कुमारधुबी। संवाददाता। कुमारधुबी में ट्रेन से गिरकर भागलपुर निवासी अनुराग कुमार, उम्र (22) की मौत मौके पर ही गई। मृतक पोल संख्या 233/17-233/19 के बीच गिरा पड़ा हुआ मिला। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि पोल से टकराने के बाद ही उसकी मौत हुई है, उनके सर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हुई है। शिवलीबाड़ी मुण्डाधौड़ा के लोगों ने सुबह उसे देखा। मृतक की जिंस पैंट की जेब में मोबाइल की घंटी बज रही थी। लोगों ने पैंट की जेब से मोबाइल निकालकर परिजनों एवं कुमारधुबी पुलिस को तत्काल सूचना दी। सूचना पर कुमारधुबी पुलिस व बराकर सीआरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। कुमारधुबी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम अनुराग कुमार है। वह अपने बड़े भाई के साथ शुक्रवार देर रात वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से रांची जा रहा था। बड़े भाई को सीएम हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र लेना था। बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि देर रात वह शौच के लिये ट्रेन के शौचालय में गया तो वापस नहीं लौटा। शायद गेट पर वह खड़ा होगा। नींद की झपकी लगी होगी और ट्रेन से गिरकर अनुराग की मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।
सीबीआई ने कोलियरी मैनेजर और हाजरी बाबू को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
सीबीआई की कारवाई से ईसीएल मुगमा एरिया में मचा हड़कम्प
ईसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी में मैनेजर पीके मिश्रा व हाजिरी बाबू गौरचंद गोराई पदस्थापित है
कुमारधुबी। संवाददाता। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की शाम करीब सात बजे ईसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा एवं क्लर्क (हाजिरी बाबू) गौरचंद गोराई को बीस हजार रूपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीबीआई ने जाल बिछाकर कोलियरी मैनेजर के आवास से किया है। गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सीबीआई की इस कारवाई से ईसीएल मुगमा एरिया में हड़कम्प मच गया है। सीबीआई की टीम ने मैनेजर के आवास की गहनता से छानबीन भी किया है और कुछ कागजात व लैपटॉप जब्त की है। इसके बाद दोनों को मुगमा स्थित ईसीएल के गेस्ट हाउस में ले आई, जहां सीबीआई ने रातभर दोनों से पूछताछ की। शनिवार सुबह नौ बजे सीबीआई ने दोनों को धनबाद ले गई है। इस संबंध में सीबीआई की टीम कुछ भी बताने से इनकार किया। बताया जाता है कि मो. सलीम हरियाजाम कोलियरी से स्थानांतरित होकर श्यामपुर बी कोलियरी के मैगजीन क्लर्क के पद पर आये। पदस्थापन को लेकर कोलियरी मैनेजर पीके मिश्रा ने मो. सलीम से रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत सलीम ने सीबीआई से किया था।
सूत्रों ने बताया कि ईसीएल मुगमा क्षेत्र के श्यामपुर बी कोलियरी के प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा मजदूरों से खदान के अंदर के मजदूरों को सर्फेस में कार्य आदेश के लिए पैसे की मांग करते हैं और जो कर्मचारी पैसे देते हैं उनको मनपसंद जगह पोस्टिंग करते थे। वहीं गौरचंद्र गोराई जेनेरल मजदूरों का हाजिरी बनाते हैं। श्री गोराई ने ही मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा के लिए 20 हजार रूपये लिया और पकड़ा गया। पूछताछ में सीबीआई के समक्ष उसने स्वीकार किया कि रकम मैनेजर साहेब के कहने पर उनके लिए लिया है। श्री गोराई के बयान पर सीबीआई ने मैनेजर प्रवीण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया और दोनों से रात भर मुगमा क्षेत्रीय गेस्ट हाउस में पूछताछ की। शनिवार के सुबह में दोनों को सीबीआई धनबाद लेकर गयी और जेल भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि प्रवीण कुमार मिश्रा आईआईटी खड़कपुर से बीटेक करने के बाद ईसीएल मुगमा क्षेत्र में सहायक प्रबंधक के पद पर योगदान दिया। उसके बाद 2019 में खुदिया कोलियरी में प्रबंधक के पद पर स्थानांतरित किया गया। वहां दिसंबर 2020 में लापारवाही बरतने के कारण दो कर्मचारियों का खदान दुर्घटना में मौत का आरोप चल ही रहा था, कि श्यामपुर बी कोलियरी में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तारी हुई।
फॉस्बेक्की का प्रतिनिधिमंडल आसनसोल डीआरएम से की मुलाकात
रेल यात्री की सुविधा को लेकर रखे कई प्रस्ताव
आसनसोल। संवाददाता। शुक्रवार को फॉस्बेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल मंडल रेलवे से संबंधित कई प्रस्ताव चेतनानंद सिंह के सामने रखे। मुलाकात के बाद पत्रकारों को संगठन के अध्यक्ष आर पी खेतान ने कहा कि डीआरएम चेतनानंद सिंह के साथ काफी सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल की तरफ से आसनसोल से कोलकाता के लिए सुबह में कोलफील्ड एक्सप्रेस के बाद एक और ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया है। इस पर चेतनानंद सिंह ने कहा कि उसी समय में आसनसोल से राजधानी एक्सप्रेस गुजरती है, उसमें तकरीबन 200 सीट खाली रहती है। कोलफील्ड एक्सप्रेस के बाद आसनसोल से कोलकाता के लिए कोई ट्रेन ना होने की वजह से राजधानी एक्सप्रेस में जी 200 सीटें खाली रहती हैं, उनमें कुछ किया जा सकता है, जिससे यहां के यात्रियों को सुविधा हो सके। इसके अलावा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम के सामने दुरंतो एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस में आसनसोल के यात्रियों को टिकट मिलने में असुविधा होने के बारे में जानकारी दी। इस पर चेतनानंद सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आसनसोल से कोटा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम से कहा कि आसनसोल से चेन्नई, अहमदाबाद या मुंबई जाने के लिए सिर्फ सप्ताह में एक ट्रेन है। इससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए, इन ट्रेनों को शुरू हुए। लेकिन अभी तक यह सप्ताह में ही चलती है। इस समस्या के समाधान के लिए डीआरएम ने कहा कि इन ट्रेनों की आवाजाही को बढ़ा देंगे, जिससे कि यहां के लोगों को परेशानी ना हो। संगठन के सदस्यों की तरफ से डीआरएम को प्रस्ताव दिया गया कि कुछ ट्रेनों में किराया कम किया जाए। इसके लिए अगर यात्री पहले से यह कह दे कि वह उन ट्रेनों में नाश्ता वा खाना नहीं लेंगे तो ट्रेन का किराया कम हो सकता है। इस पर भी डीआरएम चेतनानंद सिंह ने विचार करने का आश्वासन दिया है। रानीगंज स्टेशन को अमृत भारत परियोजना के तहत लाने का भी अनुरोध किया गया। सीतारामपुर, जामुड़िया, अंडाल के रूट कोलकाता जाने के लिए ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। आर पी खैतान तथा सचिन राय ने कहा कि डीआरएम के साथ वार्तालाप काफी सकारात्मक रही और उन्हें भरोसा है कि डीआरएम चेतनानंद सिंह संगठन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करेंगे। फॉस्बेक्कों के प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष आर पी खैतान, सचिव सचिन राय, कोषाध्यक्ष राजेश दारूका, संयोजक सचिव निखिलेश उपाध्याय शामिल थे।