देवघर/वरीय संवाददाता। जिला खुदरा दुकानदार संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रकांत पटेल जी (आशा टी स्टोर, लक्ष्मी बाजार) का 79 वर्ष की अवस्था में गुरुवार को निधन हो गया था। उनके निधन पर गणेश मार्केट स्थित संघ कार्यालय में एक शोक सभा रखी गई। वह मृदु भाषी स्वभाव के व्यक्ति थे और निरंतर समाज सेवा में अग्रसर रहते थे। उनके निधन पर देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ उनके परिवार के प्रति गहरा दुख और शोक संवेदना व्यक्त की है। शोकसभा में सुरेश रुंगटा, विनय द्वारी, पप्पू सरावगी, राजेश केसरी, मनोज गुप्ता संजय केसरी अनूप केसरी, संजय बरनवाल, अशोक बरनवाल, प्रदीप गुप्ता एवं कई दुकानदार मौजूद थे।
हिंदी विद्यापीठ में व्यवस्थापक के निधन पर शोक सभा आयोजन
- संस्थान में तीन दिनों की अवकाश की हुई घोषणा
देवघर/वरीय संवाददाता। हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक, बीएड कॉलेज के चेयरमैन व तक्षशिला विद्यापीठ के एमडी पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णानंद झा के निधन हो जाने के कारण विद्यापीठ परिसर स्थित तीनों संस्थानों में सोमवार को तीन दिनों के लिए अवकाश की घोषणा की गई। इससे पूर्व हिंदी विद्यापीठ परिसर में तीनों संस्थानों के कुलसचिव व प्राचार्य समेत सभी कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावक स्व.झा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर संस्था के कुलसचिव कौशल किशोर ठाकुर, डॉ. संजय कुमार खवाड़े, हिन्दी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा, उप प्राचार्या डॉ. रीतू रानी तथा तक्षशिला विद्यापीठ के प्रभारी प्राचार्य शुभरो भट्टाचार्य ने तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सभी कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राओं ने अपने संस्थान प्रमुख की दिवंगत आत्मा की शांतिके लिए प्रार्थना की। इस बीच सबों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व. झा की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर संस्थान के मीडिया प्रभारी शम्भू सहाय, साहित्य प्रेस प्रबंधक हिमांशु झा, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार व पंकज कुमार सिन्हा समेत सैकड़ों कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थी। शोकसभा के अंत मे कुलसचिव श्री ठाकुर ने विद्यापीठ द्वारा संचालित तीनों संस्थान में तीन दिनों की अवकाश की घोषणा की।
जिला इंटक कार्यालय में शोकसभा का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। जलसार रोड स्थित देवघर जिला इंटक के कार्यालय में जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा की अध्यक्षता में संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय कृष्णानंद झा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अमित झा, देवघर जिला इंटक की उपाध्यक्ष नाहिदा सुल्तान, देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर देव, श्रीमती प्रमिला देवी, सचिव अभिषेक सिंह, सदाशिव राणा एवं कांग्रेस नेताओं में राहुल राज, राजेश कुमार, मनीष, संतोष, रोबिन, शंकर दत्त ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय कृष्णानंद झा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खिलाड़ियों में आयेगा निखार : डॉ. सुनील
- वर्ल्ड एथलेटिक्स सीईसीएस लेवल टू के प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले को जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष ने दी बधाई
देवघर/संवाददाता। खेलो इंडिया सेंटर कुमैठा देवघर के प्रशिक्षक दीपक ने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला पंजाब में 10 से 15 दिसंबर 2024 को आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स सीईसीएस लेवल टू के प्रशिक्षण में 100 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर लिया। यह प्रशिक्षण वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा आयोजित लेवल 2 के जर्मनी के कोच गुंटर लांगे द्वारा दिया गया। दीपक ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक लाकर लेवल 3 के लिए क्वालिफाई किया।
