कुल्टी। आसनसोल। संवाददाता। धेमोमेन कोलयरी पूजा पंडाल का दौरा करने दल बल के साथ पहुंचे आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी। मौके पर कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल डॉक्टर कुलदीप, डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी, आसनसोल दक्षिण के थानेदार सहित कई आला अधिकारी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पुलिस कमिश्नर पूजा पंडाल मैदान में पहुंचे, जहां पूजा कमेटी के अध्यक्ष सह धेमोमैन कोलयरी के अभिकर्ता आर एन तिवारी व स्थानीय पार्षद संजय नोनिया ने सिपी साहब को फूलों का गुलदस्ता भेंट देकर स्वागत किया।
आसनसोल क्षेत्र का धेमोमेन कोलयरी पूजा एक बड़े बजट का पूजा है और यह क्षेत्र जो की जीडी रोड के ऊपर है, यहां काफी बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल और मां की मूर्ति का दर्शन करने पहुंचते हैं जिस कारण काफी भीड़ भी होती है। जिससे प्रत्येक साल पुलिस को भीड़ संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। साथ ही, पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात पर हमेशा एक विशेष ध्यान रहता है, जिसे दुरस्त करने पुलिस आयुक्त श्री चौधरी अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारियों व पूजा कमिटी के सदस्यों के साथ पार्किंग स्थल से लेकर गाड़ियों और पैदल यात्रियों की रूट की जांच की। साथ ही, पूजा कमिटी को पुलिस का सहयोग सहित हर संभव सहायता देने की बात कही।
कमिटि की ओर से बताया गया कि इस बार जीटी रोड से पूजा पंडाल जाने तक गाड़ियों और यात्रियों के चलने के लिए अलग-अलग मार्ग किए गए हैं जिससे जाम की समस्या ना हो। वहीं आगे बताया गया की इस बार मलेशिया का टीवन टावर की तर्ज पर पंडाल दुर्गापुर व चंदन नगर के कारीगरों ने बनाया है। पूजा की लागत करीबन 25 लाख रुपए की है।
मौके पर पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, सुजीत सिंह, मनोज प्रसाद, धर्मवीर नोनिया, बिनोद साव, अनिल सिंह, बिनोद सिंह इत्यादि उपस्थित थे।