मुकम्मल तैयारी और कैमरे की निगहबानी में हुआ एक्जाम
डीएम रहीं चौकन्ना, सुरक्षा का था पुख्ता प्रबंध
जमुई। संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जमुई जिला में 17 केंद्रों पर आयोजित की गई। छह हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुआ। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया। कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने विभिन्न केंद्रों का अवलोकन करने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने की जानकारी देते हुए कहा कि एक्जाम के लिए जमुई जिला में कुल 17 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। गठित सेंटर पर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र का मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित किए जाने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया था। बीपीएससी की गाइडलाइंस के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे परीक्षा आरंभ हुआ और अपराह्न 02:00 संपन्न हो गया। निर्धारित समय पर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश कराया गया। तीसरी आंख से भी एक्जाम पर नजर रखी गई। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया। दिव्यागजनों के लिए खास व्यवस्था की गई थी। सुपर जोनल, जोनल और स्थाई दंडाधिकारी बीपीएससी परीक्षा के दरम्यान सजग और सचेत दिखे। एहतियातन परीक्षा केंद्र के ईद-गिर्द फोटो स्टेट की दुकानों को निर्धारित समय तक बंद रखा गया। डीएम ने परीक्षा से जुड़े तमाम अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छ एक्जाम के आयोजन में सहयोग देने के लिए साधुवाद दिया। साथ ही, उनके कर्तव्य निष्ठा की तारीफ की।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से नौनिहालों ने मोहा मन
रिचलुक किड्स प्ले स्कूल ने मनाया 12वां वार्षिकोत्सव
जमुई। संवाददाता। बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर बच्चे की प्रतिभा अलग होती है। इसलिए मां-पिता और शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे की मौलिक प्रतिभा को पहचान कर उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें, जिसमें वह रुचि ले रहा है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि रिचलुक किड्स प्ले स्कूल के गुरु और अभिभावक इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहे हैं जो आज के मनोहारी कार्यक्रम को देखने के बाद स्वयं सिद्ध हो जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमुई के डीडीसी सुमित कुमार ने यह बात रिचलुक किड्स प्ले स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करने के बाद मौजूद जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नौनिहालों की प्रतिभा को देखकर मंत्र मुग्ध होते हुए आगे कहा कि जमुई शहर में देश के भविष्य के शिक्षा का आरंभ करने में यह पाठशाल अव्वल है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अद्यतन तकनीक का आविर्भाव हो चुका है। विद्यालय प्रशासन इसे आत्मसात कर और अधिक ख्याति प्राप्त करें। यही मेरी कामना है। डीडीसी ने समारोह आयोजकों की जमकर तारीफ की और निदेशक को साधुवाद दिया।
विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार ने आगत मेहमानों का गर्मजोशी से खैरमकदम करते हुए कहा कि पाठशाला नित नई गाथा का लेखन कर रहा है। उन्होंने वर्ष भर की विभिन्न गतिविधियों से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने विशिष्ट गतिविधियों का उल्लेख करते हुए आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी विद्यालय प्रगति का नया आयाम स्थापित करेगा।
प्राचार्या दिव्या सिन्हा ने पाठशाला परिसर में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में पधारे अभ्यागतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि अभिभावकों के सहयोग से यह स्कूल शिक्षा के अलावे अन्य गतिविधियों में भी आगे है। उन्होंने विद्यालय परिसर में विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनी, मॉडल और चित्रों की चर्चा करते हुए कहा कि यह सब गतिविधि बच्चों की मानसिक उपज का परिचायक है।
पुलिस निरीक्षक सदाशिव साह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस. एन. झा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, ऑक्सफोर्ड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या शिवांगी शरण, गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह समेत दर्जनों शिक्षाविदों ने समारोह में शिरकत किया और नौनिहालों का मनोबल बढ़ाया।
उद्घाटन सत्र के बाद विद्यालय के बच्चों ने मनोहरी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। विदुषी शिक्षिका पूजा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन कर खूब तालियां बटोरी। उन्होंने संचालन के दरम्यान शेरो-शायरी का बौछार कर दी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में जब बाल वाटिका के नन्हे मुन्ने बच्चों ने लुंगी बांधकर लुंगी डांस नृत्य प्रस्तुत किया तो प्रांगण करतल ध्वनियों से गूंज उठा। गणेश वंदना, फैशन शो, कृष्ण लीला, झाड़ू की झप्पी डांस, चक धूम धूम डांस, फौजी डांस, रामायण, देशी बॉय, युगल डांस, 52 गज का दामन, ओम शांति ओम, गरबा डांस आदि के प्रदर्शन ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। प्राथमिक विभाग के बच्चों ने जब जंगल जंगल डांस प्रस्तुत किया तो अभिभावकों का जोश देखते ही बनता था। महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रम वीमेन एंपावरमेंट तथा प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले प्लास्टिक कचरे के साथ-साथ जंक फूड पर भी विद्यालय के बच्चों ने सार्थक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की सबसे आकर्षक प्रस्तुतियों में राष्ट्रीय एकता से संबंधित नृत्य रहा। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने देश भर के विभिन्न राज्यों से संबंधित नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया। भीषण ठिठुरन के बावजूद अभिभावक के साथ श्रोता टस से मस नहीं हुए।
विद्यालय की प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष सह संस्थापक रामाकांत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर मेहमानों के प्रति आभार जताया। वहीं पाठशाला परिवार ने भी खूब स्नेह बांटे। वार्षिकोत्सव उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।
जन समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक
जमुई। संवाददाता। जन समस्याओं के समाधान को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति के कोर कमिटी की बैठक समिति प्रमुख डा. विभूति भूषण की अध्यक्षता में गिद्धौर बाजार स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई। समिति प्रमुख डा. विभूति भूषण ने कहा कि गिद्धौर दुर्गा मंदिर से लेकर निजुआरा गांव होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली सड़क झाझा विधानसभा के कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत और जमुई विधानसभा के जीतझिंगोई, मांगोबंदर, चुआ, कागेश्वर तथा खंडाईच समेत पांच पंचायत के लोगों का गिद्धौर स्टेशन तक जाने का मुख्य रास्ता है। इसलिए इस सड़क का जीर्णोद्धार आवश्यक है। शिक्षाविद् स्वर्गीय दयानंद झा की स्मृति में गिद्धौर बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना, सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में एम्बलेंस बदहाल स्थिति और एंबुलेंस चालकों के बकाया मानदेय भुगतान, निजुआरा गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सांसद अरुण भारती और सदर विधायक श्रेयसी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। इसके अलावा निजुआरा को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा को राजकीय मध्य विद्यालय का दर्जा देने और निजुआरा महादलित टोला और चौखटिया के लिए संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय की स्थापना और मांगोबंदर को प्रखंड का दर्जा देने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है। जमुई शहर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की स्मृति में पार्क और आश्रम स्थल के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा। समिति अलग-अलग प्रकार के जन समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मौके पर महासचिव अभिषेक कुमार झा, उपाध्यक्ष पवन बिंद, अर्जुन यादव, सुनील नोनिया, अरुण मंडल समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
अवैध कोयला कारोबार के वर्चस्व को लेकर मारपीट, पुलिस रही मौन
अवैध कोयला चोरी से इलाके में पड़ रहा बुरा असर
पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे चल रही धड़ल्ले से कोयला चोरी
कुमारधुबी। संवाददाता। निरसा थाना क्षेत्र के खदानों में काले हीरे की लूट मची है। खदानों को अपना ठिकाना बना रखा है। बताते चलें की विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही निरसा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से कोयला का अवैध कारोबार फलने फूलने लगा है। दिन हो या रात काले हीरे की लूट मची हुई है। इस वर्चस्व को बनाए रखने के लिए आए दिन मारपीट भी हो रही है। हर अवैध कोयला संचालक अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है, चाहे मारपीट करनी हो, गोली चलानी हो या किसी सुरक्षा गार्ड से ही मारपीट क्यों न करनी हो। इसी कड़ी में शुक्रवार को ईसीएल के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कोलयरी के 27 नंबर खदान के पास घटी जब अहले सुबह सैकड़ो की संख्या में कोयला चोर खदान से कोयला उठा रहे थे। उसी समय वहां तैनात ईसीएल के सुरक्षा प्रहरी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया,ं जिसके बाद दर्जनों की संख्या में कोयला चोरों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और काफी बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट का पूरा वीडियो बगल के ही उसके एक सहकर्मी ने ले लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मारपीट में ईसीएल का सुरक्षा प्रहरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके माथे पर गंभीर चोट लगी तथा उसका बाया हाथ भी टूट गया। घटना के बाद ईसीएल प्रबंधन तथा वहां कार्यरत कोलकर्मी घायल को लेकर निरसा थाना पहुंचे और वहां लिखित शिकायत दर्ज करवाई। वहां उपस्थित महिला सुरक्षा कर्मियों ने भी कहा कि किस तरह उनके साथ काफी गंदा सलूक कोयला चोरों द्वारा किया जाता है जिससे वहां ड्यूटी करना काफी मुश्किल है। उक्त कोलयरी के कोल कर्मियों ने कहा कि पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो हम कोलयरी का उत्पादन तथा संचालन पूरी तरह से ठप कर देंगे। विरोध करने पर भट्ठा संचालक और उसके गुरगे द्वारा स्थानीय लोगों से मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं।
डीएम ने जनता दरबार में फरियादियों से किया संवाद
जनता की व्यथा को दूर करना जिला प्रशासन का मुख्य मकसद: जिलाधिकारी
जमुई। संवाददाता। समाहर्ता अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर पीड़ित लोगों की गंभीरता से व्यथा सुनी। उन्होंने मौके पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया। साथ ही, कुछ प्रकरणों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। जिले के दूर-दराज से आए लोग जनता दरबार में अपनी बात रखकर संतुष्ट दिखे।
डीएम ने जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह अनुदान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवान्त लाभ, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, अनुकम्पा नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मार-पीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली गली, आंगनबाड़ी, गैर मजरूआ विवाद समेत अन्य मामले उपस्थापित किए गए। उन्होंने तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लिया और इस पर यथोचित कार्रवाई किए जाने की बात कही।
डीएम ने इस अवसर पर कहा कि जनता की व्यथा को दूर करना जिला प्रशासन का मुख्य मकसद है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ कमजोर वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया।
एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीडीसी सुमित कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश समेत कई विभागीय पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।
चिरकुंडा के नेहरू रोड से मोटरसाइकिल की चोरी
कुमारधुबी। संवाददाता। चिरकुंडा के नेहरू रोड स्थित रोलिंग मील के पास स्थित निवासी दिनेश कुमार वर्मा के घर के सामने लगे उनके मोटरसाइकिल को चोरों ने शुक्रवार की सुबह चोरी कर ली। वर्मा ने चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत कर पुलिस से मोटरसाइकिल खोजने की गुहार लगाई है। वर्मा ने कहा है कि वे सुबह मोटरसाइकिल को घर के सामने लगाए, जब बाहर आए तो देखा कि उनका मोटरसाइकिल गायब है। ाुलिस मामले की छानबीन कर रही है।