नॉक आउट आधार पर खेला जा रहा है मैच
अध्यक्ष ने शटल कॉक मारकर किया उद्घाटन
जमुई। संवाददाता। डिस्ट्रक्टि इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का गुरुवार को अशोक नगर भवन में आगाज हुआ। इस टूर्नामेंट का समापन 23 मार्च को निर्धारित है। जमुई जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने इस टूर्नामेंट का शुभारंभ अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर, शटलकॉक को रैकेट से हिट कर और स्मृतिशेष बनारसी प्रसाद वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार, व्यवसायी सह खेलप्रेमी डीडी वर्मा, राजकमल कंसेप्ट स्कूल के निदेशक सत्यानंद, खेल शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा, लव सिंह, अंजू कुमारी, प्रशांत कुमार आदि गणमान्य नागरिक इस क्षण को गरिमा प्रदान किया। बता देना लाजमी है कि दिवंगत बनारसी प्रसाद वर्मा की गुरुवार को 30वीं पुण्यतिथि है। वे 20 मार्च 1995 को दिवंगत हुए थे। उनकी याद में कई सालों तक जिला स्तर पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। महज संयोग 20 मार्च को बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू हुआ और यह दिवस बनारसी प्रसाद वर्मा का स्वर्गारोहण दिवस है। तमाम खेल प्रेमियों और मौजूद बाजीगरों ने मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत वर्मा को नमन करते हुए खेल के क्षेत्र में उनके अमिट योगदान को आत्मसात किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट गतिमान है।
जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि बाजीगर खूब खेलें और देश-दुनिया में जमुई का परचम लहराएं। यह खेल उत्कृष्ट शारीरिक फिटनेस की मांग करता है। खिलाड़ियों को एरोबिक क्षमता, दक्षता, शक्ति, गति और दुरूस्तता की आवश्यकता होती है। यह एक तकनीकी खेल भी है। इसमें अच्छे संचालन समन्वय और परिष्कृत रैकेट की ज़रुरत होती है। उन्होंने जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किए जाने के लिए संघ की तारीफ करते हुए कहा कि इसके जरिए प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। डीडी वर्मा ने भी स्व. बनारसी बाबू को श्रद्धांजलि दी।
आयोजक प्रशांत कुमार ने कहा कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, राजकमल कंसेप्ट स्कूल, मणिद्वीप एकेडमी, टीआर नारायण हेरिटेज आदि विद्यालयों के दर्जनों खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता के नॉक आउट आधार पर संचालित किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें अंडर-11, अंडर-13 अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 के छात्र-छात्रा हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रतियोगिता का लक्ष्य प्रतिभाओं को उजागर करना है।
डीएम ने संभावित लू के दृष्टिगत जारी किया एडवाइजरी
लू के संबंध में प्रचार माध्यमों से जारी की जा रही चेतावनी पर ध्यान दें : जिलाधिकारी
सार्वजनिक जगहों पर पेयजल आपूर्ति का प्रबंध करने का निर्देश
जमुई। संवाददाता। डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय के सभा कक्ष में लू से बचाव को लेकर बैठक किया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष बिहार सहित देश के अधिकांश भागों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मार्च से मई 2025 के मध्य देश के अधिकांश भागों में अधिकतम गर्मी होने की बात कही है। डीएम ने आमजनों को हीटवेव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व उपायों अवगत कराया है। उन्होंने हीटवेव (लू) के दौरान क्या करें के संबंध में जानकारी देते बताया कि हीट वेव/लू के सम्बन्ध में प्रचार माध्यमों से जारी की जा रही चेतावनी पर ध्यान दें। हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आदि को पहचानें। कमजोरी अथवा मूर्छा जैसी स्थिति का अनुभव होने पर तत्काल चिकित्सीय सलाह लें। हाइड्रेटेड रहें (शरीर में जल की कमी से बचाव) अधिक से अधिक पानी पियें, यदि प्यास न लगी हो तब भी यात्रा करते समय पीने का पानी अपने साथ अवश्य ले जाएं। उन्होंने बताया कि ओआरएस, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी, नीबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें , जिससे