जनजाति समुदाय के लोग इससे लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं
चकाई। संवाददाता। ग्रामीण उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामोद्योग विकास योजना के कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत दस दिवसीय विद्युत चालित चाक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के राज्य कार्यालय पटना और ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन बेंद्रा में किया गया। ग्राम भारती के संचालक विमलेष कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समुदाय के लोग इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। प्रशिक्षण के उपरांत लाभुकों को नि:शुल्क विद्युत चालित चाक मशीन एवं प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा। खादी कमीशन पटना के प्रशिक्षक कुंदन कुमार और राजू कुमार ने विस्तार से कुंभकारी उद्योग की बारीकियों और लाभ के बारे में बताया। गुंज के अरुण उपाध्याय ने आत्मनिर्भर भारत और वोकल फार लोकल की दिशा में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। मुखर्जी फैलो कुमार हर्षवर्धन ने ग्राम भारती और खादी ग्रामोद्योग आयोग के इस कार्यक्रम की उपयोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि आजकल रेलवे एवं अन्य कई संस्थान में मिट्टी के बर्तनों की मांग है। इसके पूर्व उपस्थित अतिथियों ने मिट्टी का दीपक प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की। मालूम हो कि इस प्रशिक्षण में बेंद्रा, हरला, खुटमों, लकरा, सिजुआ, सतपोखरा आदि गांव के सत्तर युवक-युवतियों को प्रशिक्षण एवं उपस्कर प्रदान किया जाएगा।
धूमधाम से मनाया जाएगा बिहार का अवतरण दिवस आज
22 मार्च को प्रभात फेरी से होगा समारोह का आगाज
सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा समारोह का समापन
जमुई। संवाददाता। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा की देखरेख में बिहार का अवतरण दिवस आगामी 22 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। डीएम द्वारा गठित आयोजन समिति निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है। प्रभात फेरी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक के समय का निर्धारण कर दिया गया है। समस्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सम्पूर्ण प्रभार में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रहेंगे। उनके द्वारा कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की जा रही है और वांछित निर्देश दिए जा रहे हैं।
जिलाधीश ने बताया कि स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में 22 मार्च को दोपहर 12 बजे मुख्य समारोह का आगाज होगा। अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। इस बार बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार निर्धारित है। मेहमानों के संबोधन के बाद नामित स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिमान होगा। स्कूली बच्चे रसमयी प्रस्तुति से माहौल को झंकृत करेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नियमबद्ध तरीके से किए जाने का निर्देश दिया। विकास को प्रदर्शित किए जाने के लिए अंकित विभाग स्टॉल लगाएंगे। पीएचईडी समारोह स्थल पर पेयजल का इंतजाम करेगा। वहीं नगर परिषद साफ-सफाई का दायित्व संभालेगा। सिविल सर्जन मेडिकल टीम, जीवन रक्षक औषधि के साथ एंबुलेंस का प्रबंध करेंगे। अग्नि शमन पदाधिकारी एक यूनिट फायर ब्रिगेड के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। डीएम ने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्धारित तिथि को नामित स्थान पर पहुंचें और तय समारोह का साक्ष्य बनें।
उधर बिहार के अवतरण दिवस से संबंधित समारोह को सफल बनाने के लिए गठित आयोजन समिति में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी विकेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता अमु अमला और राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार को शामिल किया गया है। नामित सदस्य प्रभात फेरी, मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को गाइडलाइंस के मुताबिक अमलीजामा पहनाने में जुटे हुए हैं। सदस्य डॉ. निरंजन कुमार और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का परिक्रमा कर वहां गीत और नृत्य के डेमो को देखा और उसे सूचीबद्ध कर अंतिम निर्णय के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। डीईओ ने सूची में शामिल गीतों पर विचार करने के बाद उसे अनुमोदित कर दिया है। बिहार दिवस के मद्देनजर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को गति दिया जा रहा है।
