- अमन-चैन की मांगी गयी दुआ
- मंत्री हफीजुल ने पिपरा और स्वास्थ्य मंत्री ने मधुपुर के मदीना ईदगाह में पढ़ी नमाज
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद-उल-फितर का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबियो ने सोमवार को अहले सुबह स्नान कर नये परिधान मे तय समयानुसार क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों मंे ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई। नमाज के बाद लोगों ने घर, परिवार, समाज, व क्षेत्र के लोगो के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी। इसके पश्चात लोग एक-दूसरे के घर जाकर परिजनों से मिलकर पर्व की मुबारकबाद दी। फिर लजीज सेवईयां व लच्छा का दौर चला। ईद पर दिन भर लोगो का मिलने-जुलने का सिलसिला चलता रहा। अन्य समुदाय के लोगों ने भी जान-पहचान व मित्रों के यहां जाकर मुबारक देते हुए मीठी सेवईयों का लुत्फ उठाया।
मंत्री हफीजुल ने पैतृक गांव में पढ़ी नमाज : सूबे के मंत्री सह स्थानीय विद्यायक हफीजुल हसन ने पैतृक गांव पिपरा मे ईद की नमाज पढ़ी। उन्होंने मौके पर लोगों से गले मिलकर ईद की बधाई दी। मंत्री हफीजुल ने कहा कि दुनिया में अमन, चैन बनी रहे इसकी दुआ मांगी गई।
मंत्री इरफान ने राज्य की तरक्की की दुआ मांगी : जामताड़ा विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मधुपुर स्थित लखना ईदगाह मे ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ी। कहा एक महीने के इबादत के बाद आज ईद की नमाज अदा कर देश, राज्य व क्षेत्र की तरक्की का दुआ की। उन्होंने गले मिलकर लोगों को पर्व की बधाई और शुभकामना दी। पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा। ईदगाहों व मस्जिदों के समीप मजिस्ट्रेट सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा क्षेत्र मे पुलिस लगातार गश्त लगाती रही। कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
करौं में भाईचारे के साथ बीच मनी ईद
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में ईद का पर्व आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर अहले सुबह मुस्लिम समाज के लोग स्नान कर नये कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की। प्रखंड क्षेत्र के डूमरतर, बिरंनगड़िया, गंडुआ, बुढ़ियाबाद, नागदेरी, तुलसीटांड़, जरलाही, फोफनाद, बदिया समेत अन्य गांवों में धूमधाम से ईद मनायी गयी। ईद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी विपिन कुमार पुलिस बलों के साथ गश्ती लगाते रहे।
सोनारायठाढ़ी में मनी ईद
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महापुर, नान्हीडीह, चांदना, डुमरिया, ब्रह्मेतरा, मगडीहा गांव में ईद धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में नमाज पढ़कर अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मगडीहा पंचायत के मुखिया शंकर मिस्त्री ईदगाह पहंुच कर गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दिया। मौके पर महापुर के इमाम मौलाना बसीर अहमद, हाफीज मासूम राजा, अनवर बेलाल, बाबर हैदर रिजवान, इकरामुल अल्ताफ, वाहिद आलम, जमीर समसुद्दीन हबीब आदि मौजूद रहे।
भागवत कथा को लेकर जल यात्रा का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं में सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर जल यात्रा का आयोजन किया गया। सोमवार को जल यात्रा गुड़बाद गांव से होकर करौं के बेहराजाल गांव के महाजोर नदी पहुंची। जहां पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक कलश में जल भरवाया। गाजे-बाजे के साथ जल यात्रा विभिन्न गांव होकर गांव के काली मंदिर पहुंची। जहां पंडितों द्वारा विधि विधान पूर्वक मंदिर में कलश को स्थापना कराया गया। भागवत कथा को लेकर करौं एवं सीमावर्ती सारठ प्रखंड के दर्जनों गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है। काशी से आए पंडित द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा मे प्रवचन देंगे। सात दिवस की भागवत कथा को लेकर ग्रामीण जी जान से जुटे हुए हैं। भागवत कथा को सफल बनाने के लिए डॉक्टर मुकेश कुमार रंजीत, रवानी, सीताराम रवानी, गोपाल रवानी, विजय रवानी, सुरेश रवानी, शंकर रवानी का सराहनीय योगदान रहा।