कि शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके। जल की अधिक मात्रा वाले मौसमी फल एवं सब्जियों का प्रयोग करें। यथा तरबूजा, खरबूज, संतरे, अंगूर, अनानास, खीरा, ककड़ी, सलाद पत्ता (लेट्यूस), शरीर को ढक कर रखें, हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले हल्के वस्त्र पहनें। धूप के चश्में, छाता, टोपी, चप्पल आदि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ पैरों को गीले कपड़े से ढक कर रखें तथा छाते का प्रयोग करें। जानवरों को छायादार स्थानों पर रखें तथा उन्हें पर्याप्त पानी पीने को दें। उच्च जोखिम समूह सामान्य आबादी की तुलना में हीट वेव के लिए अधिक संवेदनशील होते हैं। इन समूहों के बचाव पर अधिक ध्यान दिए जाने की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने हीटवेव (लू) के दौरान क्या न करें के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिक गर्मी वाले समय में विशेषकर दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य, सूर्य की सीधी रोशनी में जाने से बचें। नंगे पैर बाहर ना निकलें। अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थों के प्रयोग से यथासंभव बचें तथा बासी भोजन का प्रयोग ना करें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में न छोड़ें। गहरे रंग के भारी तथा तंग कपड़े न पहनें। जब बाहर का तापमान अधिक हो तब श्रमसाध्य कार्य न करें। अधिक गमी वाले समय में खाना बनाने से बचें , रसोई वाले स्थान को ठण्डा करने के लिये दरवाजे तथा खिड़कियों खोल दें। चाय, कॉफी, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक आदि के उपयोग करने से बचें, क्योंकि यह शरीर में निर्जलीकरण करते हैं। पूरी बाजू की कमीज तथा पूरी लंबाई की पेंट का प्रयोग किया जाए एवं सिर को ढक कर रखा जाए ताकि सूर्य की रौशनी के सीधे प्रभाव से बचा जा सके। गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोगग्रस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।
डीएम ने पीएचईडी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सार्वजनिक जगहों पर पानी टैंकर का प्रबंध करें। खराब चापाकल, ट्यूबबेल आदि का मरम्मत कराएं। सामुदायिक भवन में लू से बचाव के लिए पंखा, कुलर आदि की व्यवस्था करें। लू से बचाव के लिए प्रचार प्रसार करें। डीएम ने श्रम अधीक्षक को काम की समय सीमा में बदलाव लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पताल में लू से पीड़ित लोगों के ईलाज के लिए अभी से व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। अभिलाषा शर्मा ने डीईओ को भी विद्यालय के संचालन में विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक, डीईओ राजेश कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश समेत अधिकांश नामित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा
सोनो। संवाददाता। गुरुवार को सोनो पुलिस की गस्ती दल ने अवैध बालू लदा एक लाल कलर की ट्रेक्टर वाहन को खदेड़कर पकड़ लिया है। सोनो थाना एसआई विशाल कुमार सिंह ने बताया कि सोनो थाना के अन्य सहयोगियों के साथ शारेबाद पंचायत अंतर्गत गस्ती में निकले थे, तभी अचानक अगाहरा गांव के समीप पहुंचते ही पुलिस वाहन को देख एक ट्रेक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। एसआई श्री सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। इधर बालू लदा ट्रेक्टर वाहन को जब्त कर सोनो थाना ले जाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालू लदा जब्त ट्रेक्टर वाहन भीमाईन गांव निवासी अजय यादव का बताया गया है जिसने खैरा प्रखंड के गिधैश्वर गांव के समीप स्थित इली नदी से अवैध खनन कर अपने ट्रेक्टर वाहन पर बालु भरकर अधिक दामों पर बिक्री के लिए ले जा रहा था, तभी अचानक पुलिस ने बालू लोड ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है।
ईसीआरईयू की ओर से मनाई गई 17वां स्थापना दिवस
कई महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उठाया गया
