कुमारधुबी। संवाददाता। लोकसभा चुनाव को देखते हुए धनबाद पुलिस की ओर से आने जाने वाले वाहनों की गंभीरता से जांच किया जा रहा है। मामला गुरुवार की दोपहर का है, लेकिन मैथन पुलिस ने इसका खुलासा लगभग 10 बजे रात में किया। पुलिस ने बताया कि झारखंड से बंगाल जा रहे एसयुबी कार नम्बर जेएच 10 आरवाई 2487 को रोक कर जांच किया गया तो कार से पांच लाख पच्चास हजार रुपया बरामद किया गया है। वही कार में सवार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के लेफ्ट बैंक का रहने वाला बताया जा रहा है। मैथन पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही पुलिस ने बताया कार चालक पैसा का सही स्रोत नहीं बता पाया।
कुमारधुबी। संवाददाता। शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरगा गांव में निरसा पुलिस थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मनजीत कुमार के नेतृत्व में तथा धनबाद उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि गोरगा गांव में जोगी तोप ग्राम निवासी विकास साहनी की ओर से गोरगा ग्राम निवासी बंधन टुडू के आवास को किराए पर लेकर वहां अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। इसके बाद निरसा पुलिस तथा उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और उक्त स्थान से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया। हालांकि पुलिस को देखते ही सभी तस्कर वहां से भागने में सफल रहे। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, परन्तु पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस पूरे मामला की जांच कर अवैध तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है और आगे भी अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए छापेमारी की योजना बना रही है।