डॉक्टर बनने का है सपना
चकाई। संवाददाता। रांची में मजदूरी करने वाले चकाई प्रखंड के सिमरिया निवासी भूदेव राम व गृहिणी गुड़िया देवी के बेटे सचिन ने अपनी सफलता से सबको हैरान कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा में 488 अंक लाकर सचिन ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान लाया है। सचिन ने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। सचिन ने बताया कि उसके पिता रांची के एक रेस्टोरेंट में काम करके परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं। चकाई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिमरिया के छात्र सचिन कुमार राम ने मेट्रिक में बिहार में सेकंड टॉपर बन कर पूरे बिहार सहित जिला का नाम रौशन किया है। बेहद ही समान्य परिवार और सामान्य परिवेश से आने वाला सचिन और उनका परिवार इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं।
सचिन कुमार राम ने मेट्रिक की परीक्षा में कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उनका सपना आगे चल कर डॉक्टर बनना है। सचिन बचपन से ही पढ़ने में मेघावी था।
स्कूल के प्रिंसिपल जनार्दन प्रसाद ने बताया कि सचिन शुरू से ही मेधावी था और नियमित तौर पर स्कूल आता था। शिक्षकों के आदेश और सीख का अनुपालन करता था। इसने स्वाध्याय के बल पर इस कामयाबी को हासिल किया है, जिससे हम सभी लोग काफी खुश हैं।
सेमेस्टर-3 की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित
चकाई। संवाददाता। शनिवार को भी फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय चकाई में स्नातक सेमेस्टर थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित हुईं। जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य सह केंद्रधीक्षक डॉ. रविशंकर यादव ने बताया कि शनिवार को सेमेस्टर थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित हुई जिसमें प्रथम पाली में 440 में से 435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 5 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 528 परीक्षार्थियों में से 520 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 8 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक पर प्रो. चंद्रशेखर पंडित, रामनारायण यादव, शरदेंदु शेखर, प्रमोद कुमार बाजपेई, विजय कुमार, करमचंद किस्कू, रोहित यादव, राजीव कुमार, राधिका कुमारी, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे।
पटना में सीएम नीतीश ने 715 उर्दू सहायक अनुवादकों को दिया नियुक्ति पत्र
कहा : खाली पदों पर जल्द होगी बहाली
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुआ सीधा प्रसारण
जमुई में भी चार उर्दू सहायक अनुवादक हुए पदस्थ, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
जमुई। संवाददाता। सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने मौके पर कुछ अनुवादकों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे जबकि शेष अभ्यर्थियों को उनके संबंधित जिलों में नियुक्ति पत्र वितरित किए गया। इस आयोजन के दौरान कुल 50 उर्दू सहायक अनुवादकों को मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी उपस्थित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में उर्दू सहायक अनुवादकों की नियुक्ति की जा रही है। उर्दू अनुवादकों की यह बहाली उर्दू निदेशालय के अंतर्गत की गई है, जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन कार्य करता है। इन अनुवादकों की तैनाती जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर होगी। वे नामित जगह पर उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार और सरकारी दस्तावेजों के अनुवाद में अपनी भूमिका निभाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में उर्दू सहायक अनुवादकों के केवल 449 पद थे जो जरूरत के हिसाब से बहुत कम थे। इस स्थिति को सुधारने के लिए 2018 में सरकार ने 1204 नए पदों को स्वीकृति दी, जिससे कुल पदों की संख्या बढ़कर 1653 हो गई। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अब 715 अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं जबकि शेष पदों को जल्द ही भरा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार उर्दू भाषा के विकास और इसके प्रचार-प्रसार को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य उर्दू भाषा को और अधिक सशक्त बनाना है ताकि इसका उपयोग सरकारी काम-काज में प्रभावी ढंग से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी आवश्यकता के अनुसार सहायक उर्दू अनुवादकों की बहाली की जाएगी।
जमुई जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ीं और नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की साक्ष्य बनीं। उन्होंने मौके पर अपने कर-कमलों से मो. एहतेशमुद्दीन, सगुप्ता परवेज, फरहान हाशमी और साजमीन शाहीन को नियुक्ति पत्र दिया। उन्होंने अंत में नवनियुक्त उर्दू सहायक अनुवादकों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित किया। जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी जे. एस. पांडे इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मो. एहतेशमुद्दीन को कलेक्ट्रेट में जिला उर्दू भाषा कोषांग में पदस्थापित किया गया गया है। वहीं सगुप्ता परवेज झाझा प्रखंड कार्यालय में देय दायित्वों का निर्वहन करेंगी। इसी कड़ी में फरहान हाशमी जमुई सदर अंचल कार्यालय में काम-काज संभालेंगे तो साजमीन शाहीन जमुई अनुमंडल कार्यालय में अपनी प्रतिभा को उजागर करेंगी। नजारत उप समाहर्ता अमु आमला समेत कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