झाझा। संवाददाता। झाझा रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाइज युनियन (ईसीआरईयू) के 17वां स्थापना दिवस यूनियन के सदस्यों ने मनाया। कार्यक्रम में सभी विभागों के साथी सम्मिलित हुए जिसमें राजेश कुमार, बसंत कुमार, दीपक कुमार, सुमन भारती, जितेंद्र मरांडी, बेलाल अंसारी, शौकत अली रविशंकर कुमार, अभिनव कुमार, यू के सिन्हा, चंदन कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, भी के पाण्डेय, सदानंद कुमार सभी लोको पायलट्स सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया और केक काटकर एक दूसरे को बधाई दिया। लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपनी प्रमुख मांगों को यूनियन के बैनर तले जोरदार तरीके से उठाया, जिसमें बसंत कुमार, यू के सिन्हा और अभिनव कुमार ने उपस्थित रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी यूनियन फिर से रेलकर्मियों के हित में आवाज उठा रही है जिसमें पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने, मजदूर विरोधी चारो श्रम कानून रद्द कर नए मजदूर कानून बनाया जाए, रेलवे का निजीकरण अविलम्ब बन्द किया जाए, रेलवे में रिक्त पड़े करीबन ढाई लाख पदो पर बहाली की जाए, एलडीसीई-जीडीसीई की पैनल कैंसिल करने की बजाय जांच कर सही अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाए, रन ओवर की घटना को रोकने के लिए जीवन रक्षक यंत्र वितरित की जाए, रन ओवर होने वाले सभी रेलकर्मियों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, बीमा दिया जाए। टीए के अनुरूप किलोमीटर भत्ता में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाए, रंनिग स्टाफ, गेटमैन, सिंग्नल एंड टेलीकॉम विभागों के कर्मियों का 8 घण्टे ड्यूटी निर्धारित कर ड्यूटी रोस्टर लागू किया जाए सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगो को भी रखने का काम किया।
हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद ससुर गिरफ्तार
झाझा। संवाददाता। गुरूवार को झाझा थाना में पीसी कर झाझा डीएसपी ने बताया कि बीते वर्ष 14 अक्टूबर 2024 को नागी डैम में मां के साथ उसके ढेड़ साल के पुत्र के मिले शव मामले में गठित पुलिस टीम ने हत्याकांड में संलिप्त मृतका के ससुर को कर्मा बोड़वा से गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में मृतका के पिता करहरा निवासी सुरेश यादव ने घटना के बाद मृतका के ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उसके पति पप्पू यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था और उसके बाद लगातार अन्य के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी, जिसमें मृतका के ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गम्भीर कांडो में फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कांड संख्या 464/24 रिंकू देवी और उसके ढेड़ माह का पुत्र प्रियांशु कुमार की हत्या मामले में नामजद उसके ससुर सत्यनारायण यादव कर्मा बोड़वा में छिपा हुआ है जिसके बाद एसएचओ, पुअनि कुंज बिहारी एवं सशस्त्र बल के साथ बताए गए ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दर्ज आवेदन में कुल 4 लोग नामजद थे जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य जो दो लोग बचे हुए उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही गिरफ्तार आरोपी सत्यनारायण यादव पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जमुई भेज दिया गया।
विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमले के खिलाफ भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन
कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। कोलकात्ता के बारुईपुर में भाजपा की रैली के दौरान शुभेंदु अधिकारी एवं अन्य भाजपा नेताओं पर हुए हमले के विरुद्ध सड़क अवरोध कर भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। मंडल दो भाजपा अध्यक्ष मनमोहन राय के नेतृत्व में भाजपाइयों ने गुरुवर की सुबह रानीतल्ला मोड़ में असनसोल बरकार मुख्य मार्ग अवरोध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मनमोहन राय, महासचिव आदित्य नारायण शर्मा, युवराज भट्टाचार्य, अमित केसरी, गौतम माजी, नीलू बनर्जी, रवि प्रसाद, तारक घोष, देबू महतो, शादाब बारिश, आलोक बोरी, विशाल सिंह, समीर बागड़ी, रमेश सिंह आदि भाजपा समर्थक उपस्थित थे। मंडल 3 भाजपा अध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में चिनाकड़ी में भाजपाइयों का विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने तृणमूल सरकर के विरूद्ध जमकर नारेबाजी किया तथा हमले के आरोपी को लेकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जबाब दो के नारे लगाये गये।