इधर बिहार के अवतरण दिवस समारोह की तैयारी जोर-शोर से जारी है। समाहरणालय सहित सरकारी भवनों की सजावट के साथ साफ-सफाई का कार्य प्रगति पर है। अत्याधुनिक रोशनी से भवन जगमग होगा।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 26 को
जमुई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे ग्राम पंचायत के तहत मोतीसिंहडीह गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आमजनों को सरकार को समस्त हितकारी योजनाओं से अवगत कराने, स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने एवं जन शिकायतों को दूर कर लोगों में प्रशासन की प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए 26 मार्च को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां नामित ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं का निपटान किया जाना है। तय कार्यक्रम के अनुसार, सरकार की विकासात्मक एवं राज्य कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है। प्रभावकारी ढंग से जन शिकायत निवारण करना है। ग्रामीण विकास में पंचायती राज संस्थाओं में आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। डीएम ने कहा कि शिविर में जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग की संचालित राज्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फ्लैक्स के साथ बैनर और स्टॉल लगाकर इससे जुड़ी जानकारी लोगों को देंगे और उनका क्षमतावर्धन करेंगे। यहां प्राप्त आवेदनों का तत्काल निष्पादन भी किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि सरकार हितकारी कार्यों के लिए कटिबद्ध है। कार्यक्रम स्थल पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, तकनीकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सबंधित स्टॉल, नल जल योजना से संबंधित स्टॉल, स्वास्थ्य से संबंधित स्टॉल, आयुष्मान कार्ड निर्माण का कार्य आदि किया जाएगा। उन्होंने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी यथा कुर्सी-टेबल, माईिकंग सिस्टम, पेयजल, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की व्यवस्था करने कर निर्देश दिया। इस दरम्यान प्राप्त आवेदन कार्यक्रम स्थल पर ही संबंधित पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। एसडीएम और झाझा एसडीपीओ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधि व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेवारी संभालेंगे। साथ ही जरूरत के मुताबिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे।
ऑनलाइन सर्वे का काम करने गई महिला के साथ मारपीट व छिनतई
झाझा। संवाददाता। रॉयल स्टेट संस्था में ऑनलाइन का काम करने वाली एक महिला के साथ मारपीट व छिनतई की घटना हुई है। मारपीट में घायल हुई महिला को इलाज के लिए डायल 112 की पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल महिला का इलाज किया लेकिन सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान भागलपुर की रहने वाली नूतन कुमारी के रूप में हुई है। घायल महिला ने बताई की ऑनलाइन का कार्य को लेकर गम्हरिया गांव सर्वे के लिए गई थी और लौटने के क्रम में भूख लग जाने के कारण उसी गांव में एक किराना की दुकान पर रुकी और बिस्कुट, नमकीन लेकर खा रही थी, तभी उसी जगह एक घर से कंचन देवी नाम की एक महिला निकलकर मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश किया और उसके बाद उसका उसका बेटा हिमांशु आया और मेरे साथ मारपीट कर मेरे सिर पर लाठी से वार कर सोने का चैन छिन लिया और पर्स भी लेना चाहा लेकिन मैं वहां से किसी तरह भाग निकली और इसके बाद डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो उसके साथ उक्त घर पर पहुंची तो घर से सभी लोग फरार था।
समग्र सेवा बदलाव परियोजना के तत्वावधान में निकली जागरूकता रैली
