पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता वर्ष 2024 के अव्वल आने वाले 16 कर्मियों को अखिल भारतीय खान बचाव प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मालूम हो की डीजीएमएस सीतारामपुर पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में माइंस रेस्क्यू स्टेशन सीतारामपुर में क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की ग्यारह टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम कप्तान के साथ 6 सदस्य शामिल थे। कुल 501 बचाव प्रशिक्षित कर्मियो में से 77 ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें दो महिला बचाव प्रशिक्षित कर्मियो ने भी प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से भाग लिया। महिला कर्मी ईसीएल की पहली बचाव प्रशिक्षित कर्मचारी है। क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में 6 अलग अलग इवेंट हुआ, जिसमें मार्च पास्ट प्रतियोगिता, थ्योरी टेस्ट प्रतियोगिता, वैधानिक परीक्षण प्रतियोगिता, प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिता, फ्रेश एयर बेस प्रतियोगिता और बचाव और रिकवरी प्रतियोगिता शामिल था। क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में ईसीएल मुख्यालय अस्पताल के दो डॉक्टर के अलावा सीआईएसएफ के कमांडेंट सिंटू चौधरी के साथ खान सुरक्षा निदेशक पूर्वी क्षेत्र 1 के इरफान अहमद अंसारी थे। क्षेत्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में सोदपुर क्षेत्र को प्रथम कुनुस्तोडिया को द्वितीय और सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएल के सीएमडी समीरन दता, वित्त सह कार्मिक निदेशक एमडी अंजार आलम, तकनीकी निदेशक निलाद्री रॉय, डीजीएमएस सीतारामपुर पूर्वी क्षेत्र के उप महानिदेशक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद उपस्थित थे।
उपायुक्त व एसएसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण
वाहनों की सघन जांच करने का दिया निर्देश
कुमारधुबी। संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रक्टि चेक पोस्ट बनाए गए हैं। चेक पोस्ट से गुजरने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी संदर्भ में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने चिरकुंडा स्थित इंटर स्टेट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करने तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर व ऑनर का नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया।
साथ ही, भारी मात्रा में नगदी, शराब, ज्वेलरी, नशीले पदार्थ सहित मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियां मिलने पर जब्त करने का निर्देश दिया।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने छोटे वहनों के साथ साथ बड़े वाहनों की भी औचक जांच करने का निर्देश दिया।
मौके पर एसडीपीओ निरसा रजत माणिक बाखला, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
कल्याण गुरुकुल मैथन में विदाई समारोह का आयोजन
कुमारधुबी। संवाददाता। झारखंड सरकार प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल मैथन में शनिवार की दोपहर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने हरी झंडी दिखाकर 22 छात्रों की टोली को विदाई किया। इस विदाई समारोह में कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षित हुए 22 छात्रों को चेन्नई की ऑलक्राफ्ट कंपनी में नियोजित करने के लिए मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन के अलावे उनके परियोजना भी भारी संख्या में विदाई देने के लिए कल्याण गुरुकुल मैथन में पहुंचे थे। गुरुकुल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग आठ सौ से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षण देकर नियुक्त कर चुके हैं। इस अवसर पर मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। वही गुरुकुल में 28 अक्टूबर से एडमिशन जारी है। इच्छुक छात्र एडमिशन ले सकते हैं। मौके पर अमित कुमार बारिक, वरुण कुमार, जयदेव डे, यशराज, मितेन चंद्र सेन, नीलिमा शर्मा, विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।