बताते चलें कि लेवल-3 की पढ़ाई विदेश में होती है। उम्मीद है की वर्ष 2025-26 में इसकी परीक्षा होगी। दीपक की इस सफलता को लेकर जिला एथलेटिक्स संघ ने बधाई दी। जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े कहा कि यह देवघर के लिए काफी गर्व का विषय है। दीपक द्वारा जिला के खिलाड़ियों को नया अंतराष्ट्रीय स्तर का तकनीक सीखने को मौका मिलेगा। जिससे यहां के खिलाड़ियों में निखार आएगा और हमारे जिला के खिलाड़ी का राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। जिला खेल प्राधिकारण सचिव आशीष झा ने कहा कि दीपक शुरू से काफी प्रतिभावान खिलाड़ी रहे है और अब कोच के रूप में अपना परचम लहराया है। जिला एथलेटिक्स संघ से आग्रह होगा देवघर जिला में काफी प्रतिभा है। एक ऐसा टैलेंट हंट प्रोग्राम तैयार करें कि ग्रामीण इलाके में छुपे प्रतिभा सामने आ सके। बधाई देने वालों में जिला ओलंपिक संघ के सचिव चन्दना झा, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मनोज मिश्र, जिला प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,रवि केशरी, सुरेश शाह, कोच आलोक राठौर, नीतीश सिंह, बंटी नन्दन सिंह, लाली, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, गौरव, चंदन , रजनी, कैफ इत्यादि ने बधाई दी।
चितरा के महिला की बासुकीनाथ मंदिर में सोने की रिंग चोरी
चितरा/संवाददाता। चितरा निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ अरुण कुमार मंडल की पत्नी प्रतिमा देवी की जरमुंडी स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलार्पण के दौरान कान की सोने की रिंग चोरी हो गई। वहीं चोरी की इस पूरे वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गत रविवार पूर्णिमा के दिन अहले सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। वहीं चोरी की घटना को लेकर जरमुंडी थाना में पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत की है। लिखित आवेदन में जिक्र है कि पीड़िता प्रतिमा देवी पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना के लिए बासुकीनाथ पहुंची थी। वहीं जलार्पण के दौरान मंदिर के गर्भ गृह में जलार्पण के लिए पीड़िता प्रतिमा देवी जैसे ही झुकी। उसी दौरान पीछे कतार में खड़े व्यक्ति ने उनके कान से सोने की रिंग निकालकर चोरी कर ली। इस बीच चोर का पूरा कारनामा मंदिर के गर्भ गृह में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को फुटेज उपलब्ध कराते हुए पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
- सभी मोबाइल कंपनी को एक लाइफ टाइम सिम सहित अन्य निर्देश दिये जाने का किया आग्रह
देवघर/नगर संवाददाता। आम जनमानस तक मोबाइल की पहुंच और सदुपयोग को बरकरार रखते हुए कम दर का कॉलिंग प्लान लाने को लेकर भाजपा नेता सह पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि भारत में सचल दूरभाष यंत्र (मोबाइल) की पहुंच और उसका सदुपयोग आपके दृढ़ इच्छाशक्ति एवं कठिन परिश्रम के बाद आज लगभग सभी तक हो रही है। हमारे विकासशील देश भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली आबादी लगभग 37 प्रतिशत है। हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश शुरू से ही रहा है साथ ही साधारण व्यापार (यथा- ठेला, रेहरी, पटरी इत्यादि) करने वाले आम जनमानस के हाथों तक साधारण मोबाइल की पहुंच और प्रयोग लगातार बढ़ रही है। आज के डिजिटल क्रांति के युग में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट जैसे संसाधनों में इंटरनेट से बातचीत, व्यापार, वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं के कारण जहां जन जीवन को शीघ्रता और सफलता मिल रही है। वहीं हमारे आम जनमानस में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध, अश्लील और फेक वीडियो जैसी समस्याओं ने सामाजिक जीवन स्तर को तबाह कर रखा है। जिससे (इंटरनेट, मोबाइल) एक भय का माहौल बनने लगा है। आज के समय में जिस प्रकार से इंटरनेट, मोबाइल का प्रयोग बढ़ रहा है। इससे हमारे युवा वर्ग और बच्चे खासकर छोटे बच्चे जिनकी आयु 5 वर्ष से ऊपर एवं 15 