अलीगंज बाजार में महिला का कनवाली छिना
घंटो इतंजार के बाद भी नही पहंुची पुलिस
अलीगंज। संवाददाता। शनिवार को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में हिलसा निवासी बासुदेव बिंद की पत्नी दुलारी देवी अलीगंज बाजार समान खरीदने के लिए आई थी। अलीगंज बस स्टैंड के समीप महिला का आठ अना सोना का कनवाली का छिनतई कर चलते बना। महिला किसी दुसरे के मोबाईल से डायल वन चंद्रदीप पुलिस को छिनतई का सूचना दी, मगर घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस नही पहुंचीं। महिला उसी जगह पर बैठी रही तमाशबीन देखते रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पुलिस को रहना अनिवार्य है। इस बाबत चंद्रदीप पुलिस से पूछा गया तो कुछ भी बताने से इंकार किया।
सिमरिया गांव में आज से शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा
अयोध्या के कथावाचक पंडित आकाश जी महाराज सुनाएंगे कथा
कलश यात्रा से होगी श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया ब्राह्मण टोला में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर शनिवार सुबह कलशयात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद शाम 5 बजे से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत होगी, जिसका समापन 5 अप्रैल को होगा। यह जानकारी मुख्य आयोजनकर्ता नर्मदा देवी ने दी। उन्होंने बताया कि एकादशी उद्यापन एवं वैभव मिश्रा के उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में यह आयोजन हो रहा है। इसमें अयोध्या के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित आकाश जी महाराज श्रीमद्भागवत की कथा सुनाएंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिसमें बतौर व्यवस्थापक सुभाष मिश्रा, विभाष मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा, सूर्यनारायण मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, अनमोल मिश्रा, बसंत मिश्रा, विकास चंद्र झा, मनीष मिश्रा, हीरा मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, दिलीप मिश्रा, राजीव मिश्रा, अरुण मिश्रा, हिमांशु कुमार सहित सिमरिया के समस्त ग्रामवासी सक्रियता से जुटे हुए हैं।
ईद, चैत्र नवरात्र, रामनवमी व चैती छठ को लेकर शांति समिति की बैठक
गिद्धौर। चंद्रमंडी। संवाददाता। गिद्धौर थाना में ईद उल फितर, चैत्र नवरात्र, राम नवमी और चैती छठ के अवसर पर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य इन पर्वों को सामाजिक सौहार्द और शांति के साथ मनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा करना था। बैठक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, अंचल अधिकारी आरती भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार और शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में ईद उल फितर, राम नवमी, चैत्र नवरात्र और चैती छठ के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई। अंचल अधिकारी आरती भूषण ने कहा कि पर्वों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में जन सहभागिता बहुत जरूरी है। थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि रामनवमी के जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा चिन्हित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से कार्य करेगी। वहीं त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पूर्व प्रमुख श्रवण यादव एवं शंभु कुमार केशरी, पतसंडा पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव उर्फ पिंकु, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, समाजसेवी कल्याण सिंह सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
चंद्रमंडी संवाददाता के अनुसार, चकाई और चंद्रमंडी थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, चकाई थाना प्रभारी राकेश कुमार, चंद्रमंडी थाना प्रभारी गजेंद्र कुमार ने शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन के द्वारा क्षेत्र में शांति बनाने के लिए पुलिस गश्ती की जाएगी तथा निगरानी रहेगी। कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करता है या शांति भंग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। सभी अखाड़ा संचालक जुलूस के लिए अभिलंब आवेदन जमा करें किसी भी हाल में भड़काऊ भाषण किसी को नहीं देना है।
सेवानिवृत्ति पर सहायक प्राचार्य डॉ. परमानंद झा को दी गई विदायी