झाझा। संवाददाता। समग्र सेवा बदलाव परियोजना के तत्वावधान में शुक्रवार को जामुखरैया गांव में उ.म. विद्यालय के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली, जो पूरे विद्यालय के पोषक क्षेत्र सहित पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन करवाने की अपील किया। साथ ही साथ बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए भी जागरूक किया। बदलाव परियोजना के समन्यवक अवंतिका शर्मा ने बताई की यह रैली विद्यालय में बच्चों का नामांकन, ठहराव व बाल विवाह की रोकथाम को लेकर निकाली गई। इससे ग्रामीणों में शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन करवाने के बाद प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए कहा गया। इसके अलावे बाल विवाह की रोकथाम के लिए भी जागरूक किया गया। मौके पर तबस्सुम अली, विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, राहुल कुमार, सविता कुमारी, साधना सहित कई लोग मौजूद थे।
बेमौसम बरसात से सरसों के फसल में नुकसान
गिद्धौर। संवाददाता। बीते दो दिनों से बादलों की आवाजाही के बीच गड़गड़ाहट सुनाई देते ही किसान भगवान से प्रार्थना करते दिखे। खेतों में इस समय रबी की फसल पूरी तरह तैयार खड़ी है। ऐसे में बिन मौसम बरसात से किसानों की मेहनत फसल के साथ नष्ट हो जाएगी। हालांकि इन दिनों सरसों की फसल पकने के बाद जिले भर में फसल कटाई का दौर भी शुरु हो गया है। वहीं बाद की बुआई वाली फसलों के पकने का समय चरम पर है। ऐसे में मौसम की मार किसानों के चेहरे पर साफ झलक रही है। बारिश होने से खेतों में कट रही सरसों की फलियां झड़ने लगेंगी और उत्पादन घटने की पूरी संभावना रहेगी। वहीं बाद की बुआई वाली सरसों में बरसात के कारण पुन: सरसों अंकुरित होने से सरसों को नुकसान होगा। इससे सरसों का दाना पतला होगा। साथ ही, तेल की मात्रा भी कम हो जाएगी। कृषकों की मानें तो बारिश होने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल में काफी नुकसान हो सकता है। मौसम में लगातार बदलाव नजर आने से किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है। शुक्रवार को मौसम का अत्यधिक प्रभाव सरसों की फसल पर पड़ता दिखा। कृषक शंभू यादव, किशुन यादव, शिव रावत, मुकेश यादव, कैलू यादव ने बताया कि एकाएक मौसम में आए बदलाब से सरसों की फसल बर्बाद होने के कगार पर है।
आवास सर्वे में उगाही के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे पूर्व विधान पार्षद
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई प्रखंड में पीएम आवास सर्वे में की गई अवैध राशि उगाही का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर जहां माले ने पिछले दिनों बीडीओ और आवास पर्यवेक्षक के खिलाफ कालिख पोतने का अभियान चलाया था। वहीं अब सत्ताधारी दल जदयू के पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने आवास सर्वे में की गई अवैध राशि उगाही की जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर उन्होंने डीएम, एसपी एवं एसडीएम को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि चकाई एवं सोनो में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से लगातार शिकायत मिल रही है कि चकाई बीडीओ एवं आवास सहायक द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर प्रत्येक लाभुक से 3000 से 4000 का भयादोहन किया जा रहा है और पैसे लेकर लाभुक का नाम जोड़ा जा रहा है जबकि जरूरतमंद लाभुक का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। इसी तरह दोनों प्रखंडों में सीडीपीओ की ओर से प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से 4000 का अवैध वसूली कर सरकार को बदनाम किया जा रहा है। इस मसले पर पिछले दिनों भाकपा माले की ओर से कालिख पोतो आंदोलन चलाया गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि लगाया गया आरोप सत्य है। आवेदन में विशेष जांच दल बनाकर विभिन्न पंचायत में क्षेत्र भ्रमण करवा कर आरोप की गहन जांच करने एवं सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की मांग की गई है तथा दोषी पदाधिकारी और कर्मी पर कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है। जांच और कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पूर्व विधान पार्षद ने प्रखंड मुख्यालय में भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है। पूर्व विधान पार्षद ने पत्र में यहां तक कहा है कि बीडीओ और सीडीपीओ द्वारा जानबूझकर सरकार को बदनाम करने की नीयत से इस तरह का कार्य किया जा रहा है।
