक गिरफ्तार
-बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था मवेशी
-लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं रुक रही तस्करी
चंद्रमंडी/संवाददाता। चंद्रमंडी पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ से गुप्त सूचना पर डीसीएम ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लदे 12 मवेशी को जब्त किया। प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की झाझा की ओर से एक डीसीएम ट्रक पर पशु क्रूरता पूर्वक लेकर तस्कर चकाई के रास्ते बंगाल की ओर जा रहा है। पुलिस टीम की ओर से एनएच-333 पर पटना मोड़ के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीसीएम ट्रक चालक क्रूरता पूर्वक पशु लाद कर पटना मोड़ पर पहुंचा। मौके पर मौजूद सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त वाहन को चेक किया गया। चालक से पूछने पर बताया कि डीसीएम ट्रक में आठ भैंस और चार भैंस का बच्चा लदा है। पिकअप चालक शिव शंकर यादव साकिन दुर्गापुर अरई मोड़, थाना-कोकोभांगो, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से जानवर और गाड़ी के कागजात की मांग की तो किसी प्रकार की गाड़ी और जानवर का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। गाड़ी के केबिन में पशुओं के उपचार के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। सभी जानवर भूखे प्यासे तड़प रहे थे। इसके बाद सभी मवेशियों को जब्त कर जिम्मेनामा पर चकाई निजी गोशाला के संचालक को सौंपा गया। डीसीएम ट्रक को जब्त कर चंद्रमंडी थाना लाया गया। मामले में चालक एवं पशु मालिक पर पशु अत्याचार निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है। अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा अवर निरीक्षक असील कुमार रजक और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग आदि विद्याओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
-प्राधिकार प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगियों को आगे निकलने के लिए करता है प्रोत्साहित
जमुई/संवाददाता। जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक “कल्याण महीना कार्यक्रम” के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला, स्लोगन राइटिंग आदि विद्याओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल और मणिद्वीप एकेडमी के प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कल्याण महीना के अंतर्गत बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं के साथ उन्हें उनसे जुड़े कानूनों की जानकारी भी दी गई और उन्हें अधिकार के प्रति सजग और सचेत किया गया। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी और अन्य संबंधित जन उपस्थित थे। जिला जज ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवयुग का निर्माण एवं नए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए स्कूली छात्रों का सर्वांगीण विकास नितांत जरूरी है। उन्हें पढ़ाई-लिखाई के साथ उनकी रचनात्मक कार्यों को भी उजागर करना है। इससे उनकी संपूर्ण प्रतिभा को निखारने का मार्ग प्रशस्त होगा। वे आगे चलकर एक जिम्मेदार और आत्मविश्वास से लवरेज नागरिक बन सकेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार बच्चों को नि:शुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। जिले के कई स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना की गई है जो बच्चों को कानून की जानकारी दे रहा है। प्राधिकार प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतियोगियों को आगे निकलने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने इस अवसर पर खेलकूद में मणिद्वीप एकेडमी की अमृता कुमारी और श्रेया कुमारी को वहीं ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी अवंतिका मेहता और जागृति कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की आर्या, सृष्टि, अंजलिका कश्यप को सम्मानित किया गया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेम सिंह, अंशराज, विद्या कुमारी, ज्ञान प्रभा, प्रिया कुमारी एवं रश्मि कुमारी को सम्मानित किया गया। मणिद्वीप एकेडमी से चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी , देवराज पासवान, आयुष कुमार, कोमल कुमारी रिया सिंह, साक्षी कुमारी , राजश्री , अंकिता , अदिति , शाश्वत ने भाग लिया और उन्हें भी सम्मानित किया गया। निबंध लेखन में अंशिका कुमारी, रियांशु कुमारी, नीतीश कुमार, आशिका, शालू सिंह एवं रेखा कुमारी को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी सम्मान पाकर खुशी से झूम उठे।
सड़क जाम मामले में लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
