-मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित 1541 विद्यालयों में से 1417 विद्यालयों ने पूर्वाह्न तक नहीं भेजी एसएमएस उपस्थिति
गोड्डा/संवाददाता। डीसी जिशान कमर ने जिला के सभी विद्यालयों की ओर से एसएमएस के माध्यम से पीएम पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन) योजना प्रतिवेदन की समीक्षा की। समीक्षोपरांत पाया गया कि जिला के मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित कुल 1541 विद्यालयों में से 1417 विद्यालयों ने पूर्वाह्न 11:15 बजे तक बच्चों की उपस्थिति से संबंधित प्रतिवेदन एसएमएस के माध्यम से संप्रेषित नहीं किया। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने सभी बीडीओ , बीईईओ, बीपीओ, सभी प्रखंड साधन सेवी, सभी संकुल साधन सेवी और सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। ससमय एसएमएस प्रतिवेदन नहीं भेजने वाले शिक्षकों का एक दिन का वेतन, मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया। ज्ञात हो कि छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, शारीरिक और शैक्षणिक विकास के लिए पोषण युक्त आहार प्रदान करने के परिपेक्ष्य में प्रत्येक कार्य दिवस में विद्यालयों की ओर से अनिवार्य रूप से पूर्वाह्न 10 बजे तक एसएमएस के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति, संबंधित प्रतिवेदन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन विद्यालयों ने ससमय एसएमएस संप्रेषित नहीं किए इसे डीसी ने गंभीरता से लिया है। इसे उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बरतना और विद्यालय गतिविधियों में अपेक्षित रुचि नहीं लिया जाना माना है।
डीसी ने होली में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीसी से की बैठक
-संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करने के दिए निर्देश
गोड्डा/संवाददाता। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से डीसी जिशान कमर ने होली में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक एक-एक कर सभी बिंदु पर जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान डीसी कमर ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ ,सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को संपन्न कराएं। डीसी ने सभी बीडीओ और सीओ को होली से पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित करने एवं पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। वहीं किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो पाए, साथ ही सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीओ को डीजे संचालकों के आपत्तिजनक, अश्लील या विद्वेष फैलाने वाले गाने बजाने पर रोक लगाने, अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने वाले पोस्ट को रोकने एवं ऐसे आपत्तिजनक संदेश भेजने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने और जिला संयुक्त आदेश के अधीन प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के लिए आदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिले स्तर पर कंट्रोल रूम में सूचना को साझी की जा सकती है। बैठक में एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि होली में किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने, विधि व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उन पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 126 के तहत कार्रवाई करने एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा जिला स्तर पर गठित साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित थे।
जिला सामान्य शाखा से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक में हुई चर्चा
गोड्डा/संवाददाता। समाहरणालय कार्यालय में डीसी जिशान कमर ने जिला सामान्य शाखा से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। जेपी आंदोलनकारी एवं उनके आश्रितों की सूची अद्यतन करने, भुगतान किए गए पेंशन की स्थिति, विक्टिम कम्पनशेसन के तहत पीड़ितों, आश्रितों को निर्धारित मुआवजा वितरण की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में आयोजित डीएलएस की बैठक की संख्या एवं लंबित पेंशन आदि बिंदुओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। अनुपालन प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी,गोड्डा एवं महागामा को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पत्राचार कर उक्त कार्यों में प्रगति लाने एवं सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन, उनके निष्पादन और लंबित मामलों से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर अगली बैठक में उपस्थापित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर प्रभारी जिला सामान्य शाखा फैजान सरवर सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
डीसी ने छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