ईद पर गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई
देवीपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरबाद, जीतपुर, राजपुरा, मटकिया, प्राणडीह, जगमनियां, शंकरपुर, जीतजोरी, शमलापुर, कठघरी, रहबाद, फूलकरी, दोहोसोहो, कोरियाटील्हा, सिरी, भलुआसार, धरतीचक धनकोरा, पहाड़पुर, कारीकादो आदि गांवों में ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह ही मुस्लिम समुदाय के लोग नये कपड़े पहनकर ईदगाह में नमाज अदा की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा के निर्देश पर पुलिस बल लगातार गश्ती करते रहे। मौके मुखिया नौशाद शेख, पूर्व मुखिया कलीम अंसारी, अताउल अंसारी, शमशाद आलम, सफीक अंसारी, हैदर अली, सलीम अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, फुरकान अंसारी, रसीद अंसारी, मो. मंसूर आलम, मनव्वर आलम, डॉ इकबाल अंसारी, रहमान अंसारी, रूस्तम अंसारी, इदरीस मियां, सनाउल अंसारी, कयूम अंसारी, नाजिर अंसारी, नासिर अंसारी, सलाहुद्दीन अंसारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
इधर, थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, शमशाद आलम, पूर्व मुखिया संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य रजाउल मुस्तफा, फुरकान अंसारी, शिक्षक मोजफ्फर हसनैन, मो. हैदर अली, राजेश बरनवाल आदि ने ईद के अवसर पर प्रखंड व थाना मुख्यालय स्थित राजपुरा में खुले सफीक अंसारी के फर्नीचर प्रतिष्ठान में दावत पर आकर एक-दूसरे को बधाई दी। ईद के अवसर पर झुमरबाद में जश्न का माहौल देखा गया।
अमन-चैन के लिए मारगोमुंडा में पढ़ी गयी नमाज
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में खुशियों का त्यौहार ईद उल फितर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। ईद का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लोग इस वर्ष चांद के मुताबिक 29 दिनों तक रोजा रखने, तरावीह की नमाज अदा करने व सारी इबादत करने के बाद ईद की नमाज सोमवार को पढ़ी। नये वस्त्र पहनकर एवं इत्र लगाकर नमाज पढ़ने के बाद एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान इमाम द्वारा खुत्बा पढ़ाया गया। जहां लोगों से मुखातिब होकर कहा जिस तरह रमजान के महीने में लोग पाबंदी के साथ नमाज, कुरान पढ़ने व इबादतों में दिन रात मशगूल रहें, फितरा सदका, खैरात, जकात, गरीबों जरूरतमंदों में तक्सीम किए व सारी गुनाहों से परहेज करते हुए गुजारे। इसी तरह ताउम्र गुजारने की कोशिश करें। यही हकीकत और सच्चाई है। तत्पश्चात लोगों ने अपने परिवार वालों के गुनाहों की मगफिरत और सलामती के लिए के लिए दुआ की। साथ ही क्षेत्र व मुल्क में अमन शांति और भाईचारा के लिए सामूहिक दुआ की। ईद उल फितर की नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे को गले लगाते हुए ईद की बधाई दी। मीठे और लजीज पकवान, सेवईयां खाकर और खिलाकर बधाई दी।
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा की गई और वैश्विक शांति की अपील की गई। दोपहर से ही विभिन्न गांवों से लोग पालोजोरी बाजार पहुंच रहे थे। लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे थे। ईद को लेकर पालोजोरी पुलिस प्रशासन सुबह से ही विधि-व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थी।
सारठ विधायक ने दी ईद की बधाई
पालोजोरी/संवाददाता। सारठ विधायक उदय शंकर सिंह े्रउर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ विधानसभा के दर्जनों गांवों में जाकर ईद की बधाई दी। वह लोगों से मिले और खुशियों का त्यौहार ईद की मुबारकबाद दी। पालोजोरी महावीर चौक पर सैकड़ों लोगों ने विधायक से मिल ईद की बधाई दी।
करंट लगने से युवक की मौत
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत घुठिया गांव निवासी महादेव यादव के 17 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक स्नान करने के लिए घर से 100 फीट की दूरी पर बोरवेल में लगे मोटर की स्वीच दबाने के दौरान करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। झामुमो नेता श्रीकांत यादव एवं परिजनों के सहयोग से आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में भर्ती कराया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक घर का एकलौता चिराग था। पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है।