वर्ष के नीचे तक के बच्चों में पढ़ाई, भोजन, खेलकूद, शारीरिक मेहनत में रूचि खत्म हो रही है। जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रही है और देश कमजोर हो रहा है। हम इंटरनेट मोबाइल इत्यादि का अति हर्ष के साथ स्वागत और समर्थन करते हैं परंतु शास्त्रानुसार अति सर्वत्र वर्जयेत कहा गया है उसका अनुपालन हमें भी करना चाहिए और इंटरनेट प्रयोग की एक समयावधि एवं आयु वर्ग सुनिश्चित किया जाना भविष्य के लिए लाभकारी होगा। हमारे विकासोन्मुख कृषि प्रधान देश भारत में कितनी ही आबादी के पास मोबाइल एक आवश्यक वस्तु के रूप में उनके घर परिवार में पहुंच गई है। क्योंकि उनके राशन लेने, गैस सिलेंडर लेने, आधार संबंधित कोई भी काम में ओटीपी आता है। किसानों के लिए सरकारी जानकारियां एवं लाभ उनके मोबाइल पर आती है, कई घरों की बहन-बेटी जो बाहर पढ़ती है अथवा काम करती है उनके लिए भी बात करने के लिए भी मोबाइल चाहिए होता है, बैंक में जमा-निकासी में ओटीपी एवं मैसेज प्राप्ति हेतु मोबाइल एक अनिवार्य वस्तु हो चुकी है, छोटे-छोटे भुगतानों के लिए कैशलेस इंडिया में भी मोबाइल अनिवार्य वस्तु हो चुकी है। अत: मोबाइल की अनिवार्यता को स्वीकार करते हुए आग्रह करना है कि सभी मोबाइल कंपनी को एक लाइफ टाइम सिम जिसमें वार्षिक रिचार्ज कम से कम दर का हो जो आम जनमानस हो। डिजिटल युग में सहभागी बना रहे और वह सिर्फ बात करने के लिए ही अपने मोबाइल का उपयोग कर सके।
ई-नाम पोर्टल से जुड़ेंगे किसान
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति, देवघर में राहुल कुमार, पणन सचिव के अध्यक्षता में देवघर जिले के एफपीओ के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ई-नाम के बारे में विस्तृत जानकारी संतोष कुमार, स्टेट कॉओर्डिनेटर, रांची द्वारा दी गई। साथ ही किसानों के हितकारी कार्य के लिए ई-नाम से जोड़ने एवं व्यापार का बढ़ावा देने और लेन-देन को पारदर्शी रूप में करने के साथ किसानों के उपज का सही मुल्य सीधे उनके खाते में पहुंचाने हेतु विषय पर गहन चर्चा की गयी। इस दौरान एफपीओ द्वारा भी ई-नाम पोर्टल पर कार्य करने अभिरूचि दिखाई गई साथ ही किसानों को अपने उपज बेचने हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, देवघर में लाने एवं व्यापार करने के लिए किसानों के साथ बैठक कर बाजार समिति, देवघर में ई-नाम पोर्टल से जोड़ने के लिए कार्य करने की सहमति दी गयी।
पुस्तक मेला आयोजन समिति ने विधायक चुन्ना सिंह का किया सम्मान
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर पुस्तक मेला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सारठ के नव निर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया। स्थानीय दून पब्लिक स्कूल नंदन पहाड़ में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मान स्कूल के निर्देशक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के मार्ग दर्शन और पुस्तक मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय के नेतृत्व में किया गया। साथ हीं 11 से 21 जनवरी 2025 तक चलने वाले पुस्तक मेला के लिए आमंत्रण पत्र और रश्मि रथी पुस्तक के साथ स्मारिका भी भेट स्वरूप दिया। साथ हीं पुस्तक मेला के संरक्षक के तौर पर दायित्व निभाने का आग्रह भी किया गया। जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नेक कार्य के लिए दायित्व जो समिति ने दिया है उसे बखूबी निभाने का प्रयास पहले भी किया था और आगे भी बढ़-चढ़कर करूंगा। इससे पहले सर्वेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा सर्व प्रथम पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।इसके उपरांत समिति के मेला प्रभारी आलोक मल्लिक सह मेला प्रभारी दीपक कुमार, बीरेंद्र सिंह, डॉ विजय शंकर, राजेश कुमार, राकेश राय, राम किशोर, अंजनी किशोर, जिम्मी, अभिषेक सूर्या, अंजनी सिंह द्वारा विधायक को माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समिति के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने विधायक के तारीफ में कहा कि पुस्तक मेला के शुरुआत दौर से हीं उनका सहयोग मिलता रहा है उनके द्वारा दिए गए सम्मान की प्रशंसा भी किए। जाने-माने उद्घोषक राम सेवक सिंह गुंजन ने कहा कि विधायक रूप में हर एक जनता के हित के लिए 24 घंटे खड़े रहते है जो इनके शान में चार चांद लगा देता है। विधायक चुन्ना सिंह ने समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस सम्मान से अपने को इतना उर्जावान महसूस कर रहा हूं।