गोड्डा/संवाददाता। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी जिशान कमर ने अपग्रेडेड मिडिल स्कूल इंदराचक उर्दू, अपग्रेडेड प्राइमरी स्कूल छोटी माणियाकला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मिश्र गंगटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या, मध्याह्न भोजन मेन्यू व्यवस्था, स्कूल ड्रेस की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त की। छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सौ फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीसी ने स्कूली बच्चों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर विद्यालयों में पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन, पोशाक आदि की जानकारी ली। डीसी केनिर्देशानुसार जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों ने विद्यालयों का ऑनलाइन निरीक्षण, अनुश्रवण कर विद्यालय की साफ-सफाई, वर्ग संचालन, पाकिंर्ग व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, मध्याह्न भोजन की स्थिति एवं विद्यालय की आधारभूत आवश्यकताओं की स्थिति आदि बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर डीएसई और डीईओ के माध्यम से दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीईओ मिथिला टुडू, डीएसई दीपक कुमार सहित शिक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।
झामुमो नगर समिति की बैठक में कमेटी गठन पर हुई चर्चा
गोड्डा/संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति की बैठक मंगलवार को मुसाफिरखाना, चपरासी मोहल्ला में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजकुमार दास ने की। सर्वप्रथम नगर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला समिति के जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेमनंदन कुमार, उपाध्यक्ष मुन्ना खुर्शीद, कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव वरिष्ठ नेता डॉक्टर क्यूम अंसारी को फूल माला पहना कर और बुके देकर स्वागत किया। नगर कमेटी के पदाधिकारी का भी स्वागत और अभिनंदन वार्ड समिति के पदाधिकारी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गोड्डा नगर अंतर्गत सभी 21 वार्डों में सदस्यता अभियान तीव्र गति से चलाया जाएगा। नगर के अंदर कम से कम 20,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि सभी 21 वार्डों में यथाशीघ्र पूर्ण वार्ड कमेटी का गठन किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में 25 सदस्य होंगे, जिसमें 09 पदाधिकारी होंगे और 16 सक्रिय सदस्य होंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेमनंदन कुमार ने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम सभी कार्यकर्ता मिलकर एक ऐसा ठोस संगठन का निर्माण करें, जिसका उदाहरण अन्य जिलों में दिया जा सके। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन सरकार और गरीब लोगों के बीच कड़ी बन कर काम करेगा। नगर के अंतर्गत वास करने वाले रिक्शा चालकों, ठेला चालकों, दुकानदारों, व्यवसायियों, मजदूरों, छात्रों सहित सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों के हक और अधिकार की बातों को सरकार तक पहुंच कर लाभ दिलाने का काम संगठन करेगा। कार्यकर्ताओं को शक्तिशाली संगठन बनाने के लिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कई प्रकार के टिप्स भी दिया। बैठक में बारी-बारी से उपाध्यक्ष मुन्ना खुर्शीद, डॉ. क्यूम अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव, नगर उपाध्यक्ष सुमन कुमार, नगर कोषाध्यक्ष देवीलाल मुर्मू ने बातों को रखा। कार्यक्रम का संचालन नगर समिति के सचिव फिरदौस आलम ने की। कार्यक्रम में नगर के सभी 21 वार्डों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से शहवाज, अंसारी, विवेक कुमार दास , शिव कुमार दुबे, श्रीपति मंडल, तबरेज आलम, असगरी बेगम, अंसार आलम एम डी रहमान आदि मौजूद थे।
विपक्ष ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर की कार्रवाई की मांग
-विस में विधायक प्रदीप यादव ने लाया ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
गोड्डा/संवाददाता। जिले में अडाणी पावर लिमिटेड की ओर से स्थापित पावर प्लांट को लेकर विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें भूमि अधिग्रहण, ऊर्जा नीति का उल्लंघन, कोयला आपूर्ति, स्थानीय हितों की अनदेखी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए।
प्रस्ताव के प्रमुख बिंदु
भूमि अधिग्रहण में अनियमितताएं, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का उल्लंघन, जमीन की कीमत को 46 लाख प्रति एकड़ से घटा कर 3.25 लाख और फिर 12.5 लाख प्रति एकड़ किया गया।
राज्य की बिजली आपूर्ति को नजरअंदाज करना
झारखंड ऊर्जा नीति-2012 के तहत राज्य को 25% बिजली देना अनिवार्य था, लेकिन पूरी बिजली बांग्लादेश को देने का समझौता किया गया।
अधिनियम का उल्लंघन