बटीया घाटी में लूट की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। लंबे समय से बटीया घाटी में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को चंद्रमंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसपर चंद्रमंडी थाना में लूटपाट से संबंधित दो केस दर्ज है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 115 एवं 109 का फरार अभियुक्त किशोर यादव उर्फ भूटका बटीया इलाके में घूम रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचना देने के उपरांत चंद्रमंडी थाना की टीम ने किशोर यादव उर्फ भुटका, पिता गोपी यादव, ग्राम दहियारी थाना बटीया को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पिछले 5 सालों से फरार चल रहा था। किशोर उर्फ भुटका पर 13 अक्टूबर 2019 को बटीया घाटी के पटना मोड़ पर लूटपाट की योजना बनाने का मामला दर्ज है। दर्ज मामले में पुलिस ने उस वक्त छापेमारी कर पांच लुटेरे को गिरफ्तार किया था। साथ ही, मौके से दो बाइक, देसी कट्टा नगदी और चाकू भी बरामद किया था। वही एक अन्य मामले में बटीया घाटी चीरण पुल के पास सोनो थाना के जुगड़ी गांव निवासी कल्लू सिंह से हथियार के बल पर 35 हजार रुपए लूट लेने के मामले को लेकर भी केस दर्ज था। पुलिस को इस दोनों मामले में उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी अभियान में चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक विजय उपाध्याय एवं पुलिस टीम शामिल थी।
पुलिस ने अवैध कोयला ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा
कुमारधुबी। संवाददाता। मामला कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत पलासिया के जंगलों का है, जहां अवैध कोयले के कारोबार चल रहा था और बोरिया भरकर कोयला स्टॉक कर ट्रैकों के माध्यम से भेजा जाता था। कालूबथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत पलासिया क्षेत्र के जंगलों में कालूबथान व पंचेत पुलिस ने तीन ट्रैक्टरों पर लदे अवैध कोयला जब्त किया। ट्रैक्टर समेत कोयले को कालूबथान पुलिस ओपी ले आई। इस संबंध में कालूबथान ओपी थाना के एसआई देवराज महली ने बताया कि वरीय अधिकारी को प्राप्त आसूचना के आधार पर पलासिया के जंगलों में तीन ट्रैक्टरों पर कोयला लाद कर स्थानीय भट्टे में खपाने का योजना बना रहे थे, तब तक वहां पर पंचेत थाना ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय और कालूबथान ओपी पुलिस एसआई देवराज महली और एसआई प्रमोद सहित पुलिस बल ने छापामारी कर तीनों ट्रैक्टरों को पकड़ा। मौके पर ट्रैक्टरों के चालक भागने में सफल हो गए। फिलहाल ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा। आगे की जांच की प्रक्रिया जारी है।
बड़ी घटना को अंजाम देने जुटे दो अपराध कर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराध कर्मियों में एक यूपी और एक चंद्रमंडी का रहने वाला
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के घुटवे इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे दो अपराध कर्मी को हथियार के साथ पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि चंद्रमंडी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आलोक में चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी से साझा की गई तथा संबंधित थाना का गस्ती दल त्वरित कार्रवाई करते हुए घुटवे पंचायत के सोनिया गांव स्थित गादी धनवे पहाड़ के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान राजू कुमार, पिता गोपाल दास ग्राम धनवे थाना चंद्रमंडी एवं उसके साथी सत्यम चौहान, पिता गजेंद्र चौहान ग्राम सिशुटांड़ थाना सिकंदरपुर, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जब दोनों की तलाशी ली गई तो सत्यम चौहान के पास से लोडेड देसी पिस्टल एवं राजू कुमार के पास से कारतूस बरामद किया गया पूछताछ में दोनों ने हथियार के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही संतोषजनक जवाब दे सके। तब पुलिस ने दोनों हथियार और कारतूस को जब्त किया। इस अभियान में थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक दीपक कुमार भी शामिल थे। इधर ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि दोनों युवक इलाके में फेरी करने वाली एक व्यक्ति से नगदी और कुछ मोबाइल छीनकर भाग रहे थे। हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने दोनों अपराध कर्मी को धर दबोचा और धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
