हिरणपुर/संवाददाता। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजपा ने हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथकाठी, देवपुर, रानीकोला, मुर्गाडांगा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर केंद्र सरकार के नौ वर्ष की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्य आदि को लेकर जानकारी दी। पार्टी नेता दानियल किस्कू भी इस दौरान उपस्थित थे। भाजपा नेता ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने कल्याणकारी व विकास मूलक कई योजनाओं को धरातल पर लाया। जिसका लाभ आम गरीबों को मिला है। केंद्र सरकार का लक्ष्य रहा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे। मौके पर पार्टी के जिला मंत्री जामू मरांडी, मुखिया नायका सोरेन, मनोज साहा, संजय मंडल, किरण मंडल, प्रधान मुर्मू, राम सिंह मुर्मू, सोम हांसदा, सत्य नारायण मंडल आदि उपस्थित थे।
मेला में शामिल कंपनियां प्रशिक्षित युवक-युवतियों को देंगे रोजगार
हिरणपुर/संवाददाता। मेगा कौशल केंद्र मोहनपुर में गुरुवार को युवक-युवतियों के लिए मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों के द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। निष्ठा के प्रोजेक्ट मैनेजर नवल ठाकुर ने जानकारी देते बताया कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से मैट्रिक पास युवाओं को रोजगार दी जाएगी। वहीं सैलेब्रेटरी फैंसन कंपनी, बेस्ट कॉरपोरेशन कंपनी, मोदरेशन सोमी सिस्टम लिमिटेड के द्वारा रोजगार देगी। इसके साथ ही याजिका मोटर्स कंपनी के द्वारा मैट्रिक से 12वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा के लिए युवक- युवतियों की भर्ती की जाएगी। सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, एल एंड टी विशाखापट्टनम, नवल बेस्ट कंपनी के द्वारा भी भर्ती ली जाएगा। सभी कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेगा रोजगार मेले में शामिल होकर प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देंगे।
योग का इतिहास पांच हजार साल पुराना : अंकित
-प्रत्येक साल 21 जून को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
हिरणपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। योग गुरु संतोष साहा की ओर से संचालित सामान्य योग अभ्यास करायें जिसमें सर्व मंगलाचरण, फिर कटी चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, प्राणायाम, कपालभाति व अनुलोम, विलोम योग आसन कराए गए। मौके पर उपस्थित परिषद के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अंकित साहा ने बताया कि योग का इतिहास पांच हजार साल पुराना है। सबसे पहले योग की पद्धति के बारे में भारत के ऋषि मुनियों ने पता लगाया। लेकिन विकासशील देशों ने योग की जगह जिम को महत्व देना शुरू किया व योग धीरे-धीरे कम होने लगा। फिर भी भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने योग के महत्व को बरकरार रखा। साल-2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में संबोधन के दौरान योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई। जिसके बाद से हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा। मौके पर पूर्व जिला संयोजक विकास दास, समाजसेवी चंदन भगत, सुरजीत मंडल, आयुष चौधरी, कंचन मंडल, श्याम दे, ओम साहा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं महेशपुर, लिट्टीपाड़ा समेत सभी प्रखंडों में भी योग दिवस पर शिविर आयोजित कर लोगों को योग के महत्व की जानकारी दी गई।