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री रावणेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में एक भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य डॉ. परमानंद झा को उनकी सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। डॉ. परमानंद झा ने 1 अप्रैल 1983 से लेकर 29 मार्च 2025 तक, कुल 42 वर्षों तक महाविद्यालय में अपनी सेवा और शैक्षणिक कार्य में कर्तव्यनिष्ठता के साथ दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्कूली बच्चों में संस्कृत शिक्षा का प्रसार किया और कई गरीब बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। विदाई समारोह में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. देवर्षिनाथ पांडेय ने डॉ. झा के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उनके समर्पण भाव को सदैव महाविद्यालय परिवार याद रखेगा। समारोह को ज्योतिषाचार्य डॉ. विभूतिनाथ झा और पुस्तकालयाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया और सेवानिवृत्ति उपरांत आगामी जीवन काल में डॉ. झा के स्वस्थ्य और दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना की।
शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
देवी-देवताओं के जयकार व मंत्रोच्चारण से वातावरण बना भक्तिमय
उलाय नदी में जलभरने के लिए पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़
झाझा। संवाददाता। झाझा सोनो एनएच 333 के सीमा पर स्थित अलकजरा गांव के समीप मनीकुरा आश्रम में 10 साल के बाद फिर से एक बार भव्य रूप से हो रहे श्री श्री 1008 शिवशक्ति महारुद्र यज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा पुरानी बाजार समीप उलाय नदी पहुंची, जहां से कलश में जल भरा गया। उसके बाद कलश शोभायात्रा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार, फांड़ी चौक, बस स्टैंड, सोहजाना मोड़ होते हुए हथिया, अलकजरा गांव घूमते हुए आश्रम पहुंचा, जहां विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रांरम्भ किया गया। कलश शोभायात्रा को लेकर कलश उठाने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह ही लग गई थी। समयानुसार कलश शोभायात्रा आश्रम से गाजे बाजे के साथ निकाली गई। महिलाएं जहां कलश लिए हुई थी तो अन्य श्रद्धालुओं ने हाथों में ध्वज लेकर हर हर महादेव सहित कई देवी देवताओं के जयकारे लगाते नजर आए। वहीं गाजे बाजे के साथ निकली। भव्य कलश शोभायात्रा में देवी-देवताओं के जयकारों के बाद यज्ञ स्थल पर देवी देवताओं के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। कलश शोभायात्रा में समाजसेवी डॉक्टर नीरज साह, राकेश सिंह, के अलावे धार्मिक अनुष्ठान कमेटी के अध्यक्ष रविन्द्र नंद विवेक, उपाध्यक्ष पंकज नंद विवेक, सचिव मनीष कुमार यादव, मनोज भारती सहित कई लोग शामिल हुए। डॉक्टर नीरज साह ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान होने से लोगों में धर्म के पालन करने की भावना उत्पन्न होती है। साथ ही, क्षेत्र में धर्म का प्रचार प्रसार होता है जिससे समाज के लोग हमेशा सत्य और धर्म के राह पर चलते हैं। लोगों ने बताया कि 10 साल पहले इस आश्रम में जनकल्याण के लिए प्रत्येक वर्ष भव्य महायज्ञ होता था लेकिन कारणवश यज्ञ होना बंद हो गया, जिसके बाद इस वर्ष लोगों के सहयोग से फिर से महायज्ञ प्रारंभ हुआ है।
कल्याण गुरुकुल मैथन में विदायी समारोह का आयोजन
कुमारधुबी। संवाददाता। झारखंड सरकार और प्रेझा फाउंडेशन की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल मैथन में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बैच संख्या 36 के 11 छात्रों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर चेन्नई के एमएम फोरजिंग नामक कंपनी में नियोजित होंगे। इस कंपनी में मासिक तनख्वाह 21, 618 रूपये व तीनों टाइम खाना, बस सुविधा, रहने के लिए घर रूम आदि की व्यवस्था है। पीएफ वगैरह काटकर कुल सतरह हजार, चार सौ बहतर रूपये मिलेगा। वही कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने बताया कि संस्थान आज तक 875 छात्रों को प्रशिक्षण देकर नियोजित कर चुका है। इस समारोह में छात्रों के परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। प्राचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी कामना किया और कहा कि 1 अप्रैल 2025 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जिनको भी नामांकन करवाना है, कल्याण गुरुकुल मैथन में आकर करवा सकते हैं। मौके पर अमित कुमार बारिक, मितेन चंद्र सेन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
शताक्षी महिला मंडल बंकोला शाखा की ओर से सिलाई मशीन का वितरण
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। शताक्षी महिला मंडल बंकोला शाखा की ओर से वर्ष 2024 सत्र में सिलाई का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं को परीक्षा में सफल होने पर उनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीन का वितरण किया गया। गुलमोहर क्लब में आयोजित सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बंकोला शाखा की अध्यक्षा कस्तूरी साहू ने कहा कि हमारी ईसीएल की अध्यक्षा किरण झा और उपाध्यक्षा जीरक आलम, संचिता रॉय अनुभा सिन्हा की कुशल मार्गदर्शन में शताक्षी महिला मंडल अपनी सेवा भावना को प्रदर्शित करता आ रहा है। शताक्षी महिला मंडल बंकोला शाखा की ओर से सिलाई प्रशिक्षण में कुल 14 छात्राओं ने अपनी कुशल प्रशिक्षण से सिलाई की परीक्षा पास किया था, जिसमें 8 छात्राओं को ईसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ईसीएल की अध्यक्षा किरण झा ने अपने हाथों से सिलाई मशीन सौंपी थी और बाकी 6 छात्राओं को बंकोला में आयोजित कार्यक्रम में शाखा की सदस्या ने सिलाई मशीन के साथ प्रमाण पत्र और भोजन का पैकेट का वितरण किया है। इस अवसर पर अनुरानी, शिला पांडेय, मृदुला रंजन, मोनिका मंडल और सुगंधा उपस्थित थी।