ईदगाहों में नमाज पढ़कर मांगी अमन चैन की दुआ
- मुस्लिम बहुल गांवों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद
चितरा/संवाददाता। गत रविवार को चांद का दीदार होने के बाद सोमवार को क्षेत्र के मुस्लिम बहुल गांवों में काफी हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के ठाढ़ी, कांकी, परसनी, बरमसिया, शेरडीह, भंगाठ आदि गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पाक साफ होकर एवं नये वस्त्र पहनकर अपने मस्जिद व ईदगाहों में सबसे नमाज पढ़ा गया और अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद मौके पर ही लोगों ने तमाम गिले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही सभी अपने अपने घरों में लच्छा आदि लजीज व्यंजनों का आनंद भी लिया और एक दूसरे के घरों में जाकर भी ईद की मुबारकबाद देते हुए लजीज व्यंजनों को परोसा गया। दूसरी ओर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम गांव पहुंचकर सभी को ईद की मुबारकबाद दिया। इस मौके पर ठाढी में डॉ यूसुफ अंसारी, मस्जिद के इमाम मौलाना अफजल अंसारी, मौलाना मुस्ताक हाफिज, इरफान हसनैन, दाऊद इकराम, लतीफ अकरम, वसीम अंसारी, शोएब अंसारी, ताजमूल अंसारी, याकूब अंसारी, अब्दुल कलाम, आजाद अंसारी, मुशर्रफ अंसारी, हफीजुल अंसारी, इमरान अंसारी, शेखावत अंसारी आदि मौजूद थे।
विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस रही मुस्तैद : इधर ईद त्यौहार को लेकर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी काफी मुस्तैद रही। इस दौरान मुस्लिम बहुल गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई। साथ ही गांवों में सेक्टर सेक्टर मजिस्टे्रट को भी निगरानी के लिए नियुक्त किया गया था। इसके अलावा पुलिस द्वारा वाहन से क्षेत्र में लगातार गश्ती भी कर रही थी।
14 अप्रैल को धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती मनाने का निर्णय
मोहनपुर/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर विवाह भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेदकर जन जागृति मंच के बैनर तले आगामी 14 अप्रैल को अंबेदकर जयंती भव्य तरीके से मनाने को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र तुरी ने की। मौके पर मंच के अध्यक्ष राकेश भारती, सचिव अभिषेक ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष देवनारायण दास को बनाया गया। मौके पर प्रेमचंद दास, मनोज तुरी, विभूति शंकर झा, नरेश दास, संजय मंडल, गौतम तुरी, जोगिंदर दास माखन, भीम रविदास, शंभू तुरी, पंकज रजवार, उमेश मिर्धा, सुरेश सिंह, विजय दास, बबलू दास, हेमंत चौधरी, बबलू गुप्ता, सुरेश दास एवं समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
घोरपरास जंगल में आग लगने से दर्जनों पेड़ जले
- वन विभाग एवं फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल मे आग लग जाने के बाद दर्जनों पेड़ झुलस गए। इसकी जानकारी राहगीरों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार, अग्निशमन विभाग के साथ प्रभारी फॉरेस्टर आशुतोष कुमार को दी गयी। प्रभारी फॉरेस्टर के त्वरित पहल पर वन कर्मियों व कैटल गार्ड के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वही फायर ब्रिगेड के कर्मियों के द्वारा भी आग बुझाने में सहयोग किया गया। प्रभारी फॉरेस्टर आशुतोष कुमार ने बताया की समय पर कैटल गार्ड व वन कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो हजारों पेड़-पौधे झुलस जाते। उन्होंने बताया जंगल हमारे जीवन है इसी से हमें ऑक्सीजन मिलती है, इसलिए स्थानीय ग्रामीण इस पर ध्यान रखें अनावश्यक झाड़ियां को जलाने के प्रयास में जंगल में आग न लग जाए। ऐसा करना दंडनीय अपराध है और इसका खामियां आम लोगों को ही भुगतना पड़ेगा। किसी प्रकार से कहीं आग लगने की सूचना हो तो इसकी जानकारी वन विभाग को दें। इसके पूर्व भैयाडीह जंगल में भी आग लगी थी। जहां सैकड़ों ंपेड़-पौधे झुलस गए थे। आग बुझाने में वन विभाग के कैटल गार्ड अनिल यादव, विकास यादव, रिंकू रवानी, विनोद यादव के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सहयोग किया।