सीआईएसएफ ने जंगलों में अवैध कोयले पर की छापेमारी
छापेमारी से कोयला चोरों में हड़कंप
कुमारधुबी। संवाददाता। सीआईएसएफ शीतलपुर और सीआईएसएफ ईसीएल मुगमा एरिया की ओर से गुरुवार की दोपहर गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के गलफरबाड़ी सन्यासी मंदिर के आस पास के जंगलों में अवैध खनन से कोयला चोरों द्वारा निकाले गए अवैध कोयले पर की छापेमारी, जब्त अवैध स्टीम कोयला को सीआईएसएफ की ओर से ट्रैक्टर के माध्यम से उठा ले गए और राजपुरा कोलियरी में जमा कराई। छापेमारी के दौरान कोयला चोरों में अफरातफरी, हड़कंप मच गई। बता दें कि शीतलपुर सीआईएसएफ की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर 8 मार्च 2025 को गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र सन्यासी मंदिर एवं आस पास के जंगलों में कुआं मुहाने 500 सौ से भी ज्यादा अवैध खनन से भरमार है। अवैध खनन से स्टीम अवैध कोयला चोरों द्वारा निकाला जाता है और एजेंट आसपास के कोयला तस्करों के भट्ठे दुधियापानी में मोटरसाइकिल, स्कूटर, साइकिल एवं ट्रैक्टर के माध्यम से पहुंचाया जाता है। वही शीतलपुर सीआईएसएफ, ईसीएल सुरक्षा कर्मी और गलफरबाड़ी पुलिस मिलकर संयुक्त छापेमारी किया था, जिसमें अवैध कोयला 238.700 टन कोयला जब्त किया गया था। वही हावड़ा नई दिल्ली मेन रेल लाइन से सौ मीटर की दूरी पर कोयला चोरों द्वारा अवैध खनन कर कोयला निकाला जा रहा है, अगर इसे रोका नहीं गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।
जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान से लाभान्वित हो रहे लोग
शैक्षणिक गतिविधियों सहित गिद्धौर बाजार को हो रहा आर्थिक लाभ
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण होने से लोगों को कई तरह का लाभ हो रहा है। मुख्य रूप से इलाके में डाइट संस्थान नहीं होने से दूर दराज के संस्थानों में शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने जाना होता था। लेकिन गिद्धौर, जो कि सड़क और रेल मार्ग से सुगमता से जुड़ा हुआ है, यहां डायट संस्थान होने से शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण हेतु आने में सहूलियत होती है। साथ ही छात्रावास में रहने की व्यवस्था होने और नियमित प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों के आने से गिद्धौर बाजार के दुकानदारों को भी लाभ हुआ है। प्रशिक्षण के लिए यहां आने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी जरूरत की चीजें गिद्धौर बाजार से खरीददारी करते हैं। वहीं परिवार के साथ प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षक-शिक्षिका छात्रावास में न रहकर बाहर ही रूम लेकर रहते हैं। जिससे मकान मालिकों को भी किराए से आमदनी हो जाती है। इसके अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के संचालित होने से प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी पठन पाठन के साथ अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलता है। जो कि इन विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक है। जिलास्तरीय आयोजनों में जमुई जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों का तो यहां आना होता ही है, जनप्रतिनिधि, नेता, मंत्री, विधायक एवं उच्चाधिकारियों का भी समय समय पर आगमन होता रहता है। इससे यहां की व्यवस्थाएं, साफ सफाई और अनुशासन बना रहता है।
एसबीआई फाउंडेशन और नव भारत जागृत केंद्र किसानों को मदद पहुंचाने में निभा रही अहम भूमिका