अलीगंज/संवाददाता। चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलार गांव में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने एक आठ वर्षीय बच्चे को कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जिससे आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने नवादा-सिकंदरा मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। सड़क पर दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिया। साथ ही बीच सड़क पर टायर जला कर विरोध-प्रदर्शन किया था। जिसे लेकर चंद्रदीप पुलिस ने एक दर्जन नामजद और 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने कहा कि एक दर्जन नामजद और 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बाइक सवार युवक गंभीर
चंद्रमंडी/संवाददाता। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बुधवार को दुर्घटनाओं भरा दिन रहा। सुबह में जहां बुढ़ियाटांड के समीप कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए जबकि देर शाम सवारी गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के जलखारिया गांव निवासी प्रमोद राय, पिता सुरो राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रमोद बाइक से सरोन की ओर से आ रहा था तभी बैजा गांव के समीप चकाई की ओर से जा रही सवारी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह बाइक सहित नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया और उसका दाहिना पैर पूरी तरह कुचल गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सवारी वाहन को पकड़ लिया तथा घायल युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे देवघर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। सवारी वाहन सोनो के झूमराज स्थान से पूजा अर्चना के बाद वापस गिरिडीह लौट रहा था।
पीएम पोषण योजना की कुकिंग मटेरियल की लागत राशि में हुई बढ़ोतरी से बच्चों को होगा फायदा
झ्र पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त मिलेगा भोजन 6 से 8 कक्षा तक प्रति बच्चे पर खर्च होंगे 9.19 रुपए
गिद्धौर/जमुई। सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में अब पहले की तुलना में अधिक पोषण युक्त भोजन दिया जाएगा। इसके लिए पीएम पोषण भोजन योजना की कुकिंग मटेरियल लागत राशि बढ़ा दी गई है। बता दें कि कुकिंग कॉस्ट में केंद्र सरकार का हिस्सा 60 फीसदी होता है बाकी 40 फीसदी राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाती है। राशि के बढ़ने से जिले के स्कूली बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलेगा। बता दें कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के तहत सोमवार को चावल दाल और हरी सब्जी, मंगलवार को चावल व चना सब्जी, बुधवार को पुलाव चावल,दाल, गुरुवार को चावल,दाल व हरी सब्जी, शुक्रवार को चावल, हरी सब्जी व मौसमी फल, अंडा, शनिवार को खिचड़ी फ्राई राइस पालक के साथ सोयाबीन बरी व पापड़ आदि देने का नियम है। पहले महंगाई के कारण बच्चों की थाली से हरी सब्जियां, अंडा, फल आदि गायब रहते थे। 1 दिसंबर से बढ़ी हुई दरें लागू हो गई। हरी सब्जियां ही नहीं अन्य सामग्रियों की कीमत भी आसमान छू रही है। जिससे मध्याह्व भोजन योजना के लिए दी जा रही राशि काफी कम पड़ रही थी। इधर बढ़ी महंगाई को देखते हुए स्कूल प्रधानों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रति छात्र-छात्रा 6.19 रुपए की राशि तय की गई है। राशि बढ़ोतरी के संबंध में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने पत्र जारी किया है। नई दर के अनुसार बाल वाटिका और कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को मध्याह्व भोजन तैयार करने के लिए प्रति छात्र-छात्रा 6.19 रुपए दिए जाएंगे। जबकि कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए यह राशि प्रति छात्र-छात्रा 9.19 रूपए होगी। पहले कक्षा 1 से 5 के लिए प्रति छात्र 5.45 रुपए और कक्षा 6 से 8 के लिए 8.70 एमडीएम में खर्च करने को दिया जाता था।
खोरठा कलाकार और प्रेस के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन
-खोरठा कलाकार की टीम बनी विजेता
कुमारधुबी/संवाददाता। प्रभात स्टेडियम मुगमा में खोरठा कलाकार और प्रेस के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन बुधवार की सुबह किया गया। वहीं टॉस जीतकर पहले खोरठा कलाकार बोलिंग करते हुए प्रेस क्लब निरसा की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाया। वहीं खोरठा कलाकार के खिलाड़ियों ने रनों का पीछा करते हुए 19 ओवर में 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें मुख्य रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खोरठा कलाकार की टीम के उज्जवल बाउरी को दिया गया। दोस्ताना मैच का आयोजन किया गया। पप्पू केवट ने खिलाड़ियों से कहा कि मैच हारे हैं, मैदान नहीं छोड़े हैं। मौके पर मौजूद उत्तम झा, धनु शर्मा, विश्वजीत शर्मा, मलय गोप, पप्पू केवट, बबाई घोष, उज्ज्वल गोस्वामी, राजू सिंह, गौतम कुमार, अनुज कुमार, कुणाल पालिक सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं खोरठा कलाकार विजेता टीम में दिलीप कुमार, रासु दास, राजेश दीवाना, अभिषेक सिंह, विकास मल्लिक, उज्ज्वल बाउरी, रोहित बाउरी, शिबू बाउरी, नवीन बाउरी, लीलमोहन रवानी, लालमोहन रवानी मौजूद थे।