सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
60 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण,
गिरिडीह। संवाददाता। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड परिसर कार्यालय में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में कई पंचायत प्रतिनिधि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने अपने-अपने बहुमूल्य रक्त को दान किया। शिविर में 60 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस बाबत बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि जिले में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी लगातार हो रही है। रक्त की कमी होने के कारण थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ताकि हमारे दिए गए ब्लड से किसी जरूरतमंद बच्चों की जान बच सके। वहीं महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि हम सबों का कर्तव्य बनता है कि थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों बच्चों को समय पर रक्त मिल सके, इसलिए हमें रक्तदान करना काफी जरूरी है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी जरूरत पड़े तो लोगों की मदद करने के लिए रक्तदान करें। मौके पर रेड क्रॉस सोसाईटी के चेयरमैन अरविंद कुमार के अलावे डॉ सोहेल अख्तर समेत प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।
दुकानदार का अधिवक्ता के साथ किए गए बदसलूकी का मामला
बार एसोशिएसन ने गंभीरता से लेते हुए दुकान पर जड़ा ताला, भाड़े के तौर पर दी गई थी दुकान
गिरिडीह। संवाददाता। कोर्ट रोड स्थित एक व्यक्ति के एक अधिकक्ता के साथ किए गए गाली गलौज और बदसलूकी मामले को बार एसोसिएशन ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को 1 बजे उक्त व्यक्ति के दुकान पर ताला जड़ दिया। बताया गया कि उक्त दुकान जिला बार एसोसिएशन के अधीन है। एक व्यक्ति को दुकान चलाने के लिए भाड़े पर वर्षों पहले दिया गया था। आज बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ किए गए गाली गलौज और बदसलूकी मामले को लेकर उक्त दुकान में अधिवक्ताओं की ओर से ताला लगा दिया गया। इस बाबत बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि एक व्यक्ति को भाड़े के तौर पर दुकान चलाने के लिए दिया गया था। इस रूम का एसोसिएशन को जरूरत है ताकि अधिवक्ताओं के लिए उपयोग में लाया जाए, इसको लेकर खाली करने को भी कहा जा रहा था। इन्होंने बताया कि जिसे दुकान दिया गया था, उनकी मृत्यु हो गई है और किसी अन्य दूसरे को दुकान भाड़े पर दे दिया गया है। कहा कि हम लोग बैठ कर बात करने के लिए तैयार हैं, जो दुकान अभी चला रहे हैं, वे स्वेच्छा से दुकान को दे दें। कई वर्षों से भाड़ा भी नहीं दिया गया है। मजबूर होकर अधिवक्ता भवन के अंदर आने वाली दुकानों को खाली करवा दिया जायेगा। मौके पर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सुभोनील समानता, विशाल आनंद, अमित कुमार, अभय कुमार सुमित कई अधिवक्ता संघ के सदस्य मौजूद थे।
एसएसवीएम में मनाया गया विजय दिवस
सेवानिवृत सैनिक विद्याभूषण को किया गया सम्मानित
गिरिडीह। संवाददाता। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विजय दिवस मनाया गया। सेवानिवृत सैनिक विद्या भूषण सिंह को प्रधानाचार्य आनंद कमल ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। नलिन कुमार ने बताया कि 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान से ऐतिहासिक विजय का गौरवशाली अध्याय लिखने वाले जाबाजों की याद में हम सभी प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाते हैं। मौके पर विद्या भूषण ने कहा कि आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया था और बांग्लादेश को आजादी मिली थी। जनरल एए नियाजी खान ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष 13 दिनों में ही घुटने टेक दिया था। इस युद्ध में भारतीय सेना के लगभग 4 हजार सैनिकों ने अपनी आहुति दी थी। आज सम्पूर्ण भारतवर्ष अपने शहीदों को नमन करता है।
ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय इन-हाउस ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न
शिक्षकों को दिया गया क्लासरूम मैनेजमेंट का प्रशिक्षण
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह के ओपन माइंड वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित दो दिवसीय इन हाउस ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न हो गया। दो दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को क्लासरूम मैनेजमेंट की जानकारी दी गई। ट्रेनिंग के दौरान बड़े ही सरल एवं सहज तरीके से कक्षा प्रबंधन के विषय पर शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस बाबत स्कूल की एचओडी नीता दास ने कहा कि सीबीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम में शिक्षकों को कई अहम जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार कक्षा की बैठक व्यवस्था को अलग अलग तरीकों से विद्यार्थियों की रोचकता को कक्षा के प्रति बढ़ा सके। इसके अलावे शिक्षण विधि, आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग, वाद-विवाद के साथ-साथ बच्चों को रोचकपूर्ण तरीके से पढ़ाया जा सके जैसे विषयों के बारे में अहम जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने क्लास मैनेजमेंट विषय को भली-भांति समझने का काम कया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।
रोटरी नेत्र चिकित्सालय में योग शिविर का आयोजन
7 दिनों तक चलेगा योगाभ्यास
गिरिडीह। संवाददाता। रोटरी गिरिडीह की ओर से सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन रोटरी नेत्र चिकित्सालय में किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस योग शिविर में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह के द्वारा लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जा जाएगा। इस शिविर के प्रथम दिन मुख्य रूप से रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, शिविर संयोजक देवेंद्र सिंह, गुणवंत सिंह मोंगिया, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, अमित गुप्ता, जगजीत कौर, त्रिलोचन कौर सहित कई रोटरी के सदस्यों ने भाग लिया।
शिक्षा भविष्य की नींव है जिसकी शुरुआत आंगनबाड़ी से होती है : रागिनी
मुखिया ने केंद्रों में मिलने वाले भोजन को बच्चों संग चखा
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के पेशम पंचायत अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में सोमवार को मुखिया रागिनी सिन्हा ने स्वेटर वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की सराहना करते हुए बताई कि सरकार की ओर से यह अच्छी पहल है। ठंड के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए सरकार की ओर से स्वेटर वितरण किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पठन-पाठन को लेकर भी बातचीत की एवं अभिभावकों से प्रत्येक दिन बच्चों को नियमित समय पर आंगनबाड़ी केंद्र भेजने का आग्रह किया। रागिनी सिन्हा ने बताया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा से ही तय होता है और इसकी शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्र से होता है। उन्होंने कहा यदि नींव मजबूत होगा तो बच्चे आगे चलकर जरूर सफलता हासिल करेंगे तथा गांव, पंचायत, प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी में ही बच्चों संग भोजन के स्वाद को भी चखा तथा इसकी इसकी की भी सराहना की ।
कार और मोटरसाईिकल की टक्कर में बाईक सवार की मौत
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
पीरटांड़। संवाददाता। गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ के मधुबन मोड़ गोंदली बेड़ा के समीप सोमवार को कार एवं मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुखरा थाना क्षेत्र के खुखरा निवासी 44 वर्षीय संदीप मंडल अपनी पत्नी को चिरकी प्रखंड मुख्यालय छोड़ने आए थे। श्री मंडल किसी काम से डुमरी जा रहे थे, तभी डुमरी की ओर से आ रही चार पहिया वाहन पीवाई 01सीभी 1431 कार ने बाइक सवार संदीप मंडल को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौत घटना स्थल पर ही गई। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद घटना की सूचना पीरटांड़ थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को जब्त कर थाना ले आए। वही दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों ने थाना के समीप सड़क जाम कर दिया। जाम की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, पीरटांड़ बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, प्रमुख सविता टुडू, खुखरा मुखिया सुनैना पाठक, पंचायत समिति केशव पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि पीरटांड़ थाना पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर थाना में बैठ गए। कार सवार बैंक कर्मी ने मृतक के परिजन को मुआवजे के तौर पर 7 लाख 50 हजार रुपये देने की बात कही, जिसमें 50 हजार तत्काल दिये गए। वहीं 5 लाख रुपये कैस एवं 2 लाख 50 हजार रुपये का एफडी कराने की बात कही गई है, जिसके बाद जाम हटा दिया गया।
रिक्शा चालक ने ”कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती” कहावत को किया चरितार्थ
बृंदा के राजकुमार का सीआरपीएफ में हुआ चयन
परिजनों में खुशी का माहौल
बिरनी। संवाददाता। प्रखण्ड के पड़रिया पंचायत अंतर्गत बृंदा गांव निवासी राजकुमार दास, पिता स्वर्गीय बंधन रविदास का सीआरपीएफ में चयन हो गया। सीआरपीएफ में चयन होने से परिजनों में खुशी का माहौल है। बता दें कि राजकुमार बीए का छात्र है और वह मुम्बई में रहकर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। राजकुमार वर्ष 2013 में मैट्रिक, 2014 में इंटरमीडिएट में पढ़ाई करने के साथ 2014 में ही वैवाहिक जीवन जीने लगा। वहीं इंटरमीडिएट करने के साथ-साथ 2018 में बीए की पढ़ाई पूरी की तथा उसी वर्ष एसएससी जीडी की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा परन्तु मानसिक तनाव होने के कारण वे बिना परीक्षा दिए केंद्र से वापस लौट गया। उन्होंने लगातार अपनी परिश्रम को जारी रखा और परिवार के भरण-पोषण के लिए मुम्बई चला गया। मुम्बई जाने के बाद उन्होंने रिक्शा चलाना शुरू किया तथा मेहनत जारी रखा। उन्होंने 2022 में भी परीक्षा दिया, परन्तु चयन नही हो पाया। वहीं 2023 में पिता का निधन हो गया तथा गहरा शोक होने के कारण एक नम्बर से मेरिट लिस्ट से बाहर हो गया और असफल रहा। लगातार परिश्रम जारी रखा और उन्होंने वर्ष 2024 के अंतिम माह में सफलता हासिल कर ली। राजकुमार की सफलता पर पूरे परिवार व गांव में खुशी का माहौल है फिलहाल राजकुमार मुम्बई में हैं। कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती लोगों का कहना आज पुन: सत्य साबित हुआ और ये कर दिखाया है बृन्दा के राजकुमार ने।
अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराया चार पहिया वाहन, चालक की मौत
चार लोग गंभीर रूप से घायल, धनबाद रेफर
डुमरी। संवाददाता। निमियांघाट थाना क्षेत्र के रांगामाटी एनएच-19 के समीप सोमवार की अहले सुबह एक चार चक्का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में जहां चालक की वाहन में ही दब कर मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों का डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दो को धनबाद रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सभी शादी समारोह में शामिल होकर वापस चार पहिया वाहन से अपने घर ईचाक हजारीबाग लौट रहे थे। पुलिस वाहन एवं शव को जब्त कर थाना ले गयी। साथ ही, कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। बताया जाता है कि ईचाक निवासी योगेन्द्र शर्मा (30), सिकंदर कुमार (30), शिंकु कुमार (32), गणेश कुमार (30) एवं मनीष कुमार (20) चार पहिया वाहन से तोपचांची से ईचाक जा रहे थे कि उक्त स्थान पर यह घटना घटी। घटना में चालक योगेन्द्र शर्मा की मौत हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गये। सभी घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सिकंदर और शिंकू को रेफर कर दिया गया।
पारसनाथ महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए तकनीकी सेसन का आयोजन
डुमरी। संवाददाता। पारसनाथ महाविद्यालय में स्वनिर्भर संस्थान के सहयोग से महाविद्यालय कैरियर कॉउंसलिंग सेल की ओर से सोमवार को विद्यार्थियों के काउंसलिंग के लिए तकनीकी सेशन का आयोजन किया गया। तकनीकी सेशन का उद्देश्य स्नातक में अध्ययरत विद्यार्थियों को कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न पाठ्यक्रम एवं गतिविधियों के तकनीकि पहलु के प्रति जागरूक करना था। आज का तकनीकि सत्र विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों के लिए अलग अलग आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वनिर्भर के जेनरल मैनेजर सुमित कुमार सिंह व सीनियर मैनेजर नीतीश कुमार सिंह ने कौशल विकास के साथ साथ विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्वनिर्भर तथा महाविद्यालय मिल कर किन किन पाठ्यक्रम व गतिविधियों का संचालन किस प्रकार करेगी, इसकी विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वनिर्भर संस्थान के सुमित सिंह, नितीश कुमार सिंह, निरंजन अग्रवाल समेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, काउंसलिंग सेल के नोडल पदाधिकारी योगेश प्रसाद, आईक्यूएसी समन्वयक राजकुमार मेहता, सहायक प्राध्यापक मधु जायसवाल, रजनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पिन्टू पांडेय, संगीता कुमारी, बिनोद अकेला, संतोष पाठक समेत स्नातक के दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित थे।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम 18 को
डुमरी। संवाददाता। आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से 18 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से एसडीपीओ कार्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद ने बताया कि आमजनों के शिकायतों, समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के लिए झारखंड पुलिस की अनूठी पहल है। एसडीपीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के आम नागरिकों से उक्त कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है।
कोयला तस्करी मामले में पुलिस ने जग्गू महतो को भेजा जेल
डुमरी। संवाददाता। निमियाघाट थाना पुलिस ने गत रविवार को गुरुटांड़ के पास अवैध कोयला लदे पकड़े गए छह वाहनों के मामले में पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जुड़ामना ग्राम निवासी दयाल महतो, पिता जग्गू महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं बताया कि अवैध कोयला तस्करी के इस मामले में पकड़े गए सभी छह वाहनों के मालिकों, चालकों तथा संलिप्त कोयला तस्करों के विरुद्ध कांड संख्या 96/2024 दर्ज किया गया है।