सार्वजनिक उद्देश्य के लिए आरक्षित भूमि को निजी कंपनी को हस्तांतरित किया गया, स्थानीय विकास की अनदेखी, रैयतों से हुए समझौते के बावजूद स्थानीय लोगों को रोजगार, अस्पताल व स्कूल की सुविधाएं नहीं दी गई।
कोयला आपूर्ति में शर्तों का उल्लंघन
समझौते में ऑस्ट्रेलिया के कोयले से बिजली उत्पादन की बात थी, लेकिन बंगाल व अन्य राज्यों से कोयला लाया गया। वन, गोचर व श्मशान भूमि का अधिग्रहण, भूमि के बदले कोई पुनर्वास नहीं किया गया। सड़क व सिंचाई नहर पर कब्जा, प्रभावित लोगों को समुचित मुआवजा दिए बिना सड़क व नहर की जमीन अधिग्रहण कर ली गई।
सरकार का जवाब
सरकार ने स्वीकार किया कि झारखंड ऊर्जा नीति-2012 के तहत राज्य को 25% बिजली मिलनी चाहिए थी। 2016 में अडाणी पावर लिमिटेड के साथ हुए समझौते में यह प्रावधान था कि कंपनी 25% बिजली (400 मेगावाट) झारखंड को अन्य स्रोतों से उपलब्ध कराएगी, लेकिन यह आपूर्ति अभी तक नहीं की गई है। कोयले की आपूर्ति को लेकर सरकार ने बताया कि यह कोल माइंस (स्पेशल प्रोविजन) एक्ट 2015 के तहत तय किया जाएगा। अन्य आरोपों पर विभागीय स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। अडाणी पावर लिमिटेड की ओर से झारखंड ऊर्जा नीति और भूमि अधिग्रहण कानूनों के उल्लंघन को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। सरकार ने बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी को स्वीकार किया, लेकिन अन्य आरोपों पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया। विपक्ष ने उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
नाबालिग को भगाने के आरोपी को चार वर्ष सश्रम कारावास की सजा
गोड्डा/संवाददाता। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सह जिला जज-प्रथम कुमार पवन के न्यायालय ने शादी की नीयत से नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप को सही पाकर देवदांड़ थाना क्षेत्र के बाघमारा निवासी रोहित मिर्धा को चार वर्ष सश्रम कारावास और 10 हजार रुपए से दंडित किया गया। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर अतिरिक्त दो माह कारावास से दंडित करने का आदेश दिया। विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय के समक्ष आठ गवाहों का परीक्षण कराया गया। उभय पक्षों की दलीलें सुनने के उपरांत न्यायालय ने दोषी करार देते हुए चार वर्ष सश्रम कारावास की सजा से दंडित किया। बीते एक दिसंबर, 2023 को देवदांड़ थाना में दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग के पिता ने कहा था कि 29 नवंबर, 2023 को उसकी नाबालिग पुत्री शौच के लिए तीन बजे सुबह घर से निकली थी। बहुत देर तक घर लौट कर नहीं आने पर उसकी खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के दौरान 30 नवंबर, 23 को पता चला कि रोहित मिर्धा ने उसकी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले गया है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
डीटीओ ने चलाया विशेष जांच अभियान
महागामा/संवाददाता। होली के मद्देनजर डीटीओ कंचन कुमारी के नेतृत्व में महागामा थाना के सामने मुख्य मार्ग पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित परिवहन विभाग के कर्मी मौजूद थे। इस दौरान चारपहिया और दोपहिया वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई, ताकि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों की पहचान हो सके। जांच अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों को मुंह में ब्रेथ एनालाइजर लगा कर टेस्ट किया गया। कोई भी चालक नशे की हालत में नहीं पाया गया। लेकिन डीटीओ ने सख्त निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने और होली के दौरान सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की अपील की। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग लगातार ऐसे अभियान जारी रखेगा।
भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल रहे
गोड्डा/संवाददाता। उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन के लिए उत्पाद निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आबकारी पुलिस टीम ने सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तसरिया गांव में की गई छापामारी में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और स्पिरिट, बॉटल, विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडों के लेबल, ढक्कन जब्त की। मिली जानकारी के अनुसार छापामारी में नकली अंग्रेजी शराब लगभग 60 लीटर, स्पिरिट लगभग 55 लीटर और सैकड़ों की संख्या में विभिन्न अंग्रेजी शराब ब्रांडों के रैपर, बोतल ढक्कन आदि जब्त की गई। छापामारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा, जिनकी पहचान कर ली गई है। मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दिया गया है। बिहार में चल रहे शराब बंदी को देखते हुए होली के पर्व पर बिहार में ही शराब खपाने की तैयारी चल रही थी। उत्पाद विभाग की सक्रियता से अवैध शराब कारोबारी के मंसूबे पर पानी फेर दिया गया।