विभागीय कार्यों में तेजी लाएं और जनहित में कार्य किया जाए : केके पाठक
अपर मुख्य सचिव ने की राजस्व संग्रहण और नीलाम पत्र वाद की समीक्षा
जमुई। संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्व संग्रहण एवं नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर कहा कि विभागीय कार्यों में तेजी लाई जाए और जनहित में कार्य किया जाए।
डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और देय निदेशों को आत्मसात किया।
केके पाठक ने समीक्षा बैठक के दरम्यान राजस्व संग्रहण , दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन, अतिक्रमण, बसेरा टू म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-टू, आरसीएमएस, एग्री सेन्सस फ़ेज़-टू, भू-समाधान, न्यायालय वाद, खाता खसरा में त्रुटि सुधार, डिजिटल नक्शा, खतियान, राजस्व रिकार्ड, चकबंदी, राजस्व वसूली समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की और लोगों से मिलने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस अवसर पर भूमि विवाद को निपटाने की भी बात कही। केके पाठक ने अधिकारियों को चकबंदी, भू-अर्जन, भूमि सर्वेक्षण के अलावा जमीन से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की। वंशावली और जमीन के मालिकाना हक के सही स्रोत की जानकारी लेकर अमीन और राजस्व कर्मचारी को काम करने की बात कही। कहा कि ऐसा इंट्री करें जिसमें कोई गलती और विवाद न हो। उन्होंने स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होंने सर्वेक्षक वास विहीन परिवारों को अधिक से अधिक भूमि आवंटित करने का निर्देश दिया। वहीं आधार सीडिंग एवं ई-मापी से सम्बंधित लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने और त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया।
अपर मुख्य सचिव ने नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामले में प्राथमिकता के आधार पर प्रतिमाह अधिक से अधिक ऋण वसूली करने को कहा। उन्होंने न्यायालय में प्राप्त अधियाचना एवं अभिलेख का मिलान सुनिश्चित करने, प्राप्त आपत्ति, नोटिस तामिला के लिए लंबित मामलों में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही, अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिले के सभी बैंकों के बड़े बकायेदारों की सूची संबंधित नीलाम पत्र न्यायालय के संबद्धता के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि ऐसे मामलों का प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन हो सके।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, वरीय उप समाहर्ता शशांक बरनवाल समेत कई नामित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी प्यास
अलीगंज में 40 फीट तक पहंचा भू जल स्तर
अलीगंज। संवाददाता। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ही हर तरफ पानी की मांग भी बढ़ी है। जैसे-जैसे गर्मी और बढ़ेगी लोगों के कंठ और सुखने लगेंगे। प्यास अधिक सतायेगी। बाजार से लेकर गांव-देहात में पानी का भू जल स्तर पाताल की ओर भागेगी। अभी ही अलीगंज इलाके में पानी का औसत भू जल स्तर 40 फीट नीचे को पार कर गया है। अलीगंज प्रखंड जिले का सर्वाधिक जल संकट वाला क्षेत्र है। पानी की बर्बादी नही हो, इसकी अहमियत समझते हुए जागरूक रहें। अनेकों जगहों पर खराब पड़े चापाकल की वजह से उन इलाकों में पानी किल्लत है। पीएचडी जेई मुकेश कुमार ने बताया कि गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए विभाग अभी से ही पूरी तरह से चौकसी बरत रहा है। इलाके में खराब चापाकलों की मरम्मत के लिए हर दिन दल सक्रिय होकर काम कर रहा है। आमजनों से अपील है कि लोग पानी को बर्बाद नही करें, नल जल के पानी से खेंतो का पटवन नही करें, पेयजल के महत्व को समझें।