नागरिकों की स्वच्छ आदतों से देश बनता है महान
पटना। संवाददाता। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा शहर के पटना विमेंस कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी अभियान चलाया गया, जिसमें पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और कॉलेज की सभी छात्राओं से आवश्यक रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर पटना की रैंकिंग को बेहतर करने में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन पटना विमेंस कॉलेज के डीन नेशनल एंड इंटरनेशनल कोलैबोरेशन आलोक जॉन, ईको टास्क फोर्स के सचिव डॉ. सुमित रंजन और डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर लुवीना ए. सी. ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अपने आवासीय परिसर की सफाई के साथ-साथ, कॉलेज एवं शहर की सफाई में भी सबको अपना योगदान देना है। इधर-उधर कचरा ना फेंकना सबसे बेहतर आदत है। लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि हम सबको अपना कर्तव्य निभाना है, पटना शहर को स्वच्छ बनाना है। हर शहर और गांव जब स्वच्छ रहेगा तो फिर देश चकाचक होगा। नागरिकों की स्वच्छ आदतों से देश महान बनता है।
प्रह्लाद रावत बने जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव,
लोगों ने दी बधाई
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रडीह पंचायत के लगाम गांव निवासी सह पूर्व जिला पार्षद प्रह्लाद रावत उर्फ बबलू रावत जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोनीत किए गए हैं। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने इससे संबंधित पत्र जारी किया है। प्रह्लाद रावत लंबे समय से जदयू से जुड़े हुए हैं। साथ ही, वे झाझा विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत के करीबी माने जाते हैं। विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रह्लाद रावत एक बार जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं प्रदेश महासचिव का दायित्व मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री श्रवण कुमार, सुमित कुमार सिंह, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनपर जो भरोसा दिखलाया है, उसपर वे शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर स्थानीय विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, कांग्रेस दास, मिथिलेश राय, राजेश रावत, सतन रावत, अशोक रावत, नारायण गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, नूनधन शर्मा, लक्ष्मण केशरी, राजेश मरांडी, दिनेश रजक, अशोक पासवान, मो जलील, शंकर हांसदा, मनोज रावत, विजय रावत आदि ने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रहलाद रावत वर्षों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। ऐसे में प्रदेश महासचिव बनाए जाने के बाद जदयू और अधिक मजबूत होगी। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ पार्टी को मिलेगा।
कुंज बिहारी ने संभाला चिहरा थानाध्यक्ष का पदभार
चकाई। संवाददाता। चिहरा थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में बुधवार देर शाम को 2019 बैच के पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी कुमार ने पदभार संभाला। बुधवार देर शाम चिहरा थाना पहुंचकर उन्होंने निवर्तमान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से पदभार ग्रहण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आम लोगों से बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में नक्सल एवं अपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही, इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी। इसके पूर्व कुंज बिहारी कुमार झाझा थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। चिहरा थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष का स्वागत किया।
बस चेचिस लूट कांड में अभियुक्त मंटू यादव गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन स्थित कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत माणिक बाखला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री बाखला ने कहा कि निरसा थाना प्रभारी को अपराह्न सूचना मिली की बस को जबरन लूट लिया है। इसके आलोक में एक सशस्त्र दल का गठन कर एसआई अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में धारा 309ए मामला दर्ज कर मौके पर भेजा गया। इस संदर्भ में दो संदिग्ध अपराधी मंटू यादव 28वर्ष, प्रवीण सिंह चौधरी से पूछताछ करने पर अपना स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अंगुलकाटा गांव से सुनसान स्थान से एक फर्जी नंबर प्लेट जेएच 10बी एक्स/0737 लगाकर घटना में प्रयुक्त किया गया पल्सर मोटरसाइकिल को चापापुर जंगल से बरामद किया गया। इस कांड के सरगना मंटू यादव न्यू माल, निरसा खटाल, निरसा ने उक्त बस को ऐसी कोच बस बनाकर पेपर मैनेज कर लंबी दूरी बस चलाने की योजना बनाई थी। इसी उद्देश्य से अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर निरसा बाजार से चेसिस बस लूट को अंजाम दिया। इनके द्वारा किए गए इस कांड में पानागढ़ के दो लोग सहयोग कर रहा था। अभियुक्त मंटू यादव भी खुद बस मालिक है, लेकिन यह इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। इसका एक बस केएच 20जी 8972 बरवाअड्डा थाना में काफी दिनों से जब्त है। 