हेमंत सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है बिरगांव बरबेंदिया पुल निर्माण कार्य
जामताड़ा। संवाददाता। बराकर नदी पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना बिरगांव बरबेंदिया पुल निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी हो गई है। स्थानीय लोगों के विरोध के कारण नदी में मिट्टी भराई कार्य बाधित हो गया है जिसके वजह से पीलर बनाने का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। जानकारी के अनुसार, मिट्टी भराई का काम, मैटेरियल एवं मशीनरी के सप्लाई स्थानीय लोग द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है,जिस पर कार्यकारी एजेंसी सहमत नहीं हो रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें तो स्थानीय लोगों पर इन सारे कार्यों को छोड़ देने का मतलब गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करना है। एजेंसी की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है और मिट्टी भराई का कार्य रूक गया है।
प्रोजेक्ट मैनेजर जगदेव सिंह ने कहा कि विभाग और प्रशासन को इस संदर्भ में मौखिक रूप से जानकारी दे दी गई है। अगर ग्रामीणों से सहमति बन जाती है तो काम आगे बढ़ेगा अन्यथा इस संदर्भ में लिखित रूप से प्रशासन एवं विभाग को जानकारी दे दी जाएगी। बता दें की इसी बराकर नदी हादसे में जामताड़ा के 14 लोगों की जान चली गई थी और यह मामला झारखंड विधानसभा में गूंजा भी था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरबेंदिया पुल निर्माण की घोषणा की थी। उनके पहल पर कार्य आगे बढ़ा और तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने योजना का शिलान्यास किया। इस योजना के पूर्ण हो जाने से धनबाद जिला से जामताड़ा जिला की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी और रोजी रोजगार के तथा विकास के नए आयाम खुलेंगे। इस पुल से लोगों को काफी उम्मीद और अपेक्षाएं हैं। देखा जाए तो जो ग्रामीण निर्माण कार्य के दौरान रोजगार को लेकर विरोध कर रहे हैं, सबसे ज्यादा फायदा उन्हीं को होने वाला है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पुल निर्माण की स्वीकृति का श्रेय लेने वाले जितने भी सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व स्थानीय जनप्रतिनिधि थे। आज जब कार्य प्रारंभ हुआ है तो ऐसे विवाद को सुलझाने की दिशा में कोई भी जनप्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता या फिर राजनीतिक दल के लोग पहल नहीं कर रहे हैं। जिस तरीके एजेंसी और स्थानीय लोगों के बीच कार्य को लेकर विवाद गहरा रहा है। उससे योजना के प्रभावित होने की संभावना बढ़ रही है।
सीएचसी में 17 दिसंबर को होगी मासिक समीक्षात्मक बैठक
नाला। संवाददाता। आगामी 17 दिसंबर को नाला सीएचसी के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया जाना है। इस आशय की जानकारी नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने दी। मालूम हो कि सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति जामताड़ा के निर्देश के आलोक में विभिन्न कार्यक्रमों के इंडिकेटरों में जामताड़ा जिला का उपलब्धि कम प्रदर्शित होने के कारण स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा प्रखंड स्तर पर की जानी है। इसी के तहत 17 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे इपीडेमियोलाजिस्ट जामताड़ा अजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला सभागार में जिला स्तरीय टीम द्वारा सभी प्रकार के भौतिक प्रतिवेदन का समीक्षा किया जाना है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लियाकत अंसारी ने उक्त बैठक में सभी सीएचओ, एएनएम, बीटीटी को सभी प्रकार के प्रतिवेदन के साथ ससमय भाग लेने को निर्देशित किया है।
सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया विजय दिवस
करमाटांड़। संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर विद्यासागर में विजय दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पुरातन छात्र विकास कुमार मंडल विशिष्ट अतिथि प्रबंधक करिणी समिति के अध्यक्ष चंदन मुखर्जी एवं प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने पुष्पार्चन कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने अतिथियों का परिचय एवं सम्मान अंग वस्त्र और भागवत गीता देकर किया। कार्यक्रम में कक्षा नवम दशम के छात्रों ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में अपना वक्तव्य रखा। मुख्य अतिथि विकास कुमार मंडल ने बताया कि 16 दिसंबर का दिन सैनिकों के शौर्य व जज्बों को सलाम करने का दिन है। आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश को आजादी मिली थी। यह युद्ध 13 दिन चला था। हर वर्ष भारत में 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर आचार्य गणेश कुमार सिंह, रमेश मंडल, अशोक मंडल, संतोष मंडल, संतोष सिंह, अशोक सिंह, अभिषेक कुमार, अनूप बाग, कैलाश मंडल, लक्ष्मी, अपर्णा सहित अन्य मौजूद थे।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का प्रचार प्रसार में जुटी पुलिस
नारायणपुर। संवाददाता। बदलते समय के साथ पुलिसिंग व्यवस्था में भी बदलाव शुरू हो गया है। इसी के तहत पुलिस अब पब्लिक के बीच में जाएगी। उनकी समस्याओं को सुनेगी और उसका तत्काल समाधान करने का प्रयास करेगी। राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस विभाग की ओर से की जा रही है, जिसका आयोजन बुधवार को नारायणपुर में जिला शिक्षा एवं संस्थान पबिया में होना है। नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन ने आम लोगों से अपील की है कि कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके। जामताड़ा जिला पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार 18 दिसम्बर को किया जा रहा है, जिसमें एसपी एहतेशाम वकारीब सहित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर पुलिस विभाग की ओर से एक जागरूकता वाहन प्रचार प्रसार के लिए निकल गया। लोगों के बीच पंपलेट वितरित किए गए। इस संदर्भ में नारायणपुर प्रभारी मुराद हसन ने नारायणपुर वासियों से आग्रह है कि आप अपने आसपास गांव मोहल्ला में आम नागरिक जिनकी कोई समस्या व शिकायत है, उन्हें बुधवार को 11:00 बजे दिन को इस कार्यक्रम में अपने थाना क्षेत्र के निर्धारित स्थान पर भाग लेने के लिए जागरूक करें। ताकि उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। मौके पर एसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और शिकायतकर्ता के शिकायत का समाधान करेंगे।
