चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड के मोगलाटांड़ गांव में शनिवार को खलिहान में आग लग जाने से 35 हजार कीमत से अधिक के धान का बिंडा एवं पुआल जलकर राख हो गया। जानकारी देते पीड़ित किसान दशरथ यादव ने बताया कि घर के सभी सदस्य किसी काम में व्यस्त था। इसी क्रम में खलिहान में अचानक आग लग गई। खलिहान से धुंआ एवं आग की लपटे देख कर लोग हो हल्ला करने के बाद जब घर से बाहर निकले तो देखा की मेरे खलिहान में आग लगी हुईं है। आग लगने से खलिहान में रखे 300 बिंडा में कुल मिलाकर 10 क्विंटल धान एवं 2500 सौ पुआल जलकर नष्ट हो गया जिसकी कीमत 35 हजार के करीब बताया जा रहा है। जबतक ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया जाता तबतक खलिहान में रखे पुआल एवं धान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
नए डीडीसी राकेश कुमार सिंह ने पदभार संभाला
जमुई। संवाददाता। जमुई में डीआरडीए के निदेशक पद पर पदस्थापित राकेश कुमार सिंह ने उप विकास आयुक्त (डीडीसी) का पदभार संभाला। वे जमुई के 27वें डीडीसी बने हैं। उन्होंने निवर्तमान डीडीसी सुमित कुमार से पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान डीडीसी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण के बाद श्री सिंह ने कहा कि निवर्तमान डीडीसी के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाना है। विभाग से संबंधित योजनाओं को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की टीम और बीडीओ के साथ मिलकर शिखर पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने की योजना के लक्ष्य को प्राप्त करना और उसे धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, विद्यालय में बाउंड्रीवॉल, स्वच्छता आदि कल्याणकारी योजनाओं को और गति देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से यथोचित सहयोग की अपील की।
नव पदस्थापित डीडीसी ने भारग्राही बनने के बाद डीआरडीए के कर्मियों के संग बैठक किया और उन्हें वांछित निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विकास कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ धरा पर उतारने के साथ संचालित योजनाओं की गति को और तेज करना है। डीडीसी ने कहा कि जमुई जिला का कई क्षेत्रों में परफोर्मेंस काफी अच्छा है। वे इसे मेंटेन रखते हुए टीमवर्क के जरिए और आगे ले जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कर्मियों से परिचय प्राप्त किया।
वादों के निपटान का प्रभावशाली उपकरण है लोक अदालत : एडीजे
डालसा ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जमुई। संवाददाता। गांधीवाद के सिद्धांत पर आधारित राष्ट्रीय लोक अदालत गरीबों, शोषितों के साथ हर तबके के लिए सस्ता और सुलभ न्याय का सशक्त माध्यम है। इसके जरिए न्याय चला निर्धन के द्वार के सपनों को साकार किया जा रहा है। इससे वादकारियों को तारीख पर तारीख से मुक्ति मिलती है। समय और पैसे की बचत होने के साथ त्वरित न्याय भी सुलभता से मिलता है। लोक अदालत का सबसे बड़ा गुण नि:शुल्क और त्वरित न्याय है। यह विवादों के निपटारे का प्रभावशाली उपकरण है।
एडीजे द्वितीय कमला प्रसाद ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का अग्नि ज्योति जलाकर शुभारंभ करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि “लोक अदालत ” जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, आपसी सुलह या बातचीत की एक प्रणाली है। यह एक ऐसा मंच है जहां सौहार्दपूर्ण तरीके से प्रकरणों को निपटाया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत वैकल्पिक विवादों के समाधान के लिए सबसे प्रभावशाली उपकरण के रूप में सामने आया है। इसका मकसद नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाना है। साथ ही, लोक अदालत वंचित और कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने की वकालत करता है और समान अवसर के आधार पर न्याय को बढ़ावा देता है। यह अदालत भारतीय न्याय प्रणाली की उस पुरानी व्यवस्था को स्थापित करता है जो प्राचीन भारत में प्रचलित थी। इसकी वैधता आधुनिक दिनों में भी प्रासंगिक है। इस अदालत में वादों के निपटान के लिए लचीला रुख अख्तियार किया जाता है। इसके चलते ममलचियों को अल्प समय में अल्प व्यय के साथ त्वरित न्याय मिलता है। इससे वे बार-बार कोर्ट की यात्रा करने और मामले के लिए पूरा दिन आरक्षित करने की परेशानी से बच जाते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुगम, सुलभ और सस्ता न्याय उपलब्ध है। वादों के निपटान में पक्षकारों की हार-जीत नहीं होती है। इसका फैसला अंतिम और चुनौती रहित होता है। एडीजे ने मुकदमेबाजों से उदारता के साथ वादों का निपटान कराए जाने की अपील की।
एडीजे तृतीय पवन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए समस्त न्यायिक, राजस्व और प्रशासनिक अधिकारी लचीला रुख अख्तियार करें। विशेष तौर पर न्यायालय में लंबित आर्बीट्रेशन मामले, पारिवारिक-वैवाहिक, सिविल-बंटवारा, चेक बाउंस, लघु आपराधिक और ई-चालानी मुकदमों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कर वादकारियों को लाभ पहुंचाएं। साथ ही, लंबित प्री-लिटिगेशन और बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक निस्तारित कराएं। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यंत लाभकारी करार दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने कहा कि पक्षकार अपने मुकदमों के निस्तारण के लिए संबंधित न्यायालय एवं विभागीय अधिकारी से संपर्क कर मामलों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। इस अदालत के जरिए सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, अंतिम रूप से निस्तारण, समय और धन की बचत जैसे लाभ मिलते हैं। यहां बीमा, बिजली, वन, बैंक, खनन, उत्पाद, दूरभाष, मापतौल, वैवाहिक वाद, मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, राजस्व आदि से संबंधित सुलहनीय प्रकरणों की सुनवाई होती है और उदारता के साथ इनका निपटान किया जाता है। उन्होंने ममलचियों से इसका लाभ उठाने की अपील की। श्री रंजन ने आगत मेहमानों के प्रति आभार जताने के साथ धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व निभाया।
जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की उतनी ही अहमियत है, जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसलों की होती है। यह फैसले बाध्यकारी होते हैं और इनके खिलाफ अपील नहीं की जा सकती।
राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन सत्र का मंच संचालन किया और न्यायिक पदाधिकारी, विद्वान अधिवक्ता, वादी और गणमान्य नागरिकों के प्रशंसा के पात्र बने।
उद्घाटन सत्र में न्यायिक पदाधिकारी अनुभव रंजन, नेहा त्रिपाठी, भाविका सिन्हा, मृणाल आर्यन, अनिमेष रंजन, अहसान रशीद, डीएसपी मुख्यालय आफताब अहमद, एलडीएम लक्ष्मी, कोर्ट कर्मी मुकेश रंजन आदि न्यायिक पदाधिकारी, प्रबुद्धजन एवं भारी संख्या में वादकारी उपस्थित थे।
उधर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के साथ ज्यादा से ज्यादा वादों के निपटान के लिए कुल 09 बेंचों का गठन किया गया है। सभी बेंच को यथोचित सहयोग के लिए विद्वान अधिवक्ता नामित किए गए हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों की सुनवाई और निस्तारण जारी है।
स्वच्छता अभियान लोगों को चिढ़ा रहा मुंह
अलीगंज बाजार में लगी गंदगी का अंबार
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छता अभियान लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। यह योजना पूरी तरह से सफल होती हुई नही दिख रही है। इस योजना का क्रियान्वयन फिलहाल सुचारू रूप से नही चल रहा है। ऐसे में प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कई जगहों पर कचरे की ढेर लगी हुई है। लोग बताते हैं कि बीते दो वर्ष पहले सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बड़े ही तामझाम के साथ शुरू हुआ था। अभियान के तहत सभी घरों में गीला व सूखा कचरा रखने के लिए दो-दो बाल्टी दी गई थी। इसके लिए सीटी बजाकर कचरा लेने के लिए दरवाजा पर पहुंच जाता था लेकिन एक वर्ष तक इस योजना ठीक-ठाक तरीके से हुआ लेकिन दुसरा वर्ष प्रारंभ होते ही यह योजना फेल साबित हो गया। एक वर्ष पूर्व से प्रखंड के किसी भी पंचायत में कचरा उठाने वाला नही दिखाई पड़ता है जिसके कारण सभी पंचायतों में कचरे का अंबार लग गया है। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि सरकार के लाखों-लाख रूपये बर्बाद हुआ है। अलीगंज बाजार सहित अस्पताल के किनारे कचरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी कचरा देखने को मिल सकता है।
जिला में चलेगा प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम
ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन लगंेगे 17 दिसंबर से शिविर, 30 जनवरी को होगा समापन
नागरिक शिविर में आकर अपनी व्यथा निपटान कराएं : जिलाधिकारी
जमुई। संवाददाता। जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जिले में आम जनों को सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने एवं जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कायम करने के उद्देश्य को लेकर जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में दिनांक 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक पूर्वाहन 10:00 से अपराह्न 12:00 बजे तक प्रतिदिन “प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। अंकित प्रखंडों के आम जन यहां अपनी समस्याओं तथा शिकायतों के साथ उपस्थित होंगे और उसे जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएंगे। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार के कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाना है। साथ ही, प्रभावकारी ढंग से जन शिकायत निवारण तथा ग्रामीण विकास में पंचायती राज संस्थाओं एवं आम नागरिकों की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाना है। सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन साधारण को अवगत कराते हुए उनकी शिकायतों को स्थल पर कानून सम्मत ढंग से त्वरित निष्पादन किया जाएगा। डीएम ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में शिकायतों के निदान के लिए अलग-अलग टेबल लगाने का निर्देश दिया है। संबंधित अधिकारी एक सप्ताह के भीतर आवेदक द्वारा पेश किए गए आवेदन पर यथोचित कार्रवाई करेंगे।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगले सप्ताह से शुरू हो रहे कैंप में आप अपनी समस्याओं को लेकर आएं और इसका निदान कराएं।
असुरक्षित तरीके से फुटपाथ पर सजती है हरी सब्जियों की दुकानें
अलीगंज। संवाददाता। जीवन अनमोल है। कहा भी गया है जान है, तभी जहान है लेकिन यह बात यहॉ चरितार्थ नही हो रही है। यह चर्चा हो रही है अलीगंज बाजार के सब्जी मंङी की। इस मंडी में जान हथेली पर रखकर सब्जी की बिक्री सब्जी बिक्रेता कर रहे हैं। अगर जरा सी भी चुक हो गई तो जान जाने का तनिक भर देर नही होता। ऐसी हालत में सड़क किनारे दोनों ओर फुटपाथ पर सब्जियों की बिक्री समेत अन्य फुटपाथी दुकानों की वजह से बनी हुई है। यह सब्जी मंडी अलीगंज नवादा जमुई जाने वाली सड़क मार्ग पर है। फुटपाथ पर दुकाने सजी रहने के कारण यह सड़क मार्ग सिकुड़ते जा रहा है। हालत यह है कि व्यवसाय करने वाले फुटपाथ तो दुकानों को चला ही रहे है। अब कई फुटपाथी धीरे-धीरे सड़क पर भी कब्जा जमा कर व्यवसाय शुरू कर दिये हैं। वे अपना टेंट तंबू लगा दिये। इस सड़क मार्ग में अन्य गांव जाने के लिए टोटो, ऑटो, रिक्सा का ठहराव स्थल भी है। ऐसे में आये दिन वाहन की जहां लंबी कतार लग जाती है। वहीं लोग जाम में फंसे रहने के कारण हलकान होते रहते है। ऐसे मे पैदल राहगीरो की परेशानी बढ जाती है। एक ओर सड़क पर वाहन है तो दुसरी ओर फुटपाथ पर फुटपाथी दुकानदार की सजी हुई दुकानें है। ऐसे मे आये दिन नोक-झोंक भी बनी रहती है। सड़क जाम से दुर्घटना की भी संभावना रहती है। लोग कहते हैं कि यातायात के नियमों के अनुसार फुटपाथ पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए प्रविधान है। अलीगंज जागरण क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार कहते हैं कि यह व्यस्तम सड़क मार्ग है। आये दिन सड़क जाम से लोगों को जुझना विवशता बनी हुई है। अभिराम कुमार बताते हैं कि फुटपाथी दुकाने सड़क जाम का कारण है। समस्या का हल होना चाहिए समस्या समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
सोनो पुलिस ने बड़ी घटना को किया नाकाम
सोनो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथर पुल के समीप एक ऑल्टो कार का चालक तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए क्रेटा वाहन में धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद पीड़ित गुंजन अग्रवाल को 4-5 व्यक्ति ने उनके एवं उनके चालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी भी दी जबकि पीड़ित ने इसका विरोध किया तो गाड़ी के चालक ललित कुमार को जबरदस्ती अपने गाड़ी में बैठकर अपहरण कर लिया और एक लाख की फिरौती की मांग की एवं पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी। जमुई पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही सोनो पुलिस ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त को केंदुआ बहियार के पास से गिरफ्तार किया एवं अपहृत ललित कुमार को तीन घंटा में सकुशल बरामद किया। घटना में शामिल अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने बरामद की गई ऑल्टो कार, एक पल्सर बाइक और दो मोबाइल के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी सचिदानंद सिंह का पुत्र गौतम कुमार उर्फ छोटू, कृष्णानंद सिंह के पुत्र संतोष सिंह के रूप में हुई है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष माकेश्वर प्रसाद, विशाल कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह अन्य थाना के सशस्त्र से बाल एवं चालक मौजूद थे।
भाजपा नेता के दादी का 96 वर्ष की उम्र में निधन
चकाई। संवाददाता। चकाई बाजार निवासी सह भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार की दादी गौरी देवी (96 वर्ष) का शनिवार की अहले सुबह निधन हो गया। जानकारी देते हुए उनके पौत्र सह भाजपा जिला मंत्री मनोज पोद्दार ने बताया कि 96 वर्ष की उम्र में भी वे बिल्कुल स्वस्थ थी। वे अपने पीछे चार पुत्र, तीन पुत्री सहित नाती पोतों से भरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर कन्हैया लाल गुप्ता, संतु यादव, महेंद्र राय, मिथलेश राय, राहुल कुमार, अनिल मिश्रा, तरुण मिश्रा, नबीन शुक्ला, मनोज केशरी, रामजी केशरी, दीपक ठाकुर, रमेश रावत, नरेन्द्र सिन्हा, विकास रावत, नीरज सिंह, प्रदीप प्रभाकर, डॉ अमर सिन्हा, कृष्णा कुमार गुप्ता, इंद्रदेव यादब, नरेश गुप्ता, धीरज गुप्ता, नीरज यादव आदि लोगो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कौशल विकास पर जीविका कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
जमुई। संवाददाता। शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जिले के एक निजी होटल में कौशल के विभिन्न आयाम पर सभी जीविका कर्मियों एवं हितधारकों का एक दिवसीय उन्नमुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार एवं आरसेटी से मिथलेश कुमार एवं इंफोवेल्ली पीआई के स्टेट हेड विपिन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रोजगार सुजीत कुमार ने किया। उन्होंने जीविका जमुई के अंतर्गत जमुई जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में कई गई गतिविधियों से अवगत कराए। इस अवसर जीविका जमुई अंतर्गत सभी जिला स्तरीय प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखापाल, कार्यालय सहायक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक शामिल हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए इंफोवेल्ली के स्टेट हेड विपिन तिवारी ने इंफोवेल्ली के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिये। उन्होंने बताया कि आज इस पीआई के माध्यम से जीविका समूह की दीदियों की 180 बेटियां प्रशिक्षण लेकर एयरपोर्ट पर एयरहोस्टेस, हॉस्पिटैलिटी इत्यादि में काम कर रही हैं। आज इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यही है कि जमुई जिले की जीविका समूह की दीदियों की बच्चियां भी इस पीआई के माध्यम से प्रशिक्षण पाकर एयरहोस्टेस बने। मिथलेश कुमार ने बताया कि आरसेटी के तहत कराए जाने वाले वभिन्न प्रशिक्षण जैसे सॉफ्ट टॉय मेकिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कृषि उद्यमी, मछली पालन, बकरी पालन का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। वही क्वेशकॉर्प से आये प्रतिनिधि अमजद ने भी क्वेश कार्प पीआई के माध्यम से होने वाले सीधी भर्ती के तहत की युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सहित रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने की जानकारी दिए। इस अवसर पर जीविका के सभी जिला स्तरीय प्रबंधक शेषनाथ रॉय, बीरेंद्र शर्मा, रबिन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, अंजली कुमारी, हरिकांत कुमार, अमरेंद्र कुमार, गणेश कुमार गुंजन, डॉ कुंदन कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, गौतम कुमार, दसों प्रखंड से बीपीएम स्वीटी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, रणधीर कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, निरूपम घोष सहित दसों प्रखंड से क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक शामिल हुए।
डीवीसी तकनीकी पदाधिकारी संगठन का 31वां आम सभा आयोजित
कुमारधुबी। संवाददाता। डीवीसी मैथन परियोजना स्थित मैथन स्टेशन क्लब में डीवीसी तकनीकी पदाधिकारी संगठन का 31वां आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक, विद्युत, सुजित कुमार थे। उनका स्वागत संगठन अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में निगम के सभी परियोजना से प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे। सभी ने अपने अपने परियोजना की समस्याओं एवं संगठन की उपलब्धियों का जिक्र किया। इनमें वक्ताओं में एक बात पर सहमति थी कि अधिकारी वर्ग में पदोन्नति नीति में सबसे ज्यादा नुकसान डीवीसी तकनीकी पदाधिकारी संगठन के सदस्यों का हो रहा है।
मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में यह स्वीकार किया कि आज की तारीख में निगम में मैन पावर की कमी है और डीवीसी तकनीकी पदाधिकारी संगठन के सदस्य उन बदलते हालात में भी अपने कार्य का निस्तारण बखुबी निभा रहे हैं, यह गर्व का विषय है, जो निगम के हित में चलते रहना चाहिए।
संगठन के कोषाध्यक्ष ने विगत वर्षों का लेखा जोखा पेश किया। वही कार्यक्रम को संगठन के अध्यक्ष जोगेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए संगठन की आवश्यकता पर बल दिया और संगठन की उपलब्धियों का जिक्र किया।
संगठन के महासचिव शुभेंदु बनर्जी ने संगठन के प्रारुप पर विस्तार से चर्चा की। संगठन के विकास एवं विस्तार पर अपने विचार रखे। निगम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की चर्चा की। पूरे कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर के दीपक कुमार दास ने किया। कार्यक्रम का समापन नई कमिटी के गठन के साथ हुआ। संगठन के नए अध्यक्ष चंद्रपुरा के राजीव कुमार झा चुने गए। महासचिव मैथन के पार्थ दास एवं कोषाध्यक्ष दुर्गापुर के संजय प्रियदर्शी चुने गए। मुख्य संरक्षक शुभेंदु बनर्जी एवं जोगेंद्र प्रसाद सिंह का चुनाव हुआ।
संगठन के मुख्य संरक्षक जोगेंद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मैथन कमिटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।