2013मॉडल बस को फर्जी तरीके से 2019 मॉडल का बनाकर स्कूल में चलाया जा रहा था। थाना प्रभारी निरसा के कुशल नेतृत्व का परिणाम है की दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेसिस जैसी घटना का मात्र आठ घंटे बाद ही उद्भेदन किया गया एवं मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली तथा लूटे हुए बस के चेसिस को बरामद किया गया। इस सराहनीय कार्य में निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा, कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस प्रवीण सिंह चौधरी, अजय कुमार और बबन यादव की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही। यूपी 32ए टीसी 2188 फर्जी नंबर का बाइक नंबर जेएच 10बीएक्स 0737 का नंबर लगाया हुआ पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले पुलिस ने की लाइसेंस धारियों के साथ बैठक
कुमारधुबी। संवाददाता। रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर चिरकुंडा थाना कार्यालय में कुमारधुबी व गलफलबाड़ी ओपी क्षेत्र से आए लाइसेंसधारियों के साथ गुरुवार को बैठक की गई। चिरकुंडा पुलिस रामनवमी पर्व को लेकर पहले ही सजग दिख रही है जिसके चलते तैयारी शुरू कर दी है। वही कुमारधुबी व गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र से आए लाइसेंस धारियों के साथ बैठक में जुलूस किस रूट से कहां तक जाना है, शराबियों को जुलूस में नहीं शामिल होने जैसी अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा किया गया। वही लाइसेंस धारी को कहा गया कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने कहा कि कुमारधुबी व गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र से आने वाले सभी जुलूस का समापन श्रम कल्याण केंद्र तालडंगा में होगा, जहां पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। वही रामनवमी पर्व को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती मौजूद रहेगी और शराबियों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। मौके पर चिरकुंडा अंचल निरीक्षक फागु होरो, कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा व गलफरबाड़ी ओपी व लाइसेंस धारी में रंग बहादुर सिंह, रंजीत मोदी, उपेंद्र सिंह, दिनेश सिंह नितेश सिंह मिलन बाउरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
बेसहारा के लिए वरदान है वृहद आश्रय गृह : जिलाधिकारी
कहा : भूले-भटके, गुमशुदा परित्यक्त और अनाथ बच्चों को मिलता है यहां आसरा
डीएम ने चकाई प्रखंड के नावाडीह सिलफरी गांव में जिला बाल संरक्षण इकाई का किया औचक निरीक्षण
जमुई। संवाददाता। जिलाधीश अभिलाषा शर्मा ने चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिलफरी गांव में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से संचालित वृहद आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कहा कि इस आसरा से भूले-भटके, गुमशुदा, परित्यक्त और अनाथ बच्चों को व्यवस्थित जीवन जीने का अवसर मिल रहा है। 06-18 वर्ष के आयु वर्ग वाले लोग इस आश्रय गृह में शरणागत हैं। यहां बेसहारा लोगों को नि:शुल्क भोजन, वस्त्र और आवासन की सुविधा प्रदान की जाती है। 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ, बेसहारा, गुमशुदा, भूले-भटके और परित्यक्त जनों को सुयोग्य गुरु जी शिक्षा देते हैं। प्रबंधन उनकी विशेष देखरेख करता है और उन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित जीवन का अवसर प्रदान करता है। डीएम ने इसे राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना करार देते हुए कहा कि इसका गाइडलाइंस के मुताबिक संचालन किया जा रहा है जो जिला प्रशासन के लिए संतोषजनक है।
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दरम्यान आवासित बच्चों से सीधा संवाद किया और उनसे आवासन, भोजन, शौचालय, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली। तमाम आवासित बच्चों ने उन्हें मेनू के मुताबिक भोजन मिलने के साथ हर बिंदु पर सकारात्मक उत्तर दिया, जिससे वे संतुष्ट दिखीं। डीएम ने औचक निरीक्षण के दरम्यान वृहद आश्रय स्थल में पंजीकृत बच्चों को पठन-पाठन करते हुए पाया। उन्होंने इस पर खास खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस आसरा के बच्चे भी सफलता की नई कहानी लिखेंगे। डीएम ने वृहद आश्रय स्थल के सफल संचालन के लिए यहां के कर्मियों को साधुवाद देकर उनका हौसला अफजाई किया।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, सीडीपीओ ज्योति कुमारी, बीडीओ, सीओ आदि पदाधिकारी औचक निरीक्षण के दरम्यान उपस्थित थे।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने जिलाधिकारी समेत तमाम अभ्यागतों के आगमन के प्रति शालीनता के साथ आभार जताते हुए कहा कि वृहद आश्रय स्थल को शिखर पर विराजमान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सामाजिक सद्भाव और समरसता का भाव जागृत करता है त्यौहार : डीएम
पर्व के दरम्यान सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम : एसपी
रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा, चैती छठ व ईद को लेकर शांति समिति बैठक
