जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह रेलवे स्टेशन के चबूतरा पर रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना पाकर जीआरपी जसीडीह थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन कर शव को कब्जे में कर लिया। साथ ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर सह जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी बाबू वंशी साव ने बताया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन के चबूतरा पर लेटा हुआ मृत एक 35 वर्षीय पुरुष का शव मिला है। शव देखने से प्रतित होता है भीख मांगने वाला एवं नशा करने वाला व्यक्ति था। उक्त व्यक्ति की मृत्यु के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पायेगा।
महिला पतंजलि योग समिति ने हिन्दू नववर्ष का किया अभिनंदन
देवघर/वरीय संवाददाता। रविवार को महिला पतंजलि योग समिति देवघर द्वारा हिंदू नववर्ष की शुरुआत ऋतंभरा होम योग कक्षा से पदयात्रा के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। नंदन पहाड़ स्थित जलाशय में सूर्य भगवान को आरती एवं अर्घ्य के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुआत की गई। उपस्थित सभी योगिनी बहन एवं मातृ शक्ति ने नववर्ष की एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम जिला प्रभारी अंबिका झा और राज्य कार्यकारिणी सदस्य आरती पाठक के नेतृत्व में हुआ। मौके पर पुष्पा बरनवाल, पूनम बरनवाल, मंजू बरनवाल, सरिता बरनवाल, सुनीता सुनील, पुनीता सिंह, सविता पांडे, ज्योति बरनवाल, प्रेमलता वर्णवाल रजनी बरनवाल, नीतू सिंह करुणा, आरती मिश्रा, सुधा देवी अनीता देवी, चंद्रकांता राय, उषा, वंदना, रूमा, मृदुला, रानी, सुनैना, पुष्पा, आरती, वीणा देवी सहित अन्य उपस्थित थी।
झामुमो जिला अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- संजय शर्मा को दोबारा दी गयी जिम्मेदारी
जसीडीह/संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा 29 मार्च 2025 को झामुमो देवघर जिला अध्यक्ष पद पर पुन: संजय कुमार शर्मा मनोनीत किए जाने की सूचना पर श्री शर्मा के शुभचिंतकों सहित झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देने का तांता लग गया। वहीं झामुमो देवघर के पुरुष सहित महिलाओं नेता एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, मिठाई आदि के साथ रविवार को जसीडीह के मानिकपुर गांव स्थित श्री शर्मा के आवास पहुंच गए। श्री शर्मा ने झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री हफीजुल हसन, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह एवं केंद्रीय समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी पार्टी एक अदना सा कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता को भी अहमियत देकर उचित सम्मान देती है। जिसका वह स्वयं भी उदाहरण है। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीण एवं गरीब परिवार से है। लेकिन जब से झामुमो का दामन थामा और गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर सच्चे लग्न से पार्टी के प्रति समर्पित रहा। साथ ही कहा कि पुन: जो दायित्व दिया उसे दिया गया है उसे पार्टी के मार्गदर्शन में सच्ची निष्ठा से निभाऊंगा। इस अवसर पर नीलम देवी, हीरा देवी, बलिया देवी, मोना जी, विद्या रानी, शीला दास, गुड्डन जी, दीपक कुमार दास, शेखर रावत मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मकसूद, जयकुमार बरनवाल, संजय यादव, दाउद, मंजू, सुजीत, अर्जुन आदि सहित महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
टैंकर के धक्के से कई व्यक्ति घायल
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थानांतर्गत जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर के समीप बीते 22 मार्च को एक टैंकर के धक्के से कई व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि एक व्यक्ति को चिकित्सक ने रेफर कर दिया। वहीं ग्रामीणों को सहयोग से पुलिस ने उक्त टैंकर को कब्जे में कर जसीडीह थाना ले गई। इस संबंध में घायल एवं जसीडीह थाना के मानिकपुर गांव निवासी सुनील कुमार यादव ने जसीडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 22 मार्च को समय करीब तीन बजे दिन में मानिकपुर मंदिर के पास चंद्रकान यादव, राम किशुन यादव, रघुनाथ शर्मा, जीतु मुर्मू, संजय राउत के साथ बैठे थे। इसी दौरान टैंकर नंबर यूपी 53 बीटी/6576 के चालक तेजी एवं लापरवाही से और जानबूझकर अचानक टैंकर को रोड छोड़कर उन लोगों को धक्का मार दिया। जिससे सभी घायल हो गए। जबकि टैंकर लेकर भाग रहे चालक को पकड़ लिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन लोगों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने चंद्रकांत यादव को धनबाद रेफर कर दिया। वहां से भी चंद्रकांत को रांची रेफर कर दिया। बाकी चार लोगों सदर अस्पताल देवघर में इलाजरत है। उन्होंने कहा कि इसी बीच जसीडीह थाना के पेट्रोलिंग पार्टी आई और उक्त टैंकर को थाना लेकर चली गई। धक्का मारने के दौरान झालमुढ़ी ठेला एवं एक साईिकल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने सुनील कुमार यादव के आवेदन पर जसीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।
डीजीपी ने बाबा मंदिर में की पूजा
देवघर/संवाददाता। सूबे के डीजीपी अनुराग गुप्ता रविवार को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन ले जाया गया। जहां उनके तीर्थ पुरोहित ने संकल्प कराकर बाबा वैद्यनाथ की पूजा करायी। यहां से पूजा करने के बाद वे बासुकिनाथ के लिए रवाना हो गये। मौके पर देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे।
चांद नजर आया झूम उठे लोग, आज मनेगी ईद
- जमकर हुई आतिशबाजी, एक-दूसरे को दी मुबारकबाद
मधुपुर/संवाददाता। रविवार को चांद का दीदार होते ही लोग खुशी से झूम उठे। पूरे क्षेत्र में चांद दिखने की खुशी में घंटों आतिशबाजी हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया। सोमवार (आज) को मस्जिदों और ईदगाहो में ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। इधर चांद दिखते ही बाजार मे रौनक बढ़ गई। लोगों ने चांद रात मनाया। इधर पर्व की अंतिम तैयारी मे लोग जुट गए। चांद रात को रात भर बाजार गुलजार रहा। लोगों ने जमकर खरीदारी की। ईद की रात को फरिश्ते खुशी मनाते हैं। इस्लामिक शिक्षाविद् बताते है कि एक माह का रोजा रखने के बाद ईद आती है। जो अकीदत के साथ रोजा रखते हैं, फिर ईद का चांद देखकर खुशी मनाते हैं। इसमें उनकी खुशी सबसे ज्यादा होती है। सब्बे ईद उलफित्र की अहमियत हजरत ने फरमाया है कि जब ईद की रात आती है, फरिश्ते खुशी मनाते है। ईद की शब को लोग खुदा की इबादत करते है। नफल नमाज पढ़ते हैं, तिलावत करते है। अल्लाह उनकी तमाम दुआ को कुबूल करता है तथा उनकी गुनाहों को माफ करता है। कहा की मस्जिदों व ईदगाहों मे नमाज के बाद पूरी दुनिया और इंसानियत के लिए विशेष दुआ की जाएगी।
संघ कार्यालय में मनाया गया हिन्दू नववर्ष
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय कुंडु बंगला मोहल्ला स्थित संध कार्यालय में रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मधुपुर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वक्ताओं ने इस संबंध में ऐतिहासिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना इसी दिन की थी। इसी दिन शक संवत का प्रारंभ हुआ है। सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन राज्य को स्थापित किया था। आद्य सर संचालक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था। मौके पर मुख्य वक्ता सह जिला संघ चालक डॉ गौरी शंकर, नगर संघ संचालक ब्रह्मदेव मंडल, नगर कार्यवाह सिद्धेश्वर, सह नगर कार्यवाहक विनय कुमार, जिला शारीरिक प्रमुख राजेश पंडित, जिला बौद्धिक प्रमुख मनोज, मुख्य शिक्षक श्रीकांत कुमार, डॉ देवानंद जी, गौतम डालमिया, सचिन रवानी, महेंद्र मुनि सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा समेत कई स्वयंसेवक मौजूद थे।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
देवघर/संवाददाता। जिले के नगर थाना क्षेत्र के जसीडीह दुमका रेलवे लाइन पर स्थित ऊपर सिंघवा के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम मोहम्मद अकरम है जो बरमसिया का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह अपने पुराने घर बद्धना टिल्हा बरमसिया से पैदल जा रहा था। उसी क्रम में वह रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची और उसे उठाकर पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आईएसबीटी बाघमारा से बसों का परिचालन करने को ले टीम ने लिया रूट लाइन का जायजा
- टीम में नगर निगम व जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी थे शामिल
- टीम शीघ्र सौंपेगी अपनी रिपोर्ट
देवघर/नगर संवाददाता। उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर संपन्न बैठक में आगामी 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित अंतर राज्यीय बस पड़ाव (आइएसबीटी) से बस परिचालन किए जाने के निर्णय लिए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा रेस हो गया है। इसी सिलसिले में रविवार को देवघर नगर निगम व जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों की टीम ने रूट लाइन का जायजा लिया। टीम ने आमजनों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। टीम शीघ्र अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। टीम में देवघर नगर निगम नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, एमवीआई पृथम कुमार रजवार, डीआरएसएम शिव कुमार राय, आरईए प्रविंद कुमार, आईटी सहायक अजय कुमार शामिल थे। टीम में शामिल नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड में सुचारू रूप से बसों के परिचालन सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने नगर आयुक्त व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के साथ शहरी क्षेत्र में लोगों को बड़ी सवारी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या को झेलना पड़ता है, लेकिन अब आमजनों को इस समस्या का स्थाई निजात मिल जाएगा। टीम शीघ्र अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त सह प्रशासक व जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
20 एकड़ में फैला है आधुनिक सुविधा वाला बस टर्मिनल : देवघर-भागलपुर मार्ग में 20 एकड़ में फैले बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए है। देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों का ठहराव किया जा सकता है। साथ ही कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा रहेगी। वाहनों का सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है। बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा मुहैया के लिए लिफ्ट, एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है।
बुढ़ई पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान नेमुआडीह गांव के पास हो अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जांच के दौरान पकड़ा है। पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी।
मामले की सूचना जिला खनन विभाग को दे दिया गया है। इधर बुढ़ई पुलिस ट्रैक्टर के मालिक और चालक को खोज रही है।