अधिवक्ता प्रकोष्ठ और प्रवेश द्वार का हुआ उद्घाटन
जमुई। संवाददाता। पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अंजनी शरण ने जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में नव निर्मित 21 अभिभाषक प्रकोष्ठ और प्रवेश द्वार का विधिवत उद्घाटन किया। जिला विधिज्ञ संघ की ओर से आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, पूर्णेंदु सिंह, सुनील दत्त मिश्रा और चंद्र प्रकाश सिंह के अलावे जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह, बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय, प्रेमनाथ ओझा, राजीव कुमार, लोक अभियोजक गणेश रावत आदि संबंधित जनों ने हिस्सा लिया और इसे यादगार बनाया। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अमित कुमार ने विद्वत अंदाज में समारोह का मंच संचालन किया जबकि कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दरम्यान न्यायाधीश ने 50 वर्ष से अधिक प्रैक्टिस कर चुके विद्वान वरिष्ठ अभिभाषक निरंजन कुमार सिंह, सीताराम सिंह, डॉ.मासूम रजा, नरेश रावत, धीरेन्द्र कुमार सिंह आदि को खुले मंच से सम्मानित किया और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। मौके पर पटना हाईकार्ट के जज ने 21 नव निर्मित अधिवक्ता प्रकोष्ठ की चाभी अंकित लोगों को सौंपी।
पटना हाईकार्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अंजनी शरण ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता प्रकोष्ठ का निर्माण और सुसज्जित प्रवेश द्वार का बनना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता प्रकोष्ठ में बैठकर अब अभिभाषक और तेजी से न्यायिक कार्य कर सकेंगे। श्री शरण ने जिला विधिज्ञ संघ के कार्यों की तारीफ की। आगत अभ्यागतों ने भी समारोह को संबोधित किया और कार्यक्रम आयोजन के लिए प्रसन्नता प्रकट की।
स्वच्छता के लिए हर वर्ष करें 100 घंटे का श्रमदान
पटना। संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना के लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के कैंपस में अभियान चलाया गया, जिसमें संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ रोहित सिंह, पटना नगर निगम के अधिकारी राकेश कुमार सिंह, संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गणेश पांडे, प्रोडक्ट मैनेजर पूजा आकांक्षा, फैकल्टी भावना रमन, प्रोफेसर मदन मोहन सिंह, प्रोफेसर ऋषिक, प्रोफेसर साकिब और प्रोफेसर शिवांगी सिंह ने स्वच्छता जागरूकता अभियान की जरूरत और स्वच्छता के लिए जन प्रयासों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में राकेश कुमार सिंह स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए नीतू नवगीत ने कहा कि शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से पटना नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं से अपील की कि स्वच्छता सर्वेक्षण में अवश्य भाग लें। संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डॉ रोहित सिंह ने युवाओं से स्वच्छता अभियान के लिए प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए हर देशवासी को साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करना है। तभी देश सुंदर और स्वच्छ बनेगा। कार्यक्रम में नीतू नवगीत, लोक गायक राजेश केसरी और चंदन उगना ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से विक्षिप्त महिला की मौत
चंद्रमंडी। संवाददाता। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर असहना मोड़ के समीप शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की उम्र 40 वर्ष से ऊपर बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला पिछले कई दिनों से इस इलाके में घूम रही थी। इसी क्रम में देर शाम किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना चंद्रमंडी पुलिस को दी गई। चंद्रमंडी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
नौकरी से बर्खास्त हो गए ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन
डीडीसी ने सेवामुक्ति का किया आदेश जारी
पिछले दिनों वायरल हुआ था वीडियो
जमुई। संवाददाता। उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल ने जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बलथर ग्राम पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। अंकित करने वाली बात है कि लाभुक से अवैध राशि लेने का उनसे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था।
बता दें कि पिछले दिनों ग्रामीण आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। डीएम अभिलाषा शर्मा ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने इसके जांच के आदेश दिए। डीडीसी ने जांचोपरांत यथोचित सुनवाई की। बाद में भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें सेवा से बर्खास्तगी का आदेश पारित किया। आदेश निर्गत होने के साथ ही श्री गुंजन को सेवामुक्त कर दिया गया है।