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में रामनवमी, चैती नवरात्रा, चैती छठ और ईद त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक आहूत की गई।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी, चैती नवरात्रा, चैती छठ के साथ ईद त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। पर्व सामाजिक सद्भाव, समरसता और मिल्लत का भाव जागृत करता है। सभी धर्म और समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व की खुशियों में शरीक होकर अलग मिसाल पेश करें। उन्होंने रामनवमी, चैती नवरात्रा, चैती छठ और ईद पर्व को अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार की संज्ञा देते हुए कहा कि रामनवमी में जुलूस निकाले जाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के जुलूस निकाले जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बदमाश, उपद्रवी, मनचले युवकों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी। जुलूस में हुड़दंगबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा। रामनवमी, चैती नवरात्रा, चैती छठ और ईद त्यौहार के दरम्यान क्षेत्र, मंदिर और मस्जिद परिसर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। नामित छठ घाटों पर भी साफ-सफाई सुनिश्चित करें। यहां पेयजल, बिजली, चेंजिंग रुम आदि का भी प्रबंध किया जाना है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुखिया और नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी अंकित दायित्वों का निर्वहन करेंगे। पीएचईडी पेयजल का प्रबंध करेगा। चैती दुर्गा पूजा मेला और चैती छठ के अवसर पर धार्मिक भजन, कीर्तन, प्रवचन और नाटक की प्रस्तुति की अनुमति होगी। लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लील गीत और नृत्य के प्रदर्शन पर रोक रहेगा। रामनवमी जुलूस के लिए रूट मैप का निर्धारण पूर्व में कर लेना है। तय मानक के मुताबिक ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल किया जा सकेगा। सभी धर्म के लोगों की आस्था का ख्याल रखना अनिवार्य है। सोशल मीडिया पर गिद्ध दृष्टि रखी जाएगी। दूषित संवाद भेजने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें दंडित किया जाएगा। डीएम ने चैती नवरात्रा और चैती छठ को मुख्य नवरात्रा और मुख्य छठ के समान अहमियत दिए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि परवैतिन समेत तमाम श्रद्धालुओं की सुविधा का यथोचित ख्याल रखा जाना है। अभिलाषा शर्मा ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से रामनवमी, चैती नवरात्रा, चैती छठ और ईद को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के माहौल में संपन्न कराने के लिए हर संभव सहयोग दिए जाने का आग्रह किया।
एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि त्यौहार के दौरान हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद इंतजाम कर रहा है। संवेदनशील, अति संवेदनशील जगहों के साथ तमाम भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने भी गणमान्य नागरिकों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, डीटीओ मो. इरफान, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, बीडीओ अभिनव मिश्रा, सीओ ललिता कुमारी, जमुई नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. हलीम, जिला शांति समिति सदस्य डॉ. निरंजन कुमार, जीवन सिंह, निर्मल कुमार सिंह समेत अधिकांश नामित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी तथा गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे।
नारगंजो गांव में भीषण आग से किसानों की फसल राख, मुआवजे की मांग
झाझा। संवाददाता। बलियाडीह पंचायत के नारगंजो गांव में गुरुवार को रेलवे पुल के समीप गेहूं के खेत में अचानक लगी आग ने दस कट्ठा फसल को जलाकर राख कर दिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के किसानों में अफरातफरी मच गई। अपनी आजीविका बचाने की चिंता में डूबे किसानों ने फसल को बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन आग ने सब कुछ तबाह कर दिया।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को सूचित किया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के अन्य खेतों की फसल को बचाया जा सका। अग्निशमन दल की समय पर कार्रवाई ने बड़े नुकसान को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। किसानों ने अग्निशामक दल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
आग की चपेट में आए खेतों के मालिक नूनेश्वर पंडित ने बताया कि उनका पूरा परिवार इस फसल पर निर्भर था। इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
प्रशासन से राहत और सुरक्षा की गुहार ग्रामीणों और प्रभावित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है। इसके अलावा, खेतों में आग लगने से बचाव के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है। किसानों ने थाने और अंचल कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन देने की तैयारी में है ताकि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई हो सके।
महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : जिला जज
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मातृ शक्ति को किया सम्मानित
