सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड के पहारिया पंचायत भवन में जीपीडीपी कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन मुखिया विमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ग्राम सभा में सिमित संसाधनों में पंचायत का बेहतर विकास को पंचायत प्रतिनिधियों ने चर्चा की। इस अवसर पर सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत एलएसडीजी थीम का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सत्यवती देवी, रामदेव मंडल, पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा, श्रीकांत सिंह, पंचायम सेवक प्रमोद मिर्धा के व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
परीक्षा को लेकर चौकीदारों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण
सारवां/संवाददाता। डीसी के निर्देश पर जिले में आयोजित होने वाले चौकीदारों की परीक्षा को लेकर सीओ राजेश साहा द्वारा सोमवार को अंचल कार्यालय में एडमिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र से परीक्षा प्रवेश पत्र लेने आये 50 अभ्यार्थियों के बीच परीक्षा का एडमिट कार्ड वितरण किया गया। सीओ ने बताया कि प्रखंड के कुल 491 अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आया है जिसे 20 दिसंबर तक वितरण किया जाएगा। 22 दिसंबर चौकीदारों की सीधी नियुक्ति की परीक्षा है।. इस अवसर पर सीआई संदीप कच्छप, संदीप कुमार, उज्जवल पाठक आदि अंचल कर्मी व अभ्यर्थी उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। बढ़ती ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे मासूम बच्चों के लिए विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए गरम स्वेटर का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र लखना-2 एवं वार्ड नंबर-1 माता समिति के अध्यक्ष सबीहा खातुन के हाथों वितरण किया गया। मौके पर बच्चों के माता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थीं। मौके पर माता समिति के अध्यक्ष सबीहा खातुन ने कही की ठंड को देखते हुए दो वर्ष से बच्चों के बीच गरम स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे नन्हे बच्चे को ठंड से काफी राहत मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित केन्द्र भेजने की अपील की। आंगनबाड़ी सेविका गजाला शाहीन ने कहीं कि केंद्र में बच्चों की संख्या कुछ ज्यादा है जो अपने बच्चों को केंद्र भेजते हैं इसी के मुताबिक स्वेटर वितरण कियागया। विभाग द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक 30 स्वेटर उपलब्ध कराया गया। जिसे आज सभी बच्चों को उपलब्ध कराया गया।
शहर में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता से लोग दहशत में
- रामयश रोड से फिर हुई बाइक चोरी
मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार बाइक चोरी की हो रही घटना से वाहन मालिकों में हड़कंप है। थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से करीब एक दर्जन बाइक की चोरी हो चुकी है। बाइक चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। लगातार हो रही बाइक चोरी से बाइक मालिकों मंे दहशत का माहौल है। बाइक मालिक कहीं बाइक खड़ी करने से डरते हैं। इधर रामयश रोड स्थित भोले बाबा मंदिर के पास से नया बाजार मोहल्ला निवासी राहुल जायसवाल की बाइक जेएच 15 वाई 3664 को उच्चकों ने उड़ा दिया। मामले में बाइक मालिक ने थाना में शिकायत कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह रामयश रोड के बाबा भोलेनाथ मंदिर के पास बाइक खड़ी कर बहन की शादी के लिए अग्रसेन भवन के पास बर्तन खरीदने गए थे। कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब पाया। काफी खोजबीन किया लेकिन पता नही चला। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
कदाचार मुक्त वातावरण में 134 विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू
मधुपुर/संवाददाता। करौं प्रखंड क्षेत्र के 134 प्राथमिक मध्य विद्यालय उच्च विद्यालय में अर्धवार्षिक परीक्षा सोमवार को शुरू हो गयी। प्राथमिक विद्यालय में प्रथम दिन अंग्रेजी विषय का परीक्षा ली गयी। परीक्षा को लेकर समग्र शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था। परीक्षा को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी द्वारा प्रखंड में कार्यरत संकुल साधन सेवीओं को परीक्षा मे मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। जिसको लेकर संकुल साधनसेवी द्वारा विभिन्न विद्यालयों में हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा का जायजा लेकर शिक्षकों को दिशा-निर्देश जारी किया। कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं किया जाना है। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप ही परीक्षा लिया जाए। वही इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण संस्थान से आई प्रोफेसर इति झा ने पथरोल मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय में चल रहे एस वन परीक्षा का निरीक्षण किया। साथ ६ी इन्होंने दिशा निर्देश भी जारी किया। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापकों में संकुल साधन सेभी आनंद कुमार सिंह, पुष्पा देवी, जर्मन तुरी, शैलेंद्र मरांडी, सुशील मरांडी जुगल किशोर चौधरी कृष्ण प्रकाश, नकुल दास, अमरनाथ चौधरी आदि शिक्षक मौके पर मौजूद थे।
शिलान्यास में कोई आडंबर नहीं, बच्चों के बीच वितरित किये जाएंगे शिक्षापयोगिी वस्तुएं : विधायक
सारठ/संवाददाता। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने प्रखंडन्तर्गत पिण्डारी जोरिया पर सोमवार को चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि ऐसी कार्यक्रमों में अब कोई आडंबर नहीं होगा। अपने कार्यकाल में जब भी किसी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन करूंगा तो किसी तरह के आडंबर जैसे ढोल, नगाड़े, हाथी-घोड़े की जगह पर उस गांव-टोले के बच्चों के बीच शैक्षणिक उन्नयन के लिए कॉपी, कलम, पैंसिल,, किताब जैसी सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। ताकि बच्चे बेहतर पढ़ाई कर सके। उपस्थित लोगों ने विधायक के इस विचार की काफी प्रशंसा की। मौके पर सारठ प्रमुख गौतम कुमार रवानी समेत कई ग्रामीण भी मौजूद थे।
राजारायडीह गांव में मना सूर्याहु पर्व
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के राजारायडीह गांव में रविवार को सात वर्षो के बाद सूर्याहु पर्व पूरे गांव के लोग बड़े ही नेक नियम के साथ मनाया। व्रती सनातन मंडल व शोभा देवी सपत्नीक को पंडित नंद किशोर मिश्र द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा कराया। उपासकों द्वारा डलिया भरा गया और दर्जनों बकरों की बलि भी दी गयी। पूजा सम्पन्न होने के बाद लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीण हराधन मंडल, गिरिश मंडल, राजेश मंडल, मुन्ना मंडल, नरेश मंडल, गीता देवी, कोका देवी, पकिया देवी, सावित्री देवी, कविता देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अधिवक्ता का पितृशोक
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के डिण्डाकोली पंचायत के लक्ष्मणडीह गांव के निवासी सह अधिवक्ता बलराम पंडित के पिता का देहांत सोमवार को हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं लोगों का तांता लगा रहा।
लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण
मारगोमुंडा/संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सोमवार को मार्गोमुंडा के अमाटांड़ गांव स्थित मैदान में मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना के तहत तकरीबन 19 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी का वितरण किया गया। मौके पर पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार दास की देखरेख में लाभुकों के बीच चार-चार बकरी और एक-एक बकरा का वितरण किया। साथ ही दवाई भी दी गयी। कहा सरकार द्वारा लाभुकों को स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरा-बकरी दिया जा रहा है ताकि वे अपनी आजीविका को बढ़ा सके। कहा जिन लाभुकों को बकरा ओर बकरी योजना के तहत मिला है वे उन्हें बेहतर देखभाल और स्वरोजगार बढ़ायें। बकरा-बकरी के स्वास्थ्य में किसी भी तरह की परेशानी हो तो तुरंत संपर्क करें। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सोहन मुर्मू, वेंडर असरार आलम, बबलू कुमार सहित लाभुक मौजूद थे।
मधुपुर में सीरियल बम धमाके मामले के दो आरोपियों को भेजा गया जेल
- जुआ अड्डा में वर्चस्व को लेकर दिया था घटना को अंजाम
मधुपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखना मोहल्ला और पोखरिया डोमागढ़ा में लगातार तीन जगह सीरियल बम विस्फोट किए जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपी देवघर के हिरणा निवासी छोटू मल्लिक और दूसरा जावेद शेख मधुपुर का लालगढ़ का रहने वाला है।
कैसे हुई गिरफ्तारी : छोटू मल्लिक को पुलिस ने गिरिडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है। बम धमाका करने में छोटू के साथ चार अपराधी शामिल थे। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चिह्नित कर पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना का कारण जुआ अड्डा पर वर्चस्व कायम करने का मामला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि लालगढ़ क्षेत्र में जुआ अड्डा संचालन किया जा रहा था। जुआ अड्डा किसी कारण से शिफ्ट होकर पोखरिया क्षेत्र में चल रहा था। इसी विवाद में पोखरिया और लखना मोहल्ले में दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ले रही थी। टेक्निकल सेल के आधार पर ही दो आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने लखना मोहल्ला स्थित परवीन नर्सिंग होम की दीवार पर, नौशाद अंसारी के गेट पर बम फेंक कर धमाका किया था। इसके बाद इसी रास्ते होकर पोखरिया डोमागढ़ा निवासी नीलू देवी के घर के पास बम धमाका किया था। तब मोहल्ले वासियों ने बताया था कि बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने चार जगह पर बम फेंका था लेकिन एक बम नहीं फटा जिसे पुलिस ने बरामद कर साथ ले गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोय ने अपने फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मधुपुर थाना कांड संख्या 265/ 24 बीएनएस की धारा 288/ 125, 324(4), 3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी थी।
झामुमो महासचिव के निधन पर पूर्व विस अध्यक्ष ने जतायी संवेदना
- दुमका स्थित आवास पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
चितरा/संवाददाता। झामुमो के केंद्रीय महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता व पार्टी सुप्रीमो गुरुजी शिबू सोरेन के करीबी दुमका निवासी विजय सिंह की सोमवार सुबह निधन हो गई। उनके निधन की सूचना पर अंतिम दर्शन के लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता गहरा शोक संवेदना प्रकट करते हुए दुमका पहुंच पार्थिव शरीर का अंतिम कर श्रद्धांजलि दी। इस संबंध में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि पार्टी ने एक कर्मठ एवं ईमानदार नेता को खो दिया। जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। कहा कि वे झारखंड आंदोलकारी के साथ साथ काबिल अधिवक्ता भी थे गुरुजी शिबू सोरेन के बहुत ही करीबी व्यक्ति में से थे। दूसरी ओर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो के नाला स्थित आवास पहुंचकर उनके पिता के पिछले दिनों निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे। जहां श्रद्धा सुमन अर्पित कर मृतात्मा की शांति के लिए कामना किया। मौके पर झामुमो जिला मीडिया प्रभारी राममोहन चौधरी मौजूद थे।
देशेर कथा पुस्तक से हिल की थी ब्रिटिश सरकार
- महान क्रांतिकारी विचारक एवं लेखक सखाराम देउस्कर द्वारा लिखित क्रांतिकारी बांग्ला पुस्तक को अंग्रेस सरकार ने कर लिया था जब्त
- क्रांतिकारी सखाराम गणेश देउस्कर की 155वीं जयंती पर विशेष
मधुपुर/संवाददाता। सखाराम गणेश देउस्कर को करौं ग्रामवासी प्यार से सखाराम बाबू कहकर बुलाते थे। इनका जन्म 17 दिसम्बर 1869 को झारखण्ड राज्य के देवघर जिले के चर्चित गांव करौंग्राम में हुआ था। इनके पूर्वज मराठी मूल के थे। महाराष्ट्र के देउस गांव में इनका परिवार रहता था। कालान्तर में अठ्ठारह सदी में मराठा का सविस्तार के फलस्वरूप सखाराम बाबू के सपरिवार करौंग्राम आकर बस गये।
गौरतलब यह है कि सखाराम जब पांच बर्ष के थे तभी इनका माता का देहांत हो गया। इनका लालन-पालन-पोषण उनकी बुआ ने बड़ी जतन से की। उनकी उपदेश से प्रेरणा ग्रहण करते वेद-पुराण, दर्शन इतिहास, राजनीति शास्त्र आदि पुस्तकों का गहन अध्ययन किया। इनके राजनीतिक गुरु बाल गंगाधर तिलक थे। सखाराम बाबू देवघर स्थित आरमित्रा विद्यालय से 1891 मैट्रिक पासकर इसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर 1893 में आसीन हुये। अध्यापन के साथ राजनीतिक व सामाजिक गति-विधियों पर चिंतन-मनन करते रहे। क्रांतिकारी राजनारायण बसु से रिश्ता बना। उल्लेखनीय है कि 1894 हार्ड नामक अंग्रेज मजिस्ट्रेट देवघर में उनके अत्याचारों से लोग परेशान थे। सखाराम बाबू उनके खिलाफ लिखते थे। हितवादी पत्रिका लेख के कारण स्कूल से निकालने की धमकी दी । उन्होंने शिक्षक पद त्यागपत्र देकर कोलकाता आकर हितवादी पत्रिका से जुड़ गये। 1907 में सूरत में कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर हितवादी के मालिक ने सखाराम बाबू को गरम दल व तिलक के विरुद्ध सम्पादकीय लिखने का आदेश दिया वे इंकार करते हितवादी से त्याग पत्र देकर कोलकाता के ही राष्ट्रीय शिक्षा परिषद में योगदान किये।
सखाराम भारतीय नवजागरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे। अरविन्द घोष सरीखे लोगों के साथ रहकर कई पुस्तकों का प्रकाशन किया। जिसमें महमति रानाडे, झासीर राजकुमार, बाजी राव, आनन्दी बाई, शिवाजीर शिक्षा, सिवाजीर महत्व, देशेर कथा आदि धर्म, संस्कृति, राजनीति शास्त्र आदि शामिल है।
1904 देशेर कथा पुस्तक बंगला में प्रकाशित होने से अंग्रेज सरकार की चुलें हिल गयीं। पुस्तक में ब्रिटिश सरकार के अत्याचार, शोषण, अन्याय का आलेख है। अंग्रेज सरकार ने इस पुस्तक को जब्त कर लिया। सखाराम बाबू करौं स्थित आवास मे शिशु मंदिर चल रहा है। जहां छात्र-छात्राएं नियमित पढ़ते है। वही फिलहाल सखाराम जयप्रकाश पुस्तकालय की स्थापना की गई है। देउस्कर चौक स्थित सखाराम बाबू की एक प्रतिमा स्थापित है। जन्म दिन के सिर्फ उनके प्रतिमा फूल चढ़ाकर याद किया जाता है। स्वराज्य के लिये सखाराम बाबू कठिन से कठिन संघर्ष करते रहे। ऐसे क्रांतिकारी से सदैव हमें प्रेरणा मिलती है। सखाराम देउस्कर का 1912 में देहान्त हो गया। उनकी कृतियां आज भी देशवासियों के हृदय में विद्यमान है।
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की सभी सुविधाओं का नहीं मिल रहा है लाभ
- कैशलेस डिलीवरी और इलाज का है प्रावधान
- जटिल बताकर प्रसव केस कर दिया जा रहा है रेफर
- गरीब परिवार हो जाते हैं परेशान, विधायक से बढ़ी उम्मीदें
संतोष दत्ता, पालोजोरी। 1 जून, 2011 से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) कैशलेश डिलीवरी, नि:शुल्क दवा, जांच और रेफरल की सुविधा की बात करता है, लेकिन पालोजोरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जेएसएसके की सुविधा शत प्रतिशत नहीं मिल पा रही है। इसका नतीजा यह देखने को मिल रहा है कि कई प्रसव केस को जटिल बताकर सीएचसी से रेफर कर दिया जा रहा है। इसके कारण गरीब परिवार को अचानक से परेशानी उठानी पड़ जा रही है।
केस स्टडी एक : बीते रविवार को पालोजोरी के ग्राम पंचायत बांधड़ीह से एक वार्ड सदस्य अपनी पुत्री का प्रसव कराने सीएचसी पहुंचते हैं। सुबह तकरीबन दस बजे उक्त गर्भवती को भर्ती किया जाता है। दोपहर बाद चार बजे उन्हें यह कहा जाता है कि यहां केस हैंडल नहीं किया जा पाएगा, कहीं दूसरे जगह पर ले जाएं। मजबूरन उन्हें एक निजी संस्थान का सहारा लेना पड़ा। सी सेक्शन के जरिए रविवार की शाम ही उनकी पुत्री ने एक पुत्री को जन्म दिया।
गर्भवती को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं जेएसएसके से :
कैशलेश डिलीवरी, नि:शुल्क सी-सेक्शन, नि:शुल्क दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं, नि:शुल्क निदान, स्वास्थ्य संस्थानों में रहने के दौरान नि:शुल्क आहार, रक्त की नि:शुल्क व्यवस्था, उपयोगकर्ता शुल्क से छूट, घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक नि:शुल्क परिवहन, रेफरल के मामले में सुविधाओं के बीच नि:शुल्क परिवहन, 48 घंटे रुकने के बाद संस्थान से घर तक नि:शुल्क वापसी। जन्म से एक साल तक के बच्चे के लिए : नि:शुल्क उपचार, नि:शुल्क दवाएं और उपभोग्य वस्तुएं, नि:शुल्क निदान, रक्त की नि:शुल्क व्यवस्था, उपयोगकर्ता शुल्क से छूट, घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक नि:शुल्क परिवहन, रेफरल के मामले में सुविधाओं के बीच मुफ्त परिवहन, संस्थानों से घर तक नि:शुल्क वापसी।
विधायक से बढ़ी उम्मीदें : सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अपनी पुत्री का प्रसव कराने पहुंचे उक्त वार्ड सदस्य ने कहा कि विधायक के पास पालोजोरी हॉस्पिटल की कमी की बात रखी जाएगी और प्रावधान के अनुसार सुविधाएं बहाल कराने की मांग रखी जाएगी।
जल्द ही जेएसएसके को किया जाएगा फंक्शनल : डॉक्टर अवधेश
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम को पूरी तरह से फंक्शनल करने को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश ने बताया कि गैप को भरने के लिए वह प्लानिंग के साथ काम किया जा रहा है। ममता वाहन की पड़ताल की जा रही है। डिलीवरी रूम के सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है।