नगर आयुक्त ने बैठक में दिया राजस्व संग्रह बढ़ाने का निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के सभा कक्ष में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा की अध्य्क्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया। बैठक में एसपीएस टीम को वार्ड 20 एवं 21 में जितने हाउस होल्ड्स है, जिन्होंने अभी तक अपना होल्डिंग कोमर्शियल नहीं करवाया है उनको चिन्हित करते हुए जनवरी 2025 तक सभी होल्डिंग धारियों का रीअस्सेस्मेंट करते हुए कोमर्शियल होल्डिंग करना सुनिश्चित किया जाए, टाप 100 बड़े बकायदारों को फाइनल रिमाइंडर देते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाये, वाटर यूजर चार्ज की वसूली अभी तक बहुत कम हुई है, जो की संतोषप्रद नहीं है इसमें अगले सप्ताह तक वार्ड वॉर विजिट करके वसूली में तेजी लायी जाए, निगम क्षेत्र में जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये, मार्च 2025 तक टारगेट के अनुसार 100 प्रतिशत वसूली की जाये। बैठक में नगर निगम के उप नगर आयुक्त सागरी बराल , सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर, टैक्स इन्स्पेक्टर जय शंकर शाह, पीएमयू टीम से विनय जारीवाल, सहायक रवि झा एवं एसपीएस टीम से मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव, अवकाश देव एवं अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
जल संसाधन मंत्री ने अर्धनिर्मित कृष्णा डैम का लिया जायजा
- कहा जल्द पूरा होगा अधूरा प्रोजेक्ट, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत
- चेकडैम पूर्व मंत्री कृष्णाबाबू को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने सोमवार को मधुपुर अनुमंडल के पाथरोल थाना के जमुनी पंचायत स्थित अर्धनिर्मित कृष्ण चेकडैम का जायजा किया। मौके पर मंत्री हफीजुल ने कहा कि जिस दिन मुझे जल संसाधन विभाग मिला उसी दिन मैंने बैठक कर यह फैसला लिया कि मैं सबसे पहले कृष्णा डैम का काम जो अधर में लटका है उसका निरीक्षण करूंगा, क्योंकि यह जो प्रोजेक्ट है हमारे गार्जियन और मधुपुर के तीन बार के विधायक रहे कृष्णा बाबू के नाम पर शुरू हुआ था। स्व. कृष्णा बाबू का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था। उसको पूरा करने के लिए हम उनसे भी बात किए थे और संयोग से ये विभाग भी मुझे मिल गया है। मेरा प्लान था कि आज के दिन ही पहले मैं यहां विजिट करके वहां उनसे मिलने जाता, लेकिन उनका कल देहांत हो गया। जो हम सबों के लिए अपूरणीय क्षति है। इसके पूर्व मंत्री हफीजुल ने स्व. कृष्णानंद झा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। कहा उन्हीं के नाम पर इस प्रोजेक्ट को श्रद्धांजलि स्वरुप अपने गार्जियन कृष्णा बाबू को समर्पित करते हैं।
मौके पर मुख्य अभियंता मिथिलेश कुमार, अधीक्षण अभियंता टीपी सिंह, कार्यपालक अभियंता जय रजवार, आलोक मिश्रा, अविनाश मिश्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
नगर आयुक्त ने किया शिवगंगा शमशान घाट का निरीक्षण, दिए निर्देश
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा शिवगंगा स्थित श्मशान घाट का निरीक्षण किया गया। साथ ही कई निर्देश दिया गया। जिसमें तालाब की सफाई तुरंत कराने, बिजली सहित अन्य तमाम तरह की सुविधाओं की किसी तरह की कमी ना रहे इसका विशेष ख्याल रखने, शिवगंगा के समीप श्मशान घाट का निरीक्षण के दौरान नगर प्रशासक रोहित सिन्हा ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने निगम के अधिकारी व कर्मियों के साथ श्मशान घाट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। तालाब का निरीक्षण किया एवं सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं श्मशान घाट के अंदर व बाहर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक अभियंता कमलेश सोरेन को दिया। उन्होंने सहायक अभियंता को पुराने और खराब पड़े लाइट आवश्यकतानुसार बदलने और नए लाइट लगाने का निर्देश दिया, ताकि यहां रौशनी को लेकर किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। नियमित रूप से घाट सहित आसपास इलाके को पूरी तरह से साफ-सुथरा बनाए रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण से जुड़ी तमाम बातों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह व गौरव कुमार, नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, सहायक अभियंता कमलेश हांसदा, सफाई निरीक्षक मनीष भारद्वाज सहित अन्य मौजूद थे। इसके अलावा बिजली संचालित दाह गृह का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें सहायक नगर आयुक्त को संबंधित एजेंसी से बात कर चालू करने को कहा गया।
करोड़ों की लागत से बनेगा जलाशय योजना : हफीजुल
- मंत्री ने बुढ़ई डैम प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण
मधुपुर/संवाददाता। सूबे के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने बुढ़ई डैम परियोजना का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने उस स्थल का जायजा लिया जहां डैम बनेगा। जहां पर विभागीय अधिकारियों व इंजीनियरों द्वारा डिजाइन व ड्राइंग दिखाई गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा कहा गया कि यह योजना अगर पूर्ण होती है,तो इससे 86 गांव के लगभग 9000 लोग लाभान्वित होंगे। साथ ही इसको लेकर लगभग 8 गांव जो इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आते हैं। वैसे में चिह्नित 8 गांव के लोगों को मुआवजा दे दिया गया है। मौके पर विस्थापित गांव का एक डेलिगेशन मंत्री हफीजुल से मिलकर अपनी फरियाद रखी। उन्होंने कहा की विभाग के द्वारा सही तरीके से सर्वे नहीं किया गया है। जिससे जो मुआवजे के वाजीब हकदार हैं उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। इसमें कई ऐसे गांव अब भी छूटे हुए हैं,जो इस योजना के क्षेत्र से बाहर हैं। डेलिगेशन के सदस्यों ने मांग की है की सरकार की जो विस्थापन व पुनर्वास नीति है उसके आधार पर उन्हें मुआवजा और पुनर्वासीत किया जाए। उसके बाद मंत्री हफीजुल हसन ने बुढ़ई स्थित जल संसाधन विभाग परिसर में पौधारोपन भी किया। साथ ही विभाग के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां विभाग के अभियंता के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी गई। वहीं मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हमारे गार्जियन पूर्व मंत्री कृष्णा बाबू ने उसको चालू कराया था। आज हम उनसे मिलने भी जा रहे थे। उन्हीं के नाम से कृष्णा डैम हम समर्पित करते हैं। वहां के लोगों में खुशी है, लेकिन यहां बुढ़ई डैम प्रोजेक्ट में कुछ प्रॉब्लम है। उसको हम लोग शॉर्ट आउट करेंगे। चाहे वो मुआवाजा का हो, पुनर्वास का हो या और जो भी मामला हो हम लोग बैठ करके उसको दूर करेंगे। हम भी यही के है, इसलिए सारी चीज पता है। उसके महत्व को हम जानते हैं। यहां देखने को भी जो मिला कि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। लेकिन इस योजना की शुरुआत किसी को दुखी करके नहीं करेंगे, बल्कि सबको खुश करके करेंगे। मौक पर दर्जनो कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे।
खलिहान में लगी आग, भारी मात्रा में धान जलकर हुआ राख
चितरा/संवाददाता। खागा थाना के पीछे गांव स्थित किशोर महतो के खलिहान में आग लगने से करीब 13 ट्रैक्टर धान जलकर राख हो गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपए आंकी गई है। यह अगलगी की घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। इस संबंध में पीड़ित किसान किशोर महतो ने बताया कि बारह बीघा के खेतों में धान उपजाया गया था, जिसे काटकर व समेट कर खलिहान में लाया गया था। वहीं सोमवार को अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लग गई। जिसके बाद पूरा धान जलकर राख हो गया। कहा कि काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग को फैलने से रोका गया। वहीं पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।