जमुई। संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली मातृ शक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला जज के हाथ से सम्मान पाकर आधी आबादी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सम्मान ग्रहण करने वाली मातृ शक्ति में न्याय के क्षेत्र में नाजिया खान, भाविका सिन्हा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. शालिनी, डॉ. स्निग्धा, डॉ. सुषमा आर्य, शिक्षा के क्षेत्र में कुमारी प्रीति, शिवांगी शरण, एंजेल सुन दास, सौम्या चतुर्वेदी, अनिशा कुमारी, समाजसेवा के क्षेत्र में उर्मिला कुमारी आदि का नाम शामिल है।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के उपभोग के लिए महिलाओं को शिक्षित होना पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं व पुरूषों को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं, फिर भी समाज में लड़का और लड़की में अंतर समझा जाता है। हम सभी को इस अंतर को समाप्त करना होगा। उन्होंने इस अंतर को मिटाने के लिए मातृ शक्ति को सजग एवं सचेत होने की सलाह दी। जिला जज ने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित की गई आधी आबादी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सचिव राकेश रंजन ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार हर तबके के लोगों को मुफ्त में कानूनी सहायता देने के लिए उपलब्ध है। उन्होंने यौन शोषण व पॉक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा वर्तमान समय में समाज में यौन शोषण के अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यह सब समाज में अज्ञानता व गलत मानसिक विचारधारा का द्योतक है। उन्होंने इसके लिए महिलाओं को शिक्षित होने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दरम्यान नालसा की योजना के तहत लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन तथा लीगल सर्विस यूनिट फॉर मेंटली डिसेबल्ड पर्सन के लिए भी नामित उसके मास्टर ट्रेनर एवं सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें सेवानिवृत न्यायिक पदाधिकारी चमरू तांती, नारायण पंडित का नाम शामिल है। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक सेवक, न्यायिक कर्मी मुकेश रंजन आदि संबंधित लोग उपस्थित थे।
29 मार्च को लगेगा सूर्य ग्रहण, नहीं दिखेगा भारत में
जमुई। संवाददाता। सूर्य ग्रहण का ज्योतिष, धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व है। धार्मिक दृष्टि से देखा जाए चाहे चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण, कारण राहु-केतु माने जाते हैं। ज्योतिष विद्या के अनुसार, यह ग्रहण केतु के कारण लगने वाला है। राहु और केतु छाया ग्रहों को सांप की भांति माना गया है, जिनके डसने पर ग्रहण लगता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है की जब राहु और केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है। वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है तो इस स्थिति में सूरज की रोशनी धरती पर नहीं पहुंच पाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।
साल का पहला सूर्यग्रहण 29 मार्च 2025 को लगने जा रहा है। भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार 29 मार्च 2025 को अपराह्न 02 बजकर 21 मिनट से सूर्य ग्रहण प्रारंभ होगा और शाम 06 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा। यह एक खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक लग जाता है। लेकिन 29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसीलिए सूतक भी मान्य नहीं होगा।
29 मार्च 2025 को लगने वाला आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक और आर्कटिक महासागर, बारबाडोस, बेल्जियम, उत्तरी ब्राजील, बारमूडा, फिनलैंड, इटली, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीनलैंड, हॉलेंड, नॉर्वे, पोलेंड, पुर्तगाल, रोमानिया, उत्तरी रूस, स्पेन, मोरक्को, यूक्रेन, उत्तरी अमेरिका के पूर्वी क्षेत्रों, इंग्लैंड आदि देशों में दिखाई देगा।
पानी व चारे की टोह में मवेशी को लेकर पलायन कर रहे पशुपालक
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में ज्येष्ठ जैसी गर्मी अभी शुरू होने में काफी समय है लेकिन अभी से ही अलीगंज जैसे पहाड़ी क्षेत्र में चारा पानी का अभाव है। इस हाल में पशुओं के लिए पानी और चारा की किल्लत से पशुपालक दो चार होने लगे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों से बड़ी संख्या में पशुपालक बाढ़, मोकामा, बड़हिया जैसे टाल क्षेत्र की ओर अपने पशुओं के साथ रवानगी करने लगे हैं। जत्था बनाकर पशुपालक रवाना हो रहे हैं। यह हर वर्ष का संकट है। कोई विकल्प नही रहने की स्थिति में पशुपालक ऐसा करने को मजबूर हैं। मार्च के आरंभ से पलायन शुरू होता है जबकि आषाढ़ से लगभग पांच माह बीत जाने पर जुलाई के आस पास इनकी वापसी हो पाती है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लगभग 500 से अधिक पशुपालक रवाना हो चुके हैं। अलीगंज प्रखंड के रिसड़ी, भलुआना, कोदवरिया, बालाडीह, इटाबांध सहित कई गांवों के पशुपालक पानी तथा चारा की परेशानियों को देखते हुए अपने पशुओं को लेकर टाल दियारा क्षेत्र की ओर पलायन कर चुके है। पशुपालक दिनेय यादव, राजे यादव, टेकी यादव, दाशो यादव, शंकर यादव ने बताया कि वे लोग तपिश वाली गर्मी के आरंभ से ही अपने पशुओं को समुचित मात्रा में ना तो चारा उपलब्ध करा पाते है और न ही पानी यहां पशुओं की संख्या अधिक है- टाल क्षेत्र में रहकर पशुओं का करते है भरण-पोषण टाल दियारा की तरफ अपने मवेशियों को लेकर गंगा का पानी पिलाकर रख सके और नदी तट के आस पास उपलब्ध चारा खिला सके। वर्षा शुरू होने से पहले अपने पशुओं को लेकर घर लौट जाएंगे।