चकाई। संवाददाता। विश्व जल दिवस के अवसर पर एसबीआइ फाउंडेशन की मदद से नव भारत जागृति केंद्र की ओर से संचालित एसबीआइ ग्राम सक्षम परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एसबीआइ ग्राम सक्षम परियोजना को धन्यवाद देते हुए चकाई प्रखंड स्थित गम्हरिया गांव के किसान कैलाश यादव, राजीव यादव, गुलटन यादव ने कहा कि हमने 10 एकड़ जमीन में इस आहर के पानी की मदद से धान की खेती किया और उसके बाद तीन एकड़ में गेहूं-सरसों की फसल लगायी। कुछ ऐसी ही कहानी दिरिंगी गांव के किसान नंदकिशोर पांडेय की है, जिन्हें इस परियोजना के माध्यम से मोटर पंप मिला है और उन्हें 10 कट्ठा जमीन में सरसों की खेती करने में काफी सहूलियत हुई। चकाई प्रखंड के कासजोर, बालजोरी, गजही, सोने, गुरियाडीह, गोसाइडीह, नारोडीह, गम्हरिया, कसीडीह, तेतरिया, बिरिंगी, छोटपार, कोंकरीपिपरा, कालीबाक, बदियाडीह, घोरमो, महरायडीह, जमनी, बिंझागधारा गाँवों में एसबीआइ ग्राम सक्षम परियोजना संचालित की जा रही है। इसके तहत 100 कुओं का जीर्णोद्धार कर उन्हें कार्यक्षम बनाया गया है, जिनमें जल संग्रहण कर किसानों को सिंचाई सुविधा हासिल हुई है। चकाई प्रखंड में 20 तालाबों का गहरीकरण हुआ है ताकि स्थानीय किसानों को कृषि के लिए पानी का अभाव नहीं रहे। इसके अतिरिक्त 300 किसानों को इलेक्ट्रिक मोटरपंप भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे उन्हें सिंचाई करने में मदद मिल रही है। इसके पहले एसबीआआइ ग्राम सेवा परियोजना के मार्फत चकाई प्रखंड के हेठ चकाई, पाटजोरी, छछूडीह, गरही और ममताडीह गांवों में 14 नये हैंडपंप लगाये गये, 55 हैंडपंपों की मरम्मत हुई, 42 कुओं का जीर्णोद्धार किया गया और सरकारी स्कूलों के रसोईघरों में सबमर्सिबल मोटर, पानी टंकी, नल आदि का इंतजाम कर स्कूली बच्चों के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया था। इसके अलावा चकाई प्रखंड के इन गांवों में 5568 पौधारोपण कर जल संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। संजय प्रकाश, प्रबंध निदेशक, एसबीआई फाउंडेशन कहते हैं कि जल मानव जीवन का, विशेष रूप से कृषि आधारित समुदायों के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक है। वाटरशेड विकास और टिकाऊ जल प्रबंधन के तरीकों को बढ़ावा देना हमारे ग्राम सक्षम कार्यक्रम की प्राथमिकताओं में शामिल है। हम एनबीजेके की साझेदारी में हो रहे इन प्रयासों के सकारात्मक प्रभाव को देखकर खुश हैं और हमारा विश्वास है कि भविष्य में स्थानीय समुदाय के लोग इन हस्तक्षेपों का स्वामित्व लेंगे।
लखीसराय शहीद द्वार महावीर मंदिर का होगा भव्य सजावट व विस्तार
सुंदर और आकर्षण का केन्द्र बनेगा महावीर मंदिर
लखीसराय। संवाददाता। लखीसराय शहीद द्वार के निकट बंद महावीर मंदिर का भव्य सजावट के साथ विस्तार होने जा रहा है जिसको लेकर विगत तीन दिन पूर्व मंगलवार को शहर के प्रमुख बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकताओं और कई मंदिर के मेम्बर प्रमुख की उपस्थिति में आरती पूजा किया गया है। पूजा के पूर्व बंद पड़े मंदिर की सफाई को लेकर पत्रकार गोपाल प्रसाद आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार, कमल कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार के देख-रेख में मंदिर को बेहतर बनाने और इसके सजावट के साथ शुरूआती तौर पर सर्वप्रथम मंदिर के चारो ओर सफाई किया गया, फिर मंदिर में लगे धूल और झोल की सफाई हुई फिर मंदिर की रंग पुताई, बिजली, और मंदिर के चारो ओर हल्का पंडाल से सजावट किया गया। इस संबध में सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम सदस्यों ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर से पूर्व नये बने रेलवे पुल के पूर्वी स्थल के बीच में बड़े महावीर मंदिर हुआ करता था। रेलवे को जमीन की जरूरत पड़ने पर मंदिर को वहां से हटाकर कई सामाजिक कार्यकताओं के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड और दानापुर डिवीजनल के अधिकारियों ने यातायात थाना के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, तब से कुछ दिन तक मंदिर खुला रहा। बाद में मंदिर में रह रहे पुजारी मंदिर की सही देखरेख नही किया। कई राहगीरों और लखीसराय नागरिकों को मंदिर में भगवान बजरंग बली की मंदिर दिखाई भी नहीं देती थी। मंदिर की कमिटि सदस्यों ने यह भी बताया कि आने वाले समय में मंदिर में चारो और सुंदर दृश्य के साथ मंदिर में कई भगवान की मूर्तियां बनाई जायेगी, मंदिर में बिजली वायरिंग के साथ लाइट की व्यवस्था, मंदिर के आगे ग्रेट के पास बड़ा ग्रेट, सीढ़ियों के द्वार पर लाईट, अन्य भक्तजनों के लिए पेयजल की व्यवस्था, ठहरने और बैठने के लिए मंदिर परिसर में स्टील कुर्सी, स्टील जंजीर लाईट द्वार और इसके अलावे अन्य धार्मिक प्रयोजन के लिए स्थल की व्यवस्था हो रही है।