नाला प्लस टू उच्च विद्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 18 दिसंबर को
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि आगामी 18 दिसंबर 2024 बुधवार को नाला राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों को सुनेंगे। इन शिकायतों और समस्याओं का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा।
कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी सक्रिय भागीदारी करेंगे। यह कार्यक्रम नागरिकों को अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।
थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी शिकायतों को प्रस्तुत करें ताकि उनका शीघ्र निवारण किया जा सके। इस पहल से प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर संवाद और आपसी विश्वास स्थापित होने की उम्मीद है।
जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की बैठक संपन्न
निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करके नागरिकों को सेवाओं का लाभ पहुंचाएं : उपायुक्त
सामुदायिक पुस्तकालयों को फंक्शनल बनाने का निर्देश
जामताड़ा। संवाददाता। जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी की मासिक समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक कार्यों की प्रगति, नागरिक सेवाओं की स्थिति और सामुदायिक विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई। बैठक में आईआरएडी पोर्टल के तहत दर्ज 66 मामलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित 7 मामलों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी से मुआवजे में बाधा आती है, जो पीड़ित परिवारों के लिए अनुचित है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे पर जोर दिया।
कॉमन सर्विस सेंटर की समीक्षा में 1657 में से 1106 सक्रिय केंद्रों की जानकारी दी गई। 551 केंद्रों के बंद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने सभी सीएससी को जल्द से जल्द क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रज्ञा केंद्रों में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
बैठक में सामुदायिक पुस्तकालयों के संचालन पर विशेष जोर दिया गया। जिले में 118 सामुदायिक पुस्तकालयों को सुचारू रूप से संचालित करने और नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बच्चों और युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने और हर 15 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नेक्स्टजेन ई-हॉस्पिटल की समीक्षा में बताया गया कि 24 घंटे चालू इस अस्पताल में 51,594 मरीजों ने पंजीकरण कराया है, जिससे 4.37 लाख का राजस्व उत्पन्न हुआ। ओपीडी सेवाओं के साथ जल्द ही आईपीडी और लैब सुविधाएं शुरू की जाएगी। बैठक में उपस्थित अधिकारियों में प्रशिक्षु आईपीएस, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सिविल सर्जन और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में काम पूरा करने और नागरिकों को सेवाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने किया प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास का भौतिक निरीक्षण
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव प्रखंड टीम के साथ बूटबेरिया एवं चम्पापुर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया एवं पंचायत में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक से योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उसकी उपयोगिता को भी जाना। वहीं पंचायत क्षेत्र में चल रहे प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास का भी स्थलीय निरीक्षण करते भौतिक सत्यापन किया। साथ ही, लाभुकों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं वैसे लाभुक जिनके द्वारा राशि प्राप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, उन्हें एक सप्ताह के अंदर फाउंडेशन आदि का कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया। साथ ह,ं कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, प्रखंड कोऑर्डिनेटर सहित पंचायत स्वयंसेवक को मिलकर निर्माण का शीघ्र पूरा कराने को कहा।
बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक का आयोजन
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड कार्यलाय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता सभी विभाग के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित हुए। बैठक में मनरेगा, पीएमएवाई आवास और 15वीं वित्त विभाग की समीक्षा की गई। बैठक में मानवीय सृजन दिवस बढ़ाने, मनरेगा योजना के तहत चल रहे अपूर्ण योजना को पूरा करने, पंचायत में आम बागवानी योजना, कूप आदि में मानव दिवस सृजन पर कार्य करने, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास योजना के कार्य पूरा करने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों को सत्यापन करने के लिए संबंधित कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया। इसी दौरान अबुआ आवास एवं मनरेगा योजना की प्रगति को लेकर बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही जेई, पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों से योजनाओं कार्यी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। बैठक में मनरेगा बिरसा सिंचाई कूप और अबुआ आवास योजनाओं को प्रगति लाने लिए कहा गया। पुराने मनरेगा योजनाओं बंद करने का आदेश दिया।
मौके बीपीओ टिंकु कुमार, आवास कॉडिनेटर तपस लायक, पंचायत सचिव राजकिशोर दुबे ,गौर किशोर यादव,कालिदास टुडू,उपेन्द्र यादव, प्रियंका कुमारी,रोजगार सेवक गौतम रुई दास, सर्वरंजन कुमार,मिलिट्री पावरिया, जुनी जुबली टुडू, विजय शर्मा, राजकिशोर झा, अलताफुर रहमान तथा कनीय अभियंता किशोर